कमोडिटी मार्केट क्या हैं? | कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे? | Commodity market me trading kaise kare

|| Commodity market me trading kaise kare, कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे?, कमोडिटी मार्केट क्या है?, commodities trading kaise karte hain, Commodity trading benefits in Hindi, कमोडिटी मार्केट में क्या क्या आता है?

Commodity market me trading kaise kare :- आज तक आपने शेयर बाजार और उसमे होने वाली ट्रेडिंग के बारे में ही सुना होगा और निवेश भी किया होगा। तो शेयर मार्केट में तो हर कोई निवेश करता है और पैसा कमाता है किंतु क्या आपने एक अलग तरह की (Commodity trading kaise kare) मार्केटिंग का नाम सुना है जिसे कमोडिटी मार्केट कहा जाता है और उसमे होने वाली ट्रेडिंग को कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है। शायद बहुत ही कम लोगो ने इसके बारे में सुना होगा या वे इसके बारे जानते होंगे।

यदि आपने कमोडिटी मार्केट का नाम नही भी सुना है तो चिंता ना करे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी मार्केट के बारे में चर्चा (Commodity market in Hindi) करने वाले हैं। आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार यह कमोडिटी मार्केट होती क्या है और किस तरह से आप इस मार्केट में ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जाने (Commodity market trading in India in Hindi) कमोडिटी मार्केट व कमोडिटी ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से।

Contents show

कमोडिटी मार्केट क्या है? (Commodity market in Hindi)

सबसे पहले बात करते है कमोडिटी मार्केट के बारे में और यह होती क्या है, इसके बारे में। तो आप और हम प्रतिदिन के आधार पर कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते होंगे जिनके भाव ऊपर नीचे होते रहते हैं। शायद आपने इस पर ध्यान ना दिया हो लेकिन ऐसी बहुत सी चीज़े होती है जिनके दाम फिक्स नही होते है और यह हर दिन के हिसाब से बढ़ते या कम होते रहते हैं।

कमोडिटी मार्केट क्या हैं कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे Commodity market me trading kaise kare

तो इनमे जो चीज़े आती है वह है तेल, गैस, सोना, चांदी, मसाले इत्यादि कई तरह के उत्पाद। अब इनके दाम रोजाना ही कम या ज्यादा हो जाते (Commodity market kya hota hai) हैं। तो यह कैसे होता है और क्यों होता है, क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है? तो इन वस्तुओं के दाम कम या ज्यादा होना ही कमोडिटी मार्केट का एक हिस्सा होता है। कमोडिटी मार्केट एक ऐसी मार्केट होती है जहाँ पर लोग इन्हीं चीजों को खरीदते और बिक्री करते हैं।

सामान्य शब्दों में कहे तो वह हर वस्तु जो कच्चे माल में आती है, वह इस कमोडिटी मार्केट का हिस्सा होती है। अब वह चाहे तेल हो या मसाले या कुछ और। यह वस्तु छोटी से लेकर बड़ी हो सकती है और इनके दाम भी कम से लेकर ज्यादा हो सकते हैं।

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है? (Commodity trading kya hai)

तो अब जब आपने कमोडिटी मार्केट के बारे में जान लिया है तो अब बात करते है कि आखिरकार यह कमोडिटी ट्रेडिंग क्या होती है। तो इससे पहले आप ट्रेडिंग को समझे कि वह क्या होती है। तो ट्रेडिंग एक तरह से व्यापार होता है जिसमे आपको एक चीज़ को खरीद कर उसे कुछ समय बाद उसके बढ़े हुए या घटे हुए मूल्य पर बेच देना होता है। इस तरह आपका ट्रेडिंग में लाभ या नुकसान (Commodity trading kya hota hai) होता है।

तो अब यही ट्रेडिंग कमोडिटी मार्केट में की जाए तो उसे कमोडिटी ट्रेडिंग कहा जाता है। इसमे आपको कमोडिटी मार्केट के किसी भी चीज़ को एक सीमित मात्रा तक खरीदना होता है और उसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार उसे एक समय के बाद बेच देते हैं और इसके जरिये लाभ कमाते हैं। इसे ही कमोडिटी ट्रेडिंग कहा जाता है। इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको एक उदाहरण देकर समझाना पड़ेगा।

तो आपको ऑनलाइन सोना या डिजिटल गोल्ड खरीदने के बहुत सारे विज्ञापन दिखते होंगे। इन्हें आप टीवी, न्यूज़, सोशल मीडिया इत्यादि बहुत जगह देखते होंगे। तो यह सोना या गोल्ड आपने असलियत में या भौतिक रूप में नही ख़रीदा है बल्कि इसे ऑनलाइन माध्यम से ख़रीदा है। हालाँकि आप चाहे तो इसे असली रूप में अपने आप मंगवा सकते हैं किंतु फिर उसके लिए आपको पैसा देना होगा।

तो आपने जो सोना ऑनलाइन ख़रीदा है या उसमे निवेश किया है वह आपके लिए कमोडिटी मार्केट से ख़रीदा सोना है। अब यदि किसी दिन इसके मूल्य में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है तो उसे आप बेच देते हैं। इससे आपका जो लाभ होगा वह कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिये कमाया हुआ लाभ कहा जाएगा। तो इसी तरह की चीज़ आप किसी भी चीज़ पर कर सकते हैं जो कच्चे माल में आती है।

कमोडिटी मार्केट में क्या आता है? (Commodity market me kya kya aata hai)

आपने जो एक चीज़ ध्यान दी होगी वह यह होगी कि हमने आपसे गोल्ड की बात की लेकिन वहां कही भी गोल्ड से बने आभूषण का जिक्र नही था। तो ऐसा क्यों? तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि कमोडिटी मार्केट में केवल कच्चा माल ही आता है अर्थात जो माल इस्तेमाल करने लायक ना बनाया गया हो या उसकी पैकिंग ना की गयी हो (commodities market ki jankari) या फिर वह किसी कंपनी का ना हो। यही एक चीज़ इसे शेयर मार्केट से भी अलग बनाती हैं।

अब शेयर मार्केट में भी तो इन्ही सब चीजों से जुड़ी कंपनियां होती है और इनके अलावा अन्य क्षेत्रों की भी कंपनियां होती हैं लेकिन उनके द्वारा इन कच्चे माल से किसी ना किसी चीज़ का निर्माण किया जा रहा होता है। वही कमोडिटी मार्केट में उन कच्चे माल को लिया जाता है जिस पर किसी कंपनी का अधिकार ना होकर वह बाजार में खुले के लिए ट्रेडिंग के तौर पर रखी जाती है।

इसको विस्तार से समझने के लिए आपको कमोडिटी मार्केट के प्रकार को समझना होगा ताकि आप यह जान सके कि इसमें किस किस तरह की चीज़े आती है।

कमोडिटी मार्केट के प्रकार (Commodity market types in Hindi)

चूँकि कमोडिटी मार्केट में हर वो चीज़ आती है जो कच्चे माल के रूप में होती है तो इसमें भी कोई एक या दो चीज़ नही होती है बल्कि बहुत सारी चीज़े होती है। कहने का मतलब यह हुआ कि इस दुनिया का हर माल पहले कच्चा माल ही होता है और उसके बाद उसको किसी ना किसी तरह का रूप देकर या और चीज़ों के साथ मिलाकर एक पक्के माल का रूप दिया जाता है।

तो ऐसे में कमोडिटी मार्केट को भी अपने कच्चे माल के प्रकार के रूप में कई भागो में विभाजित किया जाता है। इसके बारे में अब हम बात करने वाले हैं।

कृषि से जुड़ा कच्चा माल

इस तरह के कच्चे माल में वह हर माल आएगा जिसका उत्पादन कृषि से जुड़े क्षेत्रों से किया जाता है। अब इसमें आप तरह तरह के मसाले ले ले या फिर अनाज को ले ले या अन्य कोई सामान। फल व सब्जियां भी इसी का एक भाग होती है लेकिन वह कमोडिटी मार्केट में नही आती है। इसमें केवल ऐसी चीजों को रखा जाता है जो जल्दी ख़राब नहीं होती है जैसे कि मसाले व अनाज। जबकि फल व सब्जियां कुछ ही दिनों में ख़राब हो सकते हैं।

हालाँकि कृषि से जुड़े हुए कई अन्य तरह के उत्पाद भी होते होंगे। तो ऐसे में जो भी उत्पाद समय के साथ जल्दी ख़राब नही होते हैं और उन्हें लंबे समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है, वे सब कमोडिटी मार्केट में आ जाते हैं। बहुत से लोगों ने इसके जरिये बहुत पैसा भी कमाया है जैसे कि ग्वार।

