|| डीबीयू क्या है? इसके अंतर्गत कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी? पहले चरण में कितने जिलों में यह व्यवस्था लागू होगी? What is DBU? What facilities will be given under this? In how many districts this facility will be available in first phase? ||
यह जमाना डिजिटल लेनदेन का है। लोग बाजार जाते हुए भी अपने पास कैश रखना ज्यादा पसंद नहीं करते। चाय की दुकान, सब्जी वालों समेत छोटे छोटे दुकानदार भी आजकल डिजिटल पेमेंट लेते हैं। यदि केवल खरीदारी की ही बात करें तो एक शोध के अनुसार 64 फीसदी लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और डिजिटल पेमेंट को तरजीह देते हैं।
डिजिटल के इस दौर में अब अब भारत सरकार ने भी वित्तीय समावेशन को ध्यान में रखते हुए डीबीयू (DBU) खोलने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। क्या आप जानते हैं यह डीबीयू क्या है? यदि नहीं? तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आपको बस इस पोस्ट को ध्यान से शुरू से अंत तक पढ़ते जाना है। आइए शुरू करते हैं
डीबीयू क्या है? इसमें क्या सुविधा मिलेगी? (What is DBU? what facility It will provide?)
मित्रों, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि यह डीबीयू क्या है? डीबीयू की फुल फॉर्म है-डिजिटल बैंकिंग यूनिट (digital banking unit)। अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग से जोड़ने एवं बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट की संकल्पना की गई है। इन यूनिटों के माध्यम से शुरुआत में ग्राहकों को कुल 10 सेवाएं जैसे- बचत खाता (saving account), चालू खाता (current account), आरडी-एफडी (RD-FD), कैश निकालना (cash withdrawal), पासबुक प्रिंटिंग (passbook printing) आदि डिजिटल रूप से मुहैया कराई जाएंगी।
बैंकों की डीबीयू को ग्राहकों को मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मास ट्रांजिट सिस्टम कार्ड, यूपीआई, क्यूआर कोड, भीम आधार के लिए आवेदन और प्वाइंट ऑफ सेल के लिए डिजिटल किट आवश्यक रूप से उपलब्ध करानी होगी। इसके अतिरिक्त ये डीबीयू अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत कई सरकारी योजनाओं के लिए ग्राहकों को डिजिटल सुविधा प्रदान करेंगे।
डीबीयू भारत में कब से शुरू होंगी? (When DBU will start in india?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 अक्टूबर 2022 को वर्चुअल रूप से (virtually) देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट [digital banking unit] का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि इस संबंध में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) 2022-23 के बजट (budget) में पहले ही घोषणा कर चुकी हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि केवल 75 जिलों में पहले चरण में शुरू किए जाने के पीछे क्या मकसद है? तो आपको बता दें दोस्तों कि इस साल हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। लिहाजा, डीबीयू की शुरुआत के लिए 75 जिलों को चुना गया है।
डीबीयू खोले जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? (What is the objective behind opening DBUs’?)
दोस्तों, यदि हम इस पर बात करें कि डीबीयू शुरू किए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? तो आपको बता दें कि इसके पीछे सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य वित्तीय समावेशन (financial inclusion) का है। सरकार का मकसद डिजिटल सेवाओं (digital services) को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो अभी तक डिजिटल सेवाओं के दायरे में नहीं हैं। अभी तक डिजिटल लेन-देन (digital transformation) नहीं कर पा रहे हैं या फिर जो बैंकों की शाखाओं से दूर हैं। डिजिटल बैंकिंग यूनिट के माध्यम से वे अपने सभी खाते खुलवा सकेंगे और लेन-देन कर सकेंगे।
यह तो आप जानते ही हैं कि भारत की 70% आबादी गांवों में रहती है। और प्रत्येक बैंक के लिए संभव नहीं है कि वह प्रत्येक स्थान पर अपनी शाखा खोल सके। इसलिए डीबीयू के माध्यम से लोगों को डिजिटल रूप से वित्तीय समावेशन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में डीबीयू खोले जाएंगे।
क्या ये डीबीयू बैंक शाखाओं की तरह काम करेंगे? (Will these DBU work like a bank branch?)
साथियों, यदि आप यह सोच रहे हैं कि ये डीबीयू बैंक की शाखा की तरह काम करेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये तो बैंक की digital entities होंगे। यहां पेपरलेस वर्क (paperless work) होगा। यह हम आपको बता ही चुके हैं कि शुरुआत में इनमें शुरुआत में कम से कम 10 सर्विस की सुविधा मिलेगी, लेकिन दोस्तों यदि एक बार डीबीयू इको-सिस्टम स्पीड पकड़ लेता है तो यह संख्या बढ़ाकर 30 कर दी जाएगी।
डीबीयू में जमा यानी डिपाजिट (deposit) के लिए नकद राशि (cash amount) नहीं ली जाएगी। केवल एटीएम (ATM) और कैश डिपॉजिट मशीनों (cash deposit machines) की सहायता से ही निकासी (withdrawal) और जमा (deposit) हो सकेगा। इंटरनेट बैंकिंग कियोस्क के साथ ही NEFT, IMPS जैसी पेमेंट सर्विस, KYC एवं शिकायत दर्ज करने जैसी सुविधाएं भी इनके जरिए ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
शुरुआत में कितने बैंकों में डीबीयू की सुविधा दी जाएगी? (Initially how many banks will give DBU facility?)
साथियों, आपको बता दें कि शुरुआत में 11 सार्वजनिक बैंकों (public banks), 13 निजी बैंकों (private banks) एवं 1 स्माल फाइनेंस बैंक (small finance bank) में डीबीयू का संचालन किया जाएगा। भविष्य की योजना के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे अधिक 12 डीबीयू स्थापित करेगा। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india) 8-8, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 7, केनरा बैंक (Canara Bank) 6 और इंडियन बैंक (indian Bank) 3 डीबीयू स्थापित करेंगे।
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (Indian Banks Association) यानी आईबीए (IBA) के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) 3-3, जबकि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 2 डीबीयू स्थापित करेगा।
देश के किन राज्यों और 75 जिलों में पहले चरण में डीबीयू खुलेंगे? (In which states and their 75 districts the DBU will be opened?)
यह तो हमने आपको बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर 2022 को वर्चुअल तरीके से इन डीबीयू का शुभारंभ करेंगे। आइए, अब आप कौन राज्यों और जिलों (states and districts) की जानकारी देते हैं जहां पहले चरण में यह डीबीयू खोले जाएंगे। ये इस प्रकार से हैं
- राज्य जिला
- अंडमान निकोबार पोर्ट ब्लेयर आंध्र प्रदेश ईस्ट गोदावरी
- गुंटूर
- मछलीपट्टनम अरुणाचल प्रदेश पपमपरे
- असम बक्सा
- बोंगाईगांव बिहार मुजफ्फरपुर
- पटना
- चंडीगढ़ चंडीगढ़ (ग्रामीण) छत्तीसगढ़ बालोद
- महासमुंद
- दादरा नगर हवेली सिलवासा गोवा नॉर्थ गोवा
- साउथ गोवा
- गुजरात मेहसाना
- मोरबी
- सूरत
- वडोदरा
- हरियाणा फरीदाबाद
- हिमाचल प्रदेश सोलन
- जम्मू कश्मीर जम्मू
- श्रीनगर
- झारखंड ईस्ट सिंहभूम
- रांची
- कर्नाटक बेंगलुरू
- रूरल मंगलुरू
- दक्षिण महेश्वर
- रायचूर
- केरल एर्नाकुलम
- पलक्कड़
- त्रिसूर
- लद्दाख लेह
- लक्षद्वीप केनरा बैंक
- मध्य प्रदेश इंदौर
- इटारसी (होशंगाबाद)
- सागर
- महाराष्ट्र औरंगाबाद
- नागपुर
- सतारा
- मणिपुर काकिंग
- मेघालय रीभोई
- मिजोरम ऐजवाल नागालैंड दीमापुर
- एनसीटी। साउथ दिल्ली
- वेस्ट दिल्ली उड़ीसा कटक
- उड़ीसा
- खुरदा
- पुरी
- पुडुचेरी कराईकाल
- पुडुचेरी
- पंजाब फरीदकोट
- लुधियाना
- पटियाला राजस्थान बूंदी
- कोटा तमिलनाडु कोयंबटूर
- विरुद्ध नगर तेलंगाना खमन
- त्रिपुरा गोमती
- वेस्ट त्रिपुरा उत्तर प्रदेश झांसी
- कानपुर (देहात)
- लखनऊ
- बनारस उत्तराखंड देहरादून
- नैनीताल वेस्ट बंगाल नादिया
- नॉर्थ 24 परगना
डिजिटल बैंकिंग के अलावा डीबीयू की गतिविधियां क्या रहेंगी? (What will be the DBU’s activities except digital banking?)
डीबीयू डिजिटल बैंकिंग के अलावा और किसी प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देंगे? यदि आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा है दोस्तों तो आपको बता दें कि डीबीयू ग्राहकों को पूरे साल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं तक सुविधाजनक पहुंच और बेहतर डिजिटल अनुभव तो प्रदान करेंगे ही, इसके अलावा ये डिजिटल वित्तीय साक्षरता (digital financial literacy) का भी प्रसार करेंगे। इनके जरिए साइबर सुरक्षा जागरूकता (cyber security awareness) पर भी फोकस किया जाएगा।
डिजिटल सुरक्षा उपायों को लेकर ग्राहकों की शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जाएगा। डीबीयू द्वारा सीधे अथवा बिजनेस फैसिलिटेटर्स/कॉरेस्पांडेंट्स (business facilitators/correspondents) के माध्यम से पेश किए जाने वाले व्यवसाय एवं सेवाओं के संबंध में रियल टाइम सहायता (real time help) दी जाएगी। साथ ही, ग्राहकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए पर्याप्त डिजिटल मैकेनिज्म (digital mechanism) उपलब्ध कराया जाएगा।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
डीबीयू की फुल फॉर्म क्या है?
डीबीयू की फुल फॉर्म डिजिटल बैंकिंग यूनिट है।
इस डीबीयू के जरिए क्या किए जाने की तैयारी है?
इस डीबीयू के माध्यम से ऐसे लोगों को भी डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को दायरे में लाने की तैयारी है, जिन्हें यह सुविधाएं मुहैया नहीं हैं।
डीबीयू का शुभारंभ कौन करेगा?
डीबीयू का शुभारंभ 16 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे।
पहले चरण में कितने जिलों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी?
पहले चरण में देश के कुल 75 जिलों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
डीबीयू के लिए केवल 75 ही जिलों का चयन क्यों किया गया है?
हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके प्रतीक के तौर पर 75 ही जिलों को इस सुविधा के लिए पहले चरण में चुना गया है।
पहले फेज में डीबीयू में कितनी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी?
पहले चरण में डीबीयू में कुल 10 सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
पहले चरण में कितने बैंक डीबीयू की सुविधा देंगे?
पहले चरण में 12 सार्वजनिक बैंक, 13 निजी बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक यह सेवाएं देगा।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में डीबीयू यानी डिजिटल बैंकिंग यूनिट (digital banking unit) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है अथवा सुझाव है तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में टाइप करके हम तक भेज सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।
——————–
Iski franchise kese milegi kisko milegi or kya karna hoga iske liye
इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको आर्टिकल में दी गयी आप दी गयी जानकारी के अनुसार डीबीयू की फ्रैंचाइज ले सकते है.