|| डीडी फ्री डिश कनेक्शन कैसे लें? फ्री में चैनल कैसे देखें? How to take dd free dish connection? How to see channels for free? डीडी फ्री डिश चैनल सेटिंग कैसे करें? फ्री डिश के चैनल कैसे लाएं, फ्री वाली छतरी के चैनल, फ्री टू एयर चैनल लिस्ट, डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट 1 अप्रैल 2020, फ्री डिश सॅटॅलाइट नाम, फ्री डिश टीवी फ्रीक्वेंसी ||
डीडी फ्री डिश क्या है? (What is dd free dish?)
दोस्तों, सबसे पहले बात डीडी फ्री डिश (dd free dish) की। आखिर यह डीडी फ्री डिश क्या है? आपको जानकारी दे दें कि यह प्रसार भारती (prasar bharti) की मुफ्त डीटीएच (DTH) यानी डायरेक्ट टू होम सेवा (direct to home service) है। इसकी स्थापना आज से करीब 18 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर, सन् 2004 में हुई।
इसका उद्देश्य भारत (india) के ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) तक समाचार एवं मनोरंजन (news and entertainment) का सूचना संसार पहुंचाना था। वर्तमान में इसका मुख्यालय (head office) नई दिल्ली (new delhi) में है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि यह फ्री डिश सेवा है, यानी इसके लिए दर्शकों को किसी प्रकार का मासिक भुगतान (monthly payment) नहीं करना होता।
दर्शकों को केवल एक ही बार दो हजार रूपये भरने होते हैं। यह राशि भी सेट टाॅप बाॅक्स (set top box) के लिए जमा की जाती है।
डीडी फ्री डिश पर कितने चैनल दिखाए जाते हैं? (How many channels are showed on dd free dish?)
दोस्तों, आपको बता दें कि डीडी फ्री डिश डीटीएच के अंतर्गत 167 टीवी चैनल (TV channel) एवं 48 रेडियो चैनल (radio channel) शामिल किए गए हैं। 167 टीवी चैनल्स में 91 चैनल्स दूरदर्शन यानी डीडी के हैं।
इनमें 51 शैक्षिक (educational), जबकि 76 निजी चैनल हैं। इनमें से आठ हिंदी के हैं। वर्तमान में डीडी फ्री डिश की दर्शक संख्या 43 मिलियन से भी अधिक है।
डीडी फ्री डिश कनेक्शन कैसे ले सकते हैं? (How to take dd free dish connection?)
डीडी फ्री डिश कनेक्शन (dd free dish connection) लेने के लिए आपको कोई बहुत लंबी चौड़ी कवायद करने की आवश्यकता नहीं। आपको फ्री डिश का कनेक्शन लेने के लिए केवल इतना करना होगा-
- सबसे पहले अपने नजदीकी सेट टाॅप बाॅक्स डीलर (set top box dealer) से संपर्क (contact) करें।
- सेट टाॅप बाॅक्स डीलर सेट टाॅप बाॅक्स एवं इंस्टाॅलेशन (set top box and installation) के नाम पर आपसे एकमुश्त दो हजार रूपये लेगा।
- आपके बताए स्थान पर सेट टाॅप बाॅक्स इंस्टाॅल कर दिया जाएगा।
- आपके सेट टाॅप बाॅक्स सभी फ्रीक्वेंसीज (frequencies) को स्कैन (scan) करके वह इसमें सभी चैनल्स को दिखाने की सुविधा देगा।
- इसके पश्चात आप डीडी फ्री डिश के फ्री चैनल्स (free channels) का आनंद उठा सकेंगे।
डीडी फ्री डिश पर आने वाले चैनल्स को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है? (In How much category dd free dish channels are divided?)
दोस्तों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि डीडी फ्री डिश पर आने वाले चैनल्स को कितनी कैटेगरी (category) में बांटा गया है। आपको बता दें दोस्तों कि दर्शकों की सहूलियत के हिसाब से इस पर दिखाए जा रहे चैनल्स को आठ कैटेगरी में रखा गया है। ये कैटेगरी इस प्रकार से हैं-
1. डीडी नेशनल (dd national)–
- चैनल नंबर—-चैनल का नाम
- 001 डीडी न्यूज (dd news)
- 002 डीडी नेशनल (dd national)
- 003 डीडी रेट्रो (dd retro)
- 004 डीडी किसान dd Kisan
- 084 डीडी इंडिया (dd india)
- 077 डीडी स्पोर्ट्स (dd sports)
- 060 डीडी भारती (dd bharti)
- 061 डीडी उर्दू (dd urdu)
2. डीडी रीजनल (dd regional)-
यह विभिन्न राज्यों के दर्शकों की जरूरत के आधार पर कार्यक्रम तैयार करता है। लोग इसके जरिए अपनी क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट (content) देख सकते हैं। इसके चैनलों का ब्योरा इस प्रकार है-
- चैनल नंबर—चैनल का नाम
- 052 डीडी असम (dd assam)
- 006 डीडी बांग्ला (dd bangla)
- 007 डीडी चंदना (dd Chandna)
- 008 डीडी गिमर (dd gimer)
- 009 डीडी कशिर (dd kashir)
- 025 डीडी मलयालम (dd malyalam)
- 020 डीडी उड़िया (dd Oriya)
- 021 डीडी फोडिगई dd (phodigai)
- 022 डीडी पंजाबी (dd punjabi)
- 029 डीडी सहयाद्रि (dd Sahyadri)
- 040 डीडी सप्तगिरी (dd saptgiri)
- 024 डीडी यादगिरी (dd yadgiri)
- 011 डीडी अरूणप्रभा (dd arunprabha)
- 078 डीडी बिहार (dd Bihar)
- 047 डीडी मध्य प्रदेश (dd Madhya Pradesh)
- 076 डीडी राजस्थान (dd rajasthan)
- 045 डीडी उत्तर प्रदेश (dd Uttar Pradesh)
3. डीडी स्टेट (dd state)-
- चैनल नंबर—चैनल का नाम
- 054 डीडी छत्तीसगढ़ (dd chattisgarh)
- 079 डीडी झारखंड (dd jharkhand)
- 071 डीडी उत्तराखंड (dd uttarakhand)
- 018 डीडी मणिपुर (dd Manipur)
- 017 डीडी मेघालय (dd Meghalaya)
- 053 डीडी मिजोरम (dd Mizoram)
- 035 डीडी नागालैंड (dd Nagaland)
- 036 डीडी त्रिपुरा (dd Tripura)
4. जनरल एंटरटेनमेंट (general entertainment)-
- चैनल नंबर—-चैनल का नाम
- 041 कलर्स रिश्ते (Colors rishte)
- 048 जी अनमोल (zee Anmol)
- 055 बिग मैजिक (big magic)
- 029 दंगल टीवी (dangal tv)
- 028 शेमारू टीवी (Shemaroo tv)
- 037 सोनी पल (sony pal)
- 033 स्टार उत्सव (star utsav)
- 101 स्टार उत्सव मूवीज (star utsav movies)
- 080 सोनी वाह (sony waah)
- 082 फिल्माची (filmachi)
- 019 मनोरंजन ग्रांड (Manoranjan grand)
- 034 द क्यू (the Q)
- 036 आजाद (Azad)
5. हिंदी म्यूजिक (hindi music)-
- चैनल नंबर—-चैनल का नाम
- 086 एमटीवी बीट्स (mtv beats)
- 063 बीफोरयू म्यूजिक (B4U music)
- 057 नाइन एक्सएम (9xm)
- 062 मस्ती (Masti)
6. हिंदी मूवी (Hindi movie)-
- चैनल नंबर—चैनल का नाम
- 019 एबीजेडवाई धाकड़ (abzy Dhakad)
- 010 एबीजेडवाई मूवीज (abzy movies)
- 032 एबीजेडवाई कूल (abzy cool)
- 042 बीफोरयू कड़क (B4U kadak)
- 012 बीफोरयू म्यूजिक (B4U music)
- 015 ढिंचैक (dhinchak)
- 051 एंटर10 मूवीज (enterr10 movies)
- 058 महामूवी (mahamovie)
- 073 मनोरंजन टीवी (Manoranjan tv)
- 039 मूवी प्लस (movie plus)
- 038 रिश्ते सिनेप्लेक्स (Rishtey cineplex)
- 034 सूर्या सिनेमा (surya cinema)
- 048 जी अनमोल सिनेमा (zee Anmol cinema)
- 035 सिनेप्लेक्स बालीवुड (cineplex bollywood)
- 066 बीफ्रिलक्स मूवीज (befrilix movies)
- 050 ढिंचैक 2 (dhinchak 2)
7. हिंदी न्यूज चैनल (hindi news channel)-
- 068 आज तक (aaj tak)
- 013 आजतक तेज (aajtak tez)
- 069 एबीपी न्यूज (ABP news)
- 064 इंडिया टीवी (India TV)
- 049 एनडीटीवी इंडिया (NDTV india)
- 066 न्यूज 24 (news 24)
- 065 न्यूज नेशन (news nation)
- 056 न्यूज18 इंडिया (news18 India)
- 067 रिपब्लिक भारत (republic Bharat)
- 044 टीवी9 भारतवर्ष (TV9 bharatvarsha)
- 059 जी हिंदुस्तान (zee hindustan)
- 070 जी न्यूज (zee news)
8. डिवोशनल (devotional)-
- चैनल नंबर—-चैनल का नाम
- 075 साधना भक्ति (Sadhna bhakti)
- 085 लाॅर्ड बुद्धा टीवी (lord Buddha TV)
- 045 आस्था टीवी (Aastha TV)
- 053 साधना टीवी (Sadhna TV)
- 054 संस्कार टीवी (sanskaar TV)
डीडी फ्री डिश पर फ्री में चैनल कैसे देखें? (How to see channels in free on dd free dish?)
मित्रों, आपके दिल में भी यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि डीडी फ्री डिश पर फ्री में चैनल कैसे देखे जा सकते हैं। दोस्तों यह बेहद आसान है। हमने आपको अभी अभी पोस्ट में डीडी फ्री डिश पर दिखाए जा रहे चैनलों का नाम एवं उनके आगे उनके नंबर की जानकारी दी है। आप संबंधित नंबर पर जाकर अपनी पसंद का चैनल देख सकते हैं।
2024 में कितने नए चैनल डीडी फ्री डिश में जोड़े गए हैं? (How many new channels are added with dd free dish in 2024?)
दोस्तों, आपको बता दें कि डीडी फ्री डिश में निजी कंपनियों को अपने चैनल एड करने की भी सुविधा दी है। इसी साल यानी सन् 2024 में कुल 15 नए चैनल डीडी फ्री डिश में जोड़े गए हैं।
इन चैनलों में इशारा टीवी, वैदिक, शेमारू उमंग, गोल्डमाइंस भोजपुरी, मनोरंजन प्राइम, माई कैम, गोल्डमाइंस बाॅलीवुड, एंटर10, गोल्डमाइंस मूवीज, पाॅपकाॅर्न मूवीज, टाइम्स नाउ नवभारत, फूडफूड, आस्था भजन, स्वदेश न्यूज एवं रफ्तार न्यूज चैनल शामिल हैं।
डीडी फ्री डिश में पेड चैनल कैसे चलाएं? (How to run paid channel on dd free dish?)
साथियों, बहुत से लोग डीडी फ्री डिश (dd free dish) में पेड चैनल (paid channel) देखना चाहते हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। अब हम आपको इसकी प्रोसेस (process) की जानकारी step by step देंगे, जो कि इस प्रकार से है-
- सबसे पहले अपने सेट टाॅप बाॅक्स (set top box) की सेटिंग (settings) में जाएं और एडिट प्रोग्राम (edit program) का विकल्प सेलेक्ट करें।
- इसमें आपको डिलीट आल प्रोग्राम (delete all program) के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद पूरी लिस्ट डिलीट हो जाएगी।
- अब आपको सेट टाॅप बाॅक्स को रिस्टार्ट (re-start) करना होगा।
- इसके बाद फिर से सेट टाॅप बाॅक्स की सेटिंग में जाएं एवं साफ्टवेयर अपग्रेड (software upgrade) आप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसमें आपको अपग्रेड मोड पीटूएम (upgrade mode p2m) को चुनना होगा।
- इतना करने के बाद start पर प्रेस कर दें।
- साफ्टवेयर अपडेट (software update) होने के बाद आपको प्रोग्राम सेटअप (program setup) में जाना होगा।
- यहां आपको आटो स्कैन (auto scan) का विकल्प दिखेगा। आपको इस पर जाना होगा।
- एलएनबी फ्रीक्वेंसी (LNB frequency) 10600 दोनों विंडो में डालनी होगी।
- अब स्कैन मोड (scan mode) को फ्री (free) से बदलकर आल (all) कर दें।
- 22k on करके डीआईएसईक्यूसी (diseqc) को एलएनबी3 (LNB 3) पर सेट कर दें।
- इसके पश्चात ओके (ok) बटन को प्रेस कर पेड चैनल्स (paid channels) को सर्च (search) करें।
- सर्च पूरा होने के बाद डाॅलर (dollar) निशान वाले चैनल्स को जाकर चेक करें।
- कई पेड चैनल (paid channel) आपको फ्री में देखने को मिल जाएंगे।
देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में बदला सूचना, मनोरंजन पाने का तरीका
यदि बात फ्री डिश की करें तो इसने देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना एवं मनोरंजन पाने का तरीका बदल दिया है। पहले लोगों का मनोरंजन का साधन केवल दूरदर्शन के एक दो चैनल ही थे। लेकिन अब वे सौ से अधिक फ्री चैनल देख पा रहे हैं। मनोरंजन की भरमार है। दिन भर चलने वाले इन चैनल्स का मजा अब जब चाहें तब उठा सकते हैं।
साथ ही तमाम निजी समाचार चैनल भी फ्री में दिखाए जा रहे हैं। जो दर्शक केवल दूरदर्शन के समाचार चैनलों तक सीमित नहीं रहना चाहते वे आसानी से अन्य चैनलों से समाचार सुनने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त स्कूली एवं कालेज के छात्र छा़त्राओं के लिए भी डीडी फ्री डिश पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हैं, जिनसे उन्हें कोरोना (corona) महामारी के दौरान लगाए गए लाॅकडाउन (lockdown) के दौरान खास तौर पर लाभ हुआ।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
भारत में डीडी फ्री डिश की स्थापना कब हुई?
भारत में डीडी फ्री डिश की स्थापना आज से करीब 18 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर, सन् 2004 में हुई।
डीडी फ्री डिश किसकी पहल है?
डीडी फ्री डिश प्रसार भारती की पहल है।
वर्तमान में इसका मुख्यालय कहां पर है?
वर्तमान में इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
डीटीएच की फुल फाॅर्म क्या है?
डीटीएच की फुल फाॅर्म डायरेक्ट टू होम है।
डीडी फ्री डिश के तहत कितने चैनल मुफ्त दिखाए जाते हैं।
इसके तहत 100 से भी अधिक चैनल मुफ्त दिखाई जाते हैं।
क्या डीडी फ्री डिश के लिए कोई मासिक भुगतान भी करना होता है?
जी नहीं, डीडी फ्री डिश के लिए कोई मासिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती।
डीडी फ्री डिश का कनेक्शन लेने के लिए आपको क्या करना होगा?
डीडी फ्री डिश का कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सेट टाॅप बाॅक्स डीलर से संपर्क करना होगा।
सेट टाॅप बाॅक्स डीलर को कनेक्शन के लिए कितना भुगतान करना होगा?
आपको एक सेट टाॅप बाॅक्स डीलर को कनेक्शन के लिए एकमुश्त 2000 रूपये का पेमेंट करना होगा। इसी में सेट टाॅप बाॅक्स समेत इंस्टालेशन शुल्क भी शामिल है।
डीडी फ्री डिश पर कितने प्रकार के चैनल दिखाए जाते हैं?
इस पर समाचार, मनोरंजन, प्रादेशिक, आध्यात्मिक आदि तमाम तरह के चैनल दिखाए जाते हैं।
डीडी फ्री डिश पर किस नंबर पर कौन सा चैनल आता है?
इस संबंध में जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप पूरा ब्योरा वहां से पढ़ सकते हैं।
दोस्तों, हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि आप डीडी फ्री डिश कनेक्शन कैसे लें? फ्री में चैनल कैसे देखें? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि इस पोस्ट को लेकर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप उसे हमसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके साझा कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं की हमें प्रतीक्षा है। ।।धन्यवाद।।
——————–
Jo chenal band ho gaye hai kya vo chenal dekh sakte hai.
Jo chenal band ho gaye hai kya vo chenal dekh sakte hai.
Bataye gaye tarike se try kijiye
Dish tv ka pura set top box new m convert ho gyega kya
कसबे तडवळे तालुका जिल्हा उस्मानाबाद पिन कोड 413501
Mujhe free DTH chahiya
Mere ko bhi conection chiye
आप अपने नजदीकी सेट टाॅप बाॅक्स डीलर से संपर्क करें।
मुझे DD फ्री डिश कनेक्शन चाहिए।
मुझे मेरे और पड़ोसी को डीटीएच फ्री डिस का आज ही कनेक्शन चाहिए कृपया मोबाइल नंबर जोधपुर राजस्थान के हो तो बताए ।। धन्यवाद ।।
आप डिश कंपनी के कर्मचारी से जानकारी ले। उसके द्वारा आपको कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Mujhe DD ka free connection chahie
How to install free d.d.dish connection on line
Please provide contact number to contact for DTH
Sir mujh ko free DTH chahiya
सर मुझे भी डीडी फ्री डिश चाहिए
App location k ki hai Delhi or another state mere pass d d free dish available hai