|| कॉपीराइट क्लेम क्या होता है? | Copyright claim kya hota hai | Copyright claim meaning in Hindi | कॉपीराइट क्लेम किस किसका होता है? | कॉपीराइट क्लेम क्यों आता है? | कॉपीराइट क्लेम ना हो, उसके लिए क्या करें? | कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है? ||
Copyright claim kya hota hai :- आज के समय में लोगों के द्वारा मेहनत कम की जाती है और दूसरों की चीज़ों को चोरी कर और फिर उन्हें अपना बता कर वाहवाही लूटी जाती है या फिर उसके जरिये पैसा कमाया जाता है। अब हम में से हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग तरह तरह के कामों के लिए करता है जिनमें टेक्स्ट को पढ़ना, इमेजेज या वीडियोज को देखना या ऐसे ही कई काम होते हैं। इस तरह से हमें तरह तरह की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती रहती है और यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुके (Copyright claim meaning in Hindi) हैं।
ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सोशल मीडिया पर तरह तरह का कंटेंट बना कर हमारा मनोरंजन करने का कार्य करते हैं या फिर हम तक सूचना पहुंचाने का कार्य करते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों की जानकारी को चुका कर उसे अपने मंच पर उपलब्ध करवाते हैं और फिर पैसा कमाते हैं। ऐसा मुख्यतया यूट्यूब पर या म्यूजिक ऐप्स में देखने को मिलता (YouTube copyright claim kya hota hai) है।
इस चीज़ को हम सभी कॉपीराइट क्लेम के नाम से संबोधित कर सकते हैं। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको कॉपीराइट क्लेम के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आखिरकार यह कॉपीराइट क्लेम क्या होता है और कैसे आप इसकी सहायता से क्लेम कर सकते हैं या ले सकते (What happens in copyright claim in Hindi) हैं।
कॉपीराइट क्लेम क्या होता है? (Copyright claim kya hota hai)
इस लेख में हम सबसे पहले कॉपीराइट क्लेम की ही बात करते हैं। तो हम अपने इसी लेख का ही उदाहरण देकर आपको समझाने का प्रयास करते हैं। अब हमने जो यह लेख लिखा है, उस तरह की जानकारी आपको शायद कई अन्य तरह के लेखों में भी मिल जाए लेकिन उन्हीं शब्दों में आपको वह जानकारी नहीं मिलेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख में लेखक के लिखने का स्टाइल, वर्तनी इत्यादि भिन्न होगी जबकि अन्य किसी लेख में वह अलग होगी। अब जानकारी तो वही है लेकिन कहीं ज्यादा तो कहीं कम तो कहीं अलग और (What is copyright claim in Hindi) रोचक।
ऐसे में कोई हमारे लेख को पढ़कर अपने शब्दों में उसे ढाल कर आपको अन्य लेख के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाता है तो वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत नहीं आता है। किन्तु वह हमारे द्वारा लिखे गए शब्दों को वैसा का वैसा कॉपी करके अपने लेख में लिख देता है तो उस पर हम कॉपीराइट क्लेम का दावा कर सकते हैं। इस तरह से यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य के द्वारा बनाये गए किसी भी कंटेंट को वैसा का वैसा ले लेता है तो वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत दंडनीय अपराध कर रहा होता (Copyright claim kya hai) है।
अब इस तरह का कॉपीराइट क्लेम सोशल मीडिया या ऑनलाइन उपलब्ध करवायी जा रही हर चीज़ पर एक समान रूप से लागू होता है। फिर चाहे वह टेक्स्ट हो या वीडियो या अन्य कोई चीज़। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट को चुरा कर उसे अपने मंच पर इस्तेमाल में लाया गया है तो उस व्यक्ति पर कॉपीराइट क्लेम के तहत कार्यवाही की जाती है। आइये जाने इसके बारे में और भी अधिक जानकारी ताकि आपको कॉपीराइट क्लेम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो (Copyright claim kya hota hai in Hindi) सके।
कॉपीराइट क्या होता है? (Copyright kya hota hai)
कॉपीराइट क्लेम को सही से जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी है कि यह कॉपीराइट क्या होता है, तभी तो हम उसे क्लेम कर पाएंगे। तो कॉपीराइट का अर्थ होता है किसी कंटेंट पर एक व्यक्ति या कंपनी का एकाधिकार होना। अब यदि आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं और उस वीडियो में आप दर्शकों का मनोरंजन करते हैं या किसी भी चीज़ की जानकारी देते हैं या कुछ भी अन्य कार्य करते हैं तो वह वीडियो आपकी (Copyright matlab kya hota hai) हुई।
एक तरह से यदि उस वीडियो को आपने बनाया है या शूट किया है तो उस वीडियो पर आपका एकाधिकार हो गया है जो आप यूट्यूब पर डालने जा रहे हैं। इस तरह से उस वीडियो को आपके एकाधिकार के तहत कॉपीराइट मिला हुआ है। कहने का अर्थ यह हुआ कि केवल आप ही उस वीडियो को कॉपी कर एक मंच से दूसरे मंच पर या उसी मंच पर फिर से डाल सकते हैं या उसे सांझा कर सकते हैं। वह वीडियो आपकी है और कोई अन्य व्यक्ति उसका उपयोग या दुरुपयोग नहीं कर सकता है।
कॉपीराइट क्लेम किस किसका होता है?
