डीसीए डिप्लोमा कोर्स क्या है? | फ़ीस, जॉब,सैलरी व डीसीए फुल फॉर्म | DCA diploma Course kya hai

|| DCA डिप्लोमा क्या है? | DCA diploma kya hota hai | DCA ke liye qualifications | DCA course job opportunities in Hindi DCA कब कर सकते हैं? | DCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है? | डीसीए फुल फॉर्म ||

DCA diploma kya hota hai : – क्या आपकी कंप्यूटर के विषय में ज्यादा रुचि है और आप उसमे अपना करियर बनाने को इच्छुक है? तो आपके मन में यही विचार आ रहा होगा कि क्या आपको उसके लिए कंप्यूटर में इंजीनियरिंग या ऐसा ही कोई बड़ा कोर्स करना होगा और उसमे बहुत सारा पैसा खर्च करने के बाद ही आपको इसकी डिग्री मिल पायेगी। यदि आप ऐसा सोच भी रहे हैं तो आप गलत नहीं है क्योंकि इसकी प्रक्रिया यही होती है लेकिन कंप्यूटर का हर तरह का काम करने के लिए यह जरुरी नही है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वर्तमान समय में कंप्यूटर पर ही सब काम होने लगे हैं और अब केवल कोडिंग करने वालो को या फिर इंजिनियर को ही इसमें नौकरी मिले या उनका ही सब काम हो, यह जरुरी नही होता (DCA diploma kya hai) है। कंप्यूटर पर बहुत तरह के अन्य काम भी होते हैं जैसे कि डाटा एंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ट्यूटर, सामान्य वेब डिजाइनिंग इत्यादि। तो इसके लिए इंजीनियरिंग या इसके जैसा कोर्स करने की बजाए DCA डिप्लोमा किया जाता है।

आप भी इस लेख के माध्यम से DCA क्या है या फिर यह DCA डिप्लोमा किसे कहते है, इसके बारे में ही जानने आये होंगे। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ DCA कोर्स के बारे में ही विस्तार से चर्चा करने (DCA me kya hota hai) वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप DCA का कोर्स करके भी कंप्यूटर में कई तरह के काम कर सकते हैं।

Contents show

DCA डिप्लोमा क्या है? (DCA diploma kya hota hai)

तो सबसे पहले बात की जाए DCA के बारे में। तो आज हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दे कि यह एक तरह का डिप्लोमा कोर्स ही है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में करवाया जाता है। यह कोई प्रोफेशनल या ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होती है और ना ही इसके बलबूते आप कॉडर या डेवलपर की नौकरी पा (DCA course me kya hota hai) सकते हैं। यह बस डिप्लोमा की डिग्री होती है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन का सामान्य कोर्स करवाने के उद्देश्य से करवाई जाती है।

डीसीए डिप्लोमा कोर्स क्या है फ़ीस जॉबसैलरी व डीसीए फुल फॉर्म DCA diploma Course kya hai

तो DCA एक ऐसा कोर्स होता है जिसके तहत किसी व्यक्ति को एक वर्ष के लिए कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती है। इसमें वह कंप्यूटर को चलाना सीखता है, उसमे कई टूल्स और एप्लीकेशन को समझता है, कई तरह के सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना सीखता है और अन्य तकनीकी चीज़ों के बारे में जानता है। इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको एक एक करके देंगे ताकि आप भी यह कोर्स कर सके और कंप्यूटर में पारंगत हो सके।

DCA की फुल फॉर्म क्या है? (DCA diploma full form in Hindi)

रही बात DCA की फुल फॉर्म की तो उसे हम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के नाम से जानते हैं। चूँकि यह कंप्यूटर एप्लीकेशन का ही एक कोर्स होता है और वो भी कोई डिग्री ना होकर एक छोटा सा कोर्स होता है, इसलिए इसे डिप्लोमा डिग्री कह दिया जाता है। तो इस तरह से DCA को अंग्रेजी भाषा में Diploma in Computer Applications कहा जाएगा।

DCA कितने साल का कोर्स है? (DCA how many years course in Hindi)

अब यदि हम DCA डिप्लोमा के कोर्स की अवधि की बात करेंगे तो यह 6 महीने से लेकर एक वर्ष तक का होता है। अब आप सोचेंगे कि इसके लिए कोई निर्धारित अवधि क्यों नही है तो यहाँ हम आपको बता दे कि इसके तहत आप किस तरह का कोर्स करने जा रहे हैं और आप किस तरह के कॉलेज या इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को कर रहे हैं, उस पर इसकी अवधि निर्भर करती है। तो DCA की न्यूनतम अवधि 6 माह और अधिकतम अवधि 1 वर्ष की होती है।

DCA डिप्लोमा कौन कर सकता है? (DCA kon kar sakta hai)

इसके लिए कोई निर्धारित मापदंड नहीं है और ना ही आपको अपने स्कूल में कुछ न्यूनतम प्रतिशत लाने होते हैं। यह एक तरह से देश के छात्रों को सक्षम बनाने और उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक डिप्लोमा कोर्स है। चूँकि आज के समय में लगभग हर काम कंप्यूटर पर होने लगा है और हमारे देश को बहुत सारे ऐसे लोगों की जरुरत हैं जिन्हें कंप्यूटर अच्छे से चलाना आता हो और वे उस पर कई तरह के काम कर सके, तो उसके लिए ही यह कोर्स बनाया गया है।

तो आप चाहे अपनी दसवीं या बारहवीं में पास ही क्यों ना हुए हो या कम से कम अंक लाये हो या फिर आपने किसी भी स्ट्रीम से या स्कूल से अपनी पढ़ाई की हुई हो, चाहे आपका माध्यम हिंदी हो या अंग्रेजी या कोई अन्य क्षेत्रीय भाषा, आप DCA डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।

DCA डिप्लोमा करने के लिए पात्रता (DCA ke liye qualifications)

DCA डिप्लोमा करने के लिए जो न्यूनतम पात्रता होती है वह होती है दसवीं कक्षा तक पढ़ा होना या इंटरमीडिएट की हुई होना। हालाँकि कुछ कुछ कॉलेज या बड़ी यूनिवर्सिटी में इसके लिए बारहवीं कक्षा तक पढ़ा होना अनिवार्य है। फिर भी यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कहां से और कितनी अवधि के लिए DCA डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। आपको आगे किस तरह का और कैसा काम मिलेगा, यह पूर्ण रूप से आपके कौशल पर निर्भर करेगा, ना कि कॉलेज या इंस्टिट्यूट के नाम पर।

DCA कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय (DCA course syllabus in Hindi)

इस लेख के शुरुआत से ही जो एक प्रश्न आपके दिमाग में दौड़ रहा होगा या आपको परेशान कर रहा होगा, वह यह होगा की आखिरकार इस DCA कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित किस किस कोर्स को या किस किस विषय को पढ़ाया जाता है। इसी के ऊपर ही तो आपका आगे का करियर निर्भर करेगा। तो आप 6 माह से लेकर एक वर्ष की अवधि तक DCA डिप्लोमा कोर्स में जो जो कुछ पढ़ने वाले हैं, उनमे से कुछ प्रमुख विषयों की सूची इस प्रकार है:

  • सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • सी++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • फोटोशॉप तथा अन्य फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर
  • टैली व इसके समकक्ष सॉफ्टवेर
  • कंप्यूटर चलाने के सामान्य कांसेप्ट
  • माइक्रोसॉफ्ट के सभी टूल्स
  • कंप्यूटर फंडामेंटल्स
  • डाटा मैनेजमेंट टूल्स व RDBMS
  • मल्टी मीडिया सॉफ्टवेर
  • एनीमेशन कोर्स
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स
  • विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर
  • अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बेसिक्स इत्यादि।

तो इस तरह से इसमें कुछ अन्य विषय भी जोड़े जा सकते हैं या ऊपर दिए गए विषयों में से कुछ को हटाया जा सकता है। तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप DCA करके किस तरह से अपना करियर बनाना चाहते हैं या उसके तहत किस तरह का कोर्स चुनते हैं।

DCA कोर्स की फीस (DCA course fees in Hindi)

DCA कोर्स को करने में लगने वाली फीस भी इस पर निर्भर करेगी कि आप यह किस कॉलेज से कर रहे हैं और वह किस शहर में स्थित है। अब कही से तो आपको DCA कोर्स करने में केवल 5 से 10 हज़ार रुपयों का ही भुगतान करना होगा तो कही आपको 25 से 30 हज़ार रुपए भी चुकाने पड़ सकते हैं। तो यह पूर्ण रूप से इसी बात पर निर्भर करेगा कि आपने DCA डिप्लोमा के लिए किस कॉलेज और जगह का चयन किया है।

DCA कोर्स कैसे करे? (DCA course kaise kare)

इसके लिए आपको किसी भी ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आवेदन देना होगा जहाँ पर यह कोर्स करवाया जाता है। इसके लिए आपको ऊपर बताई गयी पात्रता को पूरा करना होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि आपका कम से कम दसवीं कक्षा तक पास किया होना चाहिए और वो भी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से। अब जब आप अपनी दसवीं कक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको ऐसे किसी कॉलेज में DCA डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आवेदन देना होगा जहाँ पर इसकी सुविधा दी गयी हो।

उसके बाद आपको निर्धारित फीस जमा करवा देनी होगी और आपको वहां पर प्रवेश मिल जाएगा। उसके बाद अगले 6 माह से लेकर एक वर्ष तक आपको उस कॉलेज में ऊपर बताये गए विषयों के बारे में पढ़ना होगा और अंत में उसकी परीक्षा देनी होगी। यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको उस कॉलेज के द्वारा DCA डिप्लोमा की डिग्री दे दी जाएगी। तो इस तरह से आप DCA डिप्लोमा का कोर्स पूरा कर लेंगे और उसके तहत अपना करियर बना पाएंगे।

DCA कोर्स में करियर (DCA course job opportunities in Hindi)

चूँकि आप DCA कोर्स करने जा रहे हैं तो उसमे आपके पास करियर बनाने की क्या क्या सुविधा उपलब्ध होगी या आप किस किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, इसके बारे में भी तो जानना बहुत जरुरी हो जाता है। तो इसके बारे में बहुत हद्द तक अंदाजा तो आपको ऊपर बताये गए कोर्स को पढ़ कर ही हो गया होगा की उसके तहत आपको किस किस तरह का काम मिल सकता है।

फिर भी हम आपके सामने DCA कोर्स को करने के बाद मिलने वाले काम या करियर बनाने की संभावनाओं के बारे में बता देते हैं। तो इसमें आप नीचे दिए गए इन इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं:

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • वेब डिज़ाइनर
  • कंप्यूटर ट्यूटर
  • कंप्यूटर रिपेयर
  • कंप्यूटर हैंडलर
  • अकाउंटेंट
  • सिस्टम हैंडलर
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • विडियो एडिटर
  • डाटा ऑपरेटर
  • डाटा मैनेजर
  • वेब डिज़ाइनर
  • कोडर
  • सॉफ्टवेर डिज़ाइनर
  • एप्लीकेशन डिज़ाइनर
  • एनिमेटर
  • टेक्निकल राइटर
  • नेटवर्किंग इत्यादि।

तो इस तरह से DCA का कोर्स करके आपके पास करियर बनाने की एक नहीं बल्कि अनेक संभावनाएं होगी। आपको बस इनमे से अपने लिए कोई भी एक क्षेत्र का चुनाव करना होगा और उसमे अपना करियर सेट करना होगा। यदि आप किसी भी क्षेत्र में सेट हो गए तो आगे चल कर उसमे पैसा कमाने की अपार संभावनाएं होगी।

DCA डिप्लोमा करके नौकरी करना (DCA diploma jobs in Hindi)

DCA डिप्लोमा को किये जाने के बाद उसमे नौकरी करना बहुत ही आसान होता है। वह इसलिए क्योंकि इसमें नौकरी करने के एक या दो नही बल्कि कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया है। साथ ही बढ़ती तकनीक और काम के कारण इसमें कई अन्य तरह के क्षेत्र भी जुड़ते चले जा रहे हैं और उनमे काम भी बहुत है। कहने का मतलब यह हुआ कि आप अपने आसपास ही देख लीजिए, अब हर काम कंप्यूटर में ही होने लगा है। तो सब कंप्यूटर पर हो रहा है तो उस पर काम करने वाले लोगों को भी तो नौकरी पर रखना होगा।

तो आप किसी भी ऐसी कंपनी पर काम करने के लिए आवेदन दे सकते हैं जहाँ पर ऊपर बताये गए किसी काम को करवाया जाता हो या उनके वहां इसकी आवश्यकता हो। अब यदि आपने DCA डिप्लोमा किया हुआ है और आपको अच्छे से काम करना भी आता है तो वह कंपनी बिना किसी मोलभाव के आपको अपने यहाँ नौकरी पर रख लेगी। तो इस तरह से आप DCA डिप्लोमा का कोर्स करके कही भी कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

DCA कोर्स करने के फायदे (DCA course benefits in Hindi)

DCA कोर्स को करने के फायदों के बारे में अभी तक आपको अनुमान लग ही गया होगा। फिर भी हम आपको अलग से बता दे कि यह कोर्स आज के समय की प्रमुख मांग है। वह इसलिए क्योंकि बिना कंप्यूटर के तो कोई भी काम करना या हो पाना असंभव ही है और आगे तो हर काम ही कंप्यूटर पर ही होने लगेगा। फिर चाहे वह डाटा की एंट्री करना हो, कुछ बेचना हो या खरीदना हो या कोई सेवा देनी हो या लेनी हो इत्यादि। हम अपने छोटे से लेकर बड़े काम कंप्यूटर और मोबाइल पर किया करेंगे।

तो अब जब सब काम कंप्यूटर पर हो रहा है तो उसको चलाने के लिए या मैनेज करने के लिए लोगों को भी काम पर रखना होगा। बिना उनके तो यह काम हो ही नही सकता। अब कंप्यूटर को चलाने या मैनेज करने के लिए सामान्य लोगों को तो काम पर नहीं रखा जा सकता है और ना ही उसके लिए प्रोफेशनल डिग्री लिए हुए इंजिनियर इत्यादि को रखा जा सकता है। तो ऐसे में जरुरत पड़ती है DCA का कोर्स किये हुए लोगों की जिन्हें कंप्यूटर चलाना भी आता हो और वे यह काम भी आसानी के साथ कर सके।

तो इसी को देखते हुए ही भविष्य में DCA के कोर्स की महत्ता अत्यधिक बढ़ने वाली है। साथ ही जो भी व्यक्ति या छात्र यह कोर्स करता है, उसे काम मिलने में देर नहीं लगती और वो भी अपनी पसंद का। तो यदि आप DCA कोर्स करने जा रहे हैं तो आप बहुत ही ज्यादा फायदे में रहने वाले हैं और आपका करियर भी सुनहरा रहने वाला है।

DCA की नौकरी में सैलरी (DCA karne ke bad salary)

रही बात DCA कोर्स को करने के बाद लगने वाली नौकरी में मिलने वाली सैलरी की तो उसकी चिंता आप मत कीजिए। शुरूआती तौर पर अवश्य ही आपकी सैलरी कम रह सकती है लेकिन यदि आपने काम अच्छा किया और यह कंपनी को पसंद आ गया तो आपको मुहं माँगा पैसा भी दिया जा सकता है। ऐसे में यदि हम DCA का कोर्स करने के बाद लगने वाली पहली नौकरी में सैलरी की बात करे तो वह 20 से 40 हज़ार के बीच हो सकती है।

वही यदि आप अच्छा काम करते हैं या कंपनी बदल लेते हैं या आपका अच्छा खासा अनुभव हो जाता है तो फिर आपकी सैलरी एक से दो लाख तक भी जा सकती (DCA jobs salary in Hindi) है। तो यह पूर्ण रूप से इसी पर निर्भर करेगा कि आप DCA कोर्स को करने के बाद किस तरह की नौकरी कर रहे हैं और उसे किस तरीके से कर रहे हैं।

DCA डिप्लोमा क्या है – Related FAQs

प्रश्न: DCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

उत्तर: DCA करने के बाद डाटा एंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिज़ाइनर, सिस्टम हैंडलर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर इत्यादि कई तरह की जॉब मिलती है।

प्रश्न: DCA का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: DCA का कोर्स एक साल का होता है।

प्रश्न: DCA कब कर सकते हैं?

उत्तर: DCA बारहवीं या इंटरमीडिएट के बाद कर सकते हैं।

प्रश्न: DCA करने से क्या फायदा?

उत्तर: आज के समय में DCA कोर्स की बहुत मांग है और लगभग हर काम कंप्यूटर पर होने लगा है। इसलिए DCA करने का फायदा ही फायदा देखने को मिलता है।

प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद डीसीए कर सकता हूं?

उत्तर: हां, आप 12वीं के बाद डीसीए कर सकते हैं।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि DCA कोर्स क्या होता है और इसको करने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा। इसी के साथ यदि आप DCA कोर्स करते हैं या उसमे डिप्लोमा की डिग्री ले लेते हैं तो आपके पास करियर बनाने और काम करने की क्या क्या संभावनाएं उपलब्ध है और उसमे काम करके आपको क्या कुछ फायदा हो सकता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment