How Can I Check Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Online Full Process in Hindi : दोस्तों, आज हम देश की राजधानी दिल्ली व दिल्ली प्रदेश के भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस की जानकारी देने जा रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश में Delhi Bhulekh Khasara Khatauni को Online चेक करने की पूरी व्यवस्था मौजूद है। दिल्ली के राजस्व विभाग ने इस सेवा के लिये एक वेब पोर्टल लांच किया है।
जिस पर जाकर दिल्ली का कोई भी निवासी अपनी जमीन का भूलेख, भू-नक्शा देख सकता है तथा उसकी सत्यापित प्रति पाने के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है।
जिस प्रकार हम पटवारी के पास जाकर अपनी भूमि से संबंधित दस्तावेजों की नकल पाते हैं, ठीक उसी प्रकार राजस्व विभाग, दिल्ली के वेब पोर्टल के जरिये दिल्ली भूलेख के दस्तावेजों को ऑनलाइन मोड में भी देखा जा सकता है।
Delhi Bhulekh Khasara Khatauni क्या है? भूलेख दिल्ली हिंदी में जानकारी 2024
What is Delhi Bhulekh Khasara Khatauni in Hindi : दिल्ली राजस्व विभाग के रिकार्ड में मौजूद राज्य के नागरिकों की भूमि से संबंधित Records को दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी कहा जा जाता है।
जिसमें भूलेख का अर्थ, किसी व्यक्ति की जमीन से संबंधित वैधानिक दस्तावेज होता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्णं व उपयोगी दस्तावेज होता है। इस दस्तावेज के जरिये हम किसी भी भूमि के स्वामित्व की जानकारी हासिल कर पाते हैं।
Delhi Bhulekh Khasara Khatauni के लाभ क्या हैं?
- Delhi Bhulekh की सेवा ऑनलाइन होने से हम अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन तरीके से देख पाते हैं। जिसकी वजह से अब हमें राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
- दिल्ली भूलेख घर बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप पर देखने से हमारे Time की बहुत बचत होती है, जिससे हमें दूसरे काम निपटाने के लिये जरूरी समय मिल जाता है।
- दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन मोड में चेक करते रहने से भू अभिलेखों की वर्तमान स्थिति से हम अवगत होते रहते हैं।
- किसी विवाद की स्थिति हमें अपनी जमीन के भूलेख खसरा खतौनी की नकल को सिविल न्यायालय में प्रस्तुत करके अपना पक्ष रख सकते हैं।
- बैंक से ऋण पाने के लिये हमें Delhi Bhulekh Khasara Khatauni की नकल को प्रस्तुत करना पड़ता है। यदि आपके पास अपनी भूमि से संबंधित भू अभिलेखों की सत्यापित कॉपी है, तो बैंक आसानी से लोन पास कर देते हैं।
- समय समय पर दिल्ली भू अभिलेख ऑनलाइन चेक करते रहने से भूमाफिया तथा दबंग आपकी भूमि के अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाते हैं।
- यदि कोई व्यक्ति आपकी भूमि पर कब्जा कर भी लेता है, तो आप राजस्व न्यायालय अथवा सिविल कोर्ट में दिल्ली भूलेख जमाबंदी नकल की कॉपी के आधार पर अवैध कब्जे को चुनौती दे सकते हैं।
- जमीन के पारिवारिक बंटवारे के समय Delhi Bhulekh Khasara Khatauni की नकल बहुत काम आती है। इस नकल के जरिये भूमि का बंटवारा बिना किसी विवाद के निपट जाता है।
- घर बैठे ऑनलाइन मोड में दिल्ली खसरा खतौनी देखने से अब दिल्ली वासियों को सरकारी कर्मचारियों को घूस नहीं देनी पड़ती है। जिससे उनके पैसों की खूब बचत होती है।
Also Read :
- मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- जीएसटी लॉटरी योजना क्या है?
- एमपी युवा स्वाभिमान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- गोवा भूलेख नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
- DDA आवासीय योजना 2024 में राजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगें?
Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare
How to Get Online Delhi Bhulekh Khasara Khatauni : दोस्तों, यदि आप दिल्ली में अपनी भूमि के भूलेख को घर बैठे ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको Government of NCT Delhi के वेब पोर्टल Delhi Online Registration Information System की आधिकारिक वेबसाइट doris.delhigovt.nic.in पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Delhi Online Registration Information System के आधिकारिक पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- इस पेज पर आपको BHU-LEKH (DLRC) का एक विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको दिल्ली से सभी जिलों के नाम, सब डिवीजन, गांव, संपर्क सूत्र आदि के नाम दिखाई पड़ेंगें।
- आप आपका संबंध जिस जिले से आप उस जिले के ठीक सामने दिखाई पड़ रहे View Records के Option पर Click करें।
- जैस हम यहां Delhi East जिले के View Records पर क्लिक कर रहे हैं।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। जिसमें आपको कुछ जानकारी भरने को बोला जाता है।
- आप इस पेज पर सबसे पहले जिला चुनें।
- फिर सब डिवीजन चुनें।
- इसके बाद अपना गांव चुनें।
- अपने खाते का प्रकार चुनें।
- अपना Search Option चुनें। जैसे हम यहां खाता नंबर चुन रहे हैं।
- इतना करते ही खाता नंबर Select करने का एक विकल्प नजर आता है। यहां आप स्क्रॉल करके अपना खाता नंबर चुनें।
- इसके तुरंत बाद आपके द्धारा डाली गयी खाता संख्या के हिसाब से भूमि के स्वामी की Details का कुछ हिस्सा Show होने लगता है।
- अब आपको नीचे की ओर दिखाई पड़ रहे View Khata Details के बटन पर क्लिक करना है। आपके द्धारा क्लिक करते ही उस खाता नंबर से संबंधित पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाती है।
- यही आपकी भूमि का Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Online Record है।
Delhi Khatauni नकल कैसे देखें?
आप जैसे ही अपने खाता नंबर के आधार पर Delhi Land Records की Details पाते हैं। उस पेज पर ठीक नीचे की ओर Click to View Khatauni का एक Link नजर आता है।
आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी भूमि की खतौनी को देख कर निरीक्षण करें।
दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी की शिकायत कैसे दर्ज करायें?
यदि आपको अपनी Delhi Bhulekh Khasara Khatauni को लेकर कोई समस्या है, तो आप राजस्व विभाग की वेबसाइट पर Online मोड में ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिये आपको Delhi Online Registration Information System के होम पेज पर जाना होगा तथा वहां दिखाई पड़ रहे Lodge Your Grievance के विकल्प पर Click करना होगा।
आप जैसे ही Complaint दर्ज कराने के लिये विकल्प पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे Registration Grievance Monitoring System के पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको पुन: Lodge Your Grievance का विकल्प दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद तुरंत एक फार्म पर पहुंच जाते हैं। इस फार्म को आप पूरा भरें और फिर अपनी शिकायत दर्ज करें और फार्म को सबमिट कर दें। इस प्रकार आपकी शिकायत राजस्व विभाग के पास पहुंच जाएगी।
Delhi Bhulekh Complaint Status Kaise Check Kare
यदि आपने दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी से संबंधित कोई शिकायत ऑनलाइन मोड में दर्ज की है और आप उस शिकायत का Status चेक करना चाहते हैं। तो आपको Registration Grievance Monitoring System के पोर्टल के होम पेज पर जाकर View Status of Your Grievance के Link पर क्लिक करना होगा।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
- आप यहां सबसे पहले अपनी शिकायत संख्या भरें।
- अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी डालें।
- अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही आपके द्धारा दर्ज की गयी शिकायत पर कार्रवाही का पूरा ब्यौरा खुल कर सामने आ जाएगा।
Online Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Related FAQ
दिल्ली भूलेख क्या है?
दिल्ली भूलेख दिल्ली रेवन्यु विभाग द्वारा जारी किया जाना वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसमें जमीनों से जुड़े विवरण उपलब्ध होता है जिसे प्राप्त करने के लिए पहले लोगों को विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता था और अब लोगों की सुविधा के लिए इसे विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया है।
ऑनलाइन दिल्ली भूलेख उपलब्ध कराने के पूछे विभाग का उद्देश्य क्या है?
दिल्ली भूलेख को ऑनलाइन माध्यम से दिल्ली प्रदेश के लोगों की सहायता और सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है क्योंकि पहले दिल्ली के लोगों को जमीनी विवरण को प्राप्त करने विभाग के कार्यालयों में जाना होता था। जिस कारण उनका समय और पैसे दोनों की बहुत बर्बादी होती थी।
दिल्ली भूलेख की जाँच ऑनलाइन माध्यम से कोई भी नागरिक कर सकता है?
जी हाँ ! दिल्ली भूलेख की जाँच ऑनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि भूलेख की जाँच करने के लिए कोई विशेष आईडी या पासवर्ड नहीं होती है।
क्या इस पोर्टल के माध्यम से हम जमीं से सम्बंधित दस्तावेजों की पीडीएफ फॉर्मेंट में भी डाउनलोड कर सकते है?
जी हाँ ! अगर आप चाहे तो जमीन से जुड़े दस्तावेजों को इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेंट में भी डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
ऑनलाइन दिल्ली खसरा – खतौनी को कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप दिल्ली खसरा – खतौनी को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Bhulekh Delhi, Delhi Bhulekh Online, Delhi Land Records Online से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।