Cotton King Store Franchise in Hindi:- आजकल ऑनलाइन खरीदारी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं खासकर कोरोना महामारी आने के बाद से। साथ ही लोग आज के समय में अपने काम और परिवार में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे बाजार जाकर खरीदारी (Cotton King Franchise in Hindi) करना कम पसंद करते हैं और उनके द्वारा ऑनलाइन ही खरीदारी करने को महत्ता दी जाती हैं। अब सब तरह की जानकारी और सुविधा बस एक क्लिक में उपलब्ध हैं तो कौन बाजार जाकर खरीदारी करना पसंद करेगा।
अब यदि ऑनलाइन शॉपिंग का नाम आता हैं तो उसमे अमेज़न, फ्लिपकार्ट इत्यादि कई बड़ी वेबसाइट के नाम प्रमुखता के साथ लिए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट भी (Cotton King store ki franchise kaise le) हैं जो इन सभी से अपनी अलग पहचान रखती हैं। उसी में एक नाम हैं Cotton King का जो अपने सूती कपड़ों के कारण प्रसिद्ध हैं। यदि किसी को सूती या कॉटन के बने कपड़े चाहिए तो उसे इस वेबसाइट या इनके स्टोर से शुद्ध कॉटन के कपड़े मिलेंगे।
तो ऐसे में यदि आपके मन में Cotton King की फ्रैंचाइज़ी लेने या इनका स्टोर (Cotton King ki franchise kaise le) खोलने का विचार आ रहा हैं तो आप आसानी से यह कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखने की आवश्यकता हैं। आइए जाने Cotton King का स्टोर खोलने से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे (Cotton King Store Franchise in Hindi)
अब यदि आप Cotton King स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनसे संपर्क कर उनकी फ्रैंचाइज़ी लेनी होगी। इसके लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा और उसका पालन करने के पश्चात ही आपको Cotton King की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। साथ ही आपको पहले यह भी जानना चाहिए कि Cotton King क्या है और कैसे काम करती हैं। इनके द्वारा किस किस तरह के उत्पाद बेचे जाते हैं और उस पर आपका क्या कमीशन होगा। तो आइए आज सबसे पहले Cotton King के बारे में विस्तार से जान लेते हैं और तत्पश्चात हम इसका स्टोर खोलने के ऊपर बात करेंगे।
Cotton King स्टोर क्या है (Cotton King store kya hai)
जिस प्रकार आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए विभिन्न तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार ही Cotton King भी एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं। लेकिन इसकी प्रमुखता यह हैं कि यह ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ ऑफलाइन शॉपिंग की भी सुविधा देती हैं। अब आप पतंजलि को ही ले लीजिए, पतंजलि का सब सामान आपको ऑनलाइन मिल जाएगा लेकिन आप उसे उसके स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। ठीक उसी प्रकार जिओ मार्ट से आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं लेकिन आप उनके स्टोर पर जाकर भी यह सब खरीद सकते हैं।
बस उसी तरह Cotton King काम करती हैं। यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ स्टोर पर जाकर खरीदारी करने की भी सुविधा देती हैं। इसकी सहायता से आप जो भी सामान या कपड़े खरीदेंगे वह शुद्ध सूती के कपड़े होंगे और उनमे किसी भी तरह की कोई भी मिलावट नही होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि Cotton King के द्वारा पूर्ण रूप से शुद्ध कोत्तन के कपड़ों का ही निर्माण कार्य किया जाता हैं।
Cotton King में क्या क्या मिलता है (Cotton King store products list)
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आप Cotton King का स्टोर खोलेंगे तो आपको वहां क्या क्या बेचने को मिलेगा। यह जानकर ही तो आप समझ पाएंगे कि आप अपने स्टोर पर क्या क्या चीज़े या आइटम रख सकते हैं और उन्हें बेचकर अपना कमीशन कमा सकते हैं। तो आइए जाने Cotton King के द्वारा किस किस चीज़ को बेचा जाता हैं और उनका व्यापार कर पैसे कमाए जाते हैं।
- शर्ट्स
- टी शर्ट्स
- जीन्स
- Trousers
- पैन्ट्स
ध्यान देने वाली बात यह हैं कि यहाँ पर जो भी उत्पाद या कपड़े मिलते हैं वह केवल पुरुषों के लिए हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इनके स्टोर पर आपको केवल पुरुषों से संबंधित ही आइटम मिलेंगे, महिलाओं के लिए नही। भविष्य में शायद इनके द्वारा महिलाओं के कपड़े भी लांच कर दिए जाए लेकिन वर्तमान में यहाँ केवल पुरुषों के कपड़े ही मिलते हैं।
Cotton King स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने का मार्किट स्कोप (Cotton King store franchise market scope)
अब यदि आप Cotton King स्टोर को खोल रहे हैं या उसका विचार कर रहे हैं तो अवश्य ही आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार इसका स्टोर खोलने से आप किस तरह से फायदे में रह सकते हैं। तो आज हम आपको बता दे कि दिन प्रतिदिन लोगों के अंदर सूती या कॉटन से बने कपड़े पहनने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। तो यही बात आपके स्टोर को आगे तक ले जाने में बहुत मदद करेगी। ऐसे में इसका मार्किट स्कोप भी बहुत ज्यादा हैं और उससे आपकी कमाई दिन रात बढ़ती चली जाएगी।
Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह (Cotton King store franchise location)
अब यदि आप Cotton King स्टोर खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको एक बड़ी जगह की आवश्यकता होगी। आप यह कम जगह में बिल्कुल भी नही खोल पाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके लिए आपको कई सारे कपड़ों की आइटम रखनी होगी। हालाँकि आपको इतनी बड़ी जगह भी नहीं चाहिए होगी लेकिन जो भी जगह आपके द्वारा लिजा रही हैं वह कम से कम 350 वर्ग फुट से ज्यादा हो।
अब इसके बाद यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितनी बड़ी जगह लेकर उनके लिए काम करना चाहते हैं। किंतु आपको कम से कम 350 वर्ग फुट जगह तो चाहिए ही होगी। साथ ही आपको यह जगह ऐसी जगह देखनी होगी जहाँ पर लोगों का सामान्य रूप से आना जाना होता हो।
Cotton King स्टोर खोलने के लिए निवेश (Cotton King store franchise investment)
अब आप इतने बड़े ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खोलने जा रहे हैं और उनका स्टोर खोल रहे हैं तो इसके लिए भारी भरकम निवेश किये जाने की भी जरुरत हैं। यह निवेश भी लाखों में होगा ताकि आप सफलतापूर्वक इनकी फ्रैंचाइज़ी खोल सके और बहुत सारा पैसा कमा सके। तो सबसे पहले तो आपको जगह लेने के लिए निवेश करना होगा। अब चाहे आप वह जगह किराये पर ले या लीज पर ले या आप उसे खरीदे या फिर आपके पास पहले से ही वह जगह हो लेकिन उसकी व्यवस्था कर ले।
इसके बाद बात आती हैं आपको Cotton King का स्टोर खोलने के लिए कपड़ों को मंगवाने की और उन्हें सिक्यूरिटी के रूप में कुछ रुपए जमा करवाने की। तो यदि आप Cotton King का स्टोर खोल रहे हैं तो आपको उन्हें सिक्यूरिटी के र्तौर पर 2 से 3 लाख रुपयों का भुगतान करना होगा। इसी के साथ आपको कपड़े खरीदने के लिए भी 10 लाख के आसपास का निवेश करना होगा। इसके साथ ही आपको इंटीरियर, डिजाईन, एसी, इत्यादि में भी खर्चा करना होगा। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको Cotton King का स्टोर खोलने के लिए 15 से 20 लाख का खर्चा करना पड़ेगा।
Cotton King का स्टोर खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (Cotton King store franchise documents)
अब यदि आप Cotton King का स्टोर ले रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करवाने होंगे। Cotton King के द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स को जांचने के बाद ही आपको अपना स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी। यदि इसमें किसी भी तरह की कमी पायी जाती हैं तो फिर आपकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को इसका स्टोर खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा।
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- GST नंबर
- TIN नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल बैंकिंग
- आवास प्रमाण पत्र
- जगह के दस्तावेज इत्यादि।
Cotton King का स्टोर खोलने के लिए मार्किट रिसर्च (Cotton King store franchise market research)
अब जब आप Cotton King का स्टोर खोल रहे हैं तो आप उससे पहले मार्किट रिसर्च अवश्य कर ले अन्यथा आगे चलकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। यहाँ हम यह कहना चाहते हैं कि आप जिस भी जगह पर इसका स्टोर खोलने जा रहे हैं क्या वहां के लोग स्टोर जाकर खरीदारी करना पसंद करते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा महत्ता देते हैं। इसके साथ ही क्या उन्हें कॉटन से बने कपड़े पसंद आते हैं। क्या वे Cotton King के कपड़े खरीदने में रुचि रखेंगे इत्यादि। तो इन सभी की जानकारी पहले ही जुटा लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Cotton King store franchise application process)
अब यदि आप Cotton King का स्टोर खोलने के लिए मन को पक्का कर चुके हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको बता दे कि इसके लिए कोई सीधी प्रक्रिया नही है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Cotton King के द्वारा ऑनलाइन इस तरह का कोई फॉर्म या प्रक्रिया नही बताई गयी हैं। तो यदि आप Cotton King का स्टोर खोलने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क करना होगा या फिर उन्हें फोन कर या मेल करके बताना होगा कि आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं।
यदि आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक रूप से उन्हें सूचित करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इस https://www.cottonking.com/ लिंक पर क्लिक कर उनकी वेबसाइट पर जाए। अब यहाँ पहुँचते ही आपको सबसे ऊपर ही Contact Us का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको उने संपर्क करने के साधन मिल जाएंगे।
इसके लिए आप उन्हें अपना नाम, ईमेल आईडी के साथ अपना संदेश टाइप करके भेज सकते हैं। इस संदेश में आप उन्हें बताये कि आप क्यों Cotton King की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और आप कहां उनका स्टोर खोलने के इच्छुक हैं। इसके बाद जैसे ही Cotton King के अधिकारी आपका आवेदन देखेंगे तो आपको संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे। यदि सब सही रहता हैं तो फिर आपको Cotton King का स्टोर खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
Cotton King स्टोर संपर्क विवरण (Cotton King store contact details)
अब यदि आप उन्हें सीधे फोन से या ईमेल आईडी के जरिये मेल भेजकर संपर्क करना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी Cotton King के द्वारा दी गयी हैं। यदि आप उन्हें फोन करना चाहते हैं तो Cotton King का फोन नंबर +91 9209010005 है जिस पर आप फोन करके कुछ भी पूछ सकते हैं। इसी के साथ यदि आप उन्हें मेल करना चाहते हैं तो आप उन्हें info@cottonking.com पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।
Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Cotton King store franchise lene ke fayde)
अब यदि आप Cotton King का स्टोर खोलेंगे या उनकी फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो अवश्य ही आपके मन में रह रहकर यह प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या उनकी फ्रैंचाइज़ी लेना सही रहेगा या नही। तो आज हम आपको बता दे कि यदि आप अपने शहर में Cotton King का स्टोर खोल लेते हैं तो यह व्यापार आपके लिए बहुत ही (Cotton King store franchise benefits in Hindi) लाभदायक रहने वाला हैं। वह इसलिए क्योंकि Cotton King का नाम कोई छोटा मोटा नाम नही हैं। आज के समय में यह बढ़ता हुआ नाम हैं।
साथ ही Cotton King के द्वारा आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी। उनके द्वारा आपके स्टोर का ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से प्रमोशन व मार्केटिंग की जाएगी। इससे आपको अपने ग्राहक बनाने में आसानी होगी। साथ ही आप भी अपनी ओर से अपने स्टोर का प्रमोशन कर सकते हैं और ग्राहकी को बढ़ा सकते हैं।
अब इसका आखिरी फायदा यह हैं कि आपको ऑनलाइन बेचने का अवसर भी प्राप्त होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके स्टोर के आसपास के लोग या शहर के लोग Cotton King की वेबसाइट से जो भी ऑनलाइन खरीदारी करेंगे तो उसे आपको ही भेजना होगा। इस तरह से उसमे मिलने वाला मार्जिन भी आपका ही होगा। तो हुआ ना आपका हर ओर से लाभ।
Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: Cotton King स्टोर क्या है?
उत्तर: Cotton King स्टोर कपड़ों का एक स्टोर है जहाँ पर पुरुषों से संबंधित सूती कपड़े मिलते हैं।
प्रश्न: Cotton King का स्टोर कैसे खोले?
उत्तर: Cotton King का स्टोर खोलने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा या फिर उनसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये संपर्क साधना होगा।
प्रश्न: Cotton King का स्टोर खोलना फायदेमंद है या नही?
उत्तर: आजकल लोगों में सूती कपड़े पहनने का चलन तेजी के साथ आगे बढ़ा हैं। ऐसे में यदि आप Cotton King का स्टोर खोलेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे।
प्रश्न: Cotton King स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं?
उत्तर: इसके लिए कोई सीधी प्रक्रिया नही हैं। आप उन्हें मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये संपर्क कर उनका स्टोर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो इस तरह से आज आपने जाना कि Cotton King क्या है, उसके द्वारा किस तरह के कपड़ों का निर्माण किया जाता है और उनका स्टोर खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है। अंत में आपने जाना कि यदि आप Cotton King का स्टोर खोल लेते हैं तो आप किस तरह से कमाई करेंगे या लाभ में रहेंगे।