दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन – दिल्ली राज्य सरकार प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों को आवेदन करना होता है। आवेदन करने के पश्चात उनके पात्रता की जांच की जाती है। और यदि वह पात्र पाए जाते हैं। तो उन्हें उस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन गरीबों की सबसे बड़ी समस्या यह है। कि कोई भी सरकारी कर्मचारी उनकी नहीं सुनता है। जब भी कोई गरीब नागरिक किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहता है। तो उसे ऑफिसों के चक्कर कटवाए जाते हैं। काफी भागदौड़ करने के बाद भी किसी योजना का लाभ गरीब नागरिक को नहीं प्राप्त हो पाता है।
इसलिए अब दिल्ली राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रही है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन ही किसी भी सरकारी योजना अथवा सेवा के लिए आवेदन कर सकता है। और योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा दिल्ली e-district पोर्टल की सुविधा प्रदेश के नागरिकों को प्रदान की गई है। इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करके सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
यदि आप भी e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताई जाएगी। आप यहां पर दी जा रही जानकारी का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर कर सकते हैं।
दिल्ली e-district पोर्टल क्या है?
दिल्ली राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली e-district पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। और उनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली राज सरकार द्वारा दिल्ली e-district पोर्टल का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को सभी सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराना है। और विभागों के कार्यों में पारदर्शिता लाना है। साथ ही ई डिस्टिक सेवा पोर्टल के माध्यम से सरकार प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करने का कार्य कर रही है।
- [PDF List] Delhi Voter List 2022 Download Kaise Kare? Voter List 2022 पीडीऍफ़
- [आवेदन] उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2022। UP Rojgar Mela 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन
- Delhi Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
- [अप्लाई ऑनलाइन] High Security Number Plate Kya Hai? हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इन हिंदी
- बिना नंबर Aadhaar Card Reprint Order In Hindi। Online Aadhaar Card Kaise Download Kare?
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
दिल्ली राज सरकार द्वारा शुरू किए गए दिल्ली e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिन के माध्यम से ही आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह दस्तावेज इस प्रकार है –
- पहचान प्रमाण पत्र – क्योंकि यह पोर्टल केवल दिल्ली के नागरिकों के लिए लांच किया गया है। इसलिए इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको अपना पहचान प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड वोटर, आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि मे से कोई एक सम्मिट करना होगा। तभी आप ही पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे।
- मोबाइल नंबर
- इंटरनेट कनेक्शन
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
यदि आप दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप यहां पर बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से दिल्ली e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और अपने मोबाइल का उपयोग करके ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
- दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पहुंचने के पश्चात आपको सिटीजन कार्नर सेक्शन के न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको सबसे पहले वह डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना होगा। जिसके माध्यम से आपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए बॉक्स में उस डॉक्यूमेंट का नंबर भरना होगा। इसके पश्चात दिया गया कैप्चा चेक कोड दिए गए बॉक्स में भरकर समित बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक सिटीजन रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होकर आएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
ध्यान दें – यहां पर आपको सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार ही सभी जानकारी भरनी है। यदि आप कोई गलत जानकारी भरेंगे। तो आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट किया जा सकता है।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर हो जाएगा। और एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- रजिस्ट्रेशन स्लिप में आपका यूजरनेम डेट, ऑफ बर्थ, जेंडर, रजिस्ट्रेशन डेट, ईमेल आईडी आदि की जानकारी दिखाई देगी। आप इसे अपने पास सुरक्षित सेव भी कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप के मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेज दिया जाएगा। आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए आईडी पासवर्ड के माध्यम से ही पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं। और इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं –
दिल्ली e-district पोर्टल पर सरकार द्वारा बहुत सी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। साथ ही लगातार नई सुविधाएं भी नागरिकों के लिए जोड़ी जा रही हैं। जिनका उपयोग आप इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं। जिनके लिए आप अपने अकाउंट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –
DEPARTMENT OF REVENUE –
- 1 Issuance of Caste (OBC) Certificate
- 2 Issuance of Caste (SC) Certificate
- 3 Issuance of Solvency Certificate
- 4 Issuance of Domicile Certificate
- 5 Issuance of Income Certificate
- 6 Issuance of Land Status Report
- 7 Mutation
- 8 Issuance of Delayed Birth Order
- 9 Issuance of Delayed Death Order
- 10 Issuance of Surviving Member Certificate
- 11 Issuance of Lal dora Certificate
- 12 Issuance of Caste (ST) Certificate
- 13 Registration of Marriage
- 14 Solemnization of Marriage
- 15 Enrollment as Civil Defence Volunteer
- 16 Grant of License of Cinematograph
- 17 Renewal of License of Cinematograph
- 18 Provisional Certificate of Cinematograph
- 19 Issuance of Permanent Identity Card to the Disabled Person
- 20 Payment and Relief Service
- 21 Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE –
- 22 Handicap Pension Scheme
- 23 Delhi Family Benefit Scheme
WOMEN & CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT –
- 24 Delhi Pension Scheme to Women in Distress
DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY –
- 25 Surrender of AAY/Priority Household Card
- 26 FPS Change in the AAY/Priority Household Card
- 27 Head of Family Change in the AAY/Priority Household Card
- 28 Other Details Updation in the AAY/Priority Household Card
- 29 Updation of Member Details in the AAY/Priority Household Card
- 30 New Member Addition in the AAY/Priority Household Card
- 31 Member Deletion in the AAY/Priority Household Card
- 32 Issuance of Priority Household Card
DEPARTMENT OF WELFARE OF SC/ST –
- 33 Pre Matric Scholarship schemes for SC
- 34 Scholarship/Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students for the in School(for Class I to XII) and for OBC (Class VI to XII)
- 35 Financial Assistance for purchase of Stationery to SC/ST/OBC/Minority Category
- 36 Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students of College/Professional Institutions
- 37 Pre Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
- 38 Post Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
- 39 Reimbursement of Tution Fees for Students Belonging to SC/ST/OBC/Minority Category
- 40 Post matric Scholarship schemes for SC
HIGHER EDUCATION –
- 41 Modified Higher Education and Skill Development Guarantee Scheme
- 42 Merit-cum-Means Income Linked Financial Assistance Scheme of Delhi Higher Education Aid Trust
LABOUR DEPARTMENT –
- 43 Approval of Installation of Passenger Lift, Lift Shaft and Machine Room
- 44 Grant of Registration of Establishment employing Building Workers of BOCW (RE&CS) Act, 1996
- 45 Application Form for Issuance of Certificate of Competency Class-I (Electrical Supervisor)
- 46 Application Form for Grant of Electrical Contractor’s Licence
- 47 Grant of Registration of Establishment Employing Contract Labour under Section 7 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
- 48 Grant of Licence for Contractor under Section 12 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
- 49 Grant of License For Working Of Passenger Lift
- 50 Periodical Inspection of Lifts
BSES RAJDHAANI POWER LTD. –
- 51 Issuance of New Connection
- 52 Bill payment of Energy Charges
- 53 Status Tracking of request/complaint
- 54 Modification in Category (low to high or high to low)
- 55 Load change (enhancement or reduction)
- 56 Modification in Address
- 57 Modification in Name
BSES YAMUNA POWER LTD –
- 58 Bill payment of Energy Charges
- 59 Status Tracking of request/complaint
- 60 Modification in Name
- 61 Issuance of New Connection
- 62 Load change (enhancement or reduction)
- 63 Modification in Category (low to high or high to low)
- 64 Modification in Address
TATA POWER – DDL –
- 65 Status Tracking of request/complain
- 66 Modification in Category (low to high or high to low)
- 67 Issuance of New Connection
- 68 Load change (enhancement or reduction)
- 69 Bill payment of Energy Charges
- 70 Modification in Name
- 71 Modification in Address
DELHI JAL BOARD –
- 72 Bill Payment
- 73 Application Tracking
- 74 Reopening Delhi
- 75 Mutation Delhi
- 76 Issuance of New Connection Delhi
e-district Delhi Helpline Number –
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। या आपको किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आप नीचे बताई जा रही कांटेक्ट डिटेल्स पर आप कांटेक्ट करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं –
फोन नम्बर – 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734
ईमेल ID – edistrictgrievance[at]gmail[dot]com
ऑफिसियल साईट – https://edistrict.delhigovt.nic.in
डिपार्टमेंट वाइज कांटेक्ट डिटेल्स देखने के लिए यहाँ क्लीक करें।
Delhi e-district Portal Registration FAQ
दिल्ली e-district पोर्टल क्या है?
दिल्ली e-district पोर्टल राजधानी के मुख्यमंत्री क़अरविंद केजरीवाल के द्वारा शुरू किया गया एक वेबसाइट पोर्टल है। इस पोर्टल पर सरकार अपनी चलाई जा रही योजनाओं को इस पोर्टल पर लांच करेगी। ताकि राजधानी के नागरिक आसानी से इस पोर्टल पर जाकर दिल्ली सरकार की योजनाओं में आसानी से आवेदन कर सकें और उनका लाभ प्राप्त कर सकें।
क्या दिल्ली e-district पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा?
जी हां राज्य के इक्षुक नागरिक दिल्ली e-district पोर्टल का उपयोग करके सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन उठाना चाहते हैं। उन्हें इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के बारे में हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है।
क्या दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते हैं?
जी हां इस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ट्रेक योर एप्लीकेशन पर क्लिक करके ओपन हुए बॉक्स में अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं।
दिल्ली e-district पोर्टल पर किन योजनाओ को शुरू किया जाएगा?
दिल्ली सरकार लगभग अपनी सभी सरकारी योजनाओं को इस पोर्टल के माध्यम से ही शुरु करेगी। ताकि राजधानी के नागरिकों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सके।
तो दोस्तों यह थी दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी। आप अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर करके सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। और योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Sar.mera.Labour Card aplya.kiya to. अभी तक बना नहीं है 6 महीने हो गए
Liver
Delhi mein kam karta hun
Labour
sir , mai new user ke liye apply karna chahta hu. aadhar no dalne ke baad Enter Document No yeh colomn hai yaha par ky likhna hota hai . mai first time user apply kar raha hu.
plz bataye.
upar ydi aap document me aadhar card select karte hai to aadhar card number dale sath hi yadi voter card select karte hai to voter card number dale. baki sari process upr step by step batayi gai hai.
Sir mainy domicile ka 09/08/2019 ko apply kiya tha abb bhi nhi bana painting hai application no- 90540000193641. Hai
काफी एप्पलीकेशन होगें इसलिए पेंडिंग में होगा। यदि आप उस अधिकारी से संपर्क कर पाए जिसके पास आपका एप्पलीकेशन पेंडिंग में है तो आपका सर्टिफिकेट जल्दी बन सकता है।