Delhi Bijli Bill Check Online in Hindi : दोस्तों, आज हम आपको दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें? के बारे में बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी देने जा रहे हैं।
दिल्ली भारत का राज्य होने के साथ साथ, देश की राष्ट्रीय राजधानी भी है। यहां के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में लगभग सभी घरों में लोग बिजली कनेक्शन लेकर बिजली इस्तेमाल करते हैं।
दिल्ली राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बहुत ही गंभीर किस्म की समस्या से जूझना पड़ता है। यह समस्या बढ़े हुये बिजली बिलों से उत्पन्न होती है। दिल्ली में बिजली कंपनियों के द्धारा बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुये बिजली बिल भेजना एक आम बात है।
ऐसे में दिल्ली जैसे राज्य में अपने Delhi Bijli Bill की निगरानी करना और उसे समय समय पर Online Check करते रहना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको How to Check Online Delhi Bijli Bill? साथ ही हम आपको Delhi Gramin Bijli Bill Check करने के कुछ बेहद सरल तरीके बतायेंगें। कृप्या इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें और घर बैठे Online Delhi Bijli Bill Check करने का तरीका सीखें।
ऑनलाइन (Delhi Bijli Bill) दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check Delhi Electricity Bill Online
How to Check Delhi Bijli Bill : दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के कई सरल तरीके मौजूद हैं। हम उनमें से कुछ के बारे में इस पोस्ट में बतायेंगें।
लेकिन उससे पहले आपको बिजली बिल चेक करने से संबंधित कुछ और जानकारी भी प्रदान करेंगें, ताकि आपको Delhi Electricity Bill Online Check करते समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। तो चलिये Start करते हैं।
Delhi Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी Documents
- अकाउंट नंबर अथवा कस्टमर आईडी
- मोबाइल / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई आईडी आदि
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन
- यूपी बिजली बिल कैसे देखें?
Delhi Bijli Bill Check करते समय Consumer Number की जरूरत क्यों पड़ती है?
Delhi Electricity Bill ऑनलाइन चेक करने अथवा देखने के लिये हमारे पास स्वयं का Consumer Number होना बेहद जरूरी है। बिना इसके हम मोबाइल अथवा लैपटॉप पर अपना बिजली बिल चेक नहीं कर सकते हैं।
इस कस्टमर नंबर को अकाउंट नंबर अथवा अकाउंट आईडी के नाम से भी जाना जाता है। पोस्ट के अगले हिस्से में हम आपको Delhi Electricity Bill Consumer Number प्राप्त करने का बहुत आसान तरीका बता रहे हैं।
Delhi Bijli Bill Check करने के लिये Consumer Number कहां से प्राप्त करें?
How to Find Consumer Number for Delhi Bijli Bill Check : दोस्तों, यदि आप दिल्ली राज्य के बिजली उपभोक्ता हैं और आप घर बैठे बिजली बिल देखने के लिये अपना Consumer Number तलाश कर रहे हैं।
तो हम आपको बता दें कि यह नंबर आपके पुराने बिजली बिल में अनिवार्य रूप से दर्ज होता है। आप अपने पुराने बिल से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको अपना पुराना बिजली बिल नहीं मिल रहा है, तो आप अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय में भी जाकर अपनी उपभोक्ता आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
नईदिल्ली में Electricity Supply करने वाली कंपनियों के नाम
- BSES Rajdhani – Delhi
- BSES Yamuna – Delhi
- New Delhi Municipal Council (NDMC)
- Tata Power – DDL
- एमपी बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से
Delhi Bijli Bill चेक करते समय किन किन चीजों की आवश्यक्ता पड़ती है?
दिल्ली बिजली बिल देखने के लिये आपके मोबाइल में पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसा पेमेंट ऐप होना बहुत जरूरी है। लेकिन बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से पहले आप अपनी उपभोक्ता संख्या अवश्य पता कर लें।
यदि आप मोबाइल के जरिये अपना बिजली बिल दिल्ली में चेक करने जा रहे हैं, तो इसके लिये Payments App सबसे अच्छा विकल्प हैं। इन ऐप की सहायता से आप चुटकियों में अपना बिजली बिल चेक कर लेंगें।
Paytm App से दिल्ली बिजली बिल घर बैठे कैसे देखें?
पोस्ट के इस हिस्से में हम पेटीएम ऐप के जरिये अपना नईदिल्ली बिजली बिल कैसे देखें का पूरा प्रोसेस जानेंगें।
- Paytm App से बिजली बिल चेक किया जा सकता है तथा भुगतान भी किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद पेटीएम ओपन करें।
- अब आपको यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में New Delhi का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये BSES Rajdhani – Delhi का चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद आप District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक का चयन करें। जैसे हम यहां Bill payment का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको वह रकम दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में प्रयोग कर चुके हैं।
- बिजली बिल ज्यादा आये तो क्या करें?
Bses Rajdhani Delhi Official Website से दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करें?
Check Delhi Bijli Bill Online from Bses Rajdhani : दोस्तों, यदि आप मोबाइल के बजाये लैपटॉप के जरिये दिल्ली राज्य में बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो आप अपना बिल Bses Rajdhani Delhi की Official Website bsesdelhi.com जाकर भी पता कर सकते हैं।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Bses Rajdhani Delhi की Official Website के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको ऊपर की ओर Billing का एक विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर माउस कर्सर ले जाने पर आपको View & Pay Bill का Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।
- इतना करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपसे User Name, Password डाल कर Login करने के लिये बोला जाएगा।
- यदि आप BSES राजधानी की वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले SignUp कर लें।
- रजिस्टर करने के लिये आपको बायीं ओर New User SignUp का एक विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- अब आप साइन अप वाले पेज पर पहुंच गये हैं।
- यहां आप सबसे पहले अपने नाम का पहला हिस्सा डालें
- फिर नाम का मध्य हिस्सा डालें
- नाम का अंतिम हिस्सा डालें
- अपना Gender चुनें
- ईमेल एड्रेस डालें
- मोबाइल नंबर डालें
- आधार नंबर डालें
- इसके तुरंत बाद आपको अपनी Account Details भरनी हैं।
- आप यहां सबसे पहले अपना User Name डालें
- अपना पासवर्ड बनायें
- अपना पासवर्ड कन्फर्म करें
- इसके बाद अपनी CA No. डालें
- मीटर संख्या डालें
- कैप्चा कोड Enter करें
- अंत में सबमिट बटन पर Click करें।
- इसके बाद आप पुन: होमपेज पर जायें
- और Billing Section में View & Pay Bill पर Click करें। अब आप यहां अपनी यूजर आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।
- आपके द्धारा लॉगिन करते ही आपके सामने वर्तमान बिल खुल कर सामने आ जाता है।
Delhi Electricity Current Bill Download Kaise Kare
यदि आप Delhi Electricity Current Bill Download करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको बीएसईएस राजधानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको बिलिंग सेक्शन में Download Current Bill का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Next Page पर पहुंचते ही आप अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड डाल कर Enter करें और अपना दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर लें।
- दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
Delhi Bijli Bill Tariff कैसे पता करें?
यदि आपको Delhi Bijli Bill Check करने के बाद ऐसा लग रहा है कि आपका बिजली बिल में जरूरत से ज्यादा रकम Show हो रहा है। तो आप अपना बिजली बिल टैरिफ चेक करके अपने बिजली बिल की रकम से मिलान कर सकते हैं।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप BSES Rajdhani के टैरिफ सेक्शन में पहुंच जाएंगें। यहां आपको वर्ष वार टैरिफ डाटा दिखाई देगा। आप जिस वर्ष का टैरिफ चेक करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।
दिल्ली बिजली बिल Tollfree Helpline Number क्या है?
दिल्ली बिजली बिल Tollfree Helpline Number – 19123
बिजली बिल चेक दिल्ली SMS सेवा नंबर क्या है?
Delhi Electricity Bill SMS Service Helpline Number – 5616107
बिजली बिल चेक करने में असुविधा आने पर BSES Rajdhani से कैसे संपर्क करें?
यदि आपको अपना Delhi Bijli Bill Check करने के बाद बिल में कोई गड़बड़ी नजर आ रही है, तो आप इसकी सूचना brpl.customercare[एट]relianceada.com पर दे सकते हैं।
दिल्ली बिजली बिल Energy Calculator का प्रयोग कैसे करें?
दोस्तों, घर में बिजली कनेक्शन लेने के बाद, बिजली का उपभोग नियंत्रित करना बहुत जरूरी होता है। इसको नियंत्रण करने के लिये आप BSES Rajdhani के Energy Calculator का प्रयोग कर सकते हैं।
Energy Calculator के प्रयोग से किचन, प्रयोग होने वाली लाइट, हीट के लिये जरूरी उपकरण, घर में कूलिंग के साधन, कंप्यूटर, मनोरंजन में प्रयोग किये जाने वाले इलेक्ट्रिक उत्पाद, फिटनेस के लिये जरूरी उपकरण तथा अन्य उपकरणों में प्रयोग होने वाली बिजली की खपत की आप गणना कर सकते हैं तथा घर में उपभोग की जाने वाली बिजली की खपत को नियंत्रित भी कर सकते हैं।
Delhi Bijli Duplicate Bill कैसे निकालें?
यदि आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता हैं और आप आपके घर पर आया हुआ बिजली बिल खो गया है। ऐसे में यदि आप अपना Duplicate Bijli Bill निकालना चाहते हैं। तो BSES आपको डुप्लीकेट बिल घर बैठे पुन: प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
- इसके लिये आपको BSES को एक SMS भेजना होगा। जिसका Process आपको नीचे बताया जा रहा है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में SMS सेक्शन में #Bill टाइप करें।
- फिर <Space> छोड़ें
- फिर 9 Digit CA नंबर टाइप करें
- अंत में 9999919123 पर भेज दें।
- इस तरह आपको घर बैठे ही आपको Duplicate Bijli Bill प्राप्त हो जाएगा।
NO Current Complaint दर्ज कराने के लिये क्या करें
यदि आप दिल्ली बिजली बिल के तहत NO Current Complaint दर्ज कराना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के SMS Section में #NC टाइप करें
- फिर <Space> दें
- इसके बाद अपना 9 Digit CA नंबर टाइप करें।
- अंत में 9999919123 पर Send कर दें। इस प्रकार आपकी NO Current Complaint दर्ज हो जाएगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट दिल्ली बिजली बिल कैसे देखें? दिल्ली ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें? Delhi Bijli Bill Check यदि आप Check Delhi Electricity Bill Online के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।