Coca Cola Dealership in India in Hindi:- कोका कोला कंपनी एक अमेरीकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो कि पेय पदार्थों का उत्पादन करती है। कोका कोला शब्द ओके के बाद दुनिया में दूसरा सबसे प्रसिद्ध शब्द है, जो इसे (Coca Cola dealership kaise le) दुनिया भर के लगभग सभी समुदायों और संस्कृतियों में पहचानने योग्य बनाता है। कोका कोला कंपनी भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में अपने प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है। आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में प्रतिदिन लगभग 1.9 बिलियन कोका कोला के उत्पादों को बेचा जाता है।
कोका कोला कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल इसकी सफलता का एक मह्त्ब्वूर्ण भाग है। 1894 में पहली बार बॉटलिंग शुरू होने के बाद से इसके अनूठे व्यवसाय (Coca Cola ki dealership kaise le) मॉडल ने कंपनी की अच्छी सेवा की है। अटलांटा में रहने वाले एक फार्मासिस्ट जॉन स्टिथ पेम्बर्टन ने 1886 में प्रमुख सोडा कोका कोला बनाया था। कंपनी 1889 से ही एक फ्रैंचाइज़ डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के तहत काम करती आ रही है।
कोका कोला दुनिया की सबसे बड़ी नॉन अल्कोहलिक पेय कंपनी है, जो 200 से अधिक देशों में उपभोक्ताओं तक अपने उत्पादों को पहुंचाती (Coca Cola company ki agency kaise le) है। यह स्पार्कलिंग शीतल पेय, स्पोर्ट्स ड्रिंक, जूस, एनर्जी ड्रिंक, चाय और कॉफी जैसी श्रेणियों में समूहित लगभग 500 पेय पदार्थों का उत्पादन करती है। कोका कोला, स्प्राइट, फैंटा, पॉवरडे और दसानी सहित कुछ इसके सबसे लोकप्रिय ब्रांड है।
कोका कोला कंपनी का बिजनेस मॉडल (Coca Cola Company Business Model in Hindi)
कोका कोला को और अधिक पोर्टेबल बनाने के लिए मिसिसिपी के एक व्यवसायी जोसेफ बिडेनहार्न ने सन 1894 में अपने सोडा फाउंटेन स्टोर के पीछे बॉटलिंग मशीनरी स्थापित की। पांच साल बाद टेनेसी में तीन उद्यमियों ने कोका कोला को बेचने के विशेष अधिकार खरीद लिए और उन्होंने कोका कोला की एक बोतल को 1$ में बेचना शुरू किया।
1920 तक कोका कोला के बोतलों की संख्या 1,200 से अधिक प्लांट्स में फैल गई। इसने कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धियों द्वारा सीमाओं और उत्पाद लाइन में स्थिरता की आवश्यकता से कई समस्याएं उत्पन्न कीं। 1916 में कोका कोला बॉटलर्स प्रतिष्ठित डिजाइन की बोतल पर सहमत हुए जो अभी भी बनी हुई है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर में इसकी 900 से अधिक बॉटलिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलितिस हैं और दुनिया भर में लगभग 225 बॉटलिंग पार्टनर हैं।
कोका कोला कंपनी एजेंसी कैसे ले? (How to get Coca Cola company agency in Hindi)
कोका कोला कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय पेय पदार्थ निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय अटलांटा में है। कंपनी मुख्य रूप से कार्बोनेटेड पेय पदार्थों की एक श्रृंखला का निर्माण और मैन्युफैक्चर करती है। जिसमें कंपनी का मैन उत्पाद कोका कोला भी शामिल है। अगर आपको भी कोई बिजनेस करना है तो आप कोका कोला कंपनी से डीलरशिप को प्राप्त कर सकते हैं व इससे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकतें है व काफी सफल भी बना सकते हैं।
कोका कोला कंपनी से डीलरशिप लेने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी से संपर्क करने की आवश्यकता होगी। कोका कोला कंपनी से संपर्क करने के लिए आप उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह है कोका कोला का नंबर – 1800-438-2653, जिस पर कॉल करके आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इलेक्ट्रॉनिक संदेश द्वारा भी कोका कोला कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
कोका कोला कंपनी से डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपको कोका कोला की वेबसाइट पर जाना होगा जो कि यह है – https://www.coca-colaindia.com
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कांटेक्ट अस के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- कांटेक्ट अस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जायेगी।
- इस विंडो में आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता आदि जैसे जानकारियों को भरना होगा।
- जानकारियों को भरने के बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद अगर कंपनी आपकी प्रोफाइल पर विचार करती है तो आपको कंपनी से एक कन्फर्मेशन मेल आ जाएगा।
- जिसके बाद वह आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे और आपसे चर्चा करेंगे। यदि कंपनी आपसे सहमत होती है तो वह आपकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
- इसके बाद आपके क्षेत्र का क्षेत्र प्रबंधक आपको अपना व्यवसाय स्थापित करने और समझौता करने में मदद करेगा।
- इन सब प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आप 5-7 दिनों के बाद आप भारत में कोका कोला डीलरशिप का काम शुरू कर सकते हैं।
डीलरशिप लेने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी नियोजित दुकान से 4-5 किमी के दायरे में कोई अन्य कोका कोला डीलर नहीं हो। यदि आस-पास कोका कोला डीलर है, तो आपको डीलरशिप मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
भारत में कोका कोला डीलरशिप की लागत (Coca Cola Dealership Cost In Hindi)
अगर आप या कोई भी व्यक्ति कोका कोला डीलरशिप लेना चाहता है तो उसको उसमें एक स्टोर और एक गोदाम के लिए पैसों का निवेश करना पड़ेगा। इसके पहले आपको कंपनी से डीलरशिप मिलने के पहले आपको कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी होगी। इन सभी के चीजों के लिए आपको अलग-अलग निवेश करना पड़ेगा।
किसी भी डीलरशिप में पैसों का निवेश जमीन और व्यापार पर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप अपनी जमीन के अंदर स्टोर और गोदाम बनाकर व्यापार करते हैं तो यह कम निवेश के साथ काम करेगा और अगर आपको जमीन खरीदनी है तो इसमें आपको एक बहुत बड़ा निवेश करना होगा।
आपको डीलरशिप लेने के लिए कुछ इस तरह से अलग-अलग जगह अपने पैसों का निवेश करने की जरूरत पड़ेगी।
डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस: 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए
स्टोरेज या गोदाम लागत: 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए
दुकान की लागत: 2 लाख रुपए से 4 लाख रुपए
अन्य शुल्क: 1 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए
कुल निवेश: 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए
इन सब चीजों के अलावा भी कुछ और जगह भी आपको पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत पड़ सकती है जैसे कि सामान को लाने ले जाने के लिए किसी गाडी की जरूरत पड़ेगी आपको। अगर आपको अपनी दुकान में अच्छी सजावट रखनी है तो उसके लिए भी आपको अलग से खर्च करना होगा।
कोका कोला अपने डीलरों का समर्थन कैसे करता है? (How Coca Cola Supports their Dealers in Hindi)
जब कोई व्यक्ति कोका कोला की डीलरशिप प्राप्त करता है तो कंपनी के द्वारा उसको पूरा समर्थन दिया जाता है। कंपनी हर मोड़ पर अपने डीलरों का साथ देती है। फिर चाहे वो दुकान को स्थापित करना हो या प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग हो। कंपनी अपने डीलरों का हर प्रकार से सहयोग करने की भरपूर कोशिश करती है।
- डीलरों को कोका कोला की सेल्स टीम के द्वारा नियमित आधार पर सेवा प्रदान की जाती है।
- डीलरों की क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण और देवेलोप्मेंट्स प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाता हैं।
- बढ़ती जरूरतों के साथ विकसित होने के लिए डीलरों को आवश्यक आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।
कोका कोला एजेंसी के लिए आवश्यक भूमि (Land Required For Coca Cola Agency in Hindi)
कोका कोला डीलरशिप के लिए जमीन एक महत्वपूर्ण चीज है। डीलरशिप लेने के बाद आपको इन दो चीजों के लिए जमीन की जरूरत होती है, पहला स्टोर बनाने के लिए और दूसरा गोदाम बनाने के लिए। तो अब यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपने बिजनेस को करना चाहते हैं और उसको करने के लिए आपको कितनी जमीन की जरूरत होगी।
आप जितना बड़ा बिजनेस करने की सोचेंगे आपको उतनी ही ज्यादा भूमि की आवश्यकता होगी और व्यवसाय जितना छोटा होगा उतनी ही कम भूमि की आवश्यकता होगी।
एक दुकान के लिए इस डीलरशिप में आपको लगभग 200 वर्ग फ़ुट से 500 वर्ग फ़ुट तक की जमीन की आवश्यकता हो सकती है और एक गोदाम के लिए आपको 1000 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट की आवश्यकता हो सकती है। वहीं अगर दुकान व गोदाम दोनों को मिलाकर कुछ जगह की बात करें तो इसके लिए आपको 1500 वर्ग फ़ुट से 2000 वर्ग फ़ुट तक की जगह की आवश्यकता होगी।
कोका कोला डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Coca Cola Dealership in Hindi)
जब भी कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेता है तो सबसे पहले उसको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत आपको डीलरशिप लेने के लिए और अपनी दुकान को खरीदने व स्थापित करने के लिए भी हो सकती है। इन सभी कार्यों के लिए आप जो भी डाक्यूमेंट्स का यूज़ करें उन सभी का सरकार द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है।
आज हमने आपके लिए ऐसे ही कुछ बहुत ही महवपूर्ण डाक्यूमेंट्स की सूची तैयार की है जो कि कुछ इस प्रकार से है।
पर्सनल डाक्यूमेंट्स: पर्सनल डाक्यूमेंट्स के अंदर कई प्रकार के डॉक्यूमेंट आते हैं जैसे कि –
- आईडी प्रूफके लिए : आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर कार्ड
- पता प्रमाण के लिए : राशन कार्ड या बिजली का बिल
- पासबुक के साथ बैंक खाता
- फोटोग्राफ ईमेल आईडी, फोन नंबर
इन सब डाक्यूमेंट्स के अलावा आपको कुछ फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता हो सकती है। आपको दुकान के लिए जीएसटी नंबर, पैन नंबर और आईओएस नंबर की भी आवश्यकता होगी।
कोका कोला डीलरशिप के अंदर लाभ मार्जिन (Profit Margin Inside Coca Cola Dealership in Hindi)
कोका कोला डीलरशिप में अगर प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा अपने सभी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योंकि कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है तो सबसे ऊपर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है। कोका कोला डीलरशिप में लाभ मार्जिन उस समय बताया जाता है जब आपको डीलरशिप दी जाती है।
इन सब के अलावा आपका लाभ मार्जिन आपके द्वारा की गई कुल बिक्री पर निर्भर करता है। यदि आप बोतलों की अधिक बिक्री करते हैं तो कंपनी आपको 10% -15% से अधिक लाभ मार्जिन दे सकती है।
कोका कोला कंपनी के कौन-कौन से प्रोडक्ट्स है? (What are the products of The Coca Cola Company in Hindi)
कोका कोला दुनिया का एक सबसे भरोसेमंद और वेरीफाई ब्रांड है। तो अगर आप कोका कोला के साथ व्यापार शुरू करेंगे तो आप बहुत ही कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कोका कोला विभिन्न ब्रांडों के प्रोडक्ट्स बनाती है जो नीचे दिए गये हैं।
- कोका कोला (Coca Cola)
क्लासिक कोका कोला के स्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है। क्लासिक कोका कोला का स्वाद 135 से अधिक वर्षों से वही चला आ रहा है।
- थम्स अप (Thumbs Up)
थम्स अप के स्ट्रोंग टेस्ट को हर कोई हँडल नहीं कर पाता है। भारतीयों द्वारा 42 वर्षों से थम्स अप ब्रांड को इसके स्ट्रोंग टेस्ट और सिग्नेचर जिंगल के लिए पसंद किया जाता है।
- फैंटा (Fanta)
फैंटा को देश में इसके फनटैस्टिक ऑरेंज स्वाद के लिए जाना जाता है।
- स्प्राइट (Sprite)
स्प्राइट का निर्माण व्यक्ति के मूड को रिफ्रेश करने के लिए किया गया था। नींबू के स्वाद के साथ स्प्राइट का कुरकुरा स्वाद आपको कट-थ्रू रिफ्रेशमेंट देता है।
इन सब के अलावा कोका कोला के और भी कई ब्रांड्स है जैसे कि- किनले, स्मार्टवाटर, मिनट मेड, माज़ा, जॉर्जिया, कोस्टा कॉफ़ी, रानी, रिमज़िम, लिम्का आदि।
कोका कोला एजेंसी लेने का तरीका – Related FAQs
प्रश्न: हमें सुरक्षा शुल्क के रूप में कितना भुगतान करना होगा?
उत्तर: सुरक्षा शुल्क के रूप में आपको लगभग 5 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।
प्रश्न: डीलरशिप के लिए फूड लाइसेंस जरूरी है या नहीं?
उत्तर: डीलरशिप के लिए फूड लाइसेंस आवश्यक है।
प्रश्न: कोका कोला डीलरशिप कॉस्ट क्या है?
उत्तर: आपको कोका कोला डीलरशिप शुरू करने के लिए लगभग 20 लाख – 25 लाख रुपये की आवश्यकता होगी।
प्रश्न: क्या कोका कोला डीलरशिप लाभदायक है या नहीं?
उत्तर: गर्मी के मौसम में कोका कोला की मांग अधिक रहती है, इसमें कम मार्जिन है लेकिन आपकी बिक्री बहुत अधिक होगी, तो जाहिर है आप इस व्यवसाय से 10% -15% से अधिक लाभ कमा सकते हैं।
आज इस लेख में आपने दुनिया के एक मशहूर ब्रांड कोका कोला के बारे में जाना। इसी के साथ आपने यह भी जाना की आप किस तरह से कोका कोला कंपनी की डीलरशिप को हासिल कर सकते हैं और कोका कोला के साथ बिजनेस कर सकते हैं। कोका कोला के साथ बिजनेस करने से आपको अवश्य ही बहुत सफलता व लाभ की प्राप्ति होगी।
Me Dealer ship lena chahta hu
aap apply kar sakte hai
Sir main orchi ka rahne wala hu main coca. COLA se judna chata hu
Addres-
orchi choraha district bad a un
Main.rahne wala village mai tehsil chandausi district sambhal
आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार आप कोका कोला कंपनी से जुड़ने के लिए पंजीकरण कर सकते है.