अब हमें पहले ही आपको यह बता देना चाहिए कि आखिरकार किन किन चीज़ों का कॉपीराइट क्लेम किया जा सकता है या इसमें किस किस तरह की चीजें शामिल की जाती है। तो ऐसी बहुत सी चीजें होती है जिनका कॉपीराइट क्लेम किया जा सकता है लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख चीजें जो सोशल मीडिया पर दिनरात डाली जाती है या शेयर की जाती है, उस पर कॉपीराइट क्लेम किया जाता है। इनमें हैं:
- टेक्स्ट: अब यह टेक्स्ट का अर्थ एक शब्द से नहीं होता है। कहीं आप बोलो कि मैंने फेसबुक पर “मैं महान हूँ” यह लिखा था और किसी अन्य ने भी उसे कॉपी कर लिया तो वह कॉपीराइट क्लेम के तहत आ गया। इसके तहत आपकी रचना को शामिल किया जाता है। अब वह रचना आपके द्वारा रचित कविता, कहानी, लेख, ब्लॉग, सुविचार, भाषण, विश्लेषण इत्यादि कुछ भी हो सकता है। एक तरह से वह पूर्ण रूप से आपकी रचना हो और उसे पहले आपने ही प्रकाशित किया हुआ हो।
- चित्र: इंटरनेट पर हम एक दिन में सैकड़ों तरह के चित्र देख लेते हैं जो अलग अलग विषयों को ध्यान में रखकर बनाये गए होते हैं। अब इसमें से कुछ हम अपने निजी चित्र शेयर करते हैं तो कुछ को हम डिजाईन करके शेयर करते हैं। ऐसे में जो डिजाईन किये हुए चित्र होते हैं वे मुख्य तौर पर कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आते हैं जिन पर किसी अन्य व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं होता है।
- वीडियो: जिस प्रकार हम चित्र बनाते हैं तो ठीक उसी तरह वीडियो एडिटर के द्वारा वीडियो बनायी जाती है। अब यह वीडियो चाहे सीधे शूट करके बनायी गयी हो या फिर उसे कंप्यूटर के माध्यम से बनाया गया हो, उस पर उसकी रचना करने वाले का ही कॉपीराइट होता है। यदि कोई अन्य व्यक्ति उस वीडियो का इस्तेमाल करता है तो वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आता है।
- संगीत: टेक्स्ट, इमेज व वीडियो की तरह ही संगीत को भी कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत शामिल किया गया है। जिस चीज़ का मुख्य तौर पर कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत ध्यान रखा जाता है, वह यही संगीत ही होता है। वह इसलिए क्योंकि लोग अपनी वीडियो में संगीत डालने का प्रयास करते हैं लेकिन वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आ जाता है।
- अन्य: अब हर दिन के साथ सोशल मीडिया पर तरह तरह की चीजें आ रही है और इसकी कोई सीमा नहीं है। ऐसे में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो व संगीत के अलावा ऐसी कोई चीज़ है जिसकी आपने रचना की है और उसे ऑनलाइन डाला है और यदि कोई अन्य उसे कॉपी करता है तो फिर वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आता है।
कॉपीराइट क्लेम क्यों आता है? (Copyright claim kyu aata hai)
अब आपका अगला प्रश्न होगा कि कॉपीराइट क्लेम आता ही क्यों है? दरअसल सोशल मीडिया पर यदि कॉपीराइट क्लेम का कानून नहीं होगा तो हर कोई मेहनत करना बंद ही कर देगा। अब मान लीजिये कि वहां कॉपीराइट क्लेम का कोई नियम नहीं है तो फिर आप किसी भी चैनल या स्टार की किसी भी पोस्ट को कॉपी कर उसे अपने चैनल पर पोस्ट कर सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ मेहनत करने की जरुरत ही नहीं है। कॉपीराइट क्लेम ना होने से आप अलग अलग विषयों पर अपने सैकड़ों चैनल या पेज बना सकते हैं और उस पर दूसरे पेज की पोस्ट को डाउनलोड कर शेयर कर सकते (Copyright claim kyon aata hai) हैं।
इसमें तो आपको बस कुछ करना भी नहीं है और बाकि चैनल या पेज जो मेहनत कर रहे हैं, उन्हें डाउनलोड कर अपने पेज पर पोस्ट करना होगा। तो इस तरह से काम नहीं चलता है ना और इसी समस्या की काट के लिए ही कॉपीराइट क्लेम लाया गया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कॉपीराइट क्लेम नियमों का उल्लंघन करता है तो फिर उस पर उसके नियमों के तहत कार्यवाही की जाती है।
कॉपीराइट है या नहीं, कैसे पता करें?
अब आप किसी व्यक्ति की रचना का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं लेकिन तब क्या हो जब वह रचना सार्वजनिक हो या उस व्यक्ति ने उस रचना को सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ही डाला हो। ऐसे में आपको यह कैसे पता चलेगा कि उस वीडियो या इमेज पर कॉपीराइट लगा हुआ है या नहीं। तो इसका सीधा और स्पष्ट तरीका है आप यह देखें कि उस रचना को कितने आधिकारिक लोगों के द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है।
अब यदि आपको किसी फोटो के बारे में कॉपीराइट जानना है तो आप गूगल में देखें कि क्या उस फोटो को एक से अधिक लोग अपने यहाँ शेयर कर रहे हैं या उसे उपयोग में ले रहे हैं या नहीं। यदि वह सार्वजनिक हुई तो उसे एक से अधिक वेबसाइट या मंच पर तरह तरह के लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता होगा। तो इस तरह से आप भी उस रचना का उपयोग कर सकते हैं लेकिन किसी भी स्थिति में और कहीं भी आप उस रचना को खुद की रचना बनाने का प्रयास ना करें।
क्या शेयरिंग करना कॉपीराइट क्लेम में आता है?
बहुत से लोगों के मन में कॉपीराइट क्लेम के बारे में पढ़कर यह शंका बैठ गयी होगी कि क्या किसी चीज़ को शेयर करना भी कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आता है या नहीं। अब यदि आप यूट्यूब पर वीडियोज को देखते हैं तो उस वीडियो का रचनाकार आपसे शुरू में या अंत में एक तरह से उनकी वीडियोज को शेयर करने की भीख सी माँग रहा होता है। तो उसी से आप समझ जाइये की किसी की रचना को शेयर करना कॉपीराइट क्लेम तो नहीं है बल्कि उसकी रचना को प्रोत्साहन देना है।
एक तरह से आप उनकी रचना को अपने मंच पर सांझा कर उसे ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में अप्रत्यक्ष रूप से उस रचनाकार की सहायता ही कर रहे होते हैं। तो किसी भी कॉपीराइट वाली चीज़ को अपने किसी भी मंच पर शेयर करने से किसी भी तरह के कॉपीराइट क्लेम के नियम का उल्लंघन नहीं होता है और ना ही आप पर किसी तरह की कार्यवाही की जाती है।
कॉपीराइट क्लेम के नियम (Copyright claim rules in Hindi)
आपने यह तो जान लिया कि किसी अन्य की रचना को फिर चाहे वह किसी भी फॉर्म में क्यों ना हो, उसे यूँ का यूँ कॉपी करने को कॉपीराइट क्लेम के नियमों के तहत दंडनीय अपराध माना जाता है। किन्तु अब उसमे कुछ लोग अपना दिमाग लगायेंगे और सोचेंगे कि उसमें किसी तरह की छेड़खानी कर उसे बदला जा सकता है और फिर उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। तो ऐसे में आपका कॉपीराइट क्लेम के तरह तरह के नियमों के बारे में जान लेना भी जरुरी हो जाता है जो इस प्रकार है:
- यदि आप किसी लेखक के लेख को पूरा कॉपी ना करके उसका कुछ अंश कॉपी करते हैं तो भी आप कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं। गूगल के द्वारा हर लेख में यह देखा जाता है कि उसका कितना अंश किस लेख का कॉपी है और उसके आधार पर उस वेबसाइट की रैंकिंग को गिरा दिया जाता है या फिर उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है।
- यदि किसी की बनायी इमेज को काट छांट कर या उसमें फिल्टर करके या कुछ अन्य एडिटिंग करके भी उसे प्रकशित किया जाता है तो भी उस चित्र को बनाने वाला व्यक्ति उस पर कॉपीराइट क्लेम लगा सकता है।
- ठीक इसी तरह का कानून वीडियो के साथ भी है। वहीं यदि आप वीडियो का कुछ हिस्सा काटकर या उसका स्क्रीन शॉट लेकर भी उपयोग में लेते हैं तो भी आपके ऊपर कॉपीराइट क्लेम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
- म्यूजिक में आप अपना बनाया म्यूजिक भी मिला देते हैं लेकिन फिर भी उसमें किसी अन्य का बनाया गया म्यूजिक शामिल है तो भी आपके ऊपर कॉपीराइट क्लेम किया जा सकता है।
- अब कोई रचनाकार यूट्यूब पर ही अपनी वीडियोज बनाकर डालता है और आप सोचते हैं कि आप उसकी वीडियोज को वहां से डाउनलोड कर किसी अन्य मंच पर डालते हैं जैसे कि फेसबुक या टिकटोक तो आप पर कॉपीराइट क्लेम नहीं आएगा। तो ऐसा सोचना भी मूर्खता होगी क्योंकि तब भी आप कॉपीराइट क्लेम के कानून में आते हैं।
इस तरह से आप किसी भी तरह से किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रचित किसी भी रचना को कॉपी नहीं कर सकते हैं और ना ही उसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उसकी रचना करने वाला व्यक्ति आप पर कॉपीराइट क्लेम के तहत कार्यवाही करने का अधिकार रखता है।
कॉपीराइट क्लेम से क्या होता है? (Copyright claim se kya hota hai)
अब यदि आप पर कोई व्यक्ति कॉपीराइट क्लेम करता है या आप अपनी रचना के चोरी हो जाने पर या किसी अन्य व्यक्ति का उसके द्वारा इस्तेमाल किये जाने पर उस पर कॉपीराइट क्लेम करते हैं तो प्रश्न उठता है कि उससे क्या कुछ होता है? यदि आप सोच रहे हैं कि उसके लिए उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है या उसे आर्थिक या अन्य दंड मिल सकता है तो आप सही हैं। किन्तु उसके लिए आपको अपनी रचना या बैनर के लिए कानूनी कॉपीराइट क्लेम का लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
हालाँकि यदि आप यह नहीं भी लेते हैं और सामान्य तौर पर अपने चैनल या प्लेटफार्म पर अपनी रचना प्रकाशित करते हैं तो भी आप सामने वाले व्यक्ति पर कॉपीराइट क्लेम कर सकते हैं। इसके तहत आपको जहाँ भी अपनी पोस्ट का दुरुपयोग होता दिखे, आप उसी समय उसकी रिपोर्ट कीजिये और सोशल मीडिया मंच को उसके बारे में जानकारी दीजिये।
सोशल मीडिया के अधिकारी आपकी शिकायत पर संज्ञान लेंगे और उसकी जांच करेंगे। यदि आपके आरोप सही पाए जाते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी जाती है। यदि वह कई बार ऐसा करता है तो उसका अकाउंट कुछ दिन के लिए या फिर हमेशा के लिए संस्पेंड या डिलीट कर दिया जाता है। इस तरह से अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके लिए अलग अलग विधि व नियम बनाए गए हैं किन्तु अंत में जाकर हर कोई कॉपीराइट क्लेम के नियमों का उल्लंघन करने पर सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट को डिलीट कर देता है।
कॉपीराइट क्लेम ना हो, उसके लिए क्या करें? (Copyright claim se kaise bache)
अब यदि आप किसी अन्य की रचना को अपने मंच पर डालना चाहते हैं लेकिन आप उसके तहत कॉपीराइट क्लेम के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बड़ी चीज़ है उस व्यक्ति से उसका कंटेंट अपने मंच पर सांझा करने की अनुमति लेना। अब यदि वह व्यक्ति अपना कंटेंट आपके यहाँ दिखाने की अनुमति दे देता है तो आप बिना किसी झिझक के उसकी रचना को अपने यहाँ सांझा कर सकते हैं।
आप उसका कंटेंट अपने यहाँ सांझा करते समय नीचे पंक्तियों में उसको क्रेडिट दे सकते हैं या उसकी प्रोफाइल या पेज का लिंक सांझा कर सकते हैं। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल आप दो तरह के पेज या चैनल में आपसी संबंध स्थापित करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके तहत सामने वाला आपके पेज का प्रोमोशन करता है तो वहीं आप उसके पेज का। तो इस तरह से आप कॉपीराइट क्लेम के नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं।
यूट्यूब कॉपीराइट क्लेम क्या है? (Copyright claim kya hota hai)
जहां ज्यादा कॉपीराइट क्लेम किया जाता है या उस पर कार्यवाही की जाती है या लोगों को जिस मंच के बारे में कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन के तहत मिलने वाले दंड के बारे में जानना होता है, वह यूट्यूब ही होता है। अब यूट्यूब पर संगीत व वीडियो दोनों का ही कॉपीराइट लग सकता है और उस पर कॉपीराइट क्लेम भी लिया जा सकता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम किया जाता है तो यूट्यूब सामने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजती है। इस नोटिस के माध्यम से यूट्यूब उस व्यक्ति को चेतावनी देता है और ऐसा ना करने को कहता है।
अब इस तरह का नोटिस यूट्यूब के द्वारा तीन बार दिया जाता है अर्थात उस चैनल की तीन गलतियाँ यूट्यूब क्षमा कर देता है और उसे आखिरी नोटिस में सख्त भाषा में चेतावनी देता है। अब यदि वह चैनल चौथी बार भी कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन करता है तो यूट्यूब स्वतः ही उसके चैनल को हमेशा के लिए ब्लॉक या डिलीट कर देता है। अब वह चैनल चाहे कितना भी बड़ा हो लेकिन उस पर कार्यवाही कर दी जाती है।
कॉपीराइट क्लेम क्या होता है – Related FAQs
प्रश्न: कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?
उत्तर: यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य के द्वारा बनाये गए किसी भी कंटेंट को वैसा का वैसा ले लेता है तो वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत दंडनीय अपराध कर रहा होता है।
प्रश्न: कॉपीराइट से बचने के लिए क्या करें?
उत्तर: यदि आप किसी अन्य की रचना को अपने मंच पर डालना चाहते हैं लेकिन आप उसके तहत कॉपीराइट क्लेम के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बड़ी चीज़ है उस व्यक्ति से उसका कंटेंट अपने मंच पर सांझा करने की अनुमति लेना
प्रश्न: कॉपीराइट क्लेम क्यों लगता है?
उत्तर: यदि आप कॉपीराइट क्लेम के नियमों का उल्लंघन करते हो तो आप पर कॉपीराइट क्लेम किया जाता है।
प्रश्न: अगर मुझे कॉपीराइट क्लेम मिलता है तो क्या होगा?
उत्तर: इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप ऊपर हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ सकते हो।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने कॉपीराइट क्लेम के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि कॉपीराइट क्लेम क्या होता है कॉपीराइट क्लेम किस किसका होता है कैसे पता करें कि कॉपीराइट क्लेम है या नहीं कॉपीराइट क्लेम न हो उसके लिए क्या करें इत्यादि। आशा है कि कॉपीराइट क्लेम से संबंधित जो जानकारी आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।