|| Digital gold kya hai, Digital Gold क्या है और कैसे ख़रीदे, डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदा जा सकता है? डिजिटल गोल्ड से आप क्या समझते हैं? डिजिटल गोल्ड कैसे काम करता है? ||
दोस्तों क्या आप डिजिटल गोल्ड के बारे में जानते हैं? यदि नही तो आज हम आपको वही बताएँगे। भारत शुरू से ही अमीर देश रहा हैं और यहाँ पर सोना बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता था। वर्षों तक मुगलों और अंग्रेजों ने हमारे देश को कई तरह से लूटने का प्रयास किया जिसमें से एक सोने के अथाह भंडार को लूट कर ले जाना शामिल (Digital gold kya hota hai) हैं। फिर भी आज के समय में भी हमारे देश में सोने की कोई कमी नही हैं। हर भारतीय घर में महिलाओं के पास सोना पाया ही जाता हैं। इसी के साथ साथ यह पुरुषों को भी बहुत रास आता हैं।
तो अब इसमें यह डिजिटल गोल्ड (Digital gold kaise khariden) कहा से आ गया। दरअसल बदलते परिवेश में सब कुछ बदलता रहता हैं। पहले हम केवल कैश का ही इस्तेमाल करते थे लेकिन उसकी जगह अब ऑनलाइन पेमेंट आ गयी हैं। तो अब आप बिना कैश (Digital gold benefits in Hindi) के ही सब लेनदेन कर रहे हैं। तो ऐसे में वही काम डिजिटल गोल्ड का होता हैं। तो आइए आज हम डिजिटल गोल्ड क्या हैं और इसको कैसे ख़रीदा जाए, इत्यादि के बारे में आपको जानकारी देंगे।
डिजिटल गोल्ड क्या है कहाँ और कैसे ख़रीदे? निवेश, टैक्स, चार्ज | Digital Gold In Hindi
सबसे पहले बात की जाए डिजिटल गोल्ड की परिभाषा की। अब यदि आपको यही क्लियर नही होगा कि आखिरकार यह डिजिटल गोल्ड क्या होता है या फिर डिजिटल गोल्ड किसे कहते हैं फिर इसके बारे में बाकि सब जानकारी लेना भी व्यर्थ ही माना जाएगा। तो इसे हम एक उदाहरण से ही समझेंगे। यह उदाहरण आप खुद से रिलेट भी कर पाएंगे क्योंकि आज के समय में यह बहुत ही प्रासंगिक कहा जाएगा।
तो अब आप नौकरी करते हैं तो आपका पैसा कहां से आता हैं? क्या आपका बॉस आपको कैश देता हैं या फिर ऑनलाइन खाते में आपका पैसा डलवाता हैं। या आप नौकरी नही भी करते हैं तो आप अपना पैसा जाकर बैंक में जमा करवाते होंगे। अब पहले के समय में तो बिना कैश के लेनदेन होता ही नही था। यदि बैंक में भी पैसा हैं तो कुछ खरीदने के लिए आपको बैंक से पैसा निकलवाना पड़ता था या फिर सामने वाले व्यक्ति को एक चेक काटकर देना होता था ताकि वह बैंक जाकर आपके नाम से पैसे निकलवा सके।
किंतु जब से यह ऑनलाइन पेमेंट या भुगतान की सुविधा आई हैं तब से सभी बैंक ने भी ऑनलाइन ही लेनदेन की सुविधा चालू कर दी हैं। अब इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की भी जरुरत नही होती हैं। यहाँ तक कि आप कैश को बिना निकाले, पूरे महीने लेवल ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान कर सकते हैं। तो यह सब कैसे संभव हो पाया? अब कैश भी तो बस कागज के एक टुकड़े मात्र ही हैं ना, जिन्हें चीजों को खरीदने या बेचने के लिए किया जाता हैं। अब इसके लिए यदि ऑनलाइन ही उस पैसे को आपके खाते से दूसरे के खाते में भेज दिया जाते तो वह एक ही बात होगी।
ठीक उसी तरह डिजिटल गोल्ड होता है। इसमें आपको सोना असली में नही खरीदना होता है, बस इसे आप ऑनलाइन ही खरीदते हैं और ऑनलाइन ही बेच देते हैं। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि डिजिटल गोल्ड का अर्थ ही हुआ जो वास्तविक रूप में ना होकर ऑनलाइन या डिजिटल रूप से मौजूद हैं। इसे आप इंटरनेट पर विभिन्न ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। तो अब शायद आपको डिजिटल गोल्ड की परिभाषा या फिर यह क्या होता हैं, इसके बारे में समझ आ गया होगा।
- एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी – रिव्यू, लाभ, सुविधाएँ और मैचुरिटी कैल्कुलेटर | LIC New Jeevan Anand Plan In Hindi
- #15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | घर बैठे ऑनलाइन कमाई करें | Online Business Ideas in Hindi
डिजिटल गोल्ड कैसे काम करता है?
अब आप सोच रहे होंगे कि डिजिटल गोल्ड काम कैसे करता हैं या फिर इसका आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इसे भी हम आपको एक प्रसिद्ध उदाहरण देकर समझाएंगे। क्या आपने शेयर बाजार का नाम सुना हैं? आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा प्रश्न हुआ क्योंकि ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसने शेयर बाजार का नाम सुना हो। यहाँ तक कि आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करते होंगे और शेयर को बेचने या खरीदने का काम करते होंगे। यदि नही भी करते होंगे तो आपकी जानकारी में या आपके घर में कोई करता होगा।
तो बस डिजिटल गोल्ड भी शेयर बाजार की तरह ही एक चीज़ है लेकिन यह लंबे समय के लिए किया जाने वाला निवेश होता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि लोग शेयर बाजार में तो तरह तरह से पैसा लगाते हैं। कुछ लोग प्रतिदिन ही शेयर को खरीदने या बेचने का काम करते हैं तो कुछ एक दो दिन में उसे बेचते खरीदते रहते हैं तो कुछ इसके लिए कुछ समय तक प्रतीक्षा करते हैं। तो कुछ लोग शेयर को खरीद कर महीनो या वर्षों तक की प्रतीक्षा भी करते हैं।
अब डिजिटल गोल्ड को वही लोग खरीदते हैं जिन्हें इसे लंबे समय के लिए रखना हो। इसको बेचने या खरीदने का काम रोजाना नही किया जाता हैं। अब यदि आप डिजिटल गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आप इसे लंबे समय के लिए ही खरीदेंगे अन्यथा नही खरीदेंगे।
- पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? | पात्रता, दस्तावेज व फायदे (PNB kiosk banking franchise in Hindi)
- Zara फ़्रेंचाइज़ी स्टोर कैसे खोले? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते (Zara Franchise Store in India in Hindi)
डिजिटल गोल्ड को कैसे ख़रीदे? (Digital gold kaise khariden)
अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार किस तरीके से आप डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं और उसमे निवेश कर सकते हैं। तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत ही आसान हैं और आप कई ऐप का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं या उन्हें बेच सकते हैं। अब लोग इतने समय से ऑनलाइन भुगतान करने लगे हैं तो आपके मोबाइल में भी तो कोई (Digital gold kaise kharide) आना कोई ऐप होगी ही।
कहने का अर्थ यह हुआ कि आप भी तो दूसरों से ऑनलाइन भूटान लेने या उन्हें देने के लिए या पैसों के लेनदेन के लिए भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे। तो आप जिन जिन ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं वे सभी आपको बस एक क्लिक में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देती हैं। लगभग हर ऐप के द्वारा आपको डिजिटल गोल्ड खरीदने की अनुमति मिल जाएगी। इसमें प्रमुख हैं:
- फोन पे [PhonePay]
- गूगल पे [google pay]
- पेटीएम [Paytm]
- भारत पे [on India]
- अमेज़न पे [amazon pay]
- मोबिक्विक
[mobikwik]
इसके अलावा जो अन्य ऐप्स या वेबसाइट भी हैं, वे भी डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दे रही हैं। यदि आपका खाता किसी निजी बैंक में हैं तो आपको उन बैंक की ऐप या वेबसाइट पर भी डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दी जाएगी। आज के समय में डिजिटल गोल्ड की बढ़ती हुई लोकप्रिय को देखकर सरकार ने राष्ट्रीय बैंकों में भी इसकी सुविधा चालू कर दी हैं। तो एक तरह से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपके पास ऑनलाइन कई तरह के मंच उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप अपने नाम किसी भी तरह का डिजिटल गोल्ड करवा सकते हैं।
डिजिटल गोल्ड देने वाली कंपनियां
अब आप यह तो जान लिया कि आप किस किस जगह से डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं लेकिन आपने यह नही जाना हैं कि यह ऐप या वेबसाइट किसके माध्यम से आपको डिजिटल गोल्ड की सुविधा दे रही हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह सब ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स ने डिजिटल गोल्ड बेचने वाली कंपनियों के साथ टाई अप किया हुआ होता हैं और उसके तहत उन्हें कुछ कमीशन मिलता हैं।
तो ऐसे में आप वास्तविक रूप से किसी कंपनी का डिजिटल गोल्ड खरीद रहे होते हैं। तो भारत में प्रमुख रूप से 3 कंपनियों के द्वारा ही डिजिटल गोल्ड को खरीदने और बेचने की अनुमति प्राप्त हैं और आप उन्ही से ही डिजिटल गोल्ड को खरीदते या बेचते हैं। ऐसे में डिजिटल गोल्ड को बेचने वाली तीनो कंपनियों के नाम हैं:
- MMTC PAMP
- Augmont Goldtech
- Digital Gold India (SafeGold)
तो अब यदि आप आगे से कभी भी डिजिटल गोल्ड को खरीदेंगे तो आपको इन तीनो में से ही किसी एक कंपनी के द्वारा डिजिटल गोल्ड को बेचा जाएगा। तो अब इस बात को अपने दिमाग से निकाल दे कि आपने फोन पे या गूगल पे जैसी ऐप से डिजिटल गोल्ड को ख़रीदा हैं। इन ऐप से तो बस आपने डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए भुगतान किया हैं।
अब जिस प्रकार आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से कुछ सामान मंगवाते हैं तो आप इन ऐप से भुगतान करते होंगे। तो इसका अर्थ यह नही होता कि आपने अमेज़न की बजाए इस ऐप से उस सामान को खरीदा हैं, आपने बस उस ऐप से उस सामान को खरीदने के लिए भुगतान किया हैं।
क्या डिजिटल गोल्ड को असली सोने में परिवर्तित किया जा सकता है?
अब यदि आप चाहते हैं कि आप अपने द्वारा ख़रीदे गए डिजिटल गोल्ड को असली सोने में या वास्तविक सोने में परिवर्तित कर दे और उसे मंगवा ले तो यह भी पूर्ण रूप से संभव होगा। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि आप जब चाहे अपने सोने को निकलवा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके एटीएम में या बैंक खाते में कितनी भी रकम हो लेकिन आपका जब मन करता हैं तब आप एटीएम जाकर उसे कैश के रूप में निकाल सकते हैं।
ठीक उसी तरह आप अपने द्वारा ख़रीदे गए डिजिटल गोल्ड को भी असली सोने में मंगवा सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा और कुछ शुल्क भी जो आपके डिजिटल गोल्ड को प्रिंट करने में आएगा। यह चार्ज आपके द्वारा खरीदी गयी कीमत का 3 से 5 प्रतिशत तक का होगा। उसके बाद कुछ ही दिनों में आपके पास आपका डिजिटल गोल्ड असली सोने के रूप में आ जाएगा जिसका आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना लाभदायक है?
अब आपका अगला प्रश्न होगा कि जब निवेश करने के लिए इतने सारे साधन हैं जैसे कि शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फंड्स, क्रिप्टो करेंसी इत्यदि तो डिजिटल गोल्ड में ही क्यों निवेश किया जाए। साथ ही इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना पड़ता हैं तो ऐसे में आप इसे क्यों ही ख़रीदे। तो आज हम आपको बता दे कि प्राचीन समय में हमारे पूर्वजों के द्वारा सोना क्यों ख़रीदा जाता था? क्या वे सभी सोने को पहनते थे या उनके द्वारा बहुत सारा सोना खरीद कर बस यूँ ही रख लिया जाता था।
तो आपको यह भलीभांति पता होगा कि वे सोना इसलिए खरीदते थे क्योंकि जिस समय उन्होंने यह ख़रीदा होगा वह उनके बच्चों के समय में 10 गुणा भाव का हो चुका होगा। इससे उनके बच्चों का ही भला होगा। तो वही डिजिटल गोल्ड के साथ भी हैं। बस आजकल निवेश करने की चीज़े बदल चुकी हैं। अब आपके लिए वही सोना डिजिटल रूप से उपलब्ध हैं तो क्यों फिर आपको असली में वह सोना खरीद कर इतना झंझट लेना। आपको बस एक क्लिक करना होगा और आपका सोना आपक हाथ में होगा। तो डिजिटल गोल्ड में निवेश करना पूर्ण रूप से लाभदायक माना जाता हैं।
डिजिटल गोल्ड के फायदे | Digital gold benefits in Hindi
अब डिजिटल गोल्ड खरीदने के कुछ और फायदे भी मिलते हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। यदि आप इसके फायदे ही सही से नही जानेंगे तो फिर क्यों ही आप इसमें (Digital gold ke fayde) निवेश करना चाहेंगे। तो इस लेख के अंत में अब हम आपको बता दे कि यदि आप डिजिटल गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो उससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं।
- इसका सबसे पहला और बड़ा फायदा तो यही हैं कि इसकी सुरक्षा करने का जिम्मा आपका नही बल्कि आपके द्वारा जिस कंपनी से डिजिटल गोल्ड ख़रीदा गया हैं उसका होता हैं। अब यदि आपके बैंक में चोरी हो जाती हैं या पैसा ऊपर नीचे हो जाता हैं तो उसकी जिम्मेदारी आप लेते हैं या आपका बैंक? तो आपका उत्तर होगा उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से आपका बैंक ही लेता हैं।
- तो बस वैसा ही कुछ डिजिटल गोल्ड के साथ हैं। पहले के समय में तो या फिर अभी भी यदि आप असली सोना लेते हैं तो उसके चोरी होने या गुम होने का डर हमेशा बना रहता हैं। वही यदि आपके डिजिटल गोल्ड हैं तो ऐसा कोई डर आपको परेशान नही करेगा। आप जब चाहे उसे निकाल सकते हैं और बेच सकते हैं।
- अब डिजिटल गोल्ड का एक और फायदा यह होता हैं कि आप इसे अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी निकाल सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप अपने डिजिटल गोल्ड को देख देखकर परेशान हो चुके हैं और अब आप चाहते हैं कि यह आपके हाथ में आ जाये और आप सोने को असली में महसूस करे तो वह भी संभव हैं। आप एक क्लिक में अपने द्वारा ख़रीदे गए डिजिटल गोल्ड को घर पर मंगवा सकते हैं।
- अन्य किसी भी क्षेत्र में निवेश किये जाने पर पैसा डूबने या उस चीज़ के भाव कम होने की बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती हैं। जबकि डिजिटल गोल्ड के साथ ऐसा कुछ नही होता हैं। सोने में लगाया गया पैसा ना आज तक किसी का डूबा हैं और ना ही कभी डूबने वाला हैं।
- अब चाहे दुनिया में कोई भी महामारी आये या युद्ध हो या कुछ भी, इसमें से किसी का भी प्रभाव डिजिटल गोल्ड पर असली सोने पर नही पड़ता हैं। बल्कि इनकी कीमते तो ऊपर ही बढ़ती चली जाती हैं। तो यदि आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने जा रहे हैं तो आप पूरी तरह से फायदे में ही रहने वाले हैं।
डिजिटल गोल्ड क्या है? – Related FAQs
प्रश्न: क्या डिजिटल सोना खरीदना अच्छा है?
उत्तर: डिजिटल सोना खरीदना एक लंबे समय के लिए निवेश करने को अच्छा विकल्प है।
प्रश्न: फोन पर गोल्ड कैसे खरीदें?
उत्तर: फोन पर गोल्ड आप कई ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स जैसे कि फोन पे, अमेज़न पे इत्यादि से खरीद सकते हैं।
प्रश्न: ऑनलाइन सोना कैसे खरीदा जाता है?
उत्तर: ऑनलाइन सोना आप किसी भी ऑनलाइन भुगतान प्रणाली से खरीद सकते हैं और इसके लिए अपने बैंक की ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न: डिजिटल गोल्ड का नुकसान क्या है?
उत्तर: डिजिटल गोल्ड का नुकसान इस पर लगने वाला टैक्स है।
तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि डिजिटल गोल्ड क्या होता हैं और उसमे कैसे निवेश किया जा सकता हैं। इसलिए यदि आप डिजिटल गोल्ड को खरीदने की या इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गयी ऐप्स को इस्तेमाल करके डिजिटल गोल्ड का लेनदेन कर सकते हैं।