आज लगभग सभी smartphone use करते है . और हम स्मार्ट होने के चलते हर जरुरी डॉक्यूमेंट भी अपने मोबाइल में ही सेव करके रखते है . मोबाइल चलते समय कई तरह की गलतियाँ हमसे होती रहती है . जैसे किसी गलत नंबर पर कॉल करना . लेकिन कभी कभी गलती से हमारे मोबाइल से कुछ जरुरी चीज़े जैसे वीडियो audio photos वैगरह delete हो जाती है . ऐसे में हम बहुत परेशान हो जाते है . अगर delete हुई चीजे ज्यादा जरुरी हुई तो . आपके लिए ये एक मुसीबत हो जाएगी . अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है . तो आज हम आपको बताने जा रहे है . की आप कैसे अपने मोबाइल से Delete Data को रिकवर कर सकते है .
वैसे तो Delete Data को रिकवर करने के बहुत सारे option है . लेकिन यदि आपके पास pc नहीं है . तो थोड़ी परेशानी हो जाती है . लेकिन एंड्राइड आज ऐसा प्लेटफार्म हो चूका है जिस पर हर समस्या का समाधान उपलब्ध है . इसलिए हम आपको यहा पर एक ऐसे apps के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से phone से delete डाटा को रिकवर कर सकते है .
एंड्राइड मोबाइल से Delete Data को कैसे रिकवर करे ?
ज्यादातर मोबाइल से delete होने वाले डाटा को रिकवर करने के लिए आपको पीसी की आवश्यकता होती है . लेकिन यहाँ पर हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताने जा रहे है . जिसकी सहायता से आप बिना पीसी के भी अपना Delete Data मोबाइल से रिकवर कर सकते है. अपने मोबाइल डाटा को रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को follow करे-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल को ज्यादा use करना बंद कर दे .
- अब आप play स्टोर पर जाकर अब आप play स्टोर पर जाकर Dumpster app डाउनलोड कर ले .
- अब app को अपने मोबाइल में install कर ले . और इसके अग्रीमेंट को एक्सेप्ट कर ले .
- अब आपको उस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करना है जिसे आप रिकवर करना चाहते है .
- इसके बाद आप अपने मोबाइल से delete हुए सारे डाटा फाइल्स को रिकवर कर लेंगे .
इस तरह आप किसी भी प्रकार की मोबाइल से
को रिकवर कर सकते है . यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड के साथ share करे .
Saroj kumar