|| मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना क्या है? | What is CM higher education meritorious scholarship incentive scheme? | CM higher education meritorious scholarship incentive scheme | उत्तराखंड में कुल कितने सरकारी डिग्री कॉलेज एवं सरकारी विश्वविद्यालय हैं? ||
हमारे देश में ऐसे हजारों विद्यार्थी हैं, जो मेधावी होने के बावजूद माता-पिता अथवा परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। उत्तराखंड में भी ऐसे छात्र-छात्राओं की कमी नहीं। अब ऐसे छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए उत्तराखंड की भाजपा नीत पुष्कर सिंह धामी सरकार आगे आई है। उसके द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना लाई गई है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आइए, शुरू करते हैं-
छात्रवृत्ति क्या होती है? (What is scholarship?)
मित्रों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले जान लेते हैं कि छात्रवृत्ति क्या होती है? (What is scholarship?) आपको बता दें दोस्तों कि छात्रवृत्ति, जिसे कि अंग्रेजी में स्कालरशिप (scholarship) पुकारा जाता है, एक प्रकार की आर्थिक सहायता (economic assistance) है। इससे मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है। वे इससे मानसिक प्रोत्साहन भी प्राप्त करते हैं।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना |
राज्य का नाम | उत्तराखंड |
साल | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं |
लाभ | कक्षा 6वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |
उद्देश्य | कक्षा 6वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करना |
वेबसाइट |
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना क्या है? (What is CM higher education meritorious scholarship incentive scheme?)
दोस्तों, आइए अब मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना (CM higher education meritorious scholarship incentive scheme) के बारे में जान लेते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट (uttarakhand cabinet) द्वारा 31 मई, 2024 को इस मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय (government degree colleges and universities) के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वे 2023-24 के सत्र (session) से ही इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकेंगे।
योजना के अंतर्गत कितनी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है? (How much scholarship’s provision has been made under the scheme?)
साथियों, अब आपकी इस छात्रवृत्ति से जुड़ी सबसे बड़ी जिज्ञासा का समाधान करते हैं और आपको बताते हैं कि इस मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया हैं।
दोस्तों, स्नातक यानी ग्रेजुएशन (graduation) में वर्ष वार (year wise) एवं संकाय वार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 3000, रुपए 2000 रुपए एवं ₹1000 बतौर छात्रवृत्ति (scholarship) मिलेंगे। वहीं, स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) में वर्ष वार व संकाय वार प्रथम (first), द्वितीय (second) एवं तृतीय (third) आने वाले छात्रों को क्रमशः ₹5,000, ₹3,000 एवं ₹2,000 की छात्रवृत्ति प्रति माह प्रदान की जाएगी।
इस छात्रवृत्ति की एक और खास बात यह है कि जो छात्र या छात्रा स्नातक में पाठ्यक्रम यानी कोर्स (course) पूरा होने पर संकाय में ओवरऑल प्रथम आएगा, उसे ₹35,000 की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी। वहीं, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः ₹25,000 एवं ₹20,000 की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर में संकाय में ओवरऑल प्रथम (overall first) आने पर ₹60,000, द्वितीय आने पर ₹35,000 एवं तृतीय स्थान पर रहने पर ₹25,000 की एकमुश्त धनराशि छात्रवृत्ति के बतौर प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड में वर्तमान में कितने सरकारी डिग्री कॉलेज एवं सरकारी विश्वविद्यालय हैं? (How many Government universities and degree colleges are there in the Uttarakhand at present?)
दोस्तों, अब यदि हम उत्तराखंड राज्य में सरकारी डिग्री कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों (government degree colleges and universities) की संख्या पर गौर करें तो प्रदेश भर में सरकारी विश्वविद्यालयों की संख्या 13 है। वहीं, राज्य भर में कुल 119 सरकारी डिग्री कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। दोस्तों, जाहिर सी बात है कि सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का प्रावधान इन्हीं विश्वविद्यालयों एवं सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं के लिए किया गया है। सरकार के इस कदम से ऐसे छात्रों का भला होगा, जो पढ़ाई में अच्छे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होना उनके सपने पूरे होने में बाधक बन जाता है।
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया में क्या बदलाव हुआ है? (What changes have been made in the admissions process of universities and colleges for higher education in Uttarakhand?)
साथियों, आपको बता दें कि उत्तराखंड में 12वीं के बाद उच्च शिक्षा (higher education) के लिए प्रवेश प्रक्रिया में कुछ बदलाव हुआ है। अब उत्तराखंड प्रदेश (uttarakhand state) के 4 विश्वविद्यालयों एवं 119 सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल (samarth portal) के माध्यम से ही दाखिले होंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन (registration) भी शुरू हो गए हैं। आपको बता दें दोस्तों, कि ऐसा नई शिक्षा नीति (new education policy) के अंतर्गत किया जा रहा है।
इसमें एक छात्र को 10 से अधिक विकल्प (options) चुनने का मौका मिलेगा। वह अपने पसंद के हिसाब से अपनी कोर्स (course) का चुनाव कर सकेगा इसके बाद मेरिट बनेगी और तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की तर्ज पर छात्रों के दाखिले होंगे। छात्रों को विशेष सुविधा यह दी गई है कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) से संबंधित समस्या सामने आएगी, वहां के छात्र अपने आवेदन फार्म (application form) अपने कॉलेज में ऑफलाइन (offline) जमा करा सकेंगे और कॉलेज वाले इन आवेदन पत्रों को समर्थ पोर्टल (samarth portal) पर अपलोड (upload) करेंगे।
जिन चार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश होंगे। इनमें दून विश्वविद्यालय (Doon University), कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University), श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (Sri dev suman University), एवं श्री सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय (Sri soban Singh jeena almora University) तथा इनसे जुड़े सभी कॉलेज शामिल हैं।
उत्तराखंड के छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं? (How the students of Uttarakhand can register themselves on samarth portal for admission?)
मित्रों, आइए अब आपको समर्थ पोर्टल (samarth portal) पर रजिस्ट्रेशन (registration) की जानकारी दे देते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-
- -सबसे पहले समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://ukadmission.samarth.ac.in/ पर जाएं।
- -अब आपके सामने होम पेज (home page) खुल जाएगा। -यहां न्यू रजिस्ट्रेशन (new registration) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- -अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) खुल जाएगा।
- -इस फार्म में आपको अपना नाम (Name), जन्म-तिथि (date of birth), ई-मेल (Email) एवं मोबाइल नंबर (mobile number) भरकर पासवर्ड (password) डालना होगा
- -रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद यूजर नेम (user name) और पासवर्ड (password) आपके मोबाइल पर मैसेज (message) में आ जाएगा
- -अब आप प्रोफाइल (profile) पर जाएं और अपने डिटेल भरने के साथ ही फोटो, हस्ताक्षर एवं अन्य दस्तावेज अपलोड (documents upload) करें। -इसके बाद सबमिट (submit) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। -अब आपके सामने ऑनलाइन फीस (online fee) जमा करने के विकल्प खुल जाएंगे।
- -ऑनलाइन फीस जमा करके अपना आवेदन पत्र पूरा करें और फाइनल रूप से सबमिट कर दें।
उत्तराखंड में 12वीं के बाद कितने छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं? (In Uttrakhand how many students are getting higher education after 12th?)
मित्रों, इस पोस्ट में बात उच्च शिक्षा चाहने वाले मेधावी छात्रों को सरकारी छात्रवृत्ति की चल रही है तो अब लगे हाथ यह भी जान लेते हैं कि उत्तराखंड में 12वीं के बाद कितने छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं? मित्रों, यदि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड में 12वीं के बाद 46% से अधिक युवा उच्च शिक्षा ले रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा सन् 2030 तक 12वीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या 50% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि सरकार द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई में सहायता के लिए एक ‘ई-ग्रंथालय’ भी तैयार किया गया है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि इसमें किताबें डिजिटल (digital) रूप में उपलब्ध होंगी। एक अनुमान के अनुसार इसमें करीब 20 लाख किताबें उपलब्ध हैं। छात्रों को इन किताबों को मोबाइल (mobile) पर पड़ने की भी सुविधा प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना किस सरकार द्वारा लाई गई है?
यह योजना उत्तराखंड की भाजपा नीत पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लाई गई है।
इस योजना में किस कक्षा के छात्रों को शामिल किया गया है?
इस योजना में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों को शामिल किया गया है।
योजना के अंतर्गत किन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी?
योजना के अंतर्गत स्नातक व स्नातकोत्तर में वर्ष वार एवं संकाय वार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाएगी?
इसका सारा ब्योरा हमने आपको ऊपर पोस्ट में उपलब्ध कराया है। आप वहां से देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा में मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना किस सत्र से लागू होगी?
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना 2023-24 के सत्र से ही लागू होगी।
उत्तराखंड में कुल कितने सरकारी डिग्री कॉलेज एवं सरकारी विश्वविद्यालय हैं?
उत्तराखंड में कुल 119 सरकारी डिग्री कॉलेज एवं 13 सरकारी विश्वविद्यालय स्थित हैं।
उत्तराखंड के 4 विश्वविद्यालयों एवं इनसे जुड़े कॉलेजों में किस पोर्टल से दाखिला होगा?
उत्तराखंड के 4 विश्वविद्यालयों एवं इनसे जुड़े कॉलेजों में अब समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला होगा।
समर्थ पोर्टल की वेबसाइट का क्या एड्रेस है?
समर्थ पोर्टल की वेबसाइट का एड्रेस https://ukadmission.samarth.ac.in/ है।
ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जा सकता है?
समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है आप वहां से देख सकते हैं।
उत्तराखंड में 12वीं के बाद कितने छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं?
उत्तराखंड में 12वीं के बाद 46% से अधिक युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी। यदि आप उत्तराखंड में स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस पोस्ट के संबंध में आपकी किसी भी सलाह अथवा सुझाव का स्वागत है। उसके लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) कर सकते हैं। ।।धन्यवाद।।