धातु से जुड़ा कच्चा माल

इसके बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा किंतु हम भारतीय इसमें भौतिक रूप में निवेश करते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि ऑनलाइन बाजार तो अब आया है और उसके आने के बाद ही तो कमोडिटी मार्केट आयी है किंतु हम भारतीय वर्षों से धातु में कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करते आ रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने जो सोना चांदी खरीद रखा था वह इसी का ही तो एक हिस्सा है।

वैसे धातु वाले में केवल सोना चांदी ही नही बल्कि अन्य सभी तरह की धातुएं आती है जैसे कि एल्युमीनियम, लोहा, तांबा, पीतल इत्यादि। तो जो भी धातु कच्चे माल के रूप में है और उससे कुछ बना नही हुआ है तो वह कमोडिटी मार्केट में आ जाती है।

ऊर्जा के क्षेत्र

यह एक क्षेत्र है जिसमे कमोडिटी ट्रेडिंग करने का काम बड़ी बड़ी कंपनियां भी कर रही हैं और उसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल लोगों को रखा हुआ है। वह कंपनियां उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में कमोडिटी ट्रेडिंग करने के करोड़ो रुपए भी देती है। अब यह है ही इतना बड़ा क्षेत्र। ऊर्जा में कमोडिटी ट्रेडिंग करना शेयर मार्केट से भी बहुत ऊपर माना जाता है क्योंकि इसमें होने वाला फायदा करोड़ो में होता है।

साथ ही यदि इसमें ध्यान ना दिया जाए तो घाटा भी करोड़ो में हो सकता है। कहने का मतलब यह हुआ कि जिस बिज़नेस में ज्यादा कमाने की संभावना होती है उसमे खोने की भी उतनी ही संभावनाएं होती है। इस तरह की कमोडिटी मार्केट में तेल, गैस इत्यादि आते हैं।

अन्य कच्चा माल

ऊपर दी गयी तीनो तरह की कमोडिटी मार्केट के अलावा जो भी कच्चा माल बच जाता है वह इसमें आ जाता है। अब केवल ऊपर वाली श्रेणी का ही कच्चा माल दुनिया का एकमात्र कच्चा माल थोड़े ना होगा। ऐसा और भी बहुत कच्चा माल होगा जो कमोडिटी मार्केट में आ सकता है जिसका एक प्रमुख उदाहरण कपास, चीनी इत्यादि है। अब आप कहेंगे कि यह चीनी तो कच्चे माल से तैयार की गयी एक चीज़ होती है तो यह कमोडिटी मार्केट में कैसे आ गयी।

तो एक बात जो हमने आपको ऊपर बताई थी वह यह थी कि ऐसी कोई भी वस्तु जिस पर किसी कंपनी का अधिकार ना हो या जिसे पैक ना किया गया हो और वह खुली हुई हो तो वह भी कमोडिटी मार्केट में आ सकती हैं। तो इस तरह से चीनी भी कमोडिटी मार्केट का ही एक हिस्सा है। यही कारण हैं कि आप प्रतिदिन के आधार पर चीनी का भाव भी बढ़ते या कम होते हुए देखते होंगे।

कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए जरुरी चीज़े (commodities trading kaise karte hain)

अब यदि आपका भी कमोडिटी मार्केट में निवेश करने का मन कर रहा है और आप शेयर मार्केट के साथ साथ या उसके अलावा कमोडिटी ट्रेडिंग भी करना चाहते हैं तो आपका यह निर्णय बहुत ही सही कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि कमोडिटी ट्रेडिंग करने में ज्यादा लाभ मिलने की संभावना रहती है। तो यदि आप कमोडिटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और उसके जरिये लाभ कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत पड़ेगी, जो हैं:

  • स्मार्ट फोन या लैपटॉप
  • ट्रेडिंग करने वाली ऐप या वेबसाइट
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • बैंक खाता
  • ऑनलाइन बैंकिंग का चालू होना
  • ऑनलाइन पेमेंट करने वाली ऐप्स का होना
  • Demat अकाउंट इत्यादि।

हालाँकि यह सब चीज़े शेयर मार्केट का काम करने के लिए भी जरुरी होती है किंतु कमोडिटी ट्रेडिंग में भी इन्ही चीजों की जरुरत होती है। वह इसलिए क्योंकि दोनों को करने का तरीका एक जैसा ही है बस उसमे शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है जबकि कमोडिटी ट्रेडिंग में असली वस्तु को ख़रीदा और बेचा जाता है।

भारत की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज (Top Commodity exchanges in India)

अब आपने शेयर मार्केट में BSE या NSE जैसी चीजों का नाम तो सुना होगा जिस पर शेयर बाजार से जुड़ा हुआ हर काम होता है। तो बस उसी तरह से कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए भी अलग अलग तरह के बाजार होते हैं जहाँ पर कमोडिटी ट्रेडिंग का काम किया जाता है। तो भारत देश में कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कुल 6 प्रमुख बाजार हैं, जिनके नाम हैं:

  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)
  • डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (ACE)
  • यूनिवर्सल कमोडिटी एक्सचेंज (UCX)
  • नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (NMCE)
  • इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICEX)
  • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX)

तो यदि आपको कमोडिटी ट्रेडिंग करनी हैं तो आपको इन 6 बाजारों में से किसी एक बाजार पर पैसा निवेश करना होगा और उसके जरिये पैसा कमाने का काम करना होगा। अब यदि इनमे से किसी एक प्रमुख कमोडिटी मार्केट का नाम लिया जाए तो वह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) होगी।

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे? (Commodity market me trading kaise kare)

तो अभी तक आपने यह जान लिया है की कमोडिटी मार्केट क्या होती है, उसमे किस किस तरह की चीज़े आती है, उसमे प्रमुख कमोडिटी मार्केट कौन कौन सी है और अब आप यह जानना चाहते हैं कि आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे। तो इसके लिए आपको पहले कुछ बातों को ध्यान में रखकर चलना होगा और उसी के अनुसार कमोडिटी मार्केट में पैसा लगाना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपकी एक छोटी सी भी भूल या लापरवाही एक बड़ी चूक साबित हो सकती हैं जो आपका पैसा बनाने की बजाए डुबो भी सकती हैं।

तो ऐसे में यदि आप कमोडिटी ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताये गए नियमों के अनुसार ही आगे बढ़ना चाहिए ताकि आप (Commodity trading kaise kare in Hindi) कमोडिटी ट्रेडिंग को एक अच्छे अवसर में बदल सके और इसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सके। तो आइये जाने किस तरह से आप कमोडिटी ट्रेडिंग कर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको एक ऐसी ऐप या वेबसाइट की जरुरत होगी जहाँ पर कमोडिटी ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ काम होता हो। तो इस तरह की कई रजिस्टर्ड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और साथ के साथ उनकी वेबसाइट भी बनी हुई हैं।
  • तो आप चाहे तो अपने मोबाइल पर उनकी ऐप डाउनलोड कर आसानी से यह काम कर सकते हैं या फिर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से वेबसाइट पर यह कार्य कर सकते हैं।
  • तो अब आपको जो भी उपाय ठीक लगे उसी के हिसाब से उस ऐप या वेबसाइट को खोले और उस पर अपना एक खाता बनाए। कमोडिटी मार्केट में काम करने के लिए आपका इन वेबसाइट या ऐप पर खाता होना जरुरी होता है।
  • इस तरह के खाते को Demat अकाउंट कहा जाता है जिसके जरिये यह सब कार्य हो पाते हैं। यदि आप शेयर बाजार पे पैसा लगाते होंगे तो आपको इनके बारे में अच्छे से पता होगा।
  • तो अब जब आप इन ऐप पर अपना demat अकाउंट बना ले तो उसके बाद आपके सामने शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट दोनों ही खुल जाएगी।
  • चूँकि आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप उस पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप कमोडिटी मार्केट के किस क्षेत्र में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं। ये वही क्षेत्र होंगे जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया था।
  • तो आप अपनी पसंद के अनुसार ही इसका चयन करे। इसको चुनने से पहले यह देख ले कि आपकी किस क्षेत्र में मजबूत पकड़ हैं। क्या आपको तेल और गैस के बारे में ज्यादा जानकारी है या फिर आपका झुकाव कृषि से संबंधित क्षेत्र की ओर है।
  • यदि आप अपनी रुचि और समझ का क्षेत्र चुनेंगे तो आपके लाभ कमाने की संभावना बढ़ जाएगी। तो अब जब आप यह चुन ले तो उसके बाद उस क्षेत्र में जो जो भी कच्चा माल आता है उसकी सूची आपके सामने होगी।
  • इसमें उनका नाम, उसका आज का मूल्य, उसका पहले का मूल्य, संपूर्ण इतिहास सहित कई सारी जानकारी दी हुई होगी। आप इसके आधार पर यह विश्लेषण कर सकते हैं कि उक्त क्षेत्र में आपका कितना फायदा या नुकसान हो सकता हैं।
  • अब आप अच्छे से सोच विचार कर ले और देखे कि आप किस चीज़ को और कितनी मात्रा में खरीदना चाहते हैं। उसके बाद आप उस पर निवेश कर दे।
  • यह जरुरी नही कि आप केवल एक चीज़ में ही कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करे। आप चाहे तो एक से अधिक चीज़ों को भी खरीद और बेच सकते हैं।
  • यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप कब किस चीज़ को कितनी मात्रा में खरीदना और बेचना चाहते हैं। तो बहुत ही सोच समझ कर कमोडिटी ट्रेडिंग करेंगे तो फायदे में रहेंगे।

तो कुछ इस तरह से आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत ही कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आशा हैं कि अब आपको कमोडिटी ट्रेडिंग करना अच्छे से समझ में आ गया होगा।

कमोडिटी मार्केट और शेयर मार्केट में अंतर (Commodity market and share market difference in Hindi)

इसी के साथ आपका यह जानना भी बहुत जरुरी है कि आखिरकार इस कमोडिटी मार्केट और शेयर मार्केट में क्या अंतर होता है। तो इन दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर तो यही हैं कि शेयर मार्केट में आप जो भी चीज़ खरीदते हैं वह किसी कंपनी का शेयर अर्थात उसका हिस्सा होता है। जबकि कमोडिटी मार्केट में किसी कंपनी का हिस्सा खरीदने की बजाए सीधे कच्चे माल को ख़रीदा जाता है।

अब शेयर मार्केट में आपका लाभ पूर्ण रूप से उस कंपनी की कार्य प्रणाली पर निर्भर करता है जबकि कमोडिटी मार्केट में वह किसी कंपनी पर ना होकर उस वस्तु पर निर्भर करती है। तो यदि वैश्विक बाजार या भारतीय बाजार में उस वस्तु में कोई अंतर देखने को मिलता है तो वह सीधे तौर पर उसकी कीमत को प्रभावित करेगा।

कमोडिटी मार्केट में आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आप शेयर मार्केट में कभी नहीं कमा सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि कंपनियों के शेयर ऊपर या नीचे इतनी तेजी के साथ नही होते हैं जबकि कमोडिटी मार्केट में वस्तुओं के भाव में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता हैं। तो इस तरह से दोनो तरह के बाजार में यह बेसिक अंतर देखने को मिलता है।

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने का फायदा (Commodity trading benefits in Hindi)

अब यदि आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे हैं इसका बहुत बड़ा लाभ आपको देखने को मिलेगा। आप इसका उदाहरण अपने आसपास के लोगों से ही ले सकते हैं। आपके आसपास कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने कमोडिटी मार्केट से बहुत सारा पैसा और वो भी एक बारी में कमाया होगा। साथ ही कमोडिटी मार्केट में वही लोग पैसा लगाते हैं जो अधिक निवेश करना चाहते हैं और वो भी लंबे समय के लिए।

उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति ने 10 वर्ष पहले ग्वार को 100 रुपए प्रति किलो के भाव से कई क्विंटल में खरीद लिया। अब आज के समय में एक दम से किसी कारण ग्वार की मांग बहुत बढ़ जाती हैं और उसकी कीमत 2 हज़ार रुपए प्रति किलो हो जाती हैं तो उस व्यक्ति की तो किस्मत ही बदल जाएगी। तो इसी तरह के उदाहरण आपको कमोडिटी मार्केट में देखने को मिलेंगे

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: कमोडिटी मार्केट में क्या क्या आता है?

उत्तर: कमोडिटी मार्केट में हर तरह का कच्चा माल आता है फिर चाहे वह तेल हो या मसाले।

प्रश्न: भारत में कमोडिटी मार्केट में ट्रेड कैसे करें?

उत्तर: भारत में कमोडिटी मार्केट में ट्रेड करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख के माध्यम से दी है।

प्रश्न: भारत में कितने कमोडिटी बाजार हैं?

उत्तर: भारत में 6 तरह के कमोडिटी बाजार हैं।

प्रश्न: क्या भारत में कमोडिटी ट्रेडिंग लीगल है?

उत्तर: हां, भारत में कमोडिटी ट्रेडिंग पूरी तरह से लीगल है।

इस तरह से आज के इस लेख में आपने कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के बारे में जान लिया है। यहाँ तक कि इसमें आपको किस तरह से ट्रेडिंग करनी चाहिए और किस तरह से नही, इसके बारे में भी जानने को मिला। तो क्या अब आप कमोडिटी मार्केट में निवेश करने को तैयार हैं? यदि हां, तो नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताये।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment