डिलीट फोटो वापस कैसे लाए? 2 आसान तरीके | Delete photo wapas kaise laye

|| डिलीट फोटो वापस कैसे लाए? | Delete photo wapas kaise laye | Delete pic wapas kaise laye | कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लाये? (Computer se delete photo wapas kaise laye | मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये? (Mobile se delete photo kaise wapas laye ||

Delete photo wapas kaise laye :- हम सभी के पास अपने मोबाइल फोन तो है ही। अंतर बस इतना है कि किसी के पास स्मार्ट फोन है तो किसी के पास सामान्य फोन। हालाँकि बदलते परिवेश में सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन ही होने लगा है और अब तो बहुत लोगों के पास खुद का लैपटॉप या कंप्यूटर भी (Delete photo kaise nikale) है। अब इसी स्मार्ट फोन की सहायता से हम अपनी या किसी और की कई तरह की फोटोज को क्लिक करते हैं ताकि उन्हें याद के तौर पर सहेज कर रखा जा सके। इसी के साथ साथ हमारे पास अन्य लोगों के द्वारा भेजी हुई या कहीं से डाउनलोड की हुई फोटोज भी फोन में होती है।

हम कई बार इनका इस्तेमाल करते हैं या इन्हे किसी को भेजने का काम करते हैं। जो फोटो काम की नहीं होती है या हमें लगता है कि अब इसका आगे इस्तेमाल नहीं है तो हम उसे डिलीट भी कर देते हैं किंतु कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें डिलीट की हुई फोटो की जरुरत पड़ जाती है या वह फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो उसे वापस लाना होता (Delete pic wapas kaise laye) है।

अब यह सुन कर ही कई लोग चिंता में पड़ जाते हैं कि आखिरकार डिलीट की हुई फोटो को अपने मोबाइल में या कंप्यूटर व लैपटॉप में कैसे वापस लाया जाए। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ डिलीट की हुई फोटो को वापस लाने के ऊपर ही चर्चा करने वाले (Delete pic recovery in Hindi) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से डिलीट की हुई फोटो को वापस लाया जा सकता है।

डिलीट फोटो वापस कैसे लाए? (Delete photo wapas kaise laye)

अब चाहे आपके पास अपना मोबाइल हो या लैपटॉप या कंप्यूटर, किसी भी डिवाइस से फोटो डिलीट हो सकती है और यह कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि आखिरकार किस माध्यम से आप उस डिलीट की हुई फोटो को पुनः प्राप्त कर पाने में सक्षम होते हैं और उसका क्या कुछ जरिया होता है। अब किसी फोटो के डिलीट होने के और उसे पुनः प्राप्त करने के कई कारण हो सकते हैं जो हर व्यक्ति के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकते (Gallery se delete photo wapas kaise laye) हैं।

Delete photo wapas kaise laye

किसी व्यक्ति के द्वारा गलती से फोटो अपने डिवाइस से डिलीट हो गयी होती है तो कोई उसे डिलीट करने के बाद जान पाने में सक्षम होता है कि वह फोटो तो उसके लिए जरुरी थी। वहीं कभी कभार ऐसी स्थिति आ पड़ती है कि उस फोटो के डिलीट होने के कुछ समय के बाद हमें पता चलता है कि उस फोटो का तो अभी काम है और ऐसी स्थिति में उस फोटो को लाया जाना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता (Gallery se delete hue photo wapas kaise laye) है।

तो अब प्रश्न यह उठता है कि किस माध्यम या तरीके के जरिये हम डिलीट की हुई फोटो को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और उसके लिए हमें हमारी ओर से क्या कुछ करना होगा (Delete photo wapas lane ka tarika) इत्यादि। ऐसे में लोगों के इसमें भी दो प्रश्न होंगे क्योंकि किसी को लैपटॉप या कंप्यूटर पर डिलीट हो चुकी फोटो को पुनः प्राप्त करना होता है तो किसी को अपने स्मार्ट फोन से डिलीट हो चुकी फोटो को वापस पाना होता है। ऐसे में हम आपके सामने दोनों तरह के ही डिवाइस से डिलीट हो चुकी फोटो को वापस पाने का तरीका बताएँगे।

कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लाये? (Computer se delete photo wapas kaise laye)

अब यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमे आप तरह तरह की फोटोज को सेव करके रखते हैं ताकि भविष्य में वे आपके काम आ सके तो यह तो बहुत ही अच्छी बात कही जाएगी। किंतु कई बार आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में मेमोरी भर जाती है और उस स्थिति में आपको उसका स्पेस खाली किये जाने की जरुरत होती (Laptop se delete photo wapas kaise laye) है। साथ ही कभी कभार आप अपने सिस्टम की यूँ ही सफाई कर रहे होते हैं ताकि अनावश्यक फोटोज को हटाया जा सके या उन्हें डिलीट किया जा सके।

अब इसमें होता क्या है कि हमें फोटो के डिलीट होने के बाद पता चलता है कि काश उस फोटो को डिलीट ना किया होता क्योंकि अभी तो उसका काम आना बाकि (Laptop delete photo recovery in Hindi) था। इसलिए यदि आपसे भी गलती से ऐसी गलती हो गयी है और अब आप उस पर पछता रहे हैं तो अब से यह पछताना या रोना धोना बंद कर दीजिए क्योंकि बहुत ही सरल तरीके से आप यह कार्य कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना कंप्यूटर या लैपटॉप खोलना होगा और वहां होम स्क्रीन पर जाना होगा। अब उसी होम स्क्रीन पर ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर रीसायकल बिन (Recycle Bin) लिखा हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उन डिलीट की हुई सभी फोटोज, वीडियोज, फाइल्स इत्यादि का डाटा आ जाएगा जो आप अभी तक डिलीट कर चुके हैं या अपने सिस्टम से हटा चुके हैं।
  • अब इनमे से जिस भी फोटो को आप वापस पाना चाहते हैं उस पर अपने माउस का कर्सर लेकर जाए और उस पर राईट क्लिक करे।
  • राईट क्लिक करते ही आपके सामने 4 से 5 विकल्प आ जाएंगे जिनमे से पहला विकल्प रिस्टोर (Restore) का होगा जो उस डिलीट की हुई फोटो को वापस पाने के लिए होगा।
  • अब यदि आप इस फोटो पर राईट क्लिक करके रिस्टोर पर क्लिक कर देते हैं तो वह फोटो पुनः उसी जगह पर पहुँच जाएगी जहाँ से आपने उसे डिलीट किया था।

इस तरह से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से डिलीट हो चुकी फोटो को पुनः प्राप्त कर पाने में सक्षम हो सकते हैं। वहीं यदि आप उस फोटो को रीसायकल बिन से भी डिलीट कर देते हैं तो वह आपके सिस्टम से परमानेंट रूप से डिलीट हो जाती है और उसके बाद उसे पुनः प्राप्त किया जाना लगभग असंभव सा हो जाता है।

मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये? (Mobile se delete photo kaise wapas laye)

आज के समय में लोग कंप्यूटर का कम इस्तेमाल करते हैं या उसमे कम फोटोज रखते हैं, जितनी की वे अपने मोबाइल में रखते हैं। अब मोबाइल तो सारा दिन हमारी जेब में रहता है और इसे मनुष्य का दूसरा दिल कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। वह इसलिए क्योंकि यह शरीर का एक ऐसा अंग बन गया है कि मनुष्य इसे हमेशा ही अपने पास रखता है और यदि यह खो जाए तो अचानक से उसका दिल धडकना ही बंद हो जाता (Mobile se delete photo kaise nikale) है।

ऐसे में यह मोबाइल हमेशा ही हमारे पास रहता है तो हम उसकी सहायता से कई तरह की फोटोज को डाउनलोड करते हैं, उसे क्लिक करते हैं, एक दूसरे को भेजते हैं या उसके जरिये कुछ अन्य इस्तेमाल करते हैं इत्यादि। किंतु कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें हमारे द्वारा डिलीट की हुई फोटोज को वापस पाना होता है और उस स्थिति में क्या किया जाए, इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती (Mobile se delete photo kaise recover kare) है। ऐसे में परेशान होने की बजाए आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार उस फोटो को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। आइए जाने।

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना होगा जहाँ पर मोबाइल में उपलब्ध सभी तरह की फोटोज व वीडियोज उपलब्ध होती है।
  • अब जैसे ही आप अपने मोबाइल की गैलरी वाले आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने सभी तरह की फोटोज आ जाती है लेकिन आपको ऊपर दिए गए दोनों विकल्पों में से एल्बम वाले विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ना होता है।
  • एल्बम वाले विकल्प में आपके सामने मोबाइल में बनाए गए फोल्डर के अनुसार सभी तरह के फोटोज व वीडियोज के फोल्डर आ जाते हैं और आप उन्हें फोल्डर के अनुसार चुन कर देख सकते हैं।
  • अब इसमें आपको अपने बनाए गए फोल्डर से कुछ लेना देना नहीं है बल्कि आपको सबसे नीचे स्क्रॉल डाउन करके जाना होता है।
  • यहाँ पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर हटाये गए आइटम या डिलीट हो चुके आइटम करके लिखा हुआ होगा। अब इस विकल्प का नाम हर मोबाइल कंपनी और उसके मॉडल के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है लेकिन इसमें डिलीट या हटाये गए शब्द जरुर होगा।
  • अब जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो वहां आपके सामने आपके मोबाइल से डिलीट हो चुकी सभी तरह की फोटोज व वीडियोज दिखाई देंगी।
  • अब आपको यह चुनना होगा कि आप किस तरह की फोटो को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आपको जिस भी फोटो को वापस लाना है, आपको उस पर लंबे समय के लिए प्रेस करके रखना होगा अर्थात उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • जब आप उसे सेलेक्ट कर लेंगे तो नीचे ही आपके सामने दो विकल्प होंगे जिसमे एक होगा उस फोटो को रिस्टोर करें और दूसरा होगा उसे हटायें।
  • अब यदि आप उस फोटो को सेलेक्ट करके रिस्टोर वाले विकल्प पर क्लिक कर लेते हैं तो ऊपर की ही भांति यह फोटो पुनः उसी फोल्डर में उसी अवस्था में पहुँच जाएगी जो डिलीट किये जाने से पहले की स्थिति में थी।
  • वहीं यदि आप हटायें या डिलीट करें वाले विकल्प पर क्लिक कर देते हैं तो वह फोटो आपके मोबाइल से सदा के लिए डिलीट हो जाएगी।

इस तरह से आप अपने मोबाइल से डिलीट हो चुकी फोटो को पुनः प्राप्त कर पाने में सक्षम होते हैं। वहीं यदि आपने अपने मोबाइल के रीसायकल बिन से भी उस फोटो को डिलीट कर दिया है तो उसके बाद भी एक विकल्प है जिसके जरिये आप उसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके मोबाइल की गैलरी को आपके गूगल अकाउंट से सिंक किया हुआ होना जरुरी होता (Delete pictures recovery in Hindi) है।

जिन लोगों का मोबाइल डाटा अपने गूगल के क्लाउड सर्वर से जुड़ा हुआ होता है या सिंक किया हुआ होता है तो उनके द्वारा डाउनलोड की गयी या खिंची गयी हरेक तरह की फोटो व वीडियो भी उसकी स्टोरेज में सेव होती रहती है। ऐसे में आप उस गूगल अकाउंट में लॉग इन कर वहां से आवश्यक फोटोज को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं – Related FAQs

प्रश्न: डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाएं?

उतर: डिलीट फोटो को वापस लाने के बारे में सब कुछ हमने आपको इस लेख में बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्या मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करना संभव है?

उतर: हां, ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं।

प्रश्न: बिना गूगल फोटोज के एंड्रॉइड गैलरी से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें?

उतर: बिना गूगल फोटोज के एंड्रॉइड गैलरी से डिलीट फोटो को रिकवर करने का तरीका हमने आपको इस लेख में बताया है।

प्रश्न: डिलीट फोटो का क्या होता है?

उतर: डिलीट फोटो 30 दिन तक हटाए गए एल्बम में चले जाते हैं और 30 दिन के बाद वहां से स्थाई तौर पर डिलीट हो जाते हैं।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से डिलीट हुई फोटो वापस पाने के बारे में जान लिया है कि कैसे अगर आपके मोबाइल से फोटो डिलीट हुई तो उसको आप वापस पा सकते हैं। और वहीं कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट हुई फोटो को पाने का क्या तरीका है। अब कभी अगर आपकी कोई फोटो डिलीट हो जाए तो निराश होने की बजाय यह तरीका अपनाएं, आपको आपकी डिलीट हुई फोटो वापिस मिल जायेगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment