दाल का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, व लाइसेंस | Dal ka business kaise kare

|| दाल का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Dal ka business kaise kare | Dal business ideas in Hindi | Dal ka business kaise start kare | Dal mill ka business kaise start kare | Dal business location in Hindi | Dal business profit margin in Hindi | दाल का बिज़नेस करने में मार्जिन ||

Dal ka business kaise kare :- कोई किसी तरह का बिज़नेस कर रहा होता है तो कोई किसी तरह का। अब किसी का बिज़नेस चलता है तो किसी का ज्यादा चल नहीं पाता है और इसके कई तरह के कारण हो सकते हैं। किंतु आज हम एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो चलता ही चलता है और इसमें कोई दो राय नहीं होती (Dal business ideas in Hindi) है। अब वह बिज़नेस है दाल का बिज़नेस और यह दाल हर किसी को चाहिए ही होती है। अब जिस तरह से हर घर में आलू प्याज पाये जाते हैं ठीक उसी तरह हर घर में तरह तरह की दाल पायी जाती ही है।

यहाँ तक कि ज्यादातर घरों में एक समय में सब्जी के रूप में यही दाल बनती है और यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहती (Dal ka business kaise kare in Hindi) है। इसलिए जो भी व्यक्ति दाल का बिज़नेस शुरू करने का सोचता है वह आगे चल कर धनी ही बनने वाला होता है। आप भी इस लेख के माध्यम से इस तरह के बिज़नेस के बारे में जानकारी लेने आये होंगे और हम भी आपको निराश ना करते हुए दाल का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर हरेक जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने को मिलेगा कि यदि आपको दाल का बिज़नेस शुरू करना हुआ तो उसके लिए आपको क्या कुछ तैयारियां करनी होगी और किन किन चीज़ों की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी (Dal ka business kaise shuru kare) होगी। इसलिए आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए और अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी जानकारी रहने ना पाए।

Contents show

दाल का बिज़नेस कैसे करें? (Dal ka business kaise kare)

दाल का बिज़नेस करना कोई छोटा मोटा बिज़नेस नहीं होता है और ना ही यह एकदम से शुरू किया जा सकता है बल्कि इसके लिए तरह तरह की चीज़ों को ध्यान में रख कर ही आगे बढ़ना होता है। यदि कोई व्यक्ति सही तरीके से दाल का बिज़नेस शुरू कर लेता है तो यह आगे चल कर उसका मुख्य बिज़नेस बन जाता है और उसे इस तरह के बिज़नेस से बहुत ज्यादा कमाई देखने को मिलती (Dal ka business kaise start kare) है।

Dal ka business kaise kare

आज के इस लेख में हम आपके साथ इन्हीं सब विषयों के ऊपर बात करने जा रहे हैं और आपको बताने वाले हैं कि यदि आप दाल का बिज़नेस शुरू करते हैं तो उसके लिए कितनी बड़ी जमीन चाहिए और कितना तक पैसा निवेश करना पड़ सकता है इत्यादि। तो आइए जाने किस तरह से आप अपना खुद का दाल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमा पाने में सक्षम हो सकते (Dal business kaise kare) हैं।

दाल का बिज़नेस क्या होता है? (Dal ka business kya hota hai)

आपको सबसे पहले तो यह जान लेना चाहिए कि आखिरकार यह दाल का बिज़नेस होता क्या है और इसे किस तरह से शुरू किया जा सकता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यह कोई सामान्य बिज़नेस नहीं होता है और ना ही इसे यूँ ही शुरू किया जा सकता है। दाल का बिज़नेस कई तरह का बिज़नेस हो सकता है और उसके लिए आपको अपने लिए एक विकल्प चुनना होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप दाल को बनाने का बिज़नेस भी कर सकते हैं तो वहीं उसे सीधा बेचने का काम भी किया जा सकता है तो वहीं उसका होलसेल का बिज़नेस भी किया जा सकता (Dal ke business ke bare mein bataye) है।

अब यह आपको तय करना होगा कि आप दाल का बिज़नेस करने के लिए किस तरह के विकल्प का चुनाव करते हैं और उसमें आगे बढ़ते हैं। इसके लिए आपको हम दाल का बिज़नेस करने के सभी तरह के विकल्पों के बारे में जानकारी देने वाले हैं और आपको अपनी सुविधा के अनुसार उनमे से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा और उसी दिशा में ही तैयारियां करनी होगी।

दाल मिल का बिज़नेस करना (Dal mill business kaise kare)

इसमें सबसे पहले नंबर पर जो बिज़नेस आता है वह होता है दाल को बनाने का बिज़नेस करना जिसे हम दाल मिल खोलना भी कह सकते हैं। अब तरह तरह की दाल होती है और इसमें से ज्यादातर दाल को खुले में ही बेचा जाता है। हालाँकि अब तरह तरह की कंपनियां अपनी बनाई दाल को पैकेट बंद करके बेचने लगी है लेकिन लोगों के द्वारा मुख्य तौर पर दाल को खुले तौर पर ही खरीदना पसंद किया जाता (Dal mill ka business kaise start kare) है।

इसलिए यदि आप दाल का निर्माण करना चाहते हैं और उसके लिए दाल मिल खोलने का सोच रहे हैं तो इसके लिए बहुत ज्यादा तैयारियां किये जाने की जरुरत होती है। इसके लिए आपको तरह तरह के लाइसेंस लेने होंगे और उनके अनुसार ही अपनी तैयारी मजबूत करनी होगी। साथ ही इस तरह के बिज़नेस में निवेश भी ज्यादा करना होता है और दाल के निर्माण में सभी तरह के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ना होता है।

दाल का होलसेल बिज़नेस करना (Dal ka wholesale business kaise kare)

दाल मिल का बिज़नेस करने के अलावा जो बिज़नेस होता है वह होता है दाल का होलसेल का बिज़नेस करना। अब सभी व्यक्ति ही दाल को बनाने का काम तो करेंगे नहीं बल्कि कई लोग उसे बेचने या स्टोर करने का काम भी तो करते होंगे। तो जो व्यापारी अपने शहर में दाल को भारी मात्रा में खरीद कर उसे स्टोर करने और फिर उसे तरह तरह की किराने की दुकानों में बेचने का काम करता है, उसे ही दाल का होलसेल का बिज़नेस करने वाला व्यक्ति कहा जाता है।

इसलिए यदि आपके पास निवेश करने को अधिक पैसा है तो आपको सबसे पहले तो दाल को स्टोर करके रखने के लिए एक गोदाम की व्यवस्था करनी होगी। अब इसी गोदाम में ही आप आवश्यक दाल को रख कर उसकी बिक्री का काम कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि आपको ज्यादा मात्रा में दाल को मंगवा कर अपने यहाँ रखना होगा क्योंकि आपके पास ही दाल के स्टॉक की कमी हो गयी तो आप फिर बाकियों को क्या ही दे पाएंगे।

दाल को बेचने का बिज़नेस करना (Dal ko bechne ka business kaise kare)

अब दाल का बिज़नेस करने में तीसरे नंबर पर आता है दाल को सीधे ग्राहकों को बेचना या दाल की दुकान खोल कर उसका बिज़नेस किया जाना। आपने भी अपने शहर में जगह जगह पर दाल की दुकान खुले हुए देखा होगा और आप वहां जाकर उनसे दाल को खरीदने का काम भी करते होंगे। तो जो भी व्यक्ति दाल की दुकान खोल कर उसे ग्राहकों को बेचने का काम कर रहा होता है वह दाल को बेचने का बिज़नेस ही कर रहा होता है।

इसके लिए आपको अपने शहर में एक अच्छी सी जगह का चुनाव कर दुकान खोलनी होगी और वहां पर तरह तरह की दाल की वैराइटी को रख कर उसे बेचना होगा। हालाँकि इसके लिए कितना निवेश करना पड़ता है और किन किन बातों का ध्यान रखना होता है, यह ऊपर दोनों तरह के बिज़नेस से भिन्न होता है और ज्यादा कुछ मुश्किल वाला भी नहीं होता है। साथ ही आप इसके साथ अन्य तरह के किराने की आइटम को भी बेच सकते हैं।

दाल का बिज़नेस करने में स्कोप (Dal business scope in Hindi)

जो भी व्यक्ति दाल का बिज़नेस शुरू करने जा रहा है, वह अवश्य ही इस तरह के बिज़नेस में क्या कुछ स्कोप हो सकता है, इसके बारे में जानना चाहता होगा। अब हमें लगता है कि शायद ही आपको इसके बारे में बताना पड़े कि दाल के बिज़नेस में कितना कुछ स्कोप होता है क्योंकि दाल एक ऐसी चीज़ होती है जिसकी हर घर में जरुरत होती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो ऐसा शायद ही कोई घर मिलेगा जहाँ पर दाल ना रखी गयी हो या वहां पर दाल ना बनती हो। कुछ कुछ घरों में तो एक समय में दाल बनती ही बनती है।

इसलिए जो भी व्यक्ति दाल का बिज़नेस का करने जा रहा होता है उसे बहुत ही ज्यादा लाभ देखने को मिलता है। अब चाहे वह दाल को बनाने का काम कर रहा हो या उसे सीधे ग्राहकों तक बेचने का या दुकानदारों के साथ दाल की डील करने का, उसका हमेशा ही फायदा होगा। ऐसे में आप चाहे दाल का बिज़नेस अभी करें या बाद में, यह हमेशा से ही बहुत अच्छा बिज़नेस माना गया है जो अपने व्यापारी को बहुत ज्यादा फायदा देकर जाता है।

दाल का बिज़नेस करने के लिए जगह (Dal business location in Hindi)

दाल का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए एक सही जगह या यूँ कहें कि लोकेशन की जरुरत होती है। तो यदि आपको दाल मिल खोलनी है तो यह तो आप कहीं भी खोल सकते हैं और इसके लिए शहर की कोई मुख्य जगह पर जगह लेने की जरुरत नही होती है। यह आप अपने यहाँ की किसी सुनसान जगह या शहर से बाहर भी खोल सकते हैं क्योंकि आपको तो वहां पर बस दाल का निर्माण ही करना होगा।

वहीं यदि आप दाल का होलसेल का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आपको अपने शहर में दुकान या गोदाम को किसी ऐसी जगह पर लेना चाहिए जहाँ से आपकी बाकि दुकानों तक पहुँच आसान बन सके और आप अपना माल उनके यहाँ आसानी से पहुंचा सके। वहीं यदि आप दाल की दुकान खोलने का सोच रहे हैं तो आपकी दुकान शहर की किसी मुख्य जगह या आपके इलाके की मुख्य जगह पर होनी चाहिए जहाँ से आते जाते लोगों की नज़र पड़ सके और वे आपके यहाँ से दाल की खरीदारी कर सके।

दाल का बिज़नेस करने में लागत (Dal business cost in Hindi)

अब यदि हम दाल का बिज़नेस शुरू करने में आने वाली लागत की बात करें तो वह इसके बिज़नेस के प्रकार के अनुसार अलग अलग हो सकती है। यदि आप दाल मिल खोलने का सोच रहे हैं तो इसमें आपको कम से कम 15 लाख और अधिक से अधिक 50 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है। अब यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितना तक का खर्चा करना चाहते हैं और कितनी बड़ी दाल मिल खोलने को इच्छुक (Investment for dal business in Hindi) हैं।

वहीं यदि आपको दाल का होलसेल का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपके पास 10 से 15 लाख रुपए तो होने ही चाहिए क्योंकि आपको बल्क में दाल का ऑर्डर करना होगा। अब यदि आपके पास ही दाल की कमी हो गयी तो आप बाकि दुकानदारों को दाल की सप्लाई कैसे ही कर पाएंगे। वहीं यदि आप दाल की दुकान खोल कर बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए भी आपको 10 लाख रुपए के आसपास ही निवेश करना होगा। हालाँकि आप यह बिज़नेस छोटे स्तर पर 2 से 3 लाख रुपए में भी शुरू कर सकते हैं।

दाल का बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस (Dal business license in Hindi)

दाल का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए जरुरी सभी तरह के लाइसेंस लेने भी जरुरी हो जाते हैं। दाल खाने की चीज़ से जुड़ी हुई है और इससे लोगों का स्वास्थ्य प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है। ऐसे में आपको दाल का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक पंजीकरण करवाए जाने की जरुरत होती है और उससे संबंधित सभी तरह के लाइसेंस भी लेने होते हैं। अब यह लाइसेंस आपको खाद्य विभाग से ही मिलेगा क्योंकि खाने पीने की चीज़ों को लाइसेंस वही देता है।

इसके अलावा आपको वाणिज्य विभाग से दाल का बिज़नेस करने के लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा और वहां से आपको एक GST नंबर भी मिलेगा। तो आपको जिन जिन लाइसेंस व प्रमाण पत्र की जरुरत है, वह सब पहले ही ले लेंगे तो बेहतर रहेगा। इसके बाद ही दाल का बिज़नेस किया जाए तो सही रहता है।

दाल का बिज़नेस करने में मार्जिन (Dal business profit margin in Hindi)

आपको यह भी जान लेना चाहिए की यदि आप दाल का बिज़नेस शुरू करते हैं तो उसमे आपका कितना मार्जिन बन सकता है और यह आपके लिए किन किन रूप में फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। तो यहाँ हम आपको एक चीज़ पहले ही स्पष्ट कर दें कि दाल का व्यापार एक ऐसा व्यापार होता है जिसमे फायदा तो होता ही है लेकिन मार्जिन ठीक ठाक ही बन पाता ((Dal ka business karne ke fayde) है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भले ही आपका दाल के बिज़नेस में मार्जिन कम बने लेकिन दाल की बिक्री इतनी ज्यादा होगी कि वह आपको बहुत ज्यादा पैसा बना कर देगी।

अब यदि हम दाल के बिज़नेस में बनने वाले मार्जिन की बात करें तो वह 4 से 8 प्रतिशत तक का ही होता है और सभी तरह की दालों के लिए यह भिन्न भिन्न रह सकता (Dal business profit in Hindi) है। हालाँकि यदि आप इसकी अच्छे से मार्केटिंग करके और पैकिंग करके बेचते हैं तो यह मार्जिन बढ़ कर 10 से 15 प्रतिशत तक का भी हो सकता है। इसलिए यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से दाल का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं।

दाल का बिजनेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: मैं भारत में अपनी दाल कैसे बेच सकता हैं?

उतर: अगर आपको भारत में दाल बेचनी है तो उसके लिए आवश्यक सभी तरह के लाइसेंस लेने होंगे।

प्रश्न: क्या दाल मिल एक लाभदायक व्यवसाय है?

उतर: भारत में दाल मिल का व्यवसाय लाभदायक माना जाता है।

प्रश्न: दाल का बिजनेस कैसे करें?

उतर: दाल का बिजनेस करने के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: दाल कैसे बेचे?

उतर: आप दाल की अच्छे से मार्केटिंग करके उसे बेच सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=5wZvxnRtLtw

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आपको दाल का बिजनेस शुरू करना हुआ तो उसमें आपके पास क्या क्या विकल्प उपलब्ध होंगे। दाल का बिजनेस शुरू करने में आपका कितना खर्चा हो सकता है और इसमें आपकी कमाई कितनी होगी। दाल का बिजनेस करना हमेशा से ही एक लाभदायक बिजनेस रहा है और इसमें आप बिना सोचे समझे काम करना शुरू कर सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment