Dhanteras ki hardik shubhkamnaye wale sandesh:- धनतेरस खुशियों का पर्व हैं जिसे हर वर्ष दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता हैं। इस दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी की पूजा करने का विधान हैं। हर कोई इस दिन के लिए अलग से तैयारियां करता हैं और अपने आप को तैयार करता हैं। लोगों के द्वारा बाजार जाकर कई तरह की शॉपिंग की (Dhanteras ki shubhkamnaye in Hindi) जाती हैं और तरह तरह की चीज़े खरीदी जाती हैं। मान्यता हैं कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती हैं और दुखों का नाश होता हैं। तो यही कारण हैं कि धनतेरस का पर्व इतनी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं।
ऐसे में यदि आप भी धनतेरस का त्यौहार मनाने के लिए शुभकामनाएं संदेश ढूँढ रहे हैं तो आज हम आपकी इसमें सहायता करने वाले हैं। दरअसल आजकल सोशल मीडिया का जमाना हैं और हम हर किसी के साथ उसी के जरिये ही जुड़े हुए हैं। हमारे सभी रिश्तेदार, मित्र, कार्यस्थल के जानने वाले तथा अन्य जगह के जानने वाले लोग उसी के जरिये ही जुड़े हुए (Dhanteras ki shubhkamnaye status) हैं। तो अब सभी हमनसे ऐसे जुड़े हुए हैं तो हम भी तो उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेजेंगे।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर शुभ अवसर पर जब सामने वाला व्यक्ति हमे शुभ संदेश भेजता हैं तो हमारा भी यह कर्तव्य बनता हैं कि हम (Dhanteras sandesh) भी उसे एक अच्छा सा संदेश भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं दे। तो आज के इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा शुभकामनाओं वाले संदेश मिलेंगे जिन्हें आप अपने मित्रों या जानने वालों को भेज सकते हैं।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Dhanteras ki hardik shubhkamnaye wale sandesh)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि सामने वाला व्यक्ति हमें धनतेरस की शुभकामनाएं दे रहा हैं तो हमें भी उसे बदले में कुछ शुभ संदेश भेजना चाहिए ताकि उसे भी अच्छा लगे। ऐसे में आप यह नही चाहेंगे कि आप किसी का आया हुआ ही संदेश उसे फॉरवर्ड कर दे या किसी ओर का भेजा हुआ संदेश उसे भेजे। तो ऐसे में आप यदि धनतेरस के लिए कोई नया शुभकामनाओं वाला संदेश उन्हें भेजना चाहते हैं तो आइए जाने उसके बारे में।
#1. इस धनतेरस कुछ बहुत ही बढ़िया हो जाए,
आपका पूरा घर धन धन्य से भर जाये,
बस यही मेरी कामना रहेगी कि
आपके घर में कभी किसी का नुकसान ना होने पाए।
इसी के साथ आपको धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
#2. धन भी आये आपके घर,
खुशियाँ भी आपके आपके घर,
माँ लक्ष्मी का कुछ यूँ हो आपके घर में प्रवेश,
कि फिर कभी ना जाए वह छोड़कर।
धनतेरस की बधाई हो।
#3. धन और धान्य से भरपूर हो आपकी इस बार की धनतेरस,
क्योंकि इस दिन के भगवान हैं स्वयं धन्वंतरी जी,
तो क्यों ना मिल कर करें हम सभी उनकी पूजा,
ताकि हमारे घर में रहें वे हमेशा ही हमेशा।
#4. इस धनतेरस हमारी भगवान से रहेगी यही कामना,
कि लोग तो बस पहुंचे हैं चाँद तक ही,
लेकिन आप तो उससे भी ऊपर जाए,
बस कुछ इसी तरह आपका परिवार धन धान्य से भर जाए।
कुछ इसी तरह से आपको और आपके परिवार को धनतेरस की शुभकामनाएं।
#5. दीपक जलेगा और आपका पूरा जहान रोशन हो जाएगा,
आपका हर एक अरमान भी पूजा हो जाएगा,
कुछ ऐसी रहेगी इस बार की आपकी धनतेरस,
कि आपकी हर एक कामना का परिणाम हो जाएगा।
#6. देखो देखो धनतेरस का है शुभ दिन आया,
अपने साथ कई तरह की खुशियाँ है लेकर आया,
बस इसी तरह विराजे आपके घर में हमेशा भगवान धन्वंतरी,
और हो जाए सभी का पूर्ण कल्याण।
#7. निरोगी काया का दिन है आया,
अपने साथ सब सुख संपदा भी लाया,
लो आ गया आखिरकार धनतेरस का पावन त्यौहार,
जो आपके जीवन में है खुशियाँ भरपूर लाया।
#8. इस धनतेरस के पर्व पर,
आपके घर की छत से धन की बारिश हो जाए,
घर में सभी का शरीर बलवान हो जाए,
पूरे साल कोई रोग छू ना पाए,
बस ऐसा ही कोई चमत्कार हो जाए।
#9. इस धनतेरस आपके घर में खुशियाँ आये,
मन में शांति का भाव भी आ जाए,
हो अगर बैर भाव किसी के मन में आपके प्रति,
तो वह भी इस धनतेरस दूर हो जाए।
#10. ईश्वर की कृपा से आपका व्यापार बढ़िया हो,
अगर करते हो नौकरी तो उसमे प्रमोशन की भरमार हो,
जहाँ भी करते हो आप काम या व्यापार,
बस उसमे आपका ही राज हो।
#11. सोने का रथ हो,
साथ में हो चांदी की पालकी,
उसमे बैठकर माँ आये आपके द्वार,
जो देंगी आपके और आपके परिवार को भरपूर प्यार।
धनतेरस की बहुत बहुत बधाई।
#12. धनतेरस का है शुभ दिन आया,
अपने साथ भरपूर अवसर लाया,
यह दिन है एक नयी शुरुआत करने का,
तो आपका जीवन भी हो जाए बिल्कुल सुखमय और नया जैसा।
#13. कर रहे हो यदि किसी नयी चीज़ की शुरुआत,
या फिर खरीद रहे हो कोई नयी चीज़,
तो इस धनतेरस आपके इस शुभचिंतक की,
यही रहेगी एक कामना कि,
जो भी आप करें, उसमे बस सुखी रहे और खुश रहे।
#14. इस धनतेरस हो जाए सभी संकटों का पूरी तरह से नाश,
हो धन की कमी तो वह भी ना रहे इस साल,
हो कोई रोगी घर में तो वह रोग हो जाये संपूर्ण नष्ट,
बस कुछ इसी तरह हो जाए आपका परिवार इस धनतेरस।
#15. लक्ष्मी माता है इस बार आपके घर में आई,
देखो देखो कितनी खुश होकर है वे आई,
कर लीजिए आप भी स्वागत की तैयारी,
क्योंकि इस बार वे जल्दी से नही जाने वाली।
इसी के साथ आपको और आपके परिवार को धनतेरस की शुभकामनाएं।
तो इस तरह से आज आपने धनतेरस से जुड़े 15 बधाई संदेश जान लिए हैं जो आप अपने जानने वालों को भेज सकते हैं और उनके मुख पर मुस्कान ला सकते हैं। यह संदेश पढ़कर अवश्य ही उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। ऐसे में आपको जो भी संदेश पसंद आया हो, वह बस आप उन्हें भेज दीजिए और फिर देखिये उनकी प्रतिक्रिया। वे इन्हें पढ़कर फूले नही समायेंगे।
धनतेरस पर हार्दिक शुभकामनाओं का संदेश क्यों भेजे
आपने यह तो जान लिया कि धनतेरस पर हार्दिक शुभकामनाओं के संदेश कौन कौन से हैं और आप उन्हें कैसे अपने जानने वालों को भेज सकते हैं लेकिन अवश्य ही आपके मन में यह जानने की लालसा उठ रही होगी कि आखिरकार क्यों ही आप इसे किसी को भेजे या फिर इससे आपको क्या मिलेगा। तो आज हम आपकी इस शंका का भी पूर्ण समाधान करेंगे ताकि फिर कभी आपके मन में इस तरह की शंका ना उठने पाए।
तो यहाँ हम आपको बता दे कि हिंदू धर्म में जो भी त्यौहार या पर्व आयोजित किये जाते हैं उन सभी का अपना महत्व होता हैं। इस दिन सभी जानने वाले लोग फिर चाहे वह रिश्तेदार हो या मित्र या कोई अन्य लोग, एक दूसरे को बधाई देते हैं और उनके गले लगते हैं और अभिवादन स्वीकार करते हैं। ऐसे में यह आपका भी कर्तव्य बनता हैं कि आप भी उन्हें कोई नए अभिवादन के साथ खुश कर दे ताकि उन्हें भी अच्छा लगे।
बस इसी के लिए यह संदेश भेजे जाते हैं। चूँकि आज का समय ऑनलाइन का समय हैं और लोग एक दूसरे से ऑनलाइन ही बातचीत करने लगे हैं या उन्हें किसी तरह के बधाई संदेश भेजने लगे हैं तो आप भी ऊपर दिए गए शुभकामनाओं वाले संदेश में अपनी पसंद के कोई भी संदेश चुनकर उन्हें अपने जानने वालों को भेज सकते हैं। आप विश्वास नही करेंगे लेकिन आपके द्वारा भेजा गया एक संदेश भी सामने वाले के चेहरे पर स्माइल ला देगा और वे भी आपको उसी तरह से ही कोई संदेश भेजेंगे।
धनतेरस पर हार्दिक शुभकामनाओं का संदेश भेजने का महत्व
अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने जानने वाले लोगों को हार्दिक शुभकामनाओं वाला संदेश भेज रहे हैं तो उसका क्या महत्व देखने को मिलता हैं। तो इसे एक उदाहरण से समझिये। आपके मोबाइल में कितने संपर्क होंगे और कितने ही लोगों से आप टच में होंगे। सामान्य तौर पर एक व्यक्ति के मोबाइल में 200 से लेकर 300 संपर्क होते ही हैं जिन्हें वह जानता हैं। हालाँकि कुछ के इससे कम या कुछ के ज्यादा भी हो सकते हैं।
फिर भी कितने ही ऐसे लोग होंगे जो किसी पर्व या विशेष अवसर पर आपको संदेश भेजकर खुश करते होंगे। तो आपका उत्तर होगा बहुत ही कम लेकिन आपको यह अवश्य ही ध्यान होगा कि वे लोग कौन कौन से हैं जिनसे आपको शुभ अवसरों पर बधाई संदेश प्राप्त होता हैं। वह इसलिए क्योंकि वे अपने जानने वाले लोगों के साथ खुशियाँ बांटने से परहेज नही करते हैं।
तो फिर आप क्यों इस अवसर पर पीछे रहे। आप भी तो एक शुभ शुरुआत कर सकते हैं और इस धनतेरस के अवसर पर अपने जानने वालों के साथ एक अच्छा सा शुभकामनाओं भरा संदेश भेज सकते हैं। इससे सामने वाले को बहुत अच्छा लगेगा और उनकी प्रतिक्रिया देखकर आपको भी बहुत खुशी मिलेगी। तो क्या आप तैयार हैं अपने जानने वालों को एक अच्छा सा संदेश भेजने को!!
धनतेरस के लिए हार्दिक शुभकामनाओं वाला संदेश – Related FAQs
प्रश्न: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें?
उत्तर: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए आप अपने जानने वालों को मोबाइल मैसेज या सोशल मीडिया पर उन्हें संदेश भेजे।
प्रश्न: धनतेरस को क्या शुभ होता है?
उत्तर: धनतेरस के दिन सब कुछ ही शुभ होता हैं फिर चाहे वह कुछ भी क्यों ना हो लेकिन हो सकारात्मक कार्य।
प्रश्न: धनतेरस के दिन कौन सी चीज नहीं खरीदना चाहिए?
उत्तर: धनतेरस के दिन सुई, चाकू या अन्य नुकीली चीज़ नहीं खरीदनी चाहिए।
प्रश्न: क्या हम दिवाली पर झाड़ू खरीद सकते हैं?
उत्तर: नही, आप दीपावली की बजाए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।