DIG कैसे बने? डीआईजी का फुल फॉर्म, एलिजिबिलिटी, सैलरी | DIG Kaise Bane?

|| DIG Kaise Bane, dig कैसे बने, डीआईजी कहां बैठता है, डीआईजी कितने जिलों का मालिक होता है, राज्य का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है, डीएसपी कैसे बने, DGP Kaise Bane ||

आप जब अपने शहर में पुलिस को देखते होंगे तो आप ज्यादातर थानेदार, कांस्टेबल या ज्यादा से ज्यादा ASP को देख लेते (DIG kaise bante hain) होंगे जिसे इंस्पेक्टर भी कह दिया जाता हैं। लेकिन यदि कोई बड़ा उत्सव हो या बड़े नेताओं का आना हो या कोई बड़ी चीज़ हो रही हो तो आप पुलिस के बड़े (DIG kaise banta hai) अधिकारी को भी देखते होंगे। इसी में एक नाम आता हैं DIG का जो पुलिस में एक बहुत बड़ी पोस्ट कहलाई जाती हैं।

यदि आपका भी DIG बनने का मन हैं तो आज हम आपको DIG बनने के बारे में ही (DIG kaise bane in hindi) सब कुछ बताने वाले हैं। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि आखिर किस तरीके से आप DIG बन सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा। आइए जाने भारतीय पुलिस में DIG के पद तक कैसे पहुंचा जाए।

DIG क्या होता है (DIG kya hota hai)

अब यदि आप DIG बनने का विचार कर रहे हैं तो आपका पहले यह जानना आवश्यक हैं कि आखिरकार यह DIG होता क्या है। तो आज हम आपको बता दे कि जिस प्रकार हर क्षेत्र में पद दिए जाते हैं जिसमे व्यक्ति का ओहदा उसके पद के अनुसार निर्धारित किया जाता है, ठीक उसी प्रकार पुलिस में भी अलग अलग पद होते हैं। इसमें सबसे छोटे पद का पुलिस अधिकारी कांस्टेबल कहलाता हैं जबकि सबसे बड़ा कमिश्नर।

तो इस तरह कांस्टेबल से लेकर कमिश्नर में 15 से 20 पद होते हैं। अर्थात पुलिस में पद अनुसार 15 से 20 पोस्ट्स आवंटित की जाती हैं। अब जो पुलिस में DIG होता है वह बहुत ही बड़ा पद माना जाता हैं जो कमिश्नर से केवल 3 पद आता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि DIG कमिश्नर रैंक के अधिकारी से केवल 3 रैंक नीचे होता है। तो आप इसी बात से अनुमान लगा सकते हैं कि एक DIG की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती हैं।

DIG कैसे बने? डीआईजी का फुल फॉर्म, एलिजिबिलिटी, सैलरी | DIG Kaise Bane?

DIG की फुल फॉर्म (DIG ki full form)

अब बात करते हैं कि DIG का पूरा नाम क्या होता है। अब आप DIG बनने का सोच रहे हैं तो अवश्य ही आपके मन में यह जानने की इच्छा भी होगी कि आखिरकार DIG का पूरा नाम क्या होता हैं। तो आज हम आपको बता दे कि DIG की फुल फॉर्म डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (Deputy Inspector General of Police) होती हैं। यह पुलिस में एक तरह से सेना के ब्रिगेडियर की ही भूमिका निभाता हैं।

अब यदि बात DIG के हिंदी नाम की की जाए तो वह उप महानिरीक्षक कहा जाएगा। एक तरह से यह पुलिस की निगरानी रखने वाला बहुत बड़ा पद कहा जाता हैं जो अपने अंदर आने वाले सभी तरह के थानों को नियंत्रण में रखता हैं।

DIG कैसे बने (DIG Kaise Bane)

अब बात करते हैं मुख्य मुद्दे की कि कैसे आप DIG बन सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा। चूँकि यह एक बहुत बड़ी पोस्ट हैं तो आपको इसके लिए तैयारी भी वैसे ही करके रखनी होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि आप सीधे DIG नही बन सकते हैं और (DIG kaise bante hai) उसके लिए आपका पहले से पुलिस में एक बड़े पद पर होना आवश्यक हैं।

भारत देश में सरकारी अधिकारी, पुलिस या सेना में जाने के लिए कई तरह की सरकारी परीक्षाएँ का आयोजन करवाया जाता है। इसमें लाखों करोड़ो छात्र हर वर्ष परीक्षा देते हैं और उनमे से कुछ चुनिंदा चुने जाते हैं और फिर उन्हें संबंधित विभाग में नौकरी मिल जाती हैं। अब उन्हें नौकरी केवल उसी पद पर मिलती हैं जिसके लिए वह परीक्षा आयोजित करवाई जाती हैं। उसके अलावा उन्हें किसी अन्य पद पर नौकरी नही मिल सकती हैं।

अब DIG का पद बहुत ही बड़ा पद होता हैं और उस पर पुलिस का बहुत बड़ा उत्तरदायित्व होता हैं तो ऐसे पद पर किसी व्यक्ति को सीधे ही नियुक्त नही किया जा सकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह इतना बड़ा पद हैं कि इस पर केवल ऐसे व्यक्ति को ही नियुक्त किया जा सकता हैं जो उसके नीचे रैंक वाला अधिकारी होता है। तो यदि आप DIG बनना चाहते हैं तो आपको कई चरणों का पालन करना होगा।

कहने का मतलब यह हुआ कि आप सीधे किसी परीक्षा को पास करके DIG नही बन सकते हैं। उसके लिए पहले आपको UPSC या SPSC की परीक्षा में बैठना होगा और फिर ASP बनना होगा। इसके बाद ही आप धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए DIG के पद तक पहुँच सकते हैं। आइए जाने क्रमानुसार आप DIG बनने की शुरुआत कहां से कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा।

#1. बारहवीं कक्षा को करे पास

सबसे पहले तो आपको अपनी बारहवीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यह आवश्यक नही कि आपके पास किसी विषय में अलग से स्ट्रीम हो, आप किसी भी विषय में अपनी बारहवीं कक्षा को पास करे चाहे वह कॉमर्स हो या आर्ट्स या नॉन मेडिकल या मेडिकल।

इस बात का ध्यान रखे की आपकी बारहवीं कक्षा में कुल 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आये हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे चलकर आपको UPSC की परीक्षा में बैठना होगा और उसके लिए आपका बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है। इसलिए अपनी बारहवीं कक्षा में जमकर परिश्रम करे और अच्छे अंक लेकर आये।

#2. स्नातक करे पूरी

अब यदि आप UPSC की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो उसके लिए आपका स्नातक तक पढ़ा होना आवश्यक है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपकी किसी विषय में डिग्री होना बहुत जरुरी है। यह डिग्री आप किसी भी विषय में ले सकते हैं फिर चाहे वह इंजीनियरिंग हो या बीकॉम या वकील या कुछ और। आपको बस किसी विषय एम् स्नातक या ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी।

इसी के साथ आप अपनी स्नातक में भी अच्छे नंबर लेकर आये तभी आप UPSC की परीक्षा में बैठ पाएंगे अन्यथा आपको फिर से सब मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी। इसलिए अपनी स्नातक में जमकर मेहनत करे और उसी के अनुसार आगे बढ़े।

#3. UPSC की परीक्षा दे

अब जब आप DIG बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भारत सरकार द्वारा गठित बोर्ड संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आईपीएस बनने के लिए करवाई जाने वाली परीक्षा UPSC में बैठना होगा। इस परीक्षा को देने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि इसमें सेलेक्ट होना बहुत ही बड़ी बात होती है। एक बार आपने इस परीक्षा को पास कर लिया तो समझ लिए आपका आधा काम अब यही पर ही हो गया।

तो आप UPSC की परीक्षा की जमकर मेहनत करे और इसके लिए तैयारी अपनी बारहवीं कक्षा के बाद से ही शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा। फिर आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे और परीक्षा दे। इसमें चुने जाने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा और इंटरव्यू भी। सभी में यदि आप चुने जाते हैं तो आपका आईपीएस के तौर पर सिलेक्शन हो जाएगा और आपको पुलिस में ASP बना दिया जाएगा।

#4. ASP से बने DSP

अब जब आप UPSC की परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस बन जाएंगे तो आप पुलिस में ASP बन जाएंगे जिसका पूरा नाम होता है Assistant Superintendent of Police. यह पुलिस में सीधी भर्ती के लिए सबसे बड़ा रैंक या पोस्ट होती है। इसलिए आप UPSC की परीक्षा के द्वारा पुलिस में सीधे ASP के पद तक ही पहुँच सकते हैं।

फिर आप कुछ वर्षों तक ASP के पद पर ही कार्यरत रहेंगे और सब काम संभालेंगे। कुछ वर्षों में आपके काम के आधार पर आपका प्रमोशन किया जाएगा और तब आप DSP बना दिया जाएगा। DSP का पूरा नाम होता है Deputy superintendent of police. यह पुलिस में ASP से बड़ा पद माना जाता है।

#5. DSP से SP

अब जब आप ASP से DSP बन जाएंगे तो DIG बनने के लिए आपको SP बनना पड़ेगा। SP का पूरा नाम होता है Superintendent of Police. यह पद DSP से भी बाड़ा पद होता है जो पोलिस में एक बहुत बड़ा रैंक माना जाता है। सामान्यतया SP का काम बड़े स्तर के पुलिस के काम को देखने, कलेक्टर से बात करने या सरकार को रिपोर्ट देने का होता है। इसलिए DIG बनने के लिए पहले आपको SP के पद तक पहुँच होगा जिसमें कुछ वर्ष लग जाएंगे।

#6. SP से बने SSP या AIG

अब जब आप SP बन जाएंगे तो उसका अगला चरण होगा एसएसपी जिसको बनने में आपको कुछ वर्ष और लग जाएंगे। कई बार ऐसा होता हैं कि SP का काम यदि बहुत ही बढ़िया हो तो उसे सीधे DIG भी बना दिया जाता हैं लेकिन यह बहुत ही कम केस में होता है। सामान्यतया SP को एसएसपी ही बनाया जाता है। अब यदि बात एसएसपी की फुल फॉर्म की की जाए तो वह Senior Superintendent of Police होगी। वही इसे AIG भी कहा जा सकता हैं जिसकी फुल फॉर्म Assistant Inspector General of Police होगी।

#7. SSP या AIG से बने DIG

अब यह DIG बनने का अंतिम चरण है जहाँ तक पहुँचते पहुँचते आपको कई वर्ष लग जाएंगे। सामान्य रूप से कोई पुलिस का अधिकारी अपनी 40 वर्ष की आयु के बाद ही DIG के पद तक पहुँच पाता है। तो आप जब एसएसपी बन जाएंगे तो आपको इस पद पर कुछ वर्ष कार्य करना होगा और उसके बाद आपके काम को देखकर आपको DIG का पद दे दिया जाएगा।

जब आप UPSC की परीक्षा पास करके आईपीएस बनते हैं तो उसके बाद ASP से DIG बनने में आपको लगभग 10 से 20 वर्ष का समय लग सकता हैं। यह संपूर्ण रूप से आपके काम पर निर्भर करेगा कि आप अपने पद पर रहते हुए किस तरह का कम कर रहे हैं और कितनी तेज गति से केस को सुलझा रहे हैं। उसके बाद ही आपको आगे प्रमोट करके धीरे धीरे DIG बना दिया जाएगा।

DIG बनने के लिए योग्यता (DIG banne ke liye kya kare)

अब यदि आप DIG बनना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ योग्यताओं का होना बहुत जरुरी हैं। बिना इसके आप DIG नही बन सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं। यदि आप भारत के नागरिक नही हैं तो फिर आप किसी भी स्थिति में DIG नही बन सकते हैं। इसके साथ ही आपका शारीरिक रूप से एक दम फिट होना आवश्यक हैं। आपके शरीर में किसी तरह की कोई बीमारी ना हो और आपका शरीर भी एकदम फिट हो।

साथ ही आप जिस भी राज्य में DIG के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको वहां की स्थिति के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आप कैसे सब कुछ संभालेंगे और आपके अंदर क्या क्या आता है। इसके बाद ही आप इतने बड़े पद तक पहुँच सकते हैं और DIG बन सकते हैं।

DIG के कार्य (DIG ke karya)

अब जब आप DIG बनने के बरे में इतना सब जान चुके हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि DIG के काम क्या होते हैं और फिर उसे क्या क्या करना होता है। सबसे पहले तो उसे अपने अधीन आने वाले सभी तरह के थानों, पुलिस मुख्यालयों की रिपोर्ट लेनी होती हैं और वहां पर शासन व्यवस्था सुचारू रूप से काम कर रही हैं या नही, यह देखना होता हैं।

वह अपने अधीन आने वाले एसएसपी व SP से रिपोर्ट लेता हैं और वे अपने नीचे वालो से रिपोर्ट लेते है। इस तरह से वह अपने प्रदेश की शासन व्यवस्था को बनाए रखने का काम करता हैं। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में जो बड़े आयोजन हो रहे हैं या जो बड़े कार्यक्रम हैं, उनकी रिपोर्ट लेना तथा शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उसका कार्य होता हैं।

राजनेताओं और मंत्रालयों को रिपोर्ट देना और प्रदेश के IGP को रिपोर्ट बढ़ाना भी उसके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है। एक तरह से वह सभी एसएसपी को संभालने और उन्हें आदेश जारी करने का अधिकार रखता हैं। वह कहीं का दौरा करके वहां की व्यवस्था का आंकलन भी कर सकता हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे सकता हैं। एक तरह से वह पुलिस का बहुत बड़ा अधिकारी होता हैं जिसका कार्य अपने क्षेत्र की पुलिस को संभालना होता हैं।

DIG की सैलरी (DIG ki salary)

अब बात करते हैं कि एक DIG कितना कमा लेता होगा या फिर उसकी सैलरी क्या होगी। तो आज हम आपको बता दे कि एक DIG बहुत पैसा कमाता हैं। उसकी सैलरी 1.5 लाख रुपए एक महीने की होती हैं। इस तरह से एक DIG को महीने का 1.5 लाख रूपया मिल जाता हैं। इसी के साथ उसे कई तरह की सरकारी सुविधाएँ मिलती हैं वो अलग।

उसे अलग से घर मिलता हैं, चलने के लिए गाडी मिलती हैं, ड्राईवर मिलता है, बिजली पानी इंटरनेट पेट्रोल सब मुफ्त होता है, इसके अलावा कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी DIG को मिलती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि उसे रहन सहन के लिए सब चीज़े सरकार की ओर से मिल जाती हैं। उसका वेतन विशुद्ध रूप से उसकी बचत ही होती हैं।

DIG कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: डीआईजी बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?

उत्तर: डीआईजी बनने के लिए UPSC एग्जाम देना पड़ता है और फिर ASP बना जाता है। फिर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए DIG के पद तक पहुंचा जाता है।

प्रश्न: 12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने?

उत्तर: 12वीं के बाद डीएसपी बनने के लिए पहले स्नातक करे और फिर UPSC की परीक्षा दे।

प्रश्न: डिग बनने में कितना समय लगता है?

उत्तर: डिग बनने में 10 से 20 वर्ष का समय लगता है।

प्रश्न: डीआईजी का क्या काम है?

उत्तर: डीआईजी का काम अपने अधीन आने वाले सभी पुलिस थानों, क्षेत्रों को देखना और उनका संचालन करना होता है।

प्रश्न: पुलिस विभाग में सबसे बड़ा कौन होता है?

उत्तर: पुलिस विभाग में सबसे बड़ा कमिश्नर होता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment