डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? | Digital jeevan pramaan patra online kaise banaye

|| डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? | Digital jeevan pramaan patra online kaise banaye | कंप्यूटर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना | Jeevan pramaan patra online in Hindi | डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ||

Digital jeevan pramaan patra online kaise banaye :- भारत देश में एक करोड़ से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी किया करते थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में भारत सरकार व राज्य सरकर अपने यहाँ से रिटायर हो चुके कर्मचारियों व अधिकारियों को पेंशन पहुँचाने का कार्य करती है। पहले के समय में जब सब कुछ ऑफलाइन तरीके से हुआ करता था तब सरकारी कर्मचारियों को अपनी पेंशन लेने के लिए संबंधित डाकघर या बैंक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता था या वहां जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र दिखाना होता (Jeevan pramaan patra online in Hindi) था।

अब बहुत बार यह देखने में आता था कि सरकारी कर्मचारी सेवा से मुक्त होने के पश्चात व्यक्तिगत या स्वास्थ्य कारणों की वजह से स्वयं उपस्थित होने में असमर्थ होते थे या बहुत समस्या होती थी। तो भारत की सरकार ने अपने लोगों की इस समस्या को समझा और इसके लिए पूर्ण रूप से डिजिटल रूप अपनाने का निश्चय किया। अब भारत सरकार सभी रिटायर हो चुके कर्मचारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध करवा रही (Digital jeevan pramaan patra online kaise banega) है।

ऐसे में यदि आपकी भी पेंशन आती है या आपके परिवार में किसी सदस्य की पेंशन आती है तो उसे व्यक्तिगत रूप से डाकघर में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। यह उसके नाम से आ सकती है यदि उसके पास अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो। ऐसे में आप किस तरह से अपना खुद का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं या इसकी क्या प्रक्रिया है, वह हम आपको इस लेख में (Jeevan pramaan patra online apply in Hindi) बतायेंगे।

Contents show

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? (Digital jeevan pramaan patra online kaise banaye)

जब भारत सरकार जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल करने की सुविधा दे रही है तो वह इसे ऑनलाइन बनाने की भी सुविधा साथ के साथ दे रही है। कहने का अर्थ यह हुआ कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह के तरीके ही चुन सकते हैं किन्तु उससे पहले आपका यह जानना जरुरी है कि आखिरकार यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र होता क्या (Jeevan praman patra online apply in Hindi) है।

Digital jeevan pramaan patra online kaise banaye

साथ ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का उद्देश्य व लाभ क्या है जिसके लिए इसे शुरू किया गया है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ी हरेक महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करने वाले हैं ताकि आपके मन में इसे लेकर किसी तरह की शंका ना रहने पाए। आइये जाने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र क्या है? (Digital jeevan pramaan patra kya hai)

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र होता क्या है या इससे हमारा क्या तात्पर्य है। तो डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो आपके जीवित होने का प्रमाण देता है। अब जो भी सरकारी कर्मचारी रिटायर हो चुका है, उसे भारत सरकार व राज्य सरकार पेंशन देती है ताकि वह सुखपूर्वक अपना जीवनयापन कर सके। यह पेंशन उसके जीवित रहने तक उसको और उसकी मृत्यु के पश्चात उसके पति या पत्नी को दी जाती (What is digital life certificate in Hindi) है।

अब यदि वह कर्मचारी मर चुका है और उसका जीवनसाथी भी मर चुका है तो उस स्थिति में यह पेंशन बंद कर दी जाती है। तो उस सरकारी कर्मचारी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की बजाये या अपना जीवन प्रमाण पत्र जाकर दिखाने की बजाये, वह उसे ऑनलाइन ही पेश कर सकता है जिसे हम डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो वह सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके रख सकता (What is jeevan pramaan patra in Hindi) है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया

अब जब आपको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है, यह समझ में आ चुका है तो बारी आती है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनवाए जाने की। तो इसके तीन माध्यम भारत सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं जो आपके कंप्यूटर, मोबाइल व सरकारी कार्यालय से हो सकते हैं। अब यदि आपको इसे घर बैठे ऑनलाइन ही बनवाना है तो उसके लिए आपको पहले दो विकल्प अर्थात कंप्यूटर या मोबाइल का सहारा लेना होगा और यदि आप इसे ऑफलाइन तरीके से जाकर बनवाना चाहते हैं तो आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाना (Can jeevan pramaan done at home in Hindi) होगा।

इन सभी की जानकारी आपको भारत सरकार की जीवन प्रमाण पत्र बनाने वाली अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसका लिंक https://jeevanpramaan.gov.in/ है। यह वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में खुलती है लेकिन आपको वेबसाइट खुलते ही ऊपरी दाएं कोने में हिंदी लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही यह वेबसाइट पूरी तरह से हिंदी वेबसाइट में बदल जाएगी।

अब जब आप नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएंगे तो आपको स्क्रीन के बीच में ही “प्रमाण पात्र प्राप्त करें” करके लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके नीचे ही आपको तीन तरह के लिंक दिखेंगे जो डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए तीन अलग अलग माध्यम होंगे, आइये जाने इनके बारे में।

कंप्यूटर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना (Computer se digital jeevan pramaan patra kaise banaye)

इसमें सबसे पहला विकल्प कंप्यूटर या लैपटॉप का होता है जिस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा। इसके लिए आपके सिस्टम में कम से कम विंडो 8 होनी चाहिए और उसके बाद विंडो 10 व 11 भी चल सकती है। इनके अलावा अन्य जो भी चीजें आवश्यक होगी, वह आपको वहां लिखी हुई दिख जाएगी।

उदाहरण के तौर पर आपके सिस्टम में Microsoft .Net Framework version 4 – Full (or) Higher होना चाहिए व इसी के साथ ही Microsoft Visual C++ 2010 Redistributable Package for Windows machine भी जरुरी है। इसके बाद आपको वहां पर अपनी ईमेल आईडी लिखनी होगी और बॉक्स में दिख रहा कैप्चा कोड भरना होगा। इसको सबमिट करते ही आपको डाउनलोड का लिंक मिल जाएगा जहाँ से आपको अपने सिस्टम में वह सॉफ्टवेयर या ऐप डाउनलोड कर इनस्टॉल करनी होगी।

इसके लिए आपके सिस्टम में बायोमेट्रिक पहचान लेने वाला सिस्टम भी होना चाहिए क्योंकि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में यदि आपके सिस्टम में यह सब सुविधा है तो आप इसका सहारा ले सकते हैं और घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

मोबाइल ऐप से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना (Mobile se digital jeevan pramaan patra kaise banaye)

बहुत से लोगों के द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करने की बजाये मोबाइल का उपयोग किया जाता है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप में बायोमेट्रिक पहचान लेने वाला सिस्टम ही नहीं होता है। ऐसे में मोबाइल का इस्तेमाल किया जाना सुविधाजनक रहता है। हालाँकