|| Dhan trading app review in Hindi | धन ब्रोकर ऐप कैसी है? | Dhan broker review in Hindi | धन ब्रोकर ऐप, विशेषताएं | धन ट्रेडिंग ऐप के फीचर्स | धन ट्रेडिंग ऐप में अकाउंट कैसे खोलें? | धन ट्रेडिंग ऐप में अकाउंट बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स | धन ट्रेडिंग ऐप में ट्रेडिंग चार्ज कितना है? ||
Dhan broker review in Hindi :- हम में से बहुत लोग ऑनलाइन निवेश करते हैं और उसके जरिये पैसा कमाते हैं। अब इसके लिए तरह तरह की ऐप्स या वेबसाइट का सहारा लिया जाता है जिन्हें हम ब्रोकर ऐप के नाम से भी जानते हैं। कुछ ऐप बहुत प्रसिद्ध है तो कुछ कम है। हालाँकि इन्हीं ऐप्स में से एक ऐप जो लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो चुकी है उसका नाम है धन ब्रोकर ऐप। आपने भी इसका नाम सुना होगा या फिर इसका उपयोग करके भी देखा (Dhan trading app review in Hindi) होगा।
अब जिन लोगों ने अभी तक धन ब्रोकर ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है और इसका इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, वे अवश्य ही धन ब्रोकर ऐप के रिव्यु के बारे में जानना चाहते होंगे। इससे उन्हें यह पता चल जाएगा कि धन ब्रोकर ऐप कैसी है। यदि आपके मन में भी धन ब्रोकर ऐप को लेकर किसी तरह की दुविधा है या आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो हमने आपके लिए ही यह लेख लिखा (Dhan review 2024 in Hindi) है।
इस लेख को पढ़कर आपको धन ब्रोकर ऐप के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। एक तरह से कहा जाए तो इस लेख के माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा कि धन ब्रोकर ऐप कैसी है और आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं, आइये जाने धन ब्रोकर ऐप के बारे में सब (Dhan app review in Hindi) कुछ।
धन ब्रोकर ऐप कैसी है? (Dhan broker review in Hindi)
यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बारे में हम आपको सीधे नहीं बता सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब तक आप धन ब्रोकर ऐप को अच्छे से जान नहीं लेते हैं तब तक आप इसके बारे में अपनी राय कैसे बना सकते हैं। एक तरह से किसी ऐप या अन्य चीज़ को अच्छे से जानने के बाद ही हमें उसके बारे में अपनी राय बनानी चाहिए। इसलिए यदि आप इस लेख के माध्यम से धन ब्रोकर ऐप का रिव्यु जानने को यहाँ आये हैं तो वह हम इस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर आपको बताने का प्रयास (Dhan trading app kaisa hai) करेंगे।
तो धन ब्रोकर ऐप एक ऐसी ऐप है जो लोगों को ऑनलाइन तरीके से निवेश करने का अवसर देती है और वो भी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि भिन्न भिन्न क्षेत्रों में। ऐसे में यदि आप ऑनलाइन इन्वेस्ट या निवेश करने में इच्छा रखते हैं और इसके जरिये अपना पैसा बढ़ाने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आप इंटरनेट पर उपलब्ध कई तरह की ब्रोकर ऐप्स में से एक ऐप धन ब्रोकर ऐप को भी उपयोग में ले सकते हैं। यह भी बड़ी बड़ी ब्रोकर ऐप्स को कड़ी टक्कर दे रही (Dhan broker details in Hindi) है।
अब आपने अन्य कई तरह की ब्रोकर ऐप्स के नाम सुने होंगे और उनका उपयोग भी किया होगा। उदाहरण के तौर पर जेरोधा, upstox, एंजेल वन इत्यादि। इन सभी ऐप्स को धन ब्रोकर ऐप के द्वारा कड़ी टक्कर दी जा रही है और कुछ ही समय में यह इन सभी के मुकाबले में आकर खड़ी हो गयी है। एक तरह से कुछ ही समय में धन ब्रोकर ऐप ने अपना बहुत नाम कमाया है और लाखों लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। तो इसी से आप समझ सकते हैं कि धन ऐप का काम बहुत ही अच्छा है।
धन ट्रेडिंग ऐप क्या है? (Dhan trading app details in Hindi)
अब बात करते हैं कि यह धन ट्रेडिंग ऐप है क्या चीज़। तो यह एक ऐसी ऐप है जो लोगों को अपने अपने मोबाइल पर एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती है जिसकी सहायता से हम सभी वहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं और उसके जरिये पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति ट्रेडिंग में अपना पैसा निवेश कर रहा है ताकि उसके द्वारा अपने एक्स्ट्रा पैसों का सदुपयोग किया जा सके या फिर उन पैसों की सहायता से अधिक पैसा कमाया जा (Dhan app details in Hindi) सके।
तो इसी ट्रेडिंग की सुविधा को धन ट्रेडिंग ऐप के द्वारा प्रदान किया जाता है तभी इसके नाम में ट्रेडिंग शब्द जोड़ा गया है। हालाँकि इस ऐप का पूरा और असली नाम धन: ऑनलाइन शेयर मार्केट ऐप है जिसे रेज फाइनेंस सर्विसेज के द्वारा लॉन्च किया गया है। यह गूगल के प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है और आपको केवल वहां पर धन ब्रोकर ऐप या धन ट्रेडिंग ऐप लिखना होगा और यह धन ऐप आपके सामने (Dhan app kya hai) होगी। इस ऐप पर अभी तक लाखों लोग ट्रेडिंग का काम कर चुके हैं और अभी भी लाखों लोग इसकी सहायता से ट्रेडिंग का कार्य करते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप का कुल साइज़ 46 एमबी है अर्थात आपको इस धन ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए 46 एमबी का डाटा खर्च करना (Dhan meaning in hindi) होगा। उसके बाद यह आपके मोबाइल सिस्टम पर डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाएगी और आप इसमें अपना खाता बनाकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।
धन ट्रेडिंग ऐप के फीचर्स (Dhan trading app features in Hindi)
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप धन ब्रोकर ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो वहां पर आप किस किस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं अर्थात किन किन क्षेत्रों में आप धन ट्रेडिंग ऐप के जरिये अपना पैसा इन्वेस्ट कर पाएंगे। तो इसके लिए धन ब्रोकर ऐप के द्वारा अन्य ब्रोकर या ट्रेडिंग ऐप की तरह ही लगभग हर वह क्षेत्र दिया गया है, जिनमें लोग निवेश कर सकते (Dhan app features in Hindi) हैं या निवेश करने के इच्छुक होते हैं। इनमे से कुछ के नाम इस प्रकार है जिनमें आप धन ऐप के जरिये निवेश कर पाने में सक्षम होंगे।
- शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट
- एफ एंड ओ
- ईटीएफ
- कमोडिटी
- करेंसी
- आईपीओ इत्यादि।
इस तरह से धन ट्रेडिंग ऐप के जरिये आप ना केवल शेयर्स को ही खरीदने या बेचने का कार्य कर सकते हैं बल्कि सोना, चांदी जैसे कमोडिटी में भी हाथ आजमा सकते (Dhan brokerage app features in Hindi) हैं। इतना ही नहीं आप वर्चुअल करेंसी में भी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और उसके जरिये पैसा बढ़ा सकते हैं। इस तरह से आप धन ट्रेडिंग ऐप के जरिये लगभग हर तरह के क्षेत्र में अपना पैसा निवेश करने में सक्षम हो जाएंगे जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक है।
धन ट्रेडिंग ऐप की विशेषताएं
अब आपको धन ऐप के जरिये किन किन सुविधाओं या विशेषताओं का लाभ उठाने को मिलेगा, इसकी जानकारी भी ले लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको इसके बारे में किसी तरह की शंका ना रहे। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इस तरह की ऐप में आपको कई ऐसी सुविधाएँ मिलेंगी जो शायद ही आपको किसी अन्य ट्रेडिंग ऐप में देखने को मिले या जिस तरह का दावा धन ट्रेडिंग ऐप के द्वारा किया जाता है। तो आइये जाने आपको धन ऐप पर किस किस तरह की विशेषताओं का लाभ उठाने की सुविधा मिलेगी।
- यहाँ पर आपको ट्रेडिंग व्यू के माध्यम से सीधे अपना ऑर्डर प्लेस करने का विकल्प मिलेगा जो कि अपने आप में अद्भुत है।
- अब आप किसी भी शेयर या अन्य कमोडिटी को बेचने या खरीदने के लिए बार बार आ रहे OTP या अन्य पिन को लेकर परेशान रहते हैं तो उसकी काट के लिए आपको धन ट्रेडिंग ऐप में DDPI का विकल्प मिलेगा जिससे आपको इन कोड से मुक्ति मिल जाएगी।
- यहाँ पर आप अपने ट्रेडिंग में होने वाली हानि को अलार्म सेट करके कम कर सकते हैं या उससे बचे रह सकते हैं। इसके लिए किसी भी शेयर का मूल्य कम होने पर या आपने जिसे ख़रीदा है, उसका मूल्य एक निश्चित राशि से कम जाने पर आप उसके लिए अलार्म सेट कर सकते हैं ताकि आपको समय रहते पता चल जाए।
- आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को केवल एक सिंपल QR कोड को स्कैन करवाके धन ट्रेडिंग ऐप इनस्टॉल करवा सकते हैं और बदले में धन ब्रोकर ऐप आपको रूपया देगी। इस तरह से आप अन्य माध्यम से भी पैसा कमा पाने में सक्षम होंगे।
- आप धन ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से लाइव चार्ट देख पाएंगे और उसके जरिये अपने द्वारा ख़रीदे जाने वाले शेयर्स का सही और सटीक आंकलन कर पाएंगे।
- आप धन ब्रोकर ऐप पर अपना खुद का DhanHQ ट्रेडिंग APIs बना सकते हैं और उसके माध्यम से व्यापार कर सकते हैं।
- आप अपने द्वारा किये गए ऑर्डर को ड्राफ्ट मोड में भी डाल सकते हैं ताकि आगे चलकर आप उसका आंकलन कर सकें और उस पर आगे बढ़ सकें।
- धन ब्रोकर ऐप के जरिये अपने बैंक खाते में रुपयों को ट्रान्सफर करने की सुविधा भी बहुत सरल है और यह कुछ ही मिनट में हो जाएगा।
इस तरह से धन ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल कर आप कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम होंगे और यह आपके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। यदि आपको किसी सुविधा का लाभ उठाने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप धन ट्रेडिंग ऐप की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर उनसे संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं।
धन ट्रेडिंग ऐप में अकाउंट बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स
अब यदि आपको धन ट्रेडिंग ऐप में अपना खाता बनाना है या Demat अकाउंट खोलना है तो उसके लिए आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स को दिखाने को कहा जाएगा ताकि आपकी पहचान का सत्यापन किया जा सके। इन्हें दिखाने के पश्चात ही आपको हरी झंडी दिखायी जाएगी और आपका खाता बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में सबसे पहले तो आपको अपना आधार कार्ड या ऐसा कोई सरकारी दस्तावेज जिस पर आपका नाम, फोटो व एड्रेस लिखा हुआ हो, वह दिखाना होगा।
इसी के साथ ही इस ऐप पर आप धन संबंधित कार्य कर रहे होते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। अब आप धन कमाएंगे या उसे धन ब्रोकर ऐप में ट्रांसफर करेंगे तो उसके लिए बैंक खाता होना भी जरुरी होता है। तो आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी धन ट्रेडिंग ऐप को देनी होगी। तो कुल मिलाकर यह 3 डॉक्यूमेंट तो जरुरी होते हैं। इसके अलावा आपके काम के आधार पर आपसे अन्य डॉक्यूमेंटस को दिखाने की माँग की जा सकती है।
धन ट्रेडिंग ऐप में अकाउंट कैसे खोलें? (Dhan app account opening in Hindi)
अब यदि आपको धन ट्रेडिंग ऐप में अपना Demat अकाउंट खोलना है तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर धन ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कर अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा। जब यह इनस्टॉल हो जाएगी तो यह आपके मोबाइल पर कुछ चीज़ों का एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगेगी जो आपको देनी होगी। उसके बाद यह खुल जाएगी और आपको वहां पर रजिस्टर करने को कहेगी।
वहीं मुख्य स्क्रीन पर ही रजिस्टर या पंजीकरण करके एक विकल्प होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपसे आपका नाम, पता, आयु, जन्म तिथि, इत्यादि की जानकारी मांगी जाएगी। आपसे जो जो जानकारी मांगी गयी है, आप उस बॉक्स में उस जानकरी को ध्यानपूर्वक भर दें और आगे बढ़ जाएं। इसमें आपसे आपकी निजी और प्रोफेशनल कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी।
साथ ही आपसे आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने को कहा जाएगा ताकि आपकी पहचान वेरीफाई हो सके। इसी के साथ ही आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर कोड आएगा जो आपको दी गयी स्क्रीन में भरना होगा। आप उस पर अलग से पिन या फिंगर प्रिंट भी लगा सकते हैं ताकि धन ब्रोकर ऐप की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। इसके बाद आपका खाता धन ऐप में बन जाएगा और अब आप उसमे उपलब्ध फीचर्स का लाभ उठाना शुरू कर सकते हैं।
धन ट्रेडिंग ऐप में ट्रेडिंग चार्ज कितना है? (Dhan broker charges in Hindi)
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप धन ब्रोकर ऐप के जरिये ट्रेडिंग कर रहे हैं तो उसमे आपको कितना तक का चार्ज ऐप को देना (Dhan app charges) होगा। अब इसके लिए अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग चार्ज लिया जाता है जिनके बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए, आइये जाने इसके बारे में।
- आप धन ब्रोकर ऐप में अपना खाता बिना किसी शुल्क या फीस के खोल सकते हैं अर्थात धन ट्रेडिंग ऐप पर Demat अकाउंट खोलने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता (Dhan brokerage charges) है।
- यहाँ पर AMC या प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए जीवनभर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- इक्विटी, ETF या आईपीओ की डिलीवरी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह भी अपने आप में एक अच्छी बात (Dhan charges) है।
- इक्विटी इंट्राडे व फ्यूचर के सभी सेग्मेंट्स में काम करने पर 20 रुपये या 0.03%, दोनों में से जो भी कम है, वह चार्ज लिया जाएगा।
- इसके अलावा अन्य सभी सेग्मेंट्स में आपसे 20 रुपये का शुल्क लिया जाएगा जिसका भुगतान आपको करना होगा।
धन ट्रेडिंग ऐप में फंड्स ट्रांसफर
अब आपको धन ब्रोकर ऐप में काम करना है या उसमे पैसे निवेश करने हैं या फिर कमाए हुए पैसों का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए पैसों का लेनदेन करना होता है। यह पैसे आपके बैंक खाते से धन ट्रेडिंग ऐप में और फिर कमाए हुए पैसे धन ट्रेडिंग ऐप से बैंक में भेजने होते हैं। तो इसके लिए धन ब्रोकर ऐप के द्वारा UPI की सुविधा दी जाती है अर्थात अपनी UPI आईडी के माध्यम से पैसों का लेनदेन धन ब्रोकर ऐप के खाते से अपने बैंक खाते में कर सकते हैं।
अब यदि आप UPI का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो फंड ट्रांसफर के लिए अन्य तरह के विकल्प भी धन ऐप के द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिनमें आपको नेट बैंकिंग सहित IMPS की सुविधा भी मिलेगी। तो आपको इनमे से जो भी सुविधा बेस्ट लगती है या अपने लिए सरल लगती है, आप उसी का ही इस्तेमाल कर फंड्स का ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन ब्रोकर ऐप के फायदे (Dhan trading app benefits in Hindi)
अब यदि आपने धन ट्रेडिंग ऐप को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है या करने वाले हैं तो इससे आपको क्या कुछ लाभ मिल सकते हैं, उनके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। वैसे तो धन ऐप के जरिये मिलने वाले फायदों के बारे में आपको जानकारी ऊपर ही मिल गयी है लेकिन उनके अलावा जो अन्य फायदे आपको धन ब्रोकर ऐप का इस्तेमाल कर मिल सकते (Dhan app benefits in Hindi) हैं, आइये उन पर एक नज़र डाल लेते हैं।
- अब आपके द्वारा आपके दोस्तों या परिवार वालों ने धन ब्रोकर ऐप को डाउनलोड कर लिया और आपको इसके लिए पैसा भी मिल गया लेकिन यह चक्र यहीं नहीं रुक जाएगा। अब आपके दोस्तों या परिवारवालों के द्वारा इस धन ब्रोकर ऐप पर जो भी ट्रेडिंग की जाएगी, उसका कुछ कमीशन आपको भी मिला (Dhan broker benefits in Hindi) करेगा।
- जब कभी आपको धन ऐप पर किसी तरह की भी असुविधा हो या कोई दिक्कत आये तो आप उसके लिए धन ब्रोकर ऐप के सपोर्ट सेंटर में फोन कर सकते हैं। यह सेंटर दिन-रात खुला रहता है और कभी बंद नहीं होता है।
- यहाँ पर आप धन ब्रोकर ऐप का इस्तेमाल कर रहे अन्य लोगों से भी जुड़ सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं।
- यदि आपको कोई एडिशनल फीचर्स चाहिए तो उसके लिए आप धन ब्रोकर ऐप को रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
- यहाँ पर समय समय पर आपको कई तरह के ऑफर मिला करेंगे जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह से जो लोग धन ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें रह रह कर धन ब्रोकर ऐप के द्वारा कई तरह की सुविधाएँ व लाभ दिए जाते रहते हैं जिनका इस्तेमाल हम सभी कर सकते हैं। यही बात धन ब्रोकर ऐप को बाकि ब्रोकर ऐप से अलग बनाती है।
धन ब्रोकर ऐप कैसी है – Related FAQs
प्रश्न: क्या धन ब्रोकर सुरक्षित है?
उत्तर: हां, धन ब्रोकर ट्रेडिंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित ऐप है।
प्रश्न: क्या धन ऐप ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए अच्छा है?
उत्तर: धन ऐप के बारे में समूची जानकारी आपको ऊपर के लेख में पढ़ कर मिल जायेगी।
प्रश्न: धन ऐप का मालिक कौन है?
उत्तर: धन ऐप का मालिक प्रवीण जाधव है।
प्रश्न: धन ऐप सेफ है या नहीं?
उत्तर: धन ऐप ट्रेडिंग के लिए बिल्कुल सेफ है और आप बेफिक्र हो कर इसके माध्यम से शेयर बाजार में पैसा निवेश कर सकते हो।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने धन ब्रोकर ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है आपने जाना कि धन ट्रेडिंग ऐप क्या है, इसमें अकाउंट कैसे खुलेगा, इस ऐप में ट्रेडिंग चार्ज कितना है धन ट्रेडिंग ऐप के फीचर्स, विशेषताएं और फायदे क्या क्या हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी।