CNG Pump Dealership के लिए अप्लाई कैसे करें ? CNG Pump Dealership कैसे लें ?

How To Get CNG Pump Dealership In Hindi – CNG पेट्रोल व डीज़ल से बेहतर विकल्प माना जाता है | सरकार भी पेट्रोल- डीजल की जगह CNG पर जोर दे रही है | आने वाले समय में CNG का कारोबार काफी चमकेगा | पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा है | कि 2030 तक देश में 10,000 CNG प्लांट लगाए जाएंगे | CNG का व्यवसाय भी पेट्रोल- पंप के व्यवसाय की तरह लाभदायक होता है | इसमें 30 से 50 लाख के लागत के साथ आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | यहां आपको हम बताते हैं | कि CNG पम्प की डीलरशिप आप कैसे ले सकते हैं ?

CNG Pump Dealership के लिए अप्लाई कैसे करें ? CNG Pump Dealership कैसे लें ?

CNG Pump Dealership के लिए कौन आवेदन कर सकता है –

  1. CNG Pump Dealership के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  2. आवेदक की 21 वर्ष से अधिक व 55 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  3. आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए |
  4. उद्यमिता अथवा व्यवसाय का पूर्व अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्रमुखता दी जाएगी |

CNG Pump Dealership के लिए किन चीजों की जरूरत है –

  • आवेदन करने से पहले आपको इस चीज़ का ध्यान रखना होगा कि आपके पास जरूरत के अनुसार जमीन है |
  • जमीन की जरूरत एजेंसी देने वाली कम्पनी आपके प्लांट के अनुसार तय करती है , हालांकि 1500-1600 वर्ग मीटर जमीन CNG प्लांट के लिए काफी होती है |
  • अगर आपके पास जमीन नहीं है | तो लीज पर ली गयी जमीन का NOC आपके पास होना चाहिए |
  • भारत की नागरिकता, निम्न वर्ग, उद्यमिता में पूर्व अनुभव आदि साबित करने के लिए आपके पास उचित कागजात होने चाहिए |

CNG Pump Dealership के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है –

पम्प शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण है | जमीन चुनना, आपको ध्यान रखना होगा कि आपने जो जमीन चुनी है | वो निम्नलिखित मानदंडों पर खरी उतरती है , या नहीं |

  • जो जमीन आपने चुनी है , वो किसी भी तरह के विवादों से मुक्त होनी चाहिए |
  • जमीन आवेदक की होनी चाहिए | पर अगर आपने जमीन लीज पर लिया है | तो आपको जमीन के मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट आवेदन के समय देना होगा |
  • जमीन मुख्य सड़कों, हाइवे आदि से जुड़ा हुआ हो |
  • साथ ही जमीन CNG कम्पनी की ट्रांसमिशन लाइन के पास होनी चाहिए जिससे कम्पनी को पम्प तक गैस पहुंचाने में समस्या ना हो |
  • अगर आप पम्प हल्के वाहनों के लिए खोल रहे हैं | तो जमीन कम से कम 700 वर्ग मीटर की होनी चाहिए | जिसकी चौड़ाई कम से कम 25 मीटर हो |
  • भारी कमर्शियल वाहनों के लिए पम्प में 1500 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है , इसकी न्यूनतम चौड़ाई 50 मीटर होना आवश्यक है |
  • जमीन स्थानीय व राज्य सरकार के भी सभी मानकों पर खरी उतरनी चाहिए |
  • खेती की जमीन पर अगर आप पम्प खोलने की सोच रहे हैं | तो उससे पहले आपको जमीन का कन्वर्जन करवाना होगा |
  • आपके पास जमीन के सारे कागज़ और नक्शे होने चाहिए |

CNG Pump Dealership लेने में कितनी लागत लगती है –

पम्प में लागत कम्पनी और जगह के अनुसार तय होता है | पर शहरी इलाकों में पम्प शूरु करने की कीमत 75 लाख से  एक करोड़ तक जा सकती है | इसमें पम्प के उपकरणों, संचालन राशि व लाइसेंस फीस सम्मिलित है |

CNG Pump Dealership के लिए बैंक लोन –

CNG पम्प में अच्छे रिटर्न्स होने के कारण  पम्प स्थापित करने पर आपको आसानी से बैंक लोन मिल जाता है |

कौन सी कम्पनी से CNG Pump Dealership ले सकतें हैं –

फिलहाल देश में 6 कम्पनियां CNG डीलरशिप देती हैं | ये कम्पनियां कुछ हद तक क्षेत्रिय ही हैं |

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड: यह कम्पनी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऑपरेट करती है |
  • महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड: यह कम्पनी वर्तमान में महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कार्यरत है |
  • सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड: यह कम्पनी मुख्यतः बरेली और कानपुर में अपनी सुविधाएं मुहैया करवाती है |
  • ग्रीन गैस लिमिटेड,  यह कम्पनी आगरा और लखनऊ में CNG सप्लाई करती है |
  • गेल गैस लिमिटेड: इस कम्पनी की पहुंच हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के कई शहरों में है | जिनमें वाराणसी, सोनीपत और कोटा भी शामिल हैं |
  • वड़ोदरा गैस लिमिटेड: यह कम्पनी वडोदरा और इसके आसपास के इलाकों में नैचुरल गैस सप्लाय करती है |

CNG Pump Dealership के लिए अप्लाई कैसे करें –

कम्पनियां जरूरत के अनुसार समय समय पर पम्प के लिए टेंडर निकालती हैं | यह जानकारी इनकी वेबसाइट अथवा अखबारों में मिल जाती है | इन कम्पनियों की वेबसाइट एक अच्छा स्त्रोत है | यहां आपको अन्य आवेदन के लिए अन्य जरूरतों के बार में भी पता चल जाएगा | निविदा का फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकता है |

CNG Pump Dealership से कितना मुनाफ़ा होगा –

नैचुरल गैस में मार्जिन बहुत अधिक नहीं होता पर विक्रय अत्यधिक होने के कारण आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होता है | इसी लाभ को ध्यान में रखते हुए बैंक भी आसानी से लोन दे देते हैं | पेट्रोल पम्प की तरह CNG पम्प खोलना भी एक तरह से जैकपॉट ही है | अगर आपको यह मौका मिलता है | तो इसे ना गंवाएं |

भविष्य में जैसे जैसे साफ और पर्यावरण के लिए सुरक्षित ईंधन की मांग बढ़ेगी, CNG लगभग पूरी तरह गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल को रिप्लेस कर देगी | इसलिए CNG पम्प में पैसे लगाना दूरदर्शी सोंच है |

CNG के फायदे –

CNG यानी कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस के कई फायदे हैं –

  • यह पेट्रोल से काफी सस्ता है |
  • पेट्रोल- डीज़ल के मुकाबले CNG बेहद कम प्रदूषण करता है | इससे निकलने वाले हानिकारक तत्व बहुत कम होते हैं |
  • साफ इंधन होने के कारण CNG गाड़ियों के इंजन को नुकसान नहीं पहुंचाता | इसमें एफिशिएंसी भी अधिक होती है | आपको गाड़ी के स्पार्क प्लग्स व ऑयल बार बार नहीं बदलना पड़ता है |
  • सीएनजी इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को मिलता है | धुआं ना के बराबर होने के
  • CNG पट्रोल अथवा डीज़ल की तुलना में काफी सुरक्षित भी है | आग लगने अथवा एक्सीडेंट की स्थिति में CNG सिलिंडर के ब्लास्ट होने की संभावना कम होती है | हवा से हल्की गैस होने के कारण यह तुरन्त ऊपर चली जाती है | जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है |
  • CNG सिलिंडर भी पेट्रोल टैंक से करीब दुगना मोटा होता है | यह भी Cng के इस्तेमाल को अधिक सुरक्षित बनाता है |
  • भारतीय कम्पनियां नैचुरल गैस के उत्पादन में अग्रणी हैं , पेट्रोल की जगह CNG का इस्तेमाल करने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचता है , व कीमती विदेशी मुद्रा बचाने में सहयोग मिलता है |

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको CNG Pump Dealership से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी साझा की गई है | जिसका लाभ उठाकर आप भी इसका फायदा ले सकते हैं | अगर आप इस विषय से संबंधित कोई अन्य जानकारी है | या सवाल हम से पूछना चाहते हैं | तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर सकते हैं | हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के उचित जवाब देने की कोशिश करेंगे अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है | तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर भी करते हैं || धन्यवाद ||

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment