Condolence message in Hindi, किसी की मृत्यु होना बहुत ही दुःख की बात होती है। अब वह मृत्यु चाहे किसी भी परिवार में हुई हो या किसी भी रिश्तेदार की हुई हो, हमें वहां दुःख व्यक्त करना ही होता है। अब आज के समय में सभी रिश्तेदार बहुत दूर दूर रहते हैं, कोई कही रहता है तो कोई (Condolence message in Hindi language) कही। किसी की मृत्यु हो जाने पर एक दम से वहां पहुंचना संभव भी नहीं हो पाता है तो ऐसे में हम सोशल मीडिया या निजी संदेश के जरिये उन्हें शोक संदेश भेज देते हैं।
बहुत बार यह शोक संदेश हमें समाचार पत्रों, किसी विज्ञापन या सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना होता है ताकि लोगों को सूचित करने का काम किया जा सके। तो कुल मिलाकर हमें बहुत जगह शोक संदेश पोस्ट करने की जरुरत पड़ (Condolence message in Hindi on death) सकती है। ऐसे में अवश्य ही आपको भी यह पढ़ना होगा कि आखिरकार किस तरह का शोक संदेश पोस्ट किये जाने के लिए उत्तम रहेगा। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ वही सब साँझा करने वाले हैं।
शोक संदेश व श्रद्धांजलि मैसेज (Condolence message in Hindi)
यहाँ पर हम आपको एक एक करके कई तरह के शोक संदेश देंगे जिन्हें पढ़ कर शायद आपको अच्छा ना लगे लेकिन फिर भी यह आपके बहुत काम (Condolence message Hindi mein) आएंगे। अब शोक संदेश पढ़ना या श्रद्धांजलि मैसेज पढ़ना किसे ही अच्छा लगेगा लेकिन यही जीवन की सच्चाई होती है। अब जो आया है वह तो जाएगा ही और उसके जाने पर हमारा और आपका शोक व्यक्त करना भी उतना ही जरुरी होता है।
तो इस कारण से शोक संदेश लिखा जाना और उन्हें भेजा जाना भी बहुत जरुरी हो जाता है। ऐसे में आइए पढ़े तरह तरह के रिश्तों और स्थितियों से संबंधित शोक संदेश।
#1. हमें यह जानकर बहुत ही दुःख हुआ कि आपके परिवार को इतनी बड़ी क्षति हुई है। ईश्वर (नाम) की आत्मा को शांति दे।
#2. जिसने मनुष्य रूप में जन्म लिया है, उसका जाना भी एक ना एक दिन अवश्य ही होगा। यह रीति तो स्वयं ईश्वर ने भी मानव रूप में निभाई है।
#3. आपके दुःख में हम हमेशा साथ है। इस दुःख की घड़ी में यदि हमसे कुछ भी हो सके तो हमें अवश्य सूचित (Short deepest condolence message in Hindi) कीजियेगा। हम सपरिवार आपके दुःख को कम करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
#4. आपके पिता का सुनकर बहुत ही दुख हुआ। वे एक महान व्यक्ति थे और उनसे मिल कर हमेशा खुशी ही मिलती (Condolence message in Hindi for Father) थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
#5. हमारे किसी अपने का दूर चले जाना कभी भी अच्छा तो नही कहा जा सकता है लेकिन यही मनुष्य जीवन की कड़वी सच्चाई होती है। ऐसे में यदि हमसे कुछ भी बन पड़े तो अवश्य बताइयेगा।
#6. इस दुःख की घड़ी में हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आपको और आपके परिवार वालो को हौसला दे और हिम्मत बनाए रखे।
#7. आपके परिवार पर जो यह विपदा आई है वह जल्दी ही समाप्त हो जाएगी। बस आपको हिम्मत बनाए रखनी होगी और ईश्वर पर भरोसा कायम रखना होगा।
#8. जन्म लिया है तो मृत्यु तो होगी ही होगी लेकिन वह मृत्यु कैसे हुई यह मायने (What to say in a condolence message in Hindi) रखता है। यदि मनुष्य हँसता खेलता हुआ और स्वस्थ मृत्यु को प्राप्त हो तो ऐसी सुखद मृत्यु ईश्वर सभी को दे।
#9. मेरे परिवार की ओर से आपके परिवार के लिए बहुत बहुत संवेदना और श्रंद्धाजलि। भगवान करे आप और भी मजबूत होकर निकले।
#10. आपके साथ हुए इस हादसे को लेकर मै बहुत ही दुखी हूँ। ईश्वर करे आप जल्द ही इस दुखद घटना से बाहर निकले और पहले से वह सब कुछ ज्यादा पाए जो आप खो चुके है।
#11. किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी माँ की मृत्यु का समाचार सुनना अच्छा नहीं होता है लेकिन एक माँ के लिए अपने बच्चे की मृत्यु का समाचार सुनना ज्यादा हृदय विदारक हो (Condolence message in Hindi for mother) सकता है। इसलिए ईश्वर की बनाई गई रीत ही सही कही जाएगी।
#12. आपके परिवार को हुई इस क्षति के लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ। ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपके परिवार की हिम्मत को बनाए रखे।
#13. मानता हूँ कि आपको अपने के जाने का बहुत दुःख है और आप अपनी हिम्मत भी बनाए नही रख पा रहे हैं लेकिन यदि आप ही हिम्मत हार जाएंगे तो बाकियों की हिम्मत को कौन बंधाये रखेगा। इसलिए हिम्मत बनाए रखे और उसी के अनुसार ही कार्य करे।
#14. (नाम) जी की आत्मा जहाँ भी जाएगी हमेशा खुश रहेगी। ऐसी ही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है और यदि उन्हें फिर से जन्म लेने का मौका मिले तो वह अपने परिवार में ही वापस आएगी।
#15. जाने वाले तो चले गए लेकिन आप यूँ रो रो कर उनकी आत्मा को दुखी मत (What is the best short condolence message in Hindi) कीजिए। आखिरकार उन्हें अंतिम बार हंस कर तो विदा कीजिए।
#16. यह समय है जाने वाले की यादो में खो जाने का और उनकी अच्छाईयां याद करने का। अब वह व्यक्ति थे ही इतने शानदार की उनका क्या ही कहना।
#17. ईश्वर ऊपर बैठा सब देख रहा है और इस दुःख की घड़ी में भी वह आपके साथ ही है। इसलिए ईश्वर पर भरोसा बनाए रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
#18. इस सत्य को कोई भी नहीं झुठला सकता है कि मृत्यु एक ना एक दिन सभी को ही आयेगी। अब यह किसी को जल्दी आ जाएगी तो किसी को बहुत ही देरी से आएगी, यह कोई नहीं बता सकता है।
#19. किसी के चले जाने से घर में एक बार तो सूनापन आता ही है। अब जिस व्यक्ति ने घर में इतना समय बिताया है उसकी कमी तो हमेशा ही खलेगी।
#20. आपके दादा जी से मिल कर हमेशा ही बहुत अच्छा लगता था। वे वाकई में एक बहुत ही शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान थे और जिंदादिल भी। ईश्वर ऐसे व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करे।
#21. आपकी दादी जी से जब भी मिले तो उन्होंने हमेशा स्नेह का हाथ ही हमारे सिर पर रखा था। आज जब वे इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी हाँ तो हमें भी उतना ही दुःख हो रहा है जितना की आपको। भगवान उन्हें स्वर्ग में स्थान दे।
#22. अपनों की मृत्यु का समाचार सुनकर किसे ही अच्छा लगेगा लेकिन यह भी सच है कि हम सभी को कभी ना कभी इस शरीर को छोड़कर जाना ही होगा। यही ईश्वर की बनाई नीति होती है जिसका पालन हम सभी को करना है।
#23. समय के साथ साथ हर जख्म भर जाता है लेकिन दिल के किसी ना किसी कोने में अपनों की मृत्यु का दुःख हमेशा ही बना रहता है।
#24. आपका दुःख केवल आपका है यह सोच कर अकेले में मत रो लेना क्योंकि फिर हमें भी इधर अकेले ही रोना होगा। इसलिए दोनों साथ मिल कर एक दूसरे के दुःख को थोड़ा कम कर देते हैं और साथ रो लेते हैं।
#25. ईश्वर ऊपर बैठा आपके हर एक दुःख को देख रहा है और वह आगे चल कर इसको कम करने के लिए बहुत कुछ करेगा। आपको बस तब तक खुद में हौसला बनाए रखने की जरुरत होगी।
#26. आपके परिवार में जो यह दुखद घटना घटित हुई है उसके बारे में मुझे आज ही पता चला है। यह सुनकर मेरा मन तब से ही बहुत विचलित है। (नाम) की मृत्यु का समाचार सुनना मेरे लिए भी कोई आसान काम नहीं था क्योंकि मेरा उनके साथ एक अलग लगाव था। ऐसे में मेरी पूरी पूरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है। ॐ शांति।
#27. मैं यह समझ पा रहा हूँ कि इस समय आपके दिल पर क्या कुछ गुजर रही होगी लेकिन आपको अपनी हिम्मत बनाए रखनी होगी। अब परिवार की हिम्मत को बनाए रखना है तो पहले खुद को मजबूत होना ही पड़ता है।
#28. उन्होंने इस दुनिया से तो विदा ले ली लेकिन वे हमारे दिलो में हमेशा ही जीवित (Condolence message in death of father in Hindi) रहेंगे। इसी आशा के साथ आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
#29. अपने पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनना किसी के लिए भी इतना अच्छा नहीं होता है लेकिन फिर भी आपका पुत्र जहाँ भी हो बहुत ही सुख शांति से हो, यही मेरी प्रार्थना है।
#30. आपके परिवार का जो भी नुकसान हुआ है उसे सुन कर या जान कर मैं बहुत ही ज्यादा दुखी हूँ। ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको हौसला दे।
#31. मैं और मेरा परिवार ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह आपके परिवार को इस दुःख की घड़ी से जल्दी बाहर निकाले और सभी की हिम्मत को बनाए रखे।
#32. अब समय तो कभी नहीं रुकेगा, फिर चाहे ईश्वर किसी को भी अपने पास बुला ले। इसलिए जाने वाले के लिए इतना दुःख मनाने की बजाए उसके लिए कुछ किया जाये तो अवश्य ही उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
#33. जो चले गए वे फिर कभी लौट कर वापस नहीं आने वाले लेकिन उनकी यादे हमेशा ही बनी रहती है। वही यादे ही तो हमें सताती है और आँखें भर देती है।
#34. मुझे कुछ समय पहले ही यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि आपके श्री / श्रीमती (नाम) नहीं रहे। वे सच में एक बहुत ही महान व्यक्तित्व वाले इंसान थे और उनका जाना मुझे भी बहुत दुखी कर रहा है। ऐसे कठिन समय में मेरी ओर से आपके परिवार के प्रति शोक संवेदना।
#35. यह नुकसान केवल आपका ही नहीं हुआ है बल्कि हम सभी का हुआ है। किसी का चले जाना केवल एक परिवार का नहीं बल्कि कई परिवारों के लिए बहुत ही नुकसानदेय होता है।
#36. इस दुःख की घड़ी में आप अपने आप को बिल्कुल भी अकेला मत समझना क्योंकि हम सभी ही आपके साथ है और हमेशा रहेंगे भी।
#37. कभी आपको लगे कि इस दुःख को कम करने में हम अपना कुछ योगदान दे सकते हैं तो अवश्य ही हमें याद कर लीजियेगा। हमसे जो भी हो सकेगा हम वो अवश्य ही करेंगे।
#38. आपके परिवार पर आई यह विपदा जल्द से जल्द ख़त्म हो जाए और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाये, इसके लिए हम निरंतर दुआ करेंगे।
#39. मानता हूँ कि इस दुःख की भरपाई नही हो सकती है और ना ही आप इसे कम करके आंक सकते हैं लेकिन फिर भी आपको संयम से तो काम लेना ही (Condolence message on death of mother in Hindi) होगा। तभी काम बन पाएगा और चीज़े संभल पाएगी।
#40. मुझे अच्छी तरह से अहसास है कि इस समय आपके ऊपर क्या बीत रही होगी और आपका कुछ भी बात करने का मन नहीं कर रहा होगा लेकिन फिर भी इस दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।
#41. घर से किसी जवान व्यक्ति का चले जाना कभी भी अच्छा नहीं रहता है और यह पूरे परिवार को दुःख में धकेल देता है। फिर भी आपको अपना हौसला तो बनाए रखना होगा ताकि किसी और के साथ कुछ और ऐसा ना होने पाए।
#42. जितना मैं आपको जनता हूँ उससे मैं यह अनुमान लगा सकता हूँ की आप अवश्य ही इस दुःख की घड़ी में भी बहुत मजबूती से काम ले रहे होंगे और टूटे नही होंगे। इसी आशा के साथ आपको मेर ओर से शोक संवेदना।
#43. इस दुःख की घड़ी में जिस चीज़ का हमारे पास होना बहुत ही जरुरी होता है वह होता है धैर्य बनाए रखना। यदि आपने यह धैर्य बनाए रखा तो अवश्य ही बहुत कुछ पुनः पा लेंगे।
#44. मेरे परिवार में हर कोई यह जानकार दुखी है कि आपके परिवार पर इतनी बड़ी विपदा टूट पड़ी है। ऐसे में हम सभी आपके साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपका दुःख जल्दी से ख़त्म हो जाये।
#45. जो गया वो मेरा दोस्त तो था लेकिन दोस्त से बढ़ कर मेरा भाई था। उसने कभी भी मुझे यह अहसास नही होने दिया कि मैं उसके लिए पराया हूँ। तो ऐसे समय में जब वो इस दुनिया को छोड़ कर जा चुका हैं तो मैं उसके परिवार को यह कैसे अहसास होने दे दूँ कि वे इस दुःख की घड़ी में अकेले हैं और मैं उनके साथ नहीं हूँ।
#46. किसी दोस्त का इस दुनिया में खुद से पहले चले जाना बहुत ही बड़ा दुःख होता है लेकिन क्या करे, इस पर ना हमारा बस चलता है और ना ही उसका।
#47. आपके नाना जी की मृत्यु का समाचार सुन कर दिल बहुत ही दुखी हो गया है। उनको जितना हम जानते थे उसके हिसाब से तो वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। ईश्वर आपकी हिम्मत को बनाए रखे और परिवार को मजबूती प्रदान करे।
#48. परिवार से कोई चला गया है तो उसकी भरपाई तो नही हो सकती है लेकिन उसके लिए हमसे कुछ हो सके तो वह बता अवश्य दीजियेगा।
#49. (नाम) जी की मृत्यु का समाचार सुन कर मैं बहुत ही ज्यादा स्तब्ध हूँ। कुछ दिनों पहले ही तो उनसे मुलाकात हुई थी और तब वे बहुत ही अच्छी हालत में लग रहे थे। ऐसे स्वस्थ आदमी का यूँ एक दम से चले जाना सच में बहुत दुखी कर जाता है।
#50. अचानक हुए इस हादसे की वजह से जो दुःख आपके परिवार को मिला है वह जल्दी कम तो नही हो सकता है लेकिन उसे बांटने से अवश्य ही उसमे कुछ कमी हो जाएगी।
#51. आपका दुःख ही हमारा दुःख है और उसको कम करने के लिए मेरी ओर से जो हो सकेगा वह मैं करूँगा। इसी आशा के साथ ॐ शांति।
शोक संदेश इन हिंदी – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: मृत्यु पर शोक संवेदना कैसे व्यक्त करें?
उत्तर: मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उन्हें एक संदेश भेजे।
प्रश्न: सबसे अच्छा शोक संदेश क्या है?
उत्तर: सबसे अच्छा शोक संदेश हमने आपको ऊपर ही बता दिया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: किसी के मरने पर क्या लिखें?
उत्तर: किसी के मरने पर ॐ शांति लिखें।
प्रश्न: शोक संदेश में क्या लिखना चाहिए?
उत्तर: शोक संदेश में ॐ शांति लिखना चाहिए।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने 50 से भी अधिक शोक संदेश पढ़ लिए हैं। ईश्वर ना करे लेकिन यदि आपके किसी परिचित के यहाँ कोई दुखद घटना घटित हो गयी है या किसी की मृत्यु हो गयी हैं तो आप अपने अनुसार ऊपर दिए गए किसी भी शोक संदेश को चुन कर उसे भेज सकते हैं।