Custom URL YouTube Channel Ke Liye Kaise Set Karte Hai

आज हम बताने जा रहे है किआप अपने Youtube channel के लिए  custom url  कैसे set कर सकते है जब भी आप  अपना चैनल open करते है तो आपको कुछ ऐसा चैनल लिंक दिखाई पड़ता है !

https://www.youtube.com/channel/UC45in-mAFlMWkIlV61JdWqA

अब ऐसा URL मैं आपको याद रखने के लिए कहूँ  तो  क्या आप रख पाएंगे ? नहीं न ! कोई भी इतना बड़ा लिंक याद नहीं रख सकता !और वैसे भी  ऐसा channel Address professional भी नहीं लगता !यदि आप  एक professional youTuber बनाना चाहते  हैं तो आप अपने channel के लिए ऐसा URL नहीं चाहेंगे !

तो फिर अपने Channel के लिए custom  URL सेट करे जो की perfect हो , और याद रखने योग्य हो !

आपने बहुत से YouTube channel देखे होंगे , जिनका customized Channel URL है , मैंने अभी अपने YouTube channel में custom URL set नहीं  किया है,और इसकी वजह से मेरा channel काफी professional भी नहीं लगता है , और  मैं आशानी से  अपने channel address को याद भी नहीं  रख सकता हूँ !
लेकिन क्या आपको अपने YouTube Channel के लिए custom URL set करना है ?

तो फिर आप  इस पोस्ट read कीजिए और जानिये कैसे आप अपने youtube channel का address customize कर सकते हैं . आप Google+ page create करते हैं तो उसमे आप अपना custom address create कर सकते हैं ,बस YouTube पर भी Google ने यह feature provide की है !

Eligibility To Set Custom URL:

लेकिन यहाँ  YouTube पर  Custom URL set करने के लिए कुछ eligibility हैं जो आपको  complete करनी होंगी !अगर आपने अभी -अभी  चैनल बनाया है तो आप custom URL set नहीं कर सकते हैं , उसके लिए कुछ eligibility हैं जो आपको compete करनी होंगी !

वो eligibility हैं :

  1. आपके Channel पर 100+ Subscribers होना जरूरी है!
  2.  Channel 30 days पुराना  होना चाहिए !
  3. साथ ही आपने Channel Art और  logo upload किया है !

यदि हाँ तो आप नीचे बताये गए तरीके से custom channel url set करे :
सबसे पहले अपने youTube account में login करे !

अब  Advanced Account settings जाये . (click this link)

Channel Settings में आप ऐसा मैसेज देख सकते हैं – “you’re eligible for a custom URL. Claim it here”

बस आपको (here) link पर click करना है .
Popup screen में आप अपना custom URL देख सकते हैं जो की आपके channel name पर create होता है .
आप चाहे to URL में कुछ और करैक्टर include कर URL को customize कर सकते हैं , इसके लिए “and a suffix of your choosing” option select करे and next अपना URL customize करे .

एक बार URL set करने के बाद Change URL पर click kare.
Done! आपने successful अपने YouTube channel के लिए custom URL set कर लिया है . अब आप जब भी अपना channel visit करना चाहे to यह एड्रेस type कर visit कर सकते हैं .
ऐसा address याद रखने में भी काफी इजी है साथ में professional भी लगता है .

अगर आप custom URL के लिए eligible नहीं हैं है तो don’t worry! आपको मैं suggest करूँगा की कुछ Quality videos create करे , आपके videos good quality ke होंगे to subscribers automatically increase होंगे . और other eligibility me आपको सिर्फ channel art and logo set करना है जो बहुत easy है .

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]