हमारे देश के अधि संख्य नागरिक कस्बों एवं गांवों में निवास करते हैं। अधिकांश नागरिकों को आम तौर पर तकनीकी दक्षता के मामले में ‘भोला’ माना जाता रहा है। वे तकनीक के इस्तेमाल में बहुधा आगे नहीं होते। ऐसे में वे साइबर फ्रॉड के आसानी से शिकार हो जाते हैं।
यही वजह है कि हमारे देश में साइबर फ्रॉड की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। अब एक नई तरह का फ्रॉड सामने है। यह फ्रॉड *401# नंबर के जरिए किया जा रहा है। यह *401# क्या है? यह साइबर फ्राड में कैसे फंसा सकता है? इससे कैसे बचें? आदि सभी सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलेंगे। आपको बस इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-
*401# क्या है? (What is *401#?)
दोस्तों, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि यह *401# क्या है? आप यह तो समझ ही गए होंगे कि यह कॉल का नंबर है। दोस्तों, यदि आप इस नंबर को डायल करके इसके बाद किसी का नंबर डालते हैं तो आपके फोन पर आने वाली कॉल्स ऑटोमैटिक तरीके से (automatically) उस दूसरे नंबर पर डायवर्ट (divert) हो जाती हैं। यानी आपके फोन में बगैर शर्त उस दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग (unconditionally call forwarding) चालू हो जाती है।
ऐसे में आप आसानी से धोखाधड़ी के शिकार बन सकते हैं। खास और चिंताजनक बात यह है कि इस नंबर *401# को ठगों द्वारा साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो उनके द्वारा यह फर्जीवाड़ा करने के लिए कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) की मदद ली जा रही है।
*401# को लेकर दूरसंचार विभाग द्वारा क्या अलर्ट जारी किया गया है? (What alert has been issued by telecom department regarding*401#?)
दोस्तों, आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग (telecom department) द्वारा *401# के इस्तेमाल को लेकर अलर्ट (alert) जारी किया गया है। देशवासियों को चेताया गया है कि वे किसी की भी बातों में आकर *401# नंबर डायल न करें। खास तौर पर अपने फोन में अंजान नंबर (unknown number) से आने वाली कॉल को लेकर सतर्क रहें। कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) के जरिए उनके साथ कभी भी ठगी हो सकती है। दोस्तों, बता दें कि इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामले बड़े पैमाने पर विभाग के संज्ञान में आने के बाद उसने यह अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा है।
*401# के जरिए साइबर ठग ठगी को कैसे अंजाम देते हैं? (How cyber fraud is done through *401#?)
दोस्तों, आइए अब आपको बता दें कि *401# के जरिए साइबर ठग ठगी को कैसे अंजाम देते हैं? दोस्तों, ये फर्जीवाड़ा करने वाले आम लोगों को फोन करके अपनी बातों के जाल में फंसाते हैं। इसके बाद वे बहाने से उन्हें *401# नंबर डायल करने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही वे अपना नंबर भी डायल करवाते हैं।
बताए गए नंबर डायल करते ही आपके फोन नंबर पर आने वाली कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं। इसके सहारे वे ओटीपी आदि मंगाकर आपके बैंक अकाउंट (bank account) में आराम से सेंध लगा सकते हैं। कई बार ये ठग आपके नंबर से नया सिम कार्ड (new sim card) ले लेते हैं। सिम कार्ड (SIM card) जारी होते ही ठग आसानी आपके बैंक अकाउंट (Bank account) में भी सेंध लगा देता है।
*401# के जरिए साइबर फ्रॉड कैसे हो हो रहे हैं? इसको एक उदाहरण से समझें (How cyber frauds are being done, understand with this example)
दोस्तों, *401# के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड (cyber fraud) को अच्छे से आप इस एक उदाहरण से समझ सकते हैं –
मान लीजिए कि आपको मोबाइल पर किसी व्यक्ति (साइबर ठग) की कॉल आती है। वह कहता है- सर, हमारे पास आपका एक पार्सल (parcel) आया है। जरा डिलीवरी (delivery) के लिए अपना एड्रेस कंफर्म (address confirm) कर दें। जब आप कहते हैं कि आपने तो कोई पार्सल ही नहीं मंगाया। तो वह कहता है -ओके सर। लेकिन यह पार्सल तो आपके नंबर पर बुक है।
ऐसे में आपको इसे कैंसिल कराना पड़ेगा। अब आप पूछेंगे-कैसे? तो अब वह आपको पार्सल कैंसिल करने के लिए *401# और अपना (ठग का) नंबर डायल करने को कहेगा। आपके ऐसा करते ही आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू हो जाएगी। आपके फोन पर आने वाली कॉल्स साइबर ठग के नंबर पर डायवर्ट होने लगेंगी। इसके सहारे वह वॉइस ओटीपी (voice OTP) मंगा सकता है और आपको नुकसान पहुंचाने वाले तमाम हथकंडे आजमा सकता है।
*401# के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? (How to be safe from *401# cyber fraud?)
दोस्तों, आइए अब आपको बताते हैं कि आप *401# के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? इसके लिए यह कदम उठाएं –
- सबसे पहले अपने कॉलिंग एप (calling app) को ओपन (open) करें और सेटिंग (settings) में जाएं।
- अब यहां कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) के ऑप्शन (option) पर क्लिक (click) करें।
- यहां से आपको पता चल जाएगा कि कॉल फॉरवर्ड (call forward) हो रही है अथवा नहीं।
- यदि यह ऑन (on) है तो इसे ऑफ (off) कर दें।
- आप चाहें तो कस्टमर केयर (customer care) को कॉल करके कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) बंद करने के लिए कहें।
भारत में साइबर ठगी की क्या स्थिति है? (What is the status of cyber frauds in india?)
दोस्तों, यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि भारत में साइबर ठगी लगातार बढ़ रही है। गांवों, कस्बों के लोग आसानी से साइबर ठगी के शिकार बन जाते हैं। लेकिन यदि दुनिया भर के मुकाबले देखें तो औसत रूप से भारत में साइबर ठगी की संख्या में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है। यदि वर्ष 2024 की बात करें तो जनवरी से अक्टूबर महीने के बीच करीब 10 महीने में ही औसत रूप से रैंसमवेयर अटैक (ransom ware attack) से 1.54 अरब डॉलर की चपत लगाई गई है।
दोस्तों, वर्ष 2022 के मुकाबले यह दोगुना आंकड़ा है। पिछले छह माह में ही इस प्रकार की दो हजार से भी अधिक साइबर ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार बढ़ रही यह घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि इनसे कितना सतर्क रहने की आवश्यकता है।
देश में सर्वाधिक किस प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो रही है? (Which type of cyber fraud is maximum in the country?)
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि देश में सर्वाधिक किस प्रकार की साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) हो रही है? एक अध्ययन (study) बताता है कि अधिकांश साइबर ठगी वित्तीय धोखाधड़ी (financial fraud) से संबंधित है। दोस्तों, आपको बता दें कि इसमें भी अधिकांश मामले इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई (internet banking and UPI) आदि से जुड़े हैं।
यह तो आप जानते ही हैं कि अधिकांशतः लोग इंटरनेट बैंकिंग आदि को लेकर सतर्क नहीं रहते। ऐसे में जागरूकता का अभाव उन्हें साइबर धोखाधड़ी के फेर में फंसा देता है। हालत यह है कि बहुत से धोखाधड़ी के शिकार लोग ऑनलाइन स्कैम होने की स्थिति में घबरा से जाते हैं। जबकि होना यह चाहिए कि वे 24 घंटे के भीतर अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की पुलिस में रिपोर्ट करें। दोस्तों, यदि आप चाहें तो अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की शिकायत (complaint) नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National cyber crime reporting portal) पर भी कर सकते हैं।
FaQ
*401# क्या है?
यह नंबर डायल करने पर आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू हो जाती है। जब इस नंबर के साथ ही कोई अन्य फोन नंबर डायल किया जाता है तो आपके नंबर पर आने वाली कॉल्स उस नंबर पर डायवर्ट हो जाती हैं।
इन दिनों इस नंबर को लेकर चिंता क्यों बढ़ी है?
इस नंबर को लेकर चिंता इसलिए बढ़ी है, क्यूंकि इसका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए फ्रॉड करने में कर रहे हैं।
*401# को लेकर दूरसंचार विभाग द्वारा क्या अलर्ट जारी किया गया है?
विभाग द्वारा नागरिकों से किसी के भी कहने पर इस नंबर को डायल न करने को कहा गया है।
*401# के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?
इसके टिप्स हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताए हैं। आप वहां से देख सकते हैं।
अन्य लोगों को इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचाया जा सकता है?
इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक करके ही दूसरों को इस फ्रॉड से बचाया जा सकता है।
देश में किस प्रकार की साइबर ठगी सबसे अधिक हो रही है?
देश में वित्तीय साइबर धोखाधड़ी सबसे अधिक हो रही है।
साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें?
साइबर ठगी का शिकार होने पर घबराने के स्थान पर पुलिस में शिकायत करें।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि *401# क्या है? यह साइबर फ्राड में कैसे फंसा सकता है? इससे कैसे बचें? उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपकी साइबर फ्रॉड और इससे बचने की जानकारी में इजाफा हुआ होगा। जागरूकता के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें। अपनी प्रतिक्रिया हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं।।धन्यवाद।।