Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | निवेश, मुनाफा, नियम, व अप्लाई प्रक्रिया | Delhivery franchise in Hindi

|| Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Delhivery franchise in Hindi | Delhivery courier ka kaam kaise milega | Delhivery courier franchise infrastructure | Delhivery courier franchise model kya hai | Delhivery courier franchise profit in Hindi ||

Delhivery franchise in Hindi :- पहले के समय में डाक के जरिये ही सब कुछ भिजवाया जाता था जिसमे बहुत समय भी लग जाता था। अब आज के समय में किसके पास इतना समय है कि वह किसी को जरुरी चीज़ पहुँचाने के लिए कई दिनों या सप्ताह का समय ले। इसी समस्या का समाधान करने के लिए कूरियर कंपनियों का चलन (Delhivery courier franchise in India in Hindi) आया। आज के समय में यदि आप देखेंगे तो पाएंगे कि कई कूरियर कम्पनियां खुल चुकी है और उनके द्वारा प्रतिदिन करोड़ो सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया जा रहा है।

इन्हीं कूरियर कंपनियों में एक कूरियर कंपनी का नाम आपने अवश्य ही सुना होगा जो है Delhivery कूरियर कंपनी। यह कंपनी कई वर्षों से काम कर रही है और वर्तमान समय में कूरियर कंपनियों के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुँच चुकी (Delhivery courier franchise ke bare mein jankari) है। यही कारण है कि इस कंपनी के द्वारा ना केवल लोगों के प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने का काम किया जा रहा है बल्कि यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को भी डिलीवर कर रही है।

तो यदि आप भी Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और अपने शहर में उसके लिए एक स्टोर सेटअप करने को इच्छुक है तो आपका स्वागत (Delhivery courier ka kaam kaise kare) है। आज के इस लेख में आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। इसे पाकर आप यह समझ पाएंगे कि किस तरह से आप Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनके यहाँ काम करना शुरू कर सकते हैं।

Contents show

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Delhivery franchise in Hindi)

अब जब आप Delhivery कूरियर कंपनी के साथ पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत काम शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी का होना जरुरी (Delhivery courier ka kaam kaise milega) है। इसी के साथ आपको पहले से ही कुछ बातों को ध्यान में रख कर चलना होगा और उसी के अनुसार ही तैयारी करनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप जल्द से जल्द और बिना किसी रूकावट के Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको पूरी तैयारी करनी होगी।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले निवेश मुनाफा नियम व अप्लाई प्रक्रिया

इसमें आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित दिशा निर्देश, नियम, पात्रता मापदंड इत्यादि सभी को ध्यान में रखना होगा। इसी के साथ आपको उसके लिए कितनी जगह चाहिए, उनका काम कैसे होता है, कितना पैसा लगेगा इत्यादि बातों का भी पहले से ही पता कर लेना चाहिए। इसके बाद ही आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी और आप उनका काम कर पाएंगे।

Delhivery कूरियर फ्रैंचाइज़ी मॉडल क्या है? (Delhivery courier franchise model kya hai)

Delhivery कूरियर कंपनी का नाम तो सभी जानते हैं लेकिन उनका यह फ्रैंचाइज़ी मॉडल क्या है, इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा। तो आज हम आपको उसके बारे में ही सबसे पहले बता देते हैं। दरअसल जब भी कोई कूरियर कंपनी बड़ी होने लगती है और वह दूसरे राज्य या शहरों में अपने बिज़नेस का विस्तार करती है तो उसके लिए उसे एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो उस शहर में नई फ्रैंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व कर सके।

अब उस व्यक्ति को तय नियम व मापदंडों के अनुसार Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाती है। इसके लिए उससे कुछ शुल्क लिया जाता है और वहां के ऑफिस को सेटअप करने का खर्चा भी उसी का ही होता (Delhivery courier franchise model ke bare mein jankari) है। अब यदि उस शहर में कोई कूरियर जाना होता है या आना होता है तो उसके लिए उसी फ्रैंचाइज़ी से ही संपर्क किया जाता है। उस शहर के लिए Delhivery कूरियर कंपनी का काम उसी फ्रैंचाइजी को ही करना होता है जिसका कमिशन उसे मिलता है।

तो बस इसी तरह से Delhivery कूरियर का फ्रैंचाइज़ी मॉडल काम करता है। इसके तहत रोजाना कई तरह के कूरियर किये जाते हैं और पाए भी जाते हैं। हर कूरियर पर Delhivery कूरियर कंपनी व फ्रैंचाइज़ी दोनों का ही कमीशन होता है।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की क्या जरुरत है? (Delhivery courier franchise lene ki kya jarurat hai)

आज के समय में कूरियर का काम बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है। वह इसलिए क्योंकि पहले के समय में लोग एक ही जगह पर रहते थे अर्थात एक परिवार और उसके सभी सदस्य एक ही जगह रहते थे, वही पढ़ते थे या काम करते थे। उनके द्वारा किसी अन्य शहर या राज्य में जाने के लिए कोई काम नहीं होता था और ऐसा बहुत ही कम होता (Delhivery courier franchise kyo leni hai) था। किंतु आज के समय में लोग अलग अलग कारणों से भिन्न भिन्न शहरों में रह भी रहे हैं या फिर अलग अलग राज्यों व शहरों के लोगों को जानते हैं।

अब यदि हमारे संपर्क भिन्न भिन्न जगहों पर है तो बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि उनसे हमें कोई चीज़ लेनी होती है या फिर हमें उनको कुछ पहुँचाना होता है। इन्हें समय पर पहुँचाया जाना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए ही कूरियर सेवा ली जाती है जिसमे Delhivery कूरियर कंपनी सबसे आगे है। यही कारण है कि यदि आप Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनके तहत काम शुरू करेंगे तो पूर्ण रूप से लाभ में रहेंगे।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन व लोकेशन (Delhivery courier franchise land required in Hindi)

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके लिए कोई निर्धारित मापदंड नहीं बनाए गए हैं। आप कहीं पर भी और कैसी भी जगह पर Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोल सकते (Delhivery courier franchise area)  हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपके पास पहले से कोई जमीन है या कोई खाली ऑफिस पड़ा है या आप जहाँ पर अपना काम करते हैं इत्यादि, कहीं पर भी आप Delhivery कूरियर का ऑफिस खोल सकते हैं और काम शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको यह देखने की जरुरत नहीं है कि यह जगह शहर में कहां पर है या किस स्थिति में (Delhivery courier franchise location in Hindi) हैं। हालाँकि यदि आप लोकेशन का सही चुनाव करेंगे तो यह आपके लिए ही बिज़नेस को बढ़ावा देने वाला रहेगा। इसी के साथ एक आदर्श जमीन के आकार की बात की जाए तो यह 300 से 500 वर्ग फुट के बीच में होना चाहिए ताकि काम करने में कोई दिक्कत ना हो।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhivery courier franchise infrastructure in Hindi)

अब जब आप Delhivery कूरियर का ऑफिस खोलने के लिए जमीन और उसकी लोकेशन का चुनाव कर लेंगे तो बारी आती है उसके लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने के बारे में। जमीन को लेकर तो कोई तय मापदंड नही बनाए गए हैं लेकिन यदि आपको Delhivery कूरियर का काम करना है तो उसके लिए कुछ चीजों को निर्धारित रूप से आपको अपने ऑफिस में रखना होगा। इनके बिना काम भी नहीं हो पाएगा और यह जरुरी भी होती है।

तो इन चीज़ों में सबसे पहले तो एक कंप्यूटर व इंटरनेट कनेक्शन हो गया जो आपको देखना होगा। यदि आपके पास पहले से ही कंप्यूटर पड़ा है तो अच्छी बात है। आप कंप्यूटर की बजाए लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आपको प्रिंटर, पैकिंग का सामान, स्कैनर, बार कोड रीडर इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। ऑफिस में बैठने के लिए तथा सामान रखने के लिए टेबल, चेयर, बेंच इत्यादि की व्यवस्था भी पहले ही करके रखनी होगी।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी में लगने वाला पैसा (Delhivery courier franchise cost)

अब इसे आप पैसा लगाना कहे या निवेश का नाम दे दें, दोनों एक ही बात होगी। आपको Delhivery कूरियर कंपनी के तहत अपना खुद का बिज़नेस सेटअप करना है तो उसके लिए पैसा लगाना ही पड़ेगा। हालाँकि यह ज्यादा नहीं होगा और आपको ठीक ठाक पैसा ही लगाना (Delhivery courier franchise price) होगा। Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा इसे तीन भागो में बांटा गया है जिसके तहत आपको पैसा लगाना होगा।

  • ऑफिस इंफ्रास्ट्रक्चर: Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने में लगने वाला सबसे पहला निवेश होगा उसके ऑफिस के सेटअप में आने वाला खर्चा। ऊपर हमने आपको Delhivery कूरियर ऑफिस खोलने के लिए उसकी जमीन, आकार, सामान इत्यादि के बारे में बताया, तो उन सभी का प्रबंधन आपको ही करना होगा और उसके लिए लगने वाला खर्चा भी आपको ही देना होगा।
  • सिक्योरिटी फीस: इसके बाद आती है Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमा करवाई जाने वाली सिक्योरिटी फीस जो आपको Delhivery कूरियर कंपनी को चुकानी होगी। अब इतनी बड़ी कूरियर कंपनी बिना किसी सिक्योरिटी फीस के ही आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति तो देगी नही। इसके लिए अवश्य ही आपसे कुछ पैसे लिए जाएंगे जो आपके द्वारा Delhivery कूरियर कंपनी के साथ काम ख़त्म करने की स्थिति में वापस लौटा भी दिए जाएंगे।
  • मार्केटिंग मैटीरियल: किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है और यह आज के समय में बहुत जरुरी भी हो गया है। ऐसे में Delhivery कूरियर कंपनी इसमें क्यों पीछे रह जाती। तो आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद उसकी मार्केटिंग में भी खर्चा करना होगा। हालाँकि इसके लिए आपको मार्केटिंग मैटीरियल व स्ट्रेटेजी Delhivery कूरियर कंपनी की ओर से ही मिला करेगी जिसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Delhivery courier franchise apply online process in Hindi)

अभी तक आपने Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में कई जानकारी ले ली है और आपको इसके फ्रैंचाइज़ी मॉडल के बारे में भी पता चल चुका (Delhivery courier franchise link) है। तो क्या अब आप Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए तैयार है और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो अब हम आपके साथ Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की संपूर्ण प्रक्रिया को साँझा करने वाले हैं। इसे पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल जाएगा कि आप किस प्रक्रिया के तहत Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन दे सकते हैं।

  • Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे पहले तो आपको Delhivery कूरियर की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.delhivery.com/ है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर पहुंचेंगे तो आपको थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा जहाँ आपको एक जगह पार्टनर्स (Partners) लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इसी पार्टनर्स के साथ आपको एक बटन दिखाई देगा जिस पर Know More लिखा हुआ होगा। आपको इसी बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले निवेश मुनाफा नियम व अप्लाई प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे कई अन्य विकल्प दिए हुए होंगे।
  • इन्हीं विकल्प में एक विकल्प फ्रैंचाइज़ी का भी होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी देने के बारे में कुछ मूलभूत जानकारी दी हुई होगी।
  • अब आप इसे पढ़ते हुए नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक विकल्प बटन रूप में मिलेगा जो पेज के अंत में होगा।
  • उस विकल्प पर पार्टनर प्रोग्राम (Partner Program) लिखा हुआ होगा, आपको उसी पर ही क्लिक करना है।
  • पार्टनर प्रोग्राम पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करने के लिए एक डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी और साथ ही यह पूछा जाएगा कि आप किस जगह पर Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हैं।
  • तो आप पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर दे और फिर उस फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • सबमिट करते ही यह फॉर्म Delhivery कूरियर कंपनी के अधिकारियों को मिल जाएगा। उसके बाद यदि आपका फॉर्म सेलेक्ट कर लिया जाता है तो वे अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेंगे।

Delhivery कूरियर कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर ही एक लिंक दिया हुआ है जो फॉर्म रूप में हैं। इस पर भी आप अपनी जानकारी को भर कर Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वह लिंक https://www.delhivery.com/partner/form/franchisee/ है। इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लंबा चौड़ा फॉर्म खुल जाएगा। इसमें भी आपसे वही जानकारी मांगी जाएगी जो आपने पहले गूगल वाले फॉर्म में भरी थी।

तो जैसे ही आप दोनों में से किसी एक फॉर्म को भर देंगे तो अपने आप ही आपके पास Delhivery कूरियर कंपनी के अधिकारियों का फोन आ जाएगा। उनके द्वारा ही आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। यदि बात बन जाती है तो आपके साथ एग्रीमेंट को फाइनल कर लिया जाएगा। उसके बाद आप अपने शहर में Delhivery कूरियर कंपनी का काम शुरू कर सकते हैं।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने में होने वाली कमाई (Delhivery courier franchise profit in Hindi)

आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आप Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं तो उसमे होने वाली कमाई कैसे होगी। तो यहाँ भी Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा स्थिति को स्पष्ट किया गया है और अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने वाले लोगों को स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया गया (Delhivery courier franchise monthly income) है। कहने का मतलब यह हुआ कि Delhivery कूरियर कंपनी हर कूरियर पर अपना न्यूनतम चार्ज ले लेगी और फिर आपको ही उस पर लगने वाले कमीशन के तहत पैसा कमाना होगा। इसे सही से समझने के लिए आइए सरल भाषा में इसे समझे।

तो आप जिस भी शहर में Delhivery कूरियर कंपनी का काम करते हैं, वहां यदि कोई कूरियर आता है तो उसके लिए Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा उसके भार, उसकी डिलीवरी की लोकेशन को आधार बना कर एक न्यूनतम चार्ज लिया जाएगा। अब मान लीजिए वह चार्ज 50 रुपए हैं। तो कंपनी के द्वारा उसी समय आपको बता दिया जाएगा कि वह इस डिलीवरी के लिए 50 रुपए आपसे लेगी। इसके बाद आपको अपने खर्चे के अनुसार और अपने लाभ को ध्यान में रखकर उसका चार्ज ग्राहक को बताना होगा।

यदि आपका इसमें होने वाला खर्चा 30 रुपए हैं तो आप इसका भाव 100 रुपए रख सकते हैं। इस तरह से आपने उस कूरियर में 20 रुपए का लाभ कमा लिया। तो बस इस तरह से आप अपने द्वारा भेजे जाने वाले या डिलीवर किये जाने वाले हर कूरियर पर कुछ ना कुछ रुपए कमाया करेंगे।

क्या हो यदि कोई पार्सल खो जाए? (Delhivery courier franchise se parcel kho jaye)

Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं जिसके लिए अलग अलग लोगों की अलग अलग भूमिका तय की गयी है। इसके अंतर्गत किसी व्यक्ति का पार्सल खो जाने, उसके टूट जाने, पैकिंग ख़राब होने या उसके साथ अन्य किसी तरह की अनुचित घटना होने पर Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा ही उस पर कार्यवाही की जाती है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति या फ्रैंचाइज़ी पर एक्शन लिया जाता है और ग्राहक को उसका पैसा या पार्सल लौटा दिया जाता है।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद काम कैसे करेंगे? (Delhivery courier franchise lene ke baad kaam)

आपको यह भी चिंता होगी कि यदि आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसके बाद आप किस तरह से काम करेंगे। तो इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Delhivery कूरियर कंपनी के द्वारा ही आपको पूरी तरह से ट्रेन करने का काम किया (Delhivery courier franchise work process in Hindi) जाएगा। एक बार जब आपको Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो Delhivery कूरियर कंपनी एक सपोर्ट टीम आपको देगी। उस सपोर्ट टीम के द्वारा आपको हर चीज़ के बारे में जानकारी दी जाएगी और ट्रेनिंग दी जाएगी।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी का काम कैसे होता है, उसके तहत किस तरह से कूरियर के ऑर्डर लिए जाते हैं, उनको बुक किया जाता है, पैकिंग करना तथा उन्हें सही जगह डिलीवर करना इत्यादि सभी की जानकारी आपको मिलेगी। इसी के साथ साथ समय समय पर आपको अपडेट दिया जाता रहेगा। तो इस तरह से आप Delhivery कूरियर कंपनी के साथ काम कर पाएंगे और अपना लाभ कमा पाएंगे।

Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Delhivery किस चीज़ की कंपनी है?

उत्तर: Delhivery कूरियर व लोजिस्टिक्स की कंपनी है।

प्रश्न: Delhivery कूरियर की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर: Delhivery कूरियर की शुरुआत मई, 2011 में हुई थी।

प्रश्न: Delhivery कूरियर कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: Delhivery कूरियर कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है।

प्रश्न: Delhivery कूरियर कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?

उत्तर: Delhivery कूरियर कंपनी में 66 हज़ार लोग काम करते हैं।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी ले ली है। साथ ही आपने यह भी जान लिया है कि यदि आप Delhivery कूरियर की फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं तो उसके बाद आप किस तरह से काम कर पाएंगे और उनसे आपको क्या कुछ फायदा होगा इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment