क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? | सबसे सरल और आसान तरीका | Credit card band kaise kare

|| क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? | Credit card band kaise kare | How to close credit card in Hind | (How to cancel a credit card in Hindi | How to deactivate credit card in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे कैंसिल किया जाता है? | Credit card band kaise karen ||

Credit card band kaise kare :- पहले के समय में लोगों के पास डेबिट कार्ड ही हुआ करता था लेकिन आज के समय में क्रेडिट कार्ड का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। अब तो स्थिति यह है कि एक व्यक्ति के पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनका वह अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग करता है। अब एक ही व्यक्ति के पास SBI बैंक का भी क्रेडिट कार्ड है तो आईसीआईसीआई बैंक का भी। इसमें से किसी चीज़ का भुगतान करते समय वह उसमे मिलने वाली सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही उसका उपयोग करता (Credit card kaise band kare) है।

अब कई बार स्थिति ऐसी आ पड़ती है कि आपको किसी कारणवश अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की जरुरत महसूस होती है। तो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है या आप किस तरह से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं, इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के क्या कुछ तरीके होते हैं, इसी के बारे में ही बातचीत करने वाले (How to close credit card in Hindi) हैं।

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? (Credit card band kaise kare)

अब यदि आपके पास एक या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं और आप उसे किसी कारणवश बंद करवाना चाहते हैं और इसके लिए उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपके साथ एक नहीं बल्कि पांच-पांच उपाय साँझा करने वाले हैं। हालाँकि आपके पास अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप कब और किस स्थिति में अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते (How to close credit card in Hindi) हैं।

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें सबसे सरल और आसान तरीका Credit card band kaise kare

कोई भी बैंक या व्यक्ति आपको अपना क्रेडिट कार्ड जारी रखवाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है फिर चाहे उस पर किसी प्रकार के कर की छूट मिल रही हो या कोई कर लग ही ना रहा हो या वह आपको एकदम मुफ्त में मिला हुआ हो। आप किसी भी स्थिति या समय में अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं, आइये जाने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के (Credit card close kaise kare) तरीके।

बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का सबसे सरल व प्रभावी तरीका है बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर और ग्राहक सेवा अधिकारी को अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण देकर उसे बंद करवा देना। ऐसा ज्यादातर उस परिस्थिति में करवाया जाता है जब किसी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है। तब उसे तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी करवाए जाने की जरुरत होती है अन्यथा उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। तो इसके लिए लोगों के द्वारा बैंक के कस्टमर केयर पर ही फोन किया जाता (Credit card ko band kaise kare) है।

अब आपके पास जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो, उस बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किये हुए होंगे। आपको संबंधित नंबर पर कॉल करके उन्हें यह बताना है कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं। इसके बाद सामने वाला अधिकारी आपसे आपके क्रेडिट कार्ड का विवरण सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मांगेगा। किन्तु उस समय आप यह ध्यान रखें कि आप उसे अपने क्रेडिट कार्ड का पिन या अन्य गोपनीय जानकारी ना (How to cancel a credit card in Hindi) दें।

यह सब जानकारी देने के बाद वह ग्राहक सेवा अधिकारी आपकी रिक्वेस्ट को अपने सिस्टम में सेव कर लेगा और आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। इसके कुछ ही समय बाद आपका क्रेडिट कार्ड तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी हो जाएगा।

बैंक को ईमेल भेजकर क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

हर तरह के बैंक के द्वारा फिर चाहे वह सरकारी हो या निजी, उनके द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से एक ईमेल आईडी भी जारी की जाती है। जब आपने अपने बैंक में खाता खुलवाया होगा या क्रेडिट कार्ड बनवाया होगा तब उसके साथ वह ईमेल आईडी बताई गयी होगी। तो आप उन्हें कॉल नहीं करना चाहते हैं और ईमेल के माध्यम से ही अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया भी बैंक के द्वारा अपनाई जाती (How to deactivate credit card in Hindi) है।

आपको बस अपने बैंक की ईमेल आईडी पर अपने क्रेडिट कार्ड का संपूर्ण विवरण देना होगा और साथ ही अपनी कुछ अन्य जानकारी भी देनी होगी। इसी के साथ आप यह ध्यान रखें कि आपने अपना क्रेडिट कार्ड बनवाते समय जो ईमेल आईडी बैंक को दी थी, आप उसी ईमेल आईडी से ही अपने बैंक को मेल करें ताकि यह पक्का किया जा सके कि किसी गलत व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए भ्रमित नहीं किया (Credit card band kaise karen) है।

आपका ईमेल मिलने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपसे क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का कारण जानना चाहेंगे। तो आपका जो भी कारण है, वह आप उन्हें बता सकते हैं और यदि नहीं भी है तो भी घबराने की आवश्यकता नहीं है और आप उन्हें साफ कह सकते हैं कि अब इस क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता आपको नहीं है, इसलिए आप इसे बंद करवाना चाहते हैं। इसके पश्चात बैंक के अधिकारी आपकी रिक्वेस्ट को फॉरवर्ड कर देंगे और आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया (Credit card band karna hai) जाएगा।

बैंक की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और बैंक का अधिकतर काम ऑनलाइन माध्यम से ही होने लगा है तो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की सुविधा भी ऑनलाइन हो चली है। अब जब क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बन सकता है तो फिर इसे बंद भी तो करवाया जा सकता है। तो यह सुविधा लगभग हर बैंक के द्वारा दी जा रही है और आप भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन ही अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते (Credit card band kaise karaye) हैं।

अब हर बैंक की अपनी एक वेबसाइट होती है जहाँ पर उस बैंक के द्वारा अपनी संपूर्ण जानकारी देने के साथ ही ग्राहकों को लॉग इन कर उनके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाती है। तो आपको बस अपने खाते में लॉग इन करना होगा और वहीं पर आपको किसी विकल्प के तहत क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने का विकल्प मिल जाएगा।

आपको बस उस विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना होगा। जैसे ही बैंक को आपकी क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की रिक्वेस्ट मिल जाएगी तो तत्काल प्रभाव से उस पर कार्यवाही शुरू कर आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

बैंक की ऐप विजिट कर क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

आज के समय में हर बैंक की वेबसाइट के साथ साथ उसकी खुद की ऐप भी होती है जहाँ पर बैंक से संबंधित हरेक जानकारी को रखा जाता है। अब हर किसी के पास अपना खुद का स्मार्ट फोन होता है और उसका जिस भी बैंक में खाता या क्रेडिट कार्ड है, वह उस बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल में बैंक की ऐप भी डाउनलोड करके रखता (Credit card band kaise hota hai) है।

तो ऐसे में आप उसी बैंक की ऐप की सहायता से भी अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा सकते हैं। आज के समय में क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए इस तरह के तरीके का इस्तेमाल बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है क्योंकि लोगों को यह बहुत ही सरल व प्रभावी लगता है। इसके लिए आपको बस कुछ ही क्लिक करने होते हैं क्योंकि ऐप में तो आपकी जानकारी पहले से ही सेव की हुई होती है।

ऐसे में कुछ ही क्लिक के माध्यम से जब आपका काम बन जा रहा है तो फिर कहीं और जाने की क्या ही आवश्यकता। इसलिए यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं और इस पर बिना किसी झंझट के कार्यवाही करवाना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक की ऐप की सहायता लेनी चाहिए।

बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड बंद करवाना

क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने का अंतिम और सबसे पुराना तरीका होता है स्वयं बैंक में जाकर उसके लिए आवेदन करना। अब आपके घर के आसपास अपने बैंक की जो भी शाखा है, आपको वहां जाना होगा। अब वहां के अधिकारी से आपको बात करनी होगी और उन्हें बताना होगा कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ अपना पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा ताकि आपकी पहचान को सत्यापित किया जा (Credit card band karne ka upay) सके।

इसके पश्चात बैंक का अधिकारी आपको एक फॉर्म भरने को देगा जिसे आपको भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित हरेक जानकारी अंकित करनी होगी और साथ ही अपना विवरण भी भरकर देना होगा। इसी के साथ ही आपको अपने पहचान पत्र की प्रतिलिपि भी उसके साथ संलग्न करनी होगी। इस फॉर्म को भरने के कुछ ही दिनों में आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड को बंद करवाते समय इन बातों का ध्यान रखें

अब यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बाद में चल कर किसी तरह की परेशानी ना होने पाए, आइये जाने उनके बारे में।

  • चाहे आप फोन पर बैंक के अधिकारी से बात कर रहे हो या निजी रूप से या मेल इत्यादि के माध्यम से, इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन या अन्य गोपनीय जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करनी है अन्यथा आपके क्रेडिट कार्ड का अनुचित उपयोग किया जा सकता है।
  • आज के समय में धोखाधड़ी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और यदि आप अपने बैंक का हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर या ईमेल आईडी ऑनलाइन सर्च करेंगे, तो वहां आपको गलत नंबर या मेल आईडी दी जा सकती है। ऐसे में आप पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उस पर कॉल या मेल करें।
  • जमाना बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है और इसी को ध्यान में रखते हुए आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपके बैंक की वेबसाइट भी नकली या फ्रॉड हो सकती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि फ्रॉड लोगों के द्वारा बैंक से हुबहू मेल खाती वेबसाइट का निर्माण कर लिया जाता है ताकि लोगों को ठगा जा सके।
  • यदि आपके क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि का भुगतान करना बचा हुआ है तो आपको पहले उसका भुगतान करना होगा और उसके बाद ही आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो पायेगा। बिना बकाया राशि का भुगतान किए आपका क्रेडिट कार्ड किसी भी स्थिति में बंद नहीं हो सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड पर यदि कोई EMI या अन्य कोई योजना चल रही है तो पहले उसे भी बंद या स्थानांतरित करवाना होगा क्योंकि बिना इसके भी क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करवाया जा सकता है।

इनके अलावा भी कई अन्य तरह की स्थितियां हो सकती है जिनका आपको ध्यान रखना होगा। कुल मिलाकर आपके क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी योजना, स्कीम, बकाया इत्यादि चल रहा है तो पहले आपको उसे क्लियर करना होगा और उसका सब काम किसी अन्य जगह शिफ्ट करना होगा। यह सब करने के पश्चात ही आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें – Related FAQs 

प्रश्न: क्या मैं अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर सकता हूं?

उत्तर: अगर आपके क्रेडिट कार्ड से संबंधित हर तरह के भुगतान को आपने पूरा किया हुआ है तो आप उसे बंद करवा सकते हो।

प्रश्न: ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

उत्तर: ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड खाता बंद करने में कितना समय लगता है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड खाता बंद करने में कम से कम 30 दिन लगते हैं।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कैसे कैंसिल किया जाता है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने के लिए आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हो।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपको कभी अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना हुआ तो वह आप कैसे कर सकते हो अर्थात् किस प्रक्रिया के तहत आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हो। साथ ही हमने आपको क्रेडिट कार्ड को बंद करवाते समय कुछ सावधानियां भी बताई जो आपको अपनानी चाहिए। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment