|| रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे?, Rui ki batti ka business kyu kare, Cotton Wicks manufacturers business kaise kare, रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में फायदा, Cotton Wicks business scope in India in Hindi, Cotton Wicks kaise banaen, रुई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?, रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामान ||
Cotton Wicks manufacturers business in Hindi : – भारत में ज्यादातर जनसंख्या हिंदू धर्म को मानने वालो की है। ऐसे में यहाँ ईश्वर की पूजा सुबह शाम की जाती है और वो भी हर घर में। अब पूजा में जिस सामान का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह होता है रुई बत्ती और घी का। तो एक तरह से कहा जाये तो हम भगवान के सामने सुबह शाम रुई बत्ती को प्रज्ज्वलित करने का काम करते (Cotton Wicks manufacturers business kaise kare) है। अब पहले के समय में तो भारतीय महिलाएं घर पर ही रुई बत्ती बनाने का काम कर लेती थी लेकिन आज के समय में किसी को कहां इतना समय मिल पाता है।
ऐसे में रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस बहुत जोर पकड़ने लगा है। यदि आप किसी भी किराने की दुकान पर जाएंगे तो वहां आपको अन्य सामान के साथ साथ रुई बत्ती के पैकेट भी आसानी से मिल जाएंगे। अब तो इनमे कई तरह की वैराइटी भी आने लगी हैं जो लोग खुश होकर लेते (Cotton Wicks business in India in Hindi) भी हैं। फिर भी सामान्य रूप से बनी रुई बत्ती का इस्तेमाल ही प्रमुखता के साथ किया जाता है।
ऐसे में यदि आप एक ऐसे बिज़नेस को शुरू करने का सोच रहे हैं जो आसानी से भी हो जाए, पैसा भी ज्यादा ना लगे और उसमे लाभ भी अच्छा हो तो क्यों ना आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू (Cotton Wicks banane ka business kaise kare) करे। इस तरह के बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपके साथ रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे और उसके जरिये कैसे लाभ कमाया जाए, इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Cotton Wicks ka business kaise shuru kare)
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस कहा जाएगा जो बहुत ही फायदे वाला बिज़नेस होगा। साथ ही इससे आपको लोगों की दुआ लगेगी वो अलग। एक तरह से आप इस तरह का धार्मिक कार्य करके सभी का दिल जीत लेंगे और समाज में आपके मान सम्मान में वृद्धि भी देखने को मिलेगी। अब यदि आपका यह बिज़नेस चल गया तो कभी भी आपको पीछे मुड़कर नही देखना पड़ेगा।
अब यह बिज़नेस करने में तो सामान्य सा लगता है लेकिन इसके लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप बिना किसी तैयारी के या कोई प्लानिंग किये बिना रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो अवश्य ही उस तरह से प्रगति नही कर पाएंगे जैसा कि आपने सोचा हो। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस के बारे मे पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सफल तरीके से यह बिज़नेस कर सके।
रुई बत्ती क्या होती है? (Cotton Wicks kya hoti hai in Hindi)
सबसे पहले तो आप यह जान ले कि यह रुई बत्ती होती क्या है। तो रुई को तो आप जानते ही होंगे कि वह क्या चीज़ होती है और किसमे इस्तेमाल की जाती है। तो इसी रुई को एक बत्ती का आकर देकर भगवान की पूजा करने वाली स्थिति में तैयार किया जाता है। इसको बनाने की विधि भी बिल्कुल आसान (What is cotton Wicks in Hindi) होती है। तो जो रुई भगवान की पूजा करने में काम आये उसे ही रुई बत्ती कहा जाता है। यह एक अलग आकार में होती है।
अब इसके आकर भी दो तरह के (Cotton Wicks meaning in hindi) होते हैं क्योंकि अलग अलग अवसरों पर इसे अलग अलग तरीको से तैयार किया जाता है। तो अब हम उसके बारे में भी आपको बताएँगे।
रुई बत्ती के प्रकार (Cotton Wicks type in Hindi)
अब आपने यह तो जान लिया कि रुई बत्ती उसे कहा जाता है जो ईश्वर की पूजा करने के काम आये लेकिन इसमें भी दो तरह के प्रकार देखे जाते है। आपने शायद इसके पहले वाले प्रकार के बारे में ही सोचा होगा और वह बिज़नेस करने का मन बना लिया होगा लेकिन इसमें आपको इसके दोनों तरह के प्रकारों के बारे मे जानना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों तरह की ही रुई बत्ती पूजा में इस्तेमाल की जाती है।
गोल रुई बत्ती
अब इस तरह की रुई बत्ती को सामान्य रुई बत्ती कहा जा सकता है। यह रुई बत्ती गोल आकार में होती है जिसमे आगे की ओर प्रज्ज्वलित किए जाना वाला हिस्सा होता है। इस हिस्से को हाथ से कसके घुमाकर टाइट किया जाता है ताकि वह हिस्सा प्रज्ज्वलित करने के काम आ सके। अब आप और हम ईश्वर की पूजा करने के लिए सुबह व शाम जिस रुई बत्ती का इस्तेमाल करते हैं, वह यही रुई बत्ती होती है। तो आपके द्वारा बनाई जाने वाली इस तरह की रुई बत्ती सबसे ज्यादा बिकेगी।
लंबी रुई बत्ती
अब इस तरह की रुई बत्ती कुछ मुख्य अवसरों पर ही ज्यादा मांग में रहती है जिसमे से दिवाली प्रमुख है। यह रुई बत्ती गोल ना होकर लंबे आकर में होती है जो आगे व पीछे से सामान ही होती है। इसमें आगे व पीछे का हिस्सा पतला हो सकता है लेकिन बीच वाला हिस्सा थोड़ा मोटा होता है। अब आप चाहे तो इसमें एक तरह के हिस्से को पतला कर सकते हैं और पीछे वाले हिस्से को उसी आकर में रख सकते हैं।
इस तरह की रुई बत्ती को मुख्य तौर पर दिवाली जैसे अवसरों के लिए तैयार किया जाता है क्योंकि उस समय दीये अधिक मात्रा में प्रज्ज्वलित किये जाते हैं। तो यदि दिवाली आ रही है तो आपको पहले से ही इस तरह की रुई बत्ती को बनाकर रख लेना चाहिए ताकि बाद में चलकर किसी तरह की समस्या ना आने पाए।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस स्कोप (Cotton Wicks business scope in India in Hindi)
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इस तरह के बिज़नेस का स्कोप भी जान लेना चाहिए। यहाँ बिज़नेस स्कोप का मतलब हुआ इसमें आपका क्या लाभ हो सकता है या यह बिज़नेस चल पाएगा या नही। तो यहाँ आप यह जान ले कि भारत के हर घर में इस रुई बत्ती का इस्तेमाल सुबह व शाम किया जाता है और वो भी प्रमुखता के साथ। साथ ही देश के असंख्य मंदिरों में भी इसका बहुत इस्तेमाल होता है।
तो यदि आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें आपका बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। इस तरह से रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा स्कोप है और यह कभी भी आपको पीछे मुड़कर नही देखने देगा। इसमें आप निरंतर कमाई करते चले जाएंगे और एक दिन बहुत नाम कमाएंगे।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस ही क्यों करे? (Rui ki batti ka business kyu kare)
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस आपको इसलिए करना चाहिए क्योंकि इसमें आपका बहुत ही कम पैसा लगेगा। साथ ही इसमें आपको ना ही किसी तरह की सरकारी प्रक्रिया से गुजरना होगा और ना ही कोई लाइसेंस इत्यादि बनवाने की जरुरत महसूस होगी। हालाँकि यदि आप इसे एक बड़े बिज़नेस का रूप देना चाहते हैं तो अवश्य ही आपको इसे रजिस्टर करवाना होगा। किंतु यदि आप इसे सामान्य तौर पर अपने शहर तक या कुछ क्षेत्र तक सीमित रखना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही होती हैं।
क्या रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस घर से किया जा सकता है? (Cotton Wicks business from home in Hindi)
जी हां, आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस अपने घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से कोई जमीन खरीदने की आवश्यकता नही है। यह एक ऐसा काम है जिसे घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। ना ही आपको किसी तरह की मशीन की जरुरत होगी और ना ही किसी तरह के जमीनी डॉक्यूमेंट की।
अब आपने अपने घर पर ही अपनी दादी नानी को रुई बत्ती बनाते हुए देखा होगा। तो बस आपको भी तो उसी तरह ही तो रुई बत्ती बनानी होगी और इसका बिज़नेस करना होगा। हालाँकि आपको इसे पैक करने की जरुरत होगी क्योंकि जो रुई बत्ती आपकी दादी नानी के द्वारा बनाई जाती थी वह तो घर के इस्तेमाल में ही काम आती थी। और अब जो आप रुई बत्ती बनाने जा रहे हैं वह आपको बाजार में बेचनी होगी।
ऐसे में उसकी पैकिंग की जानी बहुत जरुरी हो जाती है क्योंकि बाजार में यह आप खुले में नही बेच सकते हैं। किंतु यह काम भी घर पर ही किया जा सकता है और इसके लिए भी अलग से कोई जमीन खरीदने की जरुरत नही होगी। हालाँकि यदि आप बड़े स्तर पर रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो अवश्य ही आपको एक जमीन लेनी होगी जहाँ पर आप इससे जुड़ा काम कर सके।
रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में लागत (Cotton Wicks making business cost in Hindi)
रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में आने वाला खर्चा भी बहुत कम होगा क्योंकि इसमें आपको तो बस रुई ही खरीदनी होगी। ऐसे में रुई कितने की ही आती है। अब इसके अलावा जो सामान चाहिए होगा वह बस इसकी पैकिंग का ही सामान होगा। तो पैकिंग के समान में थोड़ा बहुत खर्चा लग सकता है लेकिन वह भी ज्यादा नही होगा। तो यदि आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसमे होने वाला खर्चा 5 से 10 हज़ार रुपए का ही होगा।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्किट रिसर्च (Cotton Wicks business market research in Hindi)
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करना है तो उससे पहले आप मार्किट रिसर्च अवश्य कर ले क्योंकि एक बार बिज़नेस को शुरू करने के बाद आपको कुछ नकारात्मक बात पता चले तो वह अच्छा नही होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तरह का बिज़नेस हर जगह चलेगा यह जरुरी नही है। अब यदि आप किसी गाँव में रहते हैं और वहां इसको बेचना चाह रहे हैं तो यह नहीं बिकेगी क्योंकि गाँव के अधिकतर लोग अपने घरो पर ही रुई बत्ती बना लेते होंगे।
वही यदि आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो वहां पर आपका यह बिज़नेस बहुत चलने वाला है। वह इसलिए क्योंकि शहर के लोगों को ईश्वर की पूजा तो करनी होती है लेकिन उनके पास रुई बत्ती बनाने का समय नही होता है। ऐसे में वे इसे खरीदना ही पसंद करते हैं। तो रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्किट रिसर्च की जानी बहुत जरुरी हो जाती है।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामान
इसके लिए सबसे जरुरी सामान रुई ही होगी जिसको आपको बल्क में खरीदना होगा। तो रुई आप जहाँ से भी खरीद रहे है उनके साथ पहले से ही डील कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी एक व्यक्ति को चुनना और उनसे डील कर लेना ज्यादा सही रहता है। इससे वह व्यक्ति आपको समय रहते सभी आवश्यक सामान और वो भी सही दाम में दे देता है। ऐसे में आपको कभी भी कच्चे माल की कमी नही होगी।
रुई बत्ती बनाने की विधि (Cotton Wicks kaise banaen)
अब आपको रुई बत्ती बनाना सीखना है तो यह तो आपको अपने घर की दादी नानी ही बहुत अच्छे से बता सकती है और वे आपको प्रैक्टिकल करके भी दिखा देंगी। फिर भी हम आपको बता देते हैं। गोल वाली रुई बत्ती बनाने के लिए आप रुई का एक छोटा हिस्सा तोड़े। अब उस हिस्से को दोनों और से खींच कर दोनों तरफ़ ले जाए और उन्हें आपस में जोड़कर एक बट बना ले। इसके लिए आपको ऊँगली को थोड़ा बहुत पानी में डुबोना होगा। इसके बाद वह गोल वाली रुई बत्ती तैयार हो जाएगी।
अब यदि आपको लंबी वाली रुई बत्ती बनानी है तो उसके लिए रुई में से लंबा करके हिस्सा तोड़े या उसे खींच कर लंबा कर ले। अब उसे अपनी हथेली पर रख कर हथेली को गोल गोल रगड़े। बस ऐसा करते ही लंबी वाली रुई बत्ती तैयार हो जाएगी। तो है ना रुई बत्ती बनाना बहुत ही आसान। अभी भी आपको रुई बत्ती बनाने को लेकर कोई समस्या हो रही हैं तो आप अपने घर की बुजुर्ग महिलाओं से इसको बनाने की विधि सीख सकते हैं।
रुई बत्ती की पैकिंग करना (Cotton Wicks packing in Hindi)
रुई बत्ती को बनाने के बाद इसकी पैकिंग अच्छे से की जानी चाहिए क्योंकि यही आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद करेगी। तो अब आपको हर पैकिंग में एक समान रुई बत्ती ही डालनी होगी। इसके लिए आपको अलग अलग पैकिंग रखनी होगी। यह पैकिंग अपने आकार के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं। अब किसी में 10 रुई बत्ती होगी तो किसी में 20 तो किसी में बल्क में जैसे कि 100 या 200.
तो आपको उनकी पैकिंग के अनुसार ही रुई बत्ती की संख्या का ध्यान रखना होगा। यदि आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपके बिज़नेस की छवि को नुकसान पहुंचेगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि रुई बत्ती वाला कोई पैकेट 100 रुई बत्ती वाला है लेकिन यदि उसमे 100 से कम रुई बत्ती निकलती है तो अवश्य ही आपका ग्राहक आपको ठग समझेगा और फिर कभी आपसे वह रुई बत्ती नहीं खरीदेगा।
इसलिए रुई बत्ती की पैकिंग करते समय रुई बत्ती की संख्या का पूरा पूरा ध्यान रखे। आप चाहे तो इनकी संख्या एक दो ज्यादा कर दे लेकिन कम बिल्कुल ना करे। संख्या से थोड़ी ज्यादा रुई बत्ती डाल देना आपके ग्राहक को भी खुश कर देगा।
रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में फायदा (Cotton Wicks business benifits in Hindi)
रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में बहुत ज्यादा फायदा होता है क्योंकि इसे आप कही से भी और कैसे भी कर सकते हैं। साथ ही यह आपको बहुत मोटी कमाई भी करके देगी। तो यदि आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने का सोच ही रहे हैं तो इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जान लेना भी उतना ही जरुरी हो जाता है। आइए एक एक करके जाने रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में फायदों के बारे में।
- सबसे पहला फायदा तो यही है कि इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नही होगी। जहाँ अन्य बिज़नेस लाखों में निवेश मांगते हैं या कम से कम 50 हज़ार तो लग ही जाते हैं, वही रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में आपका कम से कम खर्चा होगा।
- अब इसका दूसरा बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि इसके लिए आपको अलग से कोई जमीन लेने की जरुरत नही पड़ेगी और यह आपके घर से ही बहुत तेजी के साथ चलेगा।
- इसमें आप अपने घरवालो की मदद भी ले सकते हैं क्योंकि रुई बत्ती को बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नही होता है। तो आप अपने घर पर ही अपनी दादी, मम्मी इत्यादि सदस्यों की मदद ले सकते हैं जो आपके बिज़नेस को तेज गति से आगे ले जाने में मदद करेगा।
- रुई बत्ती को बनाने के लिए किसी तरह की मशीन की भी जरुरत नही होती है। इसे हाथ से किया जा सकता है।
- रुई बत्ती को बनाने की प्रक्रिया भी बहुत जटिल नही है और यह बहुत ही आसानी से बन जाती है। आप चाहे तो एक मिनट में ही 10 के आसपास रुई बत्ती बना सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs
प्रश्न: रुई की बत्ती कैसे बनाई जाती है?
उत्तर: रुई की बत्ती बनाने की विधि जानने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़े जिसमे उसकी संपूर्ण विधि दी हुई है।
प्रश्न: रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: रुई बत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए जिसमे इस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है।
प्रश्न: रुई का क्या भाव है?
उत्तर: रुई का भाव 200 से 400 रुपए प्रति किलो होता है। हालाँकि अलग अलग शहरों में गुणवत्ता के अनुसार इसके भाव में अंतर देखने को मिल सकता है।
प्रश्न: रुई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
उत्तर: रुई को अंग्रेजी में कॉटन कहते हैं।
तो इस तरह से रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस करने पर आपको बहुत सारे लाभ देखने को मिलेंगे। तो क्या अब आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस करने को तैयार है या अभी भी आपके मन में इसे लेकर कोई शंका शेष रह गयी है। यदि ऐसा है तो आप बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं। हम से कुछ भी पूछने के लिए नीचे टिप्पणी करे और अपनी समस्या रखे। हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
Pocket pe print kaise kare