Delhi Ration Card List Kaise dekhe – दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2024 | राशन कार्ड दिल्ली स्टेटस इन्क्वारी

How to Check Delhi Ration card List Online in Hindi : दोस्‍तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि नई दिल्‍ली देश की राजधानी है। इसके अलावा यह एक प्रदेश भी है। इस दिल्‍ली में खाद्ध सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार के द्धारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सस्‍ती दर पर खाद्धान्‍न उपलब्‍ध कराया जाता है।

जिसके लिये Delhi AAY / APL / BPL राशनकार्ड का होना बेहद जरूरी होता है। दिल्‍ली में हर साल नये राशन कार्ड बनाये जाते हैं, तथा पुराने बेकार राशन कार्डों को निरस्‍त करने की प्रक्रिया भी निर्बाध रूप से चलती रहती है।

जब हम दिल्‍ली के खाद्ध सुरक्षा विभाग में नये राशन कार्ड के लिये Apply करते हैं, उसके बाद यह जानने के लिये कि राशन कार्ड बना या नहीं। इसके लिये Delhi Ration card List को Online मोड में चेक करना बहुत जरूरी हो जाता है।

लिस्‍ट में नाम शामिल हो जाने के बाद आप अपना राशन कार्ड दिल्‍ली के खाद्ध सुरक्षा विभाग में जाकर अपना राशन कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं अथवा ई-राशनकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Contents show

Delhi Ration card List में कौन कौन से राशन कार्ड शामिल किये जाते हैं?

Delhi Ration Card List 2020 Kaise dekhe

दिल्‍ली सरकार अपनी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये समाज के विभिन्‍न वर्गों के लिये अलग अलग दर से राशन उपलब्‍ध कराती है। यह राशन कार्ड इन वर्गों की आय के आ‍धार पर विभक्‍त किये जाते हैं। इन राशनकार्डो के बारे में आपको नीचे कुछ जानकारी दी जा रही है। कृप्‍या ध्‍यान से पढ़ें।

  • 1 – APL Ration Card
  • 2 – BPL Ration Card
  • 3 – Pink Ration Card
  • 4 – Orange Ration Card, Etc.
नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2024
लाभ सस्‍ती दर पर खाद्धान्‍न
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
प्रक्रिया ऑनलाइन

Also Read :

Delhi Ration card List में अपना नाम कैसे खोजें?

यदि आप Delhi Ration card List में अपना नाम ट्रेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये दिल्‍ली के खाद्ध सुरक्षा पोर्टल पर कई तरीके मौजूद हैं। इन तरीकों के बारे में आपको विस्‍तार से जानकारी दी जा रही है।

दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम ट्रेक करने के लिये आपको सबसे पहले Department of Food Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi के आधिकारिक पोर्टल nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप दिल्‍ली खाद्ध सुरक्षा वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

View Your Delhi Ration Card List Details
  • यहा आपको View Your Ration Card Details का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप एक ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाते हैं।
Fill Your Details
  • यहां आपको सबसे पहले अपने परिवार के किसी भी सदस्‍य का आधार नंबर Fill करना है।
  • इसके बाद NFS Application ID भरनी है।
  • अपना New Ration Card Number डालें।
  • अपना पुराना राशनकार्ड नंबर डालें।
  • अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही Delhi Ration card List में शामिल आपके राशन कार्ड की डीटेल्‍स खुल कर सामने आ जाएगी।

दिल्‍ली में राशन कार्ड डीटेल्‍स चेक करने का दूसरा तरीका क्‍या है?

यदि आपको ऊपर बताये गये तरीके से अपनी राशन कार्ड डीटेल्‍स चेक करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है, तो आप दूसरे तरीके से भी राशन कार्ड डीटेल्‍स चेक कर सकते हैं।

Dusra Tarika

यहां आपको Search By Name of HOF, Father/Husband Name, House Number तथा Mobile Number के जरिये भी Delhi Ration Details चेक करने का अवसर प्राप्‍त होता है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप एक ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएगें। यहां आप Search By Name of HOF, Father/Husband Name, House Number तथा Mobile Number आदि डाल कर Delhi Ration card List में अपना नाम खोज सकते हैं।

राशन कार्ड की उचित मूल्य की दुकान कैसे पता करें?

आप अपने उचित मूल्य की दुकान का विवरण जान सकते हैं जिसमें आपका राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड अर्थात राशन कार्ड जुड़ा है। निम्नलिखित में से कोई भी एक जानकारी प्रदान करके आप अपने राशन की दुकान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं –

  • अपने राशन कार्ड की दुकान जाने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचते के पश्चात आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको किसी एक को भरना भरना होगा।
Delhi Ration Card List Kaise dekhe - दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020|राशन कार्ड दिल्ली स्टेटस इन्क्वारी
  • जैसे आप यहाँ 1. Aadhar Number of any Family Member, 2. NFS application ID, 3. New ration card No(like 077….) , 4. Old ration card No(like AAY12…) आदि में से कोई एक भर सकते हैं। और उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपके नजदीकी राशन की दुकान का विवरण दिखाया जाएगा जहां से आप अपना राशन ले सकते हैं।
Delhi Ration Card List Kaise dekhe - दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020|राशन कार्ड दिल्ली स्टेटस इन्क्वारी

दिल्‍ली में e-Ration Card Kaise Download Kare

यदि आप अपने लिये दिल्‍ली राज्‍य का e-Ration Card डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी दिल्‍ली की खाद्ध सुरक्षा वेबसाइट पर दी गयी है।

eRation Card Delhi for Download
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप e-Ration Card Online Form पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर Fill करना है।
  • इसके बाद परिवार के मुखिया का नाम डालें।
  • मुखिया का आधार नंबर भरें
  • मुखिया की जन्‍मतिथि अंकित करें
  • अपना NFS Application में दर्ज कराया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अंत में Continue बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। जहां आपको अपना Delhi e-Ration Card Download करने का Option दिखाई पड़ता है।
  • अब आप अपना ई-राशनकार्ड दिल्‍ली को डाउलनोड कर सकते हैं।

दिल्‍ली राशनकार्ड सूची में नाम दर्ज होने के लाभ क्‍या हैं?

  • दिल्‍ली राशन कार्ड के जरिये आप अपने लिये वोटर आईडी कार्ड को बहुत आसानी से बनवा सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिये Apply करते समय भी राशन कार्ड की फोटो कॉपी का बहुत महत्‍व होता है।
  • अपने मोबाइल के लिये आप राशन कार्ड की फोटो कॉपी देकर सिम भी हासिल कर सकते हैं।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिये भी राशन कार्ड बडी भूमिका निभाता है।
  • अंत्‍योदय राशन कार्ड रखने वाले लोगों को राशन कार्ड के माध्‍यम से कई प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं, जिनका लाभ गरीबी में जीवन बिता रहे छात्र छात्राओं को मिलता है।
  • इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बहुत ही सस्‍ती दरों पर अनाज आदि प्रदान किया जाता है।

New Ration Card Delhi Me Kaise Banaye

यदि आप दिल्‍ली राज्‍य में नये राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसका तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है।

New Ration Card Online Process in Delhi
  • सबसे पहले आप यहां अपना Registration करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आप यहां User ID तथा पासवर्ड आदि डाल कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद आप यहां नया राशनकार्ड बनवाने के लिये पूरी जानकारी Step by Step भरें तथा फार्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

जिसके बाद आपको आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में स‍बमिट हो जाएगा। एक बार आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आप कुछ दिन प्रतीक्षा करें और फिर Delhi Ration card List में अपना Status चेक करें। यदि आपका नाम लिस्‍ट में दिखाई दे जाता है, तो आप अपना राशन कार्ड खाद्ध विभाग में जाकर ले सकते हैं अथवा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

क्या दिल्ली राशन कार्ड राज्य के सभी नागरिको के लिए जारी किया जाता है?

जी हाँ दिल्ली रशन कार्ड राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य के सभी नागरिको के लिए जारी है. जिसकी मदद से राज्य के गरीब परिवार के नागरिक सरकारी राशन की दुकान से कम दाम पर राशन खरीद सकते है.

क्या राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम देखने के लिए किसी तरह की फीस देनी पड़ती है?

जी नहीं राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम देखने के लिए आपको किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

दिल्ली राज्य में राशन कार्ड कितनी तरह के जारी किये जाते है?

दिल्ली राज्य में राशन कार्ड निम्न प्रकार के जारी किये जाते है जैसे-APL Ration Card, BPL Ration Card, Pink Ration Card, Orange Ration Card आदि.

दिल्ली राज्य के किन नागरिको के लिए कम दाम पर राशन प्राप्त कर सकते है?

दिल्ली राज्य सरकार राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगो को बहुत ही सस्‍ती दरों पर अनाज प्रदान करती है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Delhi Ration Card List 2024 Kaise dekhe यदि आप How to Check Delhi Ration Card List Online Status से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (37)

Leave a Comment