Check Daman Diu Bijli Bill Online : दोस्तों, दमन एवं दीव भारत की एक Union Territory है। यह भारत के Western क्षेत्र में स्थित है। देश का यह केंद्र शासित प्रदेश गुजरात के पश्चमी छोर पर स्थित है।
दमन और दीव में देश के अन्य राज्यों की तरह यहां का Electricity Department ग्राहकों से जुड़ी सेवाओं को Online Mode में प्रदान कर रहा है। इन्हीं सेवाओं में से एक Check Daman Diu Bijli Bill से संबंधित है।
दमन एवं दीव में भी आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। साथ ही उपयोग की गयी बिजली का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको How to Check Daman Diu Electricity Bill के बारे में विस्तार से तथा Step by Step Information देने जा रहे हैं। ताकि जब आप अपना Daman Diu Bijli Bill Online Check करें तो आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी अनुभव न हो।
Documents Required for Daman Diu Bijli Bill Online Check
- 1 – Account Number
- 2 – BHIM UPI ID
- 3 – 4G Mobile Handset
- 4 – Payment Wallet App
- 5 – High Speed Internet Service (Like Jio – Vi – Airtel etc)
- Also Read :
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्या है? इसका लाभ कैसे उठायें?
- बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें?
Daman Diu Bijli Bill Check करने के लिये Account नंबर की जरूरत क्यों पड़ती है?
What is Account Number? दमन दीव बिजली बिल चेक करते समय Account Number की जरूरत हम सभी को पड़ती है। अब आप कहेंगें कि आखिर यह Account Number होता क्या है?
तो चलिये हम बताते हैं, असल में Daman Diu Bijli Bill Check करते समय तमाम Payment Apps तथा Web Portal पर हमसें एकाउंट नंबर Fill करने को बोला जाता है।
यह Account Number 11-16 Digit की संख्या होती है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग Digit की संख्यायें उपभोक्ता खाता संख्या के रूप में प्रयोग की जाती हैं।
यह Account Number (उपभोक्ता खाता संख्या) किसी भी राज्य के उपभोक्ता की बिजली उपभोक्ता ID होती है। जिसके जरिये आप Daman Diu Bijli Bill Check करते समय आप अपनी पहचान Electricity Customer के रूप में स्पष्ट कर सकते हैं।
- Also Read :
- 2020 में दिवाली Gifts क्या दें? Best Diwali Gift क्या हैं?
- अपने घर अथवा दुकान का बिजली कनेक्शन कैसे कटवायें?
Daman Diu Bijli Bill देखने के लिये अपना Account Number कहां से प्राप्त किया जा सकता है?
How to Get Account Number for Daman and Diu Electricity Bill : दोस्तों, दमन एवं दीव बिजली बिल देखने के लिये आप अपना Account Number अपने घर में मौजूद पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते हैं।
Daman and Diu Electricity Department के द्धारा आपके घर में प्रिंटेड बिजली बिल हर माह भेजा जाता होगा। आप इसी बिल को देख कर अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या Find कर सकते हैं।
यदि आपके घर में कोई पुराना बिजली बिल नहीं है, तो आप अपने शहर अथवा गांव में नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर व अपनी मीटर संख्या बता कर भी बिजली उपभोक्ता खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं।
पेटीएम से दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत में अधिकतर पेमेंट ऐप यूजर Paytm App का प्रयोग करते हैं। इसलिये हम आपको पेटीएम ऐप से Daman Diu Bijli Bill Check करने का तरीका बताने जा रहे हैं। क्योंकि यह तरीका बेहद आसान है।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Download करें और फिर उसे Install कर लें।
- इसके बाद आप अपने पेटीएम ऐप को अपने बैंक के साथ लिंक करें।
- लिंक करने के उपरांत पेटीएम KYC प्रोसेस पूरा करें।
- केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आप अपना दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में सक्षम हो जाते हैं।
- अब आप सबसे पहले Paytm App को ओपन करें।
- यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Daman and Diu का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Daman and Diu Electricity का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्तेमाल कर चुके हैं।
गूगल पे ऐप से दमन दीव Electricity Bill कैसे देखें?
Daman Diu Bijli Bill Check करने के लिये आप चाहें तो गूगल पे ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये बिजली बिल चेक करना बहुत आसान होता है।
- दमन दीव बिजली बिल ऑनलाइन देखनें के लिये आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पे ऐप डाउनलोड करें व उसे इंस्टॉल करें।
- इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- हम यहां हम Daman and Diu Electricity को Select कर रहे हैं।
- इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को कहेगा।
- आप यहां अपना बिजली Consumer ID लिंक करें।
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।
Daman Diu Bijli Bill Load घटाने के लिये Online Apply कैसे करें?
Apply for Reduction of Load Daman Diu Bijli Bill : यदि आप दमन दीव के बिजली उपभोक्ता हैं, और आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली के आधार पर लोड कम करना चाहते हैं, तो इसके लिये Daman and Diu Electricity Department ऑनलाइन Application सबमिट करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
- Reduction of Load के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- ऊपर दिये गये Link पर क्लिक करते ही आप Daman and Diu Electricity Department की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपके नीचे की ओर Online Services का एक विकल्प दिखाई पड़ता है।
- आप Click Here to Apply Now करें।
- आपके द्धारा Click करते ही एक New Page Open होता है।
- आप यहां Application for Reduction of Load पर क्लिक करें।
- इसके बाद गाइडलाइन संबधी पेज खुलता है। जिसे आपके OK करना है।
- इसके तुरंत बाद Reduction of Load से संबंधित Online Form खुलता है। जिसके आपको भरना है।
- अंत में फार्म सबमिट कर दें। इस प्रकार आपका बिजली बिल भार करने का प्रार्थना पत्र बिजली विभाग के पास पहुंच जाता है।
दमन दीव बिजली बिल लोड कम कराने के लिये किन-किन Documents की जरूरत पड़ती है?
- इलेक्ट्रिसिटी पहचान पत्र
- पासपोर्ट (यदि हो)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो युक्त कोई भी एक पहचान पत्र
- पैनकार्ड
- ग्राम प्रधान / पटवारी आदि के द्धारा जारी कोई भी सार्टिफिकेट
- आधार कार्ड
Daman Diu Bijli Bill से संबंधित शिकायत कैसे करें
How to file a Complaint Daman Diu Bijli Bill : यदि आप अपने बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी अनुभव कर रहे हैं। तो आप दमन एवं दीव बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- अपने बिजली बिल से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिये आप दमन एवं दीव बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- यहां आपको नीचे की ओर Register Your Complaint का एक विकल्प नजर आयेगा। आप इस पर क्लिक करें।
- Next Page पर आपको अपनी Consumer Details Enter करने को बोला जायेगा।
- आप यहां अपनी Customer ID डालें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब नया पेज Open होता है। इस पेज पर आपको अपनी कुछ जरूरी सूचनायें देनी हैं और फिर अपनी शिकायत लिखनी है।
- अंत में फार्म सबमिट कर दें। इस प्रकार आपकी बिजली बिल संबंधी शिकायत ऑनलाइन मोड में ही दमन एवं दीव इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में पहुंच जाती है।
दमन दीव बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर क्या है
Daman and Diu Electricity Bill Toll Free Number – 1800 270 5551
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट दमन एवं दीव बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण दमन दीव बिजली बिल कैसे देखें – Check Daman Diu Bijli Bill यदि आप Daman and Diu Electricity Bill से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।