|| दिल्ली में जॉब कैसे पाए? | Delhi me job kaise paye | Delhi me naukri kaise kare | Delhi job ideas in Hindi | Delhi me software engineer ki job kaise paye | Delhi me private job kaise paye) | Delhi me private job kaise paye | बारहवीं पास दिल्ली में जॉब कैसे पाए? (12th pass Delhi jobs in Hindi ||
Delhi me job kaise paye :- भारत देश की राजधानी दिल्ली। यह एक ऐसा शहर है जहाँ देश के कोने कोने से लोग आकर बसते हैं और यह सभी को ही अपना लेती है। अब दिल्ली में दिल्ली के स्थानीय लोग कम हैं और बाहर से आकर रहने वाले ज्यादा। अब कोई यहाँ पढ़ाई करने के उद्देश्य से आता है तो कोई जॉब ढूंढने आता है तो कोई जॉब करने आता है तो कोई मजदूरी करने तो कोई बड़ा आदमी बनने के (Delhi me naukri kaise milegi) लिए। तभी तो कहते हैं कि दिल्ली हर किसी के लिए है और हर कोई यहाँ आकर अपनापन ही महसूस करता है।
अब दिल्ली में जब सब कुछ है तो यहाँ नौकरी करने के भी एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। ऐसे में हर कोई यहाँ जॉब पा सकता है क्योंकि यहाँ हर तरह के क्षेत्र उपलब्ध हैं जहाँ आप नौकरी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपको भी दिल्ली में नौकरी करनी है तो आज हम उसी विषय के बारे में ही बात करने वाले (Delhi me naukri kaise kare) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से आपकी भी दिल्ली में जॉब लग सकती है और आप वहां अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते (Delhi job ideas in Hindi) हैं।
दिल्ली में जॉब कैसे पाए? (Delhi me job kaise paye)
दिल्ली में जॉब लगना कोई मुश्किल काम नहीं होता है बस इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है। अब यहाँ अनपढ़ व्यक्ति भी नौकरी लग सकता है तो ग्रेजुएशन किया हुआ व्यक्ति भी। कहने का अर्थ यह हुआ की आप चाहें कितनी तक ही क्यों ना पढ़ें हो या फिर आपके अंदर कोई भी स्किल क्यों ना हो, आपकी दिल्ली में जॉब लग ही (Delhi me job kaise milegi) जाएगी। अब इसका कारण यह है कि दिल्ली में काम करने के विकल्प ही इतने सारे हैं कि उसकी कोई सीमा नहीं है।
आप चाहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री लिए हुए हो या फिर आपने पत्रकारिता में डिग्री ली हुई हो या कुछ और, आपकी दिल्ली में आसानी से नौकरी लग जाएगी। यहाँ पर हर तरह का काम उपलब्ध है लेकिन उसके लिए आपको सही तरीके से आगे बढ़ना होगा। अब दिल्ली में काम करने के कौन कौन से विकल्प उपलब्ध हैं और आपकी उसमें किस तरह से नौकरी लग सकती है, आइए इस पर एक नज़र मार लेते हैं।
दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कैसे पाए? (Delhi me software engineer ki job kaise paye)
दिल्ली में जिस काम के लिए सबसे ज्यादा लोग आते हैं वह होते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर। आज के समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री लिए बहुत सारे छात्र हो गए हैं लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। अब यदि आप सोच रहे हैं कि इतने सारे लोगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर ली है तो आपको कौन ही दिल्ली में नौकरी पर (Software engineer jobs in Delhi) रखेगा। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इतने सारे इंजीनियर होने के बाद भी लगभग सभी सॉफ्टवेयर कंपनियां अच्छे और टैलेंट वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तरस रही है।
इसलिए यदि आप दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुग्राम व नोएडा जो दिल्ली एनसीआर में आते हैं, वहां पर भर भर कर नौकरियां हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और वहां दिल्ली की लोकेशन चुने और उसके बाद आपके सामने भर भर कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी आ जाएगी। हालाँकि आपकी सीधी ही दिल्ली की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी लग जाए, यह थोड़ा मुश्किल होता है।
वह इसलिए क्योंकि दिल्ली सभी तरह की सॉफ्टवेयर कंपनियों का हब है और वहां पर उनके मुख्यालय स्थित है। इसलिए अधिकतर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पहले उनकी अन्य शाखाओं जो की अन्य शहर में स्थित है, वहां नौकरी करते हैं जैसे कि बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे इत्यादि। उसके बाद वहां से अच्छा खासा अनुभव लेने के बाद वे दिल्ली आ जाते हैं और वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते हैं।
दिल्ली में मॉडल कैसे बने? (Delhi me model kaise bane)
अब यदि आप मॉडल बनना चाहते हैं और उसके लिए आपको मुंबई शहर दूर लगता है तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं है। अब केवल मुंबई में ही मॉडलिंग का काम नहीं होता है बल्कि इसके लिए देश की राजधानी दूसरी पसंद बन चुकी है। यहाँ भी आपको बड़े बड़े कॉन्सर्ट, फैशन क्लब, इंडस्ट्री इत्यादि के फंक्शन में भाग लेने का मौका मिलेगा और अपना करियर सेट करने का अवसर प्राप्त (Modeling jobs in Delhi) होगा।
दिल्ली में आपको कई तरह के क्लब व स्टूडियो मिल जाएंगे जहाँ पर मॉडलिंग से जुड़ा हुआ काम होता है। ऐसे में आपके सामने कई तरह के विकल्प होंगे जिनकी सहायता से आप मॉडल इंडस्ट्री में दिल्ली में रह कर ही अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मान योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिल्ली एनसीआर के पास ही नोएडा में एक अलग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए आपके पास दिल्ली में रह कर ही जॉब पाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।
दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग में नौकरी कैसे पाए? (Delhi me fashion designer ki naukri kaise kare)
दिल्ली में एक और तरह के लोग बहुत ज्यादा आते हैं और वे होते हैं फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हुए लोग। आज के समय में फैशन डिजाइनिंग की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि हर किसी को बदलते हुए ज़माने के साथ खुद को बदलना अच्छा लगता है ताकि वह उसी तरह के समाज में खुद को ढाल सके। इसलिए यदि आप फैशन डिज़ाइनर है और दिल्ली में नौकरी ढूँढ रहे हैं तो आपको यह जल्द से जल्द ही मिल जाएगी और वो भी एक बहुत ही अच्छे सैलरी पैकेज (Fashion designer jobs in Delhi) पर।
इसके लिए तो आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरुरत नहीं है और थोड़े बहुत परिश्रम के आधार पर ही आपकी दिल्ली में नौकरी लग सकती है। आपको बस अपने कॉन्टेक्ट्स अच्छे बनाने होंगे क्योंकि फैशन डिजाइनिंग में नौकरी लेनी है तो उसके लिए आपके संबंध अच्छे होने चाहिए और आपको अच्छे से काम करना भी आना चाहिए। इसके बाद देखिये कैसे आपकी एक झटके में ही नौकरी लग जाती है।
दिल्ली में वकील कैसे बने? (Delhi me advocate kaise bane)
दिल्ली में देश की सबसे बड़ी न्यायिक व्यवस्था निवास करती है और उसे हम सर्वोच्च न्यायालय के नाम से जानते हैं। इसके साथ ही दिल्ली में दिल्ली की उच्च न्यायालय भी है और साथ ही कई अन्य तरह की जिला न्यायालय भी वहां पर है। देश के किसी भी कोने में काम कर रहा वकील यही चाहता है कि उसकी भी देश की सबसे बड़ी अदालतों में नौकरी लग जाए और वह वहां पर अपनी प्रैक्टिस करने लग (Advocate jobs in Delhi) जाए।
इसलिए यदि आप भी दिल्ली में वकील की नौकरी करना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको पहले थोड़ा बहुत अनुभव अपने शहर में ही ले लेना चाहिए क्योंकि सीधे दिल्ली में इसके तहत नौकरी लगना बहुत ही मुश्किल होता है। जिन वकीलों का पहले का थोड़ा बहुत अनुभव होता है, उनकी तो फिर भी वहां नौकरी लग सकती है लेकिन यदि आप बिना किसी अनुभव के दिल्ली में वकील की नौकरी करना चाहते हैं तो वह आपकी नहीं लगेगी।
दिल्ली में प्राइवेट जॉब कैसे पाए? (Delhi me private job kaise paye)
अब जो व्यक्ति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी की तलाश में आते हैं तो उनके लिए मौके ही मौके हैं क्योंकि दिल्ली में प्राइवेट नौकरियों की भरमार है। कहने का अर्थ यह हुआ की दिल्ली के हर एरिया में प्राइवेट नौकरियां उपलब्ध हैं और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब यदि हम दिल्ली एनसीआर की बात करें तो उसमें गुरुग्राम व नोएडा में सबसे अधिक प्राइवेट नौकरियां उपलब्ध होती (Private jobs in Delhi in Hindi) है।
यदि आप इन दोनों एनसीआर क्षेत्रों में जाएंगे तो वहां आपको एक से बढ़ कर एक प्राइवेट कंपनियां मिलेगी जिनके बहुत ही बड़े बड़े ऑफिस होंगे। अब इतने बड़े बड़े ऑफिस हैं तो वहां पर लाखों लोग काम भी कर रहे होंगे। तो आपकी जो भी स्किल है या जिस भी क्षेत्र में आपने पढ़ाई की हुई है, उसी के अनुसार ही आपको दिल्ली में नौकरी करने के लिए आवेदन करना होगा। यकीन मानिये कुछ ही महीनो में आपकी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी लग जाएगी।
दिल्ली में सरकारी नौकरी कैसे पाए? (Delhi me government job kaise paye)
अब कौन नहीं चाहेगा कि उसकी दिल्ली में सरकारी नौकरी लगे। दिल्ली में देश की सर्वोच्च सरकार बैठती है जो पूरे भारत देश को प्रबंधित करने और उसे चलाने का कार्य करती है। यहीं से भारत देश की दशा व दिशा तय होती है और सभी महत्वपूर्ण व बड़े निर्णय यहीं पर ही लिए जाते हैं। देश की जो भी शीर्ष संस्थाएं हैं या केंद्र की संस्थाएं हैं, उनके मुख्यालय या अन्य कार्यालय दिल्ली में ही स्थित (Govt jobs in Delhi) हैं। ऐसे में यहाँ पर शीर्ष अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कार्य कर रहे होते हैं।
तो यदि आप भी दिल्ली में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास तीन तरह के विकल्प होते हैं। पहला होता है दिल्ली में केंद्र सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी लेना। दूसरे विकल्प के तहत दिल्ली की सरकार के तहत राज्य स्तर की नौकरी लेना। तीसरे विकल्प के तहत आप दिल्ली में स्थानीय निकाय के अंतर्गत आने वाले विभागों में सरकारी नौकरी ले सकते हैं। अब आपको एक विकल्प चुनना होगा और उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी।
बारहवीं पास दिल्ली में जॉब कैसे पाए? (12th pass Delhi jobs in Hindi)
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो केवल बारहवीं कक्षा तक ही पढ़े होते हैं और फिर वे नौकरी की तलाश में दिल्ली आ जाते हैं। अब हमने आपको ऊपर ही बताया कि दिल्ली किसी को भी निराश नहीं करती है और यहाँ हर तरह का व्यक्ति नौकरी लग सकता है फिर चाहे वह बारहवीं कक्षा तक ही क्यों ना पढ़ा हुआ हो। तो यदि आप बारहवीं कक्षा तक ही पढ़े हुए हैं और दिल्ली में जॉब ढूँढ रहे हैं तो आपको वह आसानी से मिल जाएगी।
इसके लिए दिल्ली में आप ऊपर बताये गए प्रोफेशनल डिग्री लिए हुए लोगों के नीचे रह कर उनके असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप किसी वकील के चैम्बर में उसका असिस्टेंट बन सकते हैं और फाइल को संभालने का कार्य कर सकते हैं या किसी फैशन डिज़ाइनर का असिस्टेंट बन कर उनके लिए प्लानिंग करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के काम होते हैं जिनके तहत आपकी दिल्ली में जॉब लग सकती है।
दसवीं पास दिल्ली में जॉब कैसे पाए? (10th pass Delhi jobs in Hindi)
अब यदि आप दसवीं कक्षा तक ही पढ़े हुए हैं और दिल्ली में जॉब ढूँढ रहे हैं तो आपके लिए भी दिल्ली में कई तरह की नौकरियां प्रतीक्षा कर रही है। अब दिल्ली किसी को भी निराश नहीं करती है और यहाँ हर तरह के व्यक्ति के लिए नौकरी उपलब्ध (10th pass ke liye Delhi me jobs) है। इसलिए यदि आपको दिल्ली में दसवीं पास वाली नौकरी चाहिए तो उसके लिए आप एकाउंट्स की नौकरी कर सकते हैं या डाटा एंट्री का काम खोज सकते हैं।
जो लोग दसवीं तक ही पढ़े हुए हैं और वे दिल्ली में नौकरी खोज रहे हैं तो उनके लिए डाटा एंट्री का काम सबसे सरल काम होता है क्योंकि यह मिल भी आसानी से जाता है और इसमें ज्यादा ताम झाम भी नहीं होता है। वहीं यदि आपकी हिंदी या अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप दिल्ली में BPO की नौकरी भी कर सकते हैं जिसे हम साधारण भाषा में कॉल सेंटर की नौकरी भी कह देते हैं।
बिना पढ़े लिखे दिल्ली में जॉब कैसे पाए? (Uneducated ke liye Delhi me jobs)
अब यदि आपने बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की है या दसवीं कक्षा से भी कम पढ़े हैं और फिर भी आपको दिल्ली में नौकरी चाहिए तो आपके लिए भी नौकरी करने के कई तरह के द्वार खुले हुए हैं। हालाँकि इसमें आपको ज्यादा अच्छी नौकरी तो नहीं मिलेगी लेकिन उस नौकरी से आपको इतना पैसा मिल जाएगा कि आप दिल्ली में अपना और अपने परिवार का गुजारा कर सकें।
अब दिल्ली में हजारों तरह की दुकाने, बिज़नेस व कंपनियां काम कर रही हैं और उन्हें संभालने के लिए लाखों कर्मचारियों की जरुरत होती है। उदाहरण के तौर पर एक ऑफिस में चाय बनाने, उसकी साफ सफाई करने, उसकी सुरक्षा करने इत्यादि के लिए तरह तरह के लोगों की जरुरत पड़ती है। ठीक उसी तरह किसी भी दुकान में सेल्स करवाने के लिए लोगों को काम पर रखा जाता है। तो आपके पास दिल्ली में असंख्य दुकानों या कंपनियों में नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं।
एक महिला दिल्ली में नौकरी कैसे पाए?
अब यदि आप एक महिला है और आप दिल्ली में नौकरी करना चाहती हैं तो इसके लिए ऊपर बताये गए क्षेत्र तो हैं ही जिसमें आप नौकरी कर सकती हैं लेकिन यदि आप ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं और फिर भी आप दिल्ली में नौकरी ढूँढ रही हैं तो आपके लिए तो मौके ही मौके हैं। दरअसल यह तो आप जानती ही हैं कि दिल्ली में ज्यादातर लोग बाहर से आकर रहते हैं और वहां पर स्थानीय निवासी बहुत ही कम है। ऐसे में उन लोगों को अपने घर का काम करवाने के लिए काम वाली बाई को रखना होता है जो आप कर सकती हैं।
इसके अलावा आप वहां पर डांस टीचर बन सकती हैं या योग सीखा सकती हैं या फिर लोगों के पालतू जानवरों को संभालने का काम कर सकती हैं। वहीं दिल्ली में अमीर लोगों के द्वारा अपने बच्चों को संभालें के लिए नैनी को रखा जाता है तो आप वह नौकरी भी कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि दिल्ली में काम की कमी नहीं है लेकिन आपको अपना काम कुशलता से करना आना चाहिए।
दिल्ली में जॉब कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: सबसे आसान नौकरी कौन सा है?
उत्तर: सबसे आसान नौकरी डाटा एंट्री की है।
प्रश्न: 12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
उत्तर: 12वीं के बाद एकाउंट्स की नौकरी मिल सकती है।
प्रश्न: मुझे नौकरी चाहिए मैं क्या करूं?
उत्तर: यदि आपको नौकरी चाहिए तो आप दिल्ली या चेन्नई जैसे शहर में जाकर वहां नौकरी ढूंढे।
प्रश्न: सबसे खतरनाक नौकरी कौन सा है?
उत्तर: सबसे खतरनाक नौकरी सांप को पकड़ना है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने यह जान लिया कि दिल्ली में जॉब करने के कौन कौन से विकल्प आपके पास हैं और आप उसमें किस तरह से नौकरी लग सकते हैं। तो आप दिल्ली में किस तरह की जॉब की तलाश में हैं? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा।
Whatever work I do, I want to take it to a good level.
I will go to any company and I will do it with complete honesty