Consultant kaise bane: Consultant को हिंदी में सलाहकार या परामर्शदाता कहा जाता है। आज के समय में जब हमारे पास इतनी सारी चॉइस हो गयी है या यूँ कहें कि चुनने के लिए इतने सारे विकल्प उपलब्ध हैं तो अवश्य ही हमें किसी Consultant की जरुरत पड़ती है जो इस बारे में हमें सही राय दे सके। उदाहरण के तौर पर यदि आपको बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद उपलब्ध कई सारे कोर्स में से किसी एक कोर्स को चुनना है तो अवश्य ही आपको इसके लिए किसी Consultant की जरुरत पड़ेगी जो आपको सही राय दे (Consultancy kaise khole) सके।
अब यह केवल पढ़ाई के मामले में ही लागू नहीं होता है बल्कि बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ Consultant की जरुरत पड़ती है। उदाहरण के तौर पर पैसा निवेश करने के लिए, शेयर बाजार में, प्रॉपर्टी को बेचने में, रिश्तों की सलाह लेने में, करियर बनाने में, कानूनी सलाह लेने में इत्यादि। ऐसे में हर क्षेत्र में Consultant की जरुरत पड़ सकती है, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों ना हो। आज के समय में Consultant बहुत पैसा भी कमा रहे हैं और उनके अपने क्षेत्र में कई अच्छे लोगों से लिंक भी होते (Tax consultant kaise bane) हैं।
इसलिए यदि आप भी Consultant बनना चाहते हैं और इस लेख में यह जानने आये हैं कि Consultant कैसे बने, तो आज हम आपको उसी के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। इसी के साथ ही Consultant बनकर पैसा कैसे कमाया जा सकता है और कितना तक कमाया जा सकता है, उसके बारे में भी आपको इसी लेख में ही जानने को मिलेगा। तो आइये जाने Consultant बनने के ऊपर संपूर्ण (Consultant kaise bane in Hindi) जानकारी।
Consultant कैसे बने? (Consultant kaise bane)
Consultant बनना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन बहुत से लोगों को सही दिशा या मार्ग के बारे में पता नहीं होता है जिस कारण वे रास्ता भटक जाते हैं। एक Consultant किसी का जीवन सुद्धार भी सकता है तो उसके जीवन को बिगाड़ भी सकता है। जिस प्रकार एक स्कूल में किसी अध्यापक की भूमिका अपने छात्रों का जीवन सुधारने की होती है, ठीक उसी तरह की भूमिका Consultant की अपने ग्राहकों के प्रति होती (Management consultant kaise bane) है।
यदि आप एक सही Consultant बनते हैं और लोगों को सही राय देते हैं जो उनके काम भी आती है तो अवश्य ही आप बहुत आगे तक जाएंगे। आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र में आपकी प्रसिद्धि बहुत दूर दूर तक बढ़ेगी और लोग भी आपकों मुहं माँगा पैसा देने को तैयार बैठे होंगे। बस जरुरत है तो सही रूप में Consultant बने जाने (Business consultant kaise bane) की।
इसके लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखने की जरुरत है तो कुछ चीजें करने की जरुरत है। ऐसे में आइये जाने यदि आप भी Consultant बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा।
Consultant बनने के लिए जरुरी स्किल्स
यदि आप Consultant बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपके अंदर सही स्किल्स का होना बहुत जरुरी हो जाता है। अब बहुत से लोग Consultant बनना चाहते हैं लेकिन उसके लिए खुद में किस किस तरह का कौशल चाहिए, इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता है। हालाँकि Consultant बनने के लिए जो जरुरी कौशल होता है, वह हर क्षेत्र के अनुसार अलग अलग होता है। उदाहरण के तौर पर मेडिकल के क्षेत्र में Consultant को चिकित्सा और लोगों के शरीर का पूरा ज्ञान होना चाहिए तो वहीं कानूनी Consultant को संविधान व कानून की पूरी पेचदगी का पता होना (Consultant banne ke liye kya kare) चाहिए।
हालाँकि जो एक सबसे जरुरी स्किल किसी Consultant में चाहिए होती है, वह है बातचीत और समझाने का जरिया। यदि आप लोगों के साथ सही से बात नहीं कर पाते हैं या उन्हें कोई चीज़ सही से नहीं समझा पाते हैं या बीच में अटक जाते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए नहीं है। इसलिए यदि आपको Consultant बनना है और सफल भी होना है तो उसके लिए दूसरों से बातचीत करने का कौशल आपके अंदर होना चाहिए। इसी के साथ ही आपको उन्हें अपनी बात समझानी भी आनी चाहिए।
अपनी योग्यता को पहचाने
आपके अंदर ऊपर बताई गयी स्किल है तो अच्छी बात है लेकिन केवल वही पर्याप्त नहीं होती है। दूसरों से बेहतर रूप में बातचीत करना या उन्हें अपनी बात समझाना तो बहुत लोग कर सकते हैं लेकिन सफल Consultant बनने के लिए आपको अपनी योग्यता को पहचानने की जरुरत है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस चीज़ में अच्छे हैं या किस चीज़ में आपकी ज्यादा रुचि है, वह चीज़ जानना बहुत ज्यादा जरुरी होता (Consultant banne ke liye kya karna padega) है।
अब यदि आप अपनी योग्यता को सही रूप में पहचान सकते हैं तो इससे आपको अपना क्षेत्र चुनने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। आप क्या कुछ कर सकते हैं और क्या नहीं, इसके लिए पहले आपको अपने अंदर झांकने की जरुरत होगी। आप इसके लिए ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं और उसके जरिए अपनी योग्यता का आंकलन कर सकते हैं। यह Consultant बनने की दिशा में एक जरुरी कदम होता है।
अब जब आप अपनी योग्यता को पहचान चुके हैं तो अब बारी आती है एक क्षेत्र का चुनाव किये जाने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप कानून में रुचि रखते हैं तो आप उससे जुड़े क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं और उसी दिशा में Consultant बन सकते हैं। वहीं कुछ लोग इंजीनियरिंग में तो कुछ सामान्य Consultant के रूप में अपना करियर बनाना चाहते होंगे।
आम तौर पर आज के समय में लोगों के द्वारा बिज़नेस Consultant बनने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। इसके लिए वे MBA की डिग्री करते हैं और फिर लोगों को उसी दिशा में ही राय देते हैं। इसके माध्यम से वे लोगों को बिज़नेस करने के बारे में, शेयर बाजार या ऐसे ही मामलों के बारे में बताते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर देते हैं। इसलिए आप भी अपने लिए किसी सही क्षेत्र का चुनाव करें जो आपकी पसंद का भी (Consultant kaise ban sakte hai) हो।
Consultant के लिए डिग्री
अब जब आपने एक क्षेत्र का चुनाव कर लिया है तो बारी आती है उसमे डिग्री लिए जाने की। मान लीजिये कि आपने इंजीनियरिंग के क्षेत्र का चुनाव किया है तो उसमें भी कई तरह की डिग्री होती है जो आप कर सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र से डिग्री लेना चाहते हैं और कहाँ से नहीं। साथ ही यह भी निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज से पढ़ रहे हैं और आपके उसमें कितने नंबर आये हैं।
केवल डिग्री लेना ही पर्याप्त नहीं होता है बल्कि उस दौरान आपने क्या कुछ सीखा है और क्या पढ़ा है, यह भी बहुत मायने रखता है। इसलिए आपको पहले से ही इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत ना होने पाए। डिग्री को अच्छे अंकों के साथ तो पास करें ही लेकिन साथ ही उसकी सभी बारीकियां भी समझें।
- अपने क्षेत्र से लिंक क्षेत्रों की भी करें रिसर्च
Consultant बनने के लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा जरुरी होती है, वह है अपने क्षेत्र के साथ साथ उससे संबंधित क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी का जुटाया जाना। अब कोई भी चीज़ अकेले तो हो नहीं सकती है और उसके लिए किसी ना किसी और क्षेत्र की भी भागीदारी होती है। इसे बेहतर तरीके से समझाने के लिए हम आपको एक उदाहरण दे देते (Consultant banne ke bare mein jankari) हैं।
मान लीजिये कि आप बच्चों को बारहवीं कक्षा के बाद उपलब्ध कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए कौन कौन सी परीक्षा होती है और उसमें कितने प्रतिशत अंक आने पर पास होते हैं, इत्यादि के बारे में आप बताते हैं। तो इसी के साथ ही आपको किस किस कॉलेज में कितनी सीट प्राइवेट हैं या कौन कौन से कोचिंग संस्थान हैं, जो इस बारे में पढ़ाते हैं, उनकी जानकारी भी होनी चाहिए। इस तरह से जो भी आप बता रहे हैं, उनसे संबंधित क्षेत्रों की भी पूरी जानकारी रखें।
- डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने? | डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं? | Dermatologist kaise bane
अपने लिंक्स बनाएं
आपको एक सफल Consultant बनने के लिए अपने लिंक्स को मजबूत करने और उन्हें बनाये रखने की भी जरुरत होगी। बिना लिंक के शायद ही आप इतना आगे बढ़ पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे। यहाँ हम यह समझाना चाह रहे हैं कि जिस भी Consultant के अपने क्षेत्र में अच्छे लिंक होते हैं, वे अवश्य ही जल्दी आगे बढ़ते हैं और उन्नति कर पाते हैं।
अब हमने आपको ऊपर ही कोचिंग और कॉलेज के Consultant के बारे में बताया। तो आपको अपने ग्राहकों या छात्रों को केवल इसके बारे में जानकारी ही नहीं देनी है बल्कि उनकी आगे चलकर सहायता भी करनी है। इसके लिए आपको कई कोचिंग संस्थानों और कॉलेज के लोगों के साथ संपर्क करना होगा। उन्हें छात्रों के बारे में बताना होगा और यदि वे वहां जाना चाहते हैं तो उनको वहां एडमिशन दिलवाने में भी सहायता करनी होगी।
Consultant का काम शुरू करें
जब आप ऊपर बताये गए सभी काम कर लेते हैं तो अब आप Consultant के तौर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से अपना काम शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ किये जाने की जरुरत है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से भी अपना Consultant का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या फिर किसी बड़ी फर्म या कंपनी से भी जुड़ सकते हैं।
आज के समय में Consultant के द्वारा अलग अलग तरीके से और अलग अलग काम करके बहुत पैसा कमाया जा रहा है। जिनका नाम हो गया है, वे तो स्वतंत्र रूप से भी इसका काम कर रहे हैं तो कुछ लोग किसी के यहाँ नौकरी भी करते हैं तो कुछ किसी अन्य तरीके से पैसा कमाने में लगे हुए हैं। इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।
Consultant बनकर पैसे कैसे कमाएं? (Consultant bankar paise kaise kamaye)
अब जब आप Consultant बन चुके हैं और उसके लिए ऊपर बताये गए सभी चरणों का पालन कर लिया है तो बारी आती है Consultant बनकर पैसे कमाए जाने की। अब यदि हम आपको बताएं कि आज के समय में हर तरह के Consultant उपलब्ध हैं और वे एक नहीं बल्कि सैकड़ों क्षेत्रों में अलग अलग काम कर रहे हैं तो आपको यह सुनकर कैसा लगेगा। इतना ही नहीं, उनके द्वारा लाखों करोड़ों रूपया भी कमाया जा रहा है।
अब यह Consultant पर निर्भर करता है कि वे अपने अनुभव और स्थिति के अनुसार कितना रूपया कमाते हैं। कुछ Consultant तो एक वर्ष का लाख कमाते हैं तो कुछ एक सप्ताह का ही एक लाख कमा लेते हैं। ऐसे में Consultant के तौर पर आप किन किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, आइये उनके बारे में जान लेते हैं।
कंपनी में काम करके
Consultant के तौर पर कमाई का सबसे पहला और मुख्य जरिया होता है किसी कंपनी में नौकरी करना। आज के समय में लगभग हर कंपनी को अपने यहाँ Consultant को नौकरी पर रखने की जरुरत होती है। ऐसे में आप भी वहां नौकरी करने जा सकते हैं और Consultant के तौर पर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अब आपको वहां कितना पैसा मिलेगा, वह पूर्ण रूप से उस पर निर्भर करेगा कि आपने पढ़ाई किस कॉलेज से की है और आपका अनुभव कितना है।
अपने लिंक्स के जरिये
आप अपने लिंक्स के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Consultant बनने के लिए आपको अपने लिंक्स को मजबूत करना होगा फिर चाहे वह लिंक्स किस भी तरह के हो। ऐसे में यदि आपके लिंक्स सही हैं तो अवश्य ही आप उनके जरिये भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। सामान्य तौर पर लिंक्स के जरिये ही आपको Consultant के तौर पर काम मिलता है और फिर इसी तरह आगे और लिंक्स बनते चले जाते हैं।
Consultant के तौर पर जल्दी सफल होने और बहुत सारा पैसा कमाने के लिए आपको अपने लिए सही ग्राहकों का चुनाव किये जाने की जरुरत होगी। सही ग्राहक ही आपको और सही ग्राहकों तक जोड़ सकता है और आप तक अपनी असली समस्या लेकर आ सकता है। इससे लोगों के मन में भी आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा और वे बाकी लोगों को भी आपसे ही सलाह लेने को कहेंगे।
ऑनलाइन प्रोमोशन करके
आज के समय में ऑनलाइन दुनिया के बारे में कौन नहीं जानता है। ऑनलाइन आप कुछ भी खोल लें, आपको सैकड़ों कंपनियों और लोगों के तरह तरह के विज्ञापन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में क्यों ना आप भी इसी तरह अपनी कमाई को बढ़ाएं और Consultant के तौर पर खूब सारा पैसा कमाएं। इसके लिए आपको भी विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट और ऐप पर अपने पेज और प्रोफाइल बनानी चाहिए और वहां पर अपना प्रोमोशन करना चाहिए।
कमीशन का पैसा लेकर
आप जब लोगों को Consultant बनकर कोई सलाह देते हैं तो अवश्य ही उससे बहुत से क्षेत्र जुड़े होते हैं। ऐसे में आप किसी स्पेसिफिक जगह से लोगों को जोड़कर या उन्हें किसी कंपनी के उत्पाद बेचकर उससे कमीशन पा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप लोगों को कोचिंग के बारे में सलाह देते हैं तो आप उन्हें कुछ कोचिंग संस्थान से जुड़ने का आग्रह कर कोचिंग संस्थान से इसके लिए कमीशन ले सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आपकी उस कोचिंग संस्थान या किसी अन्य कंपनी से क्या डील हुई है।
ऑनलाइन क्लासेज लेकर
आज के समय में बहुत से Consultant ऑनलाइन क्लासेज या वीडियो बनाकर भी पैसा कमा रहे हैं। आपको प्रसिद्ध वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर हज़ारों वीडियो मिल जाएँगी जो अलग अलग Consultant के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों पर अपलोड की गयी है। इन पर लाखों करोड़ो व्यू भी होते हैं और उसके जरिये वे बहुत सारा पैसा भी कमाते हैं। इसलिए आप भी ऑनलाइन क्लासेज लेकर या वीडियो बनाकर Consultant के तौर पर कमाई कर सकते हैं।
सेमिनार्स की सहायता से
आपने भी कई सेमिनार को अटेंड किया होगा जहाँ पर किसी क्षेत्र के Consultant के द्वारा लोगों को उस पर राय दी जाती है या अपने विचार रखे जाते हैं। ऐसे में क्यों ना आप भी Consultant के तौर पर सेमिनार का आयोजन करें और लोगों को इसके बारे में बताएं। लगातार सेमिनार्स करते रहने से लोग भी आपसे जुड़े रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बारे में पता चल पायेगा।
इस तरह से Consultant के तौर पर पैसा कमाने के कई तरीके होते हैं जो अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग भी हो सकते हैं। इसलिए यह तो आपको ही देखना होगा कि आपके यहाँ किस किस तरह के कमाई के स्रोत उपलब्ध हैं और आप उनका किस किस तरह से लाभ उठा सकते हैं।
Consultant कैसे बने – Related FAQs
प्रश्न: कंसल्टेंट का काम क्या होता है?
उत्तर: कंसल्टेंट का काम लोगों को अपनी स्पेशलिटी के अनुसार उन्हें उस क्षेत्र में स्पेशल सलाह या परामर्श देना होता है जिसके बारे में वे उनसे पूछने आये हैं। इससे उनके लिए जीवन व करियर से संबंधित कई तरह की बाधाएं दूर हो जाती है।
प्रश्न: कंसल्टिंग के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
उत्तर: कंसल्टिंग के लिए किसी एक डिग्री को नहीं मान्य माना जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो हर क्षेत्र में होता है। ऐसे में आप जिस भी विषय या क्षेत्र में कंसल्टेंट बनना चाहते हैं, आपको उससे संबंधित डिग्री लेनी होगी।
प्रश्न: कंसल्टिंग जॉब में आप क्या करते हैं?
उत्तर: कंसल्टिंग जॉब में एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति को उसके जीवन, रिश्तों, करियर, भविष्य, समस्याओं, व्यापार, निवेश, कानून, मेडिकल, शिक्षा इत्यादि से जुड़ी सलाह दी जाती है।
प्रश्न: मैनेजमेंट कंसल्टेंट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर: मैनेजमेंट कंसल्टेंट के लिए व्यक्ति को पहले तो किसी भी डिग्री में स्नातक होना आवश्यक होता है और उसके बाद उसे MBA की डिग्री भी लेनी चाहिए।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर आपको Consultant बनना हुआ तो वह आप कैसे बन सकते हो। इसके लिए हमने चरण दर चरण पूरी प्रक्रिया आपको समझाई है। साथ ही हमने आपको बताया कि Consultant बनने के बाद आप कमाई कैसे कर सकते हो। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।