Hello friends, बैंक और बैंक account के बारे में हम सभी जानते है। पिछली पोस्ट में हमने बात की थी की saving account क्या होता है। और इसके लिए कैसे apply कर सकते है। आज हम बात करने वाले है कि current account क्या है। और current account के लिए हम कैसे apply कर सकते है। चलिये आइये जानते है-
Current Account क्या है?
Current account और saving account में काफी अंतर होता है। यह दोनों account बिलकुल अलग होते हैं। करंट अकाउंट का उपयोग व्यापारिक लेनदेन के लिए होता है। व्यापारिक account में लेनदेन की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है। करंट अकाउंट में आप daily अनगिनत transition कर सकते हैं।
Current account में खाता धारक को जमा राशि पर interest भी नहीं मिलता है। इस प्रकार की account सुविधा व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी होती है। करंट अकाउंट में खाता धारक को overdraft की सुविधा भी प्रदान की जाती है। खाते में जमा रकम से अधिक रकम निकाल सकने की सुविधा (over draft) खाता धारक के इनकम अथवा कैश turn over के अनुसार बैंक तय करता है।
Current account open करने के लिए आवश्यक documents-
करंट अकाउंट open करने के लिए आपके पास निम्न documents होने चाहिए –
1 – PAN Card
2 – Partnership deed (for partnership Firm)
3 – Certificate of incorporation ( for companies)
4 – Cheque for account opening
5 – Address Proof & ID proof
How to Apply for a Current account? – करेंट अकाउंट के लिए कैसे अप्लाई करे ?
किसी भी बैंक में current account खोलने के लिए ऊपर बताए original दस्तावेज़ तथा उनकी एक एक कॉपी zerox ले कर बैंक जाना होगा। याद रहे की Xerox A4 पेपर में की हुई हों। और attested हों। बैंक जाकर आप हेल्प डेस्क से करंट अकाउंट का फॉर्म ले। अब आपको यह फॉर्म भरना होगा और documents जमा करने होंगे।
बैंको ने customer की सुविधा के लिए आज कल ऑनलाइन अकाउंट ओपेनिंग की सुविधा भी प्रदान कर रही हैं। online account opening process के लिए आप को बैंक के official वैबसाइट पर जाना होगा। और अपने original documents के मुताबिक सही सही details भरनी होगी और documents scan कर के upload करने होंगे। इसके अलावा कुछ बैंक customer के ऑफिस या घर पर जा कर भी account opening की सुविधा प्रदान करती हैं। ताकि customer को आसानी रहे ।
Current account के कुछ important facts –
1- वैसे तो करंट अकाउंट पर कोई bank interest नहीं देता है । लेकिन कुछ ऐसे बैंक्स है जो ग्राहकों को रिझाने के लिए कुछ special current account ऑफर करते है । जिसमे वो एक निर्धारित जमा राशी पर ब्याज देते है । यह account व्यापारिक उद्देश्यों के लिए खोले जाते है।
2- Current account खोलने के लिए आपको एक निर्धारित राशी हमेशा अपने account में जमा रखनी होती है । जो कि saving account की तुलना में ज्यादा होती है। ज्यादातर bank इसके लिए 5000-25000 तक की धन राशी तय करते है। जो आपको हर समय अपने account में बनाये रखनी होती है। और निर्धारित राशि से कम होने पर बैंक आपको निर्धारित राशी के हिसाब से पेनल्टी भी वसूल सकता है।
3- यह बचत खाते की तरह आपको बचत के लिए प्रेरित नहीं करता है।
4- जैसा की हम पहले बता चुके है की करंट अकाउंट में किये जाने वाले लेन देन की राशी और संख्या को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है । आप एक दिन में जितनी बार चाहे लें दें कर सकते है।
5- करंट अकाउंटमें आपको bank overdraft की सुविधा भी देते है। जिससे आप bank से थोड़े समय के लिए लोन भी ले सकते है अगर आपके खाते में उचित राशि न उपलब्ध हो।
तो दोस्तों आपको Current Account क्या है? करेंट अकाउंट के लिए कैसे अप्लाई करे ? पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताये । साथ ही किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ।
Wery wery thanku
Welcome Zahid G
आपने अलग अलग बैंक accounts के बारे में काफी अच्छे से बताया। लोगो को इस पोस्ट को जान क़र बैंक accounts खुलवाने में मदद मिलेगी।
Good news
thanks