Data Transfer (MBs) From One Sim To Another In Hindi

आज लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर एक सिम से दूसरे सिम पर Data Transfer करने की सुविधा प्रदान करते हैं | आप सभी अपने मोबाइल डाटा को अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं | मोबाइल Data Transfer करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है | लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ध्यान रखना है | कि आप Airtel to Airtel, Idea to Idea ,Vodafone to Vodafone ,Reliance to Reliance जैसे अपने आपरेटर्स पर ही डाटा शेयर कर सकते हैं |

data transfer 2 2

यदि आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर के साथ अपने इंटरनेट Data Transfer करना चाहते हैं | तो आप यहां बताया जा रहे आसान से तरीके का उपयोग करके अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ डाटा शेयर कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ USSD Codes के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे सभी USSD Codes के बारे में बताने जा रहे हैं | जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट Data Transfer कर सकते हैं |

Data Transfer (MB) From One Sim To Anothe

जैसे आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर करते हैं | ठीक उसी प्रकार से आप अपने इंटरनेट बैलेंस या मोबाइल डाटा MB को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |  इसके लिए आपको नीचे बताए गए यूएसएसडी कोड का उपयोग करना होगा |

Transfer Internet data from Airtel to Airtel –

यदि आप  मोबाइल से दूसरे किसी एयरटेल मोबाइल पर Data Transfer करना चाहते हैं | तो आप ऑनलाइन भी डाटा शेयर कर सकते हैं | लेकिन ऑनलाइन डाटा पहली बार शेयर करने के लिए आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा | इसके लिए आप को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको यहां क्लिक करके एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
DATA TRANSFER
  • इसके बाद आपको अपना एयरटेल नंबर डालना है | और Go पर क्लीक करना |
  • फिर आपके  एयरटेल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा |  उसे भरने के पश्चात को बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक सर्विस को एक्टिवेट कर लेंगे | और फिर आप अपना एयरटेल डाटा बैलेंस अपने दूसरे फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करके आप ज्यादा से ज्यादा 5 मेंबर्स के साथ अपना डाटा बैलेंस शेयर कर सकते हैं | और यह सुविधा आपको केवल आपके ही सर्कल में उपलब्ध होती है |
  • इस सर्विस का उपयोग करके आप अपने फैमिली में एक रिचार्ज करके सभी लोग उसका उपयोग कर सकते हैं | यहां 3G, 4G Data Transfer करने के लिए ही उपलब्ध है |

USSD code के द्वारा  Data Transfer –

इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Airtel Internet pack transfer code *141*712*11*Airtel number#
  • example  *141*712*11*9999222299#
  • Press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

10 MB Data Transfer करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1 रुपये  पर  ट्रांजैक्शन आपको पे करना पड़ेगा | और आप यह सुविधा केवल प्रीपेड नंबर पर ही प्राप्त कर सकते हैं |

25 MB Data Transfer करने के लिए –

  ये  USSD Code Dial करे –

  • *141*712*9* Andhra Airtel number#
  • example *141*712*9*9993338883#
  • press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

60 MB Data Transfer करने के लिए –

  ये  USSD Code Dial करे –

  • *141*712*4*Airtel number#
  • example *141*712*4*9993334445#
  • press Call button
  • मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |

60 MB डाटा शेयर करने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में पर ट्रांजैक्शन एक रुपए पे करना होगा |

Transfer Internet Data From Idea To Idea Mobile Number:

Idea से Idea नंबर पर मोबाइल डाटा share करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से steps को फॉलो करना होगा –

  • यदि आप Idea To Idea ऑनलाइन Data Transfer करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे पहले आपको Idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा | Idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको यदि आप प्रीपेड कस्टमर आए तो प्रीपेड सिलेक्ट करना होगा | और यदि आप पोस्टपेड कस्टमर ने तो पोस्टपेड सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपना सर्कल का चयन करना होगा |
  • और इसके बाद  साथ में आपको इंटरनेट Data Transfer सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यहां आपको कोई इंटरनेट पैक खरीदना पड़ेगा |
  • इंटरनेट पैक खरीदने के बाद आप अपना डाटा किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं |  डाटा शेयर करने के साथ ही आप यहां SMS पैक और टॉक  टाइम भी शेयर कर सकते हैं |

Offline Data Transfer –

यदि आप Idea To Idea ऑफलाइन डाटा शेयर करना चाहते  है | तो आप नीचे बताए गए यूएसएसडी कोड  का उपयोग कर सकते हैं –

  • Dial *121*121#
  • अब आपको डाटा पैक शेयर करने के लिए 100 , 150 , 250 MB का पैक सेलेक्ट करना होगा | इसके लिए आपको क्रमशः 1 रुपए , ₹2 और ₹3 का सर्विस चार्ज पे करना होगा |
  • आप इन यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने SMS पैक को भी शेयर कर सकते हैं |

 Transfer Internet MB data from Aircel to Aircel :

रिलायंस एयरसेल Data Transfer करना चाहते हैं | तो आपको नीचे बताए गए आसन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Dial *121*776# from Aircel mobile
  • Data share करने के लिए  Number Add करे (यहाँ पर आप सिर्फ 7 Aircel Numbers ही add कर सके है)
  •  मोबाइल पर शो हो रहे  Instructions को Follow करे |

Internet Data Transfer From Reliance To Reliance –

रिलायंस ने अभी तक यह सर्विस केवल अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही लॉन्च की है | प्रीपेड कस्टमर के लिए यह सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है |

Transfer Vodafone To Vodafone Internet data –

Reliance कंपनी की तरह ही Vodafone में भी यह सर्विस सुविधा केवल अभी अपने पोस्टपेड कस्टमर के लिए ही लॉन्च की है | प्रीपेड कस्टमर के लिए अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है |

Internet DataTransfer From BSNL To BSNL –

BSNL ने भी अभी Data Transfer करने की सुविधा अपने प्रीपेड कस्टमर के लिए लांच नहीं की है |

Transfer Data From Tata Docomo To Tata Docomo –

डोकोमो ने भी अभी डाटा शेयर करने की सुविधा अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च नहीं की है |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट Data Transfer कर सकते हैं | और इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं | यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे | | धन्यवाद |  |

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (22)

Leave a Comment