DDA Awasiya Yojana 2024 Online Registration Kaise Kare – डीडीए आवासीय योजना

DDA Awasiya Yojana Kya Hai? DDA Housing Scheme 2024 in Hindi : दोस्‍तों, दिल्‍ली विकास प्राधिकरण साल एक नयी हाउसिंग स्‍कीम लांच करने जा रहा है। DDA Awasiya Yojana 2024 के तहत प्राधिकरण के द्धारा 5000 नये व आलीशान घर बनाये जाएंगें।

यह योजना आगामी कुछ माह में लांच हो सकती है। इस योजना के प्रारूप पर तेजी से काम हो रहा है। इस बात की जानकारी DDA (दिल्‍ली विकास प्राधिकरण) के उपाध्‍यक्ष श्री तरूण कपूर पत्रकारों से बात करते हुये दी।

DDA Awasiya Yojana 2020 Online Application Process in Hindi

उन्‍होंनें यह भी कहा कि पिछले साल DDA Awasiya Yojana के तहत 18000 घर बनाये गये थे। जो लोगों की जरूरतों पर खरे नहीं उतरे थे। जिसकी वजह से डीडीए को Flats के ग्राहकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

इसलिये डीडीए आवासीय योजना के तहत बड़े और आकर्षक घर बना कर दिये जाएंगें। ताकि लोग प्राधिकरण के द्धारा बनाये गये घरों को हाथों हाथ ले सकें।

DDA Awasiya Yojana कब लांच होगी?

नई DDA Awasiya Yojana 2020 को आगामी जून से जुलाई माह के बीच लांच किये जाने की गयी है। अभी दिल्‍ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी दिल्‍ली आवास योजना के प्रारूप पर काम कर रहे हैं।

जैसे ही इस योजना का प्रारूप पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा। वैसे ही इसका प्रस्‍ताव डीडीए (दिल्‍ली विकास प्राधिकरण) बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। जिसके बाद डीडीए आवासीय योजना 2024 को लागू करने के लिये इसे उप राज्‍यपाल के पास भेज दिया जाएगा।

उप राज्‍यपाल जैसे ही इस आवासीय योजना को अपनी मंजूरी प्रदान करेंगें, वैसे ही यह योजना लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद लोग घर पाने के लिये Online Registration करना प्रारम्‍भ कर पाएंगें।

योजना का नाम DDA Awasiya Yojana 2024
लाभ HIG Flats
कीमत 2-3 करोड़ के बीच
लाभार्थी दिल्ली राज्य के नागरिक
प्रक्रिया ऑनलाइन
पात्रता न्‍यूनतम आयु 18 साल

पुरानी DDA Awasiya Yojana में कौन सी कमियां पायी गयी थीं?

पिछले साल DDA Housing Scheme के तहत दिल्‍ली में 18000 घर बनाये गये थे। लेकिन इन घरों को लेकर ग्राहकों में जबरदस्‍त गुस्‍सा देखा गया था, क्‍योंकि डीडीए के द्धारा बनाये घरों का आकार बहुत छोटा था। इसलिये यह लोगों की जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम नहीं थे।

जिन लोगों को पिछले साल घर मिले थे, उनमें के कई लोगों ने अपने घरों को दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को वापस लौटा दिया था।

यही कारण है कि अब DDA ऐसे Flats बनाने की तैयारी कर रहा है, जिनका आकार बड़ा हो और वह ग्राहकों की जरूरतों पर खरे उतरते हों। यही कारण है कि जुलाई माह में लांच होने वाली इस योजना के प्रारूप में इन बातों का विशेष रूप से ध्‍यान रखा जा रहा है।

Also Read :

DDA Awasiya Yojana 2024 के तहत Flats किस प्रकार बनाये जाएंगें?

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण इस बार अपने जितने भी Flats बनायेगा, उन सभी का Size बड़ा होगा। ताकि पिछले साल की तरह इस बार भी उसे ग्राहकों के विरोध का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्‍त सभी 5000 Flats में बिजली तथा पानी की समुचित व्‍यवस्‍था की जाएगी। आवासों को सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिये अच्‍छी किस्‍म के रंगों से पुतवाया जाएगा।

जिन जिन इलाकों में इन Flats का निर्मांण होगा, वहां बच्‍चों के खेलने तथा मार्निंग वाक आदि के लिये पार्क भी बनाये जाएंगें। डीडीए इसके अलावा भी बहुत सी अन्‍य सुविधायें प्रदान करने वाला है, जो लोगों को DDA Flats खरीदने के लिये प्रेरित करेंगीं।

DDA Housing Scheme 2024 के तहत Flats कहां बनने जा रहे हैं?

डीडीए हाउसिंग योजना 2024 के तहत दिल्‍ली के निम्‍न इलाकों मे 5000 Flats का निर्मांण किया जाएगा।

  • 1 – जसोला
  • 2 – रोहणी
  • 3 – द्धारका
  • 4 – नरेला

डीडीए हाउसिंग स्‍कीम 2024 की मुख्‍य विशेषतायें

  • दिल्‍ली विकास प्राधिकरण 6 दशक लंबे अपने इतिहास में पहली बार डीडीए आवासीय योजना के तहत Super LIG Flats बनाने जा रहा है।
  • इन Super LIG Flats को Penthouse के नाम से भी जाना जाता है। नयी योजना के तहत बनने वाले सभी Penthouse बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर होंगें।
  • DDA Housing Scheme 2024 के तहत सामान्‍य HIG, MIG, LIG तथा EWS श्रेणीं के Flats बड़ी तादात में बनायें जाएंगें।
  • नयी योजना के तहत बनने वाले सभी Flats का Size ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप रखा जाएगा। साथ ही घरों की साज सज्‍जा, रंग रोगन, पार्क, बिजली – पानी आदि की सभी सुविधायें गुणवत्‍ता युक्‍त होंगीं।

DDA Housing Scheme के तहत श्रेंणीवार कितने Flats बनाये जाएंगें?

Friends, जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण जून – जुलाई माह में लागू की जाने वाली योजना के तहत कुल 5000 आवास बनायेगा।

जिनमें 14 Penthouse बनाये जाएंगें जोकि द्धारका प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा होंगें। सभी Penthouse Two Tier श्रेणीं के होंगें। जिन्‍हें टॉप फ्लोर पर बनाया जाएगा।

इसके अलावा 1000 लक्‍जरी Flats, 900 HIG Flats, 170 सुपर HIG आवास भी होंगें। बाकी Flats EWS व सामान्‍य श्रेणीं के होंगें।

डीडीए आवासीय योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिये।
  • डीडीए हाउसिंग स्‍कीम 2024 में केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन के लिये पात्र मानें जाएंगें।
  • यदि आवेदन करने वाले के पास पहले से लीज अथवा फ्री होल्‍ड घर या जमीन है, तो उसे किसी भी सूरत में पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आवेदक की पत्‍नी / पति / नाबालिग बच्‍चों के पास लीज अथवा कोई भूखंड है, तो उन्‍हें भी पात्र नहीं माना जाएगा।
  • यदि आवेदनकर्ता के पास पहले से डीडीए आवास है, तो वह पात्र नहीं माना जाएगा।
  • केवल Fresh आवेदनकर्ता ही योग्‍य होंगें व पात्र मानें जाएंगें।

DDA Housing Scheme 2024 Price List

2024 में लागू होने वाली DDA Awasiya Yojana के तहत बनने वाले आवासों की Price List अभी जारी नहीं की गयी है। जब इस योजना को लागू करने की औपचारिक घोषणा DDA करेगा, तभी Price List भी जारी होगी।

लेकिन एक अनुमान के अनुसार पेंट हाउस की कीमत 2-3 करोड़ के बीच हो सकती है। इसके अलावा HIG Flats की कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपये के आसपास होगी।

DDA Housing Scheme 2024 Registration Fees

नयी योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण शुल्‍क की रकम कम से कम 2 लाख रूपये होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया जा रहा है।

लेकिन यदि आप पेंटहाउस खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पंजीकरण शुल्‍क अधिक देना पड़ सकता है। बाकी Details गाइडलाइन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी। इसलिये योजना लागू होने तक थोड़ी प्रतीक्षा करें।

DDA Awasiya Yojana 2024 Online Registration Kaise Kare

Apply for DDA Awasiya Yojana in Hindi : वर्तमान समय में डीडीए आवासीय योजना के तहत आवेदन का प्रोसेस अभी खोला नहीं गया है। आपकी जानकारी के लिये बता दें, कि नई योजना के तहत अभी दिल्‍ली विकास प्राधिकरण Flats का निर्मांण करा रहा है।

जब यह Flats पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएंगें। त‍ब इस योजना को लांच करने की विधिवत रूप से घोषणा की जाएगी।

जिसके बाद दिल्‍ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर DDA Awasiya Yojana Online Application Form भरे जा सकेंगें।

जैसे ही यह योजना लांच होगी हम आपको इसी स्‍थान पर आवेदन करने का तरीका आपको Step by Step बतायेंगें।

DDA Housing Scheme 2024 Last Date

डीडीए आवासीय योजना अभी Launched नहीं हुई है। इ‍सलिये आपको अभी Last Date की जानकारी नहीं दी जा सकती है। लांच होने की प्रतीक्षा करें।

DDA Housing Scheme 2024 Draw Date

जैसे ही यह योजना लांच होगी उसके बाद DDA Awasiya Yojana Online Application Form भरना शुरू किये जाएंगें, साथ ही योजना से संबंधित गाइडलाइन में Draw Date का भी स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख होगा। इसलिये योजना लांच होने की प्रतीक्षा करें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट DDA Awasiya Yojana 2024 Online Registration Kaise Kare यदि आप Upcoming DDA Housing Scheme 2024, DDA Housing Scheme 2024 Online Application से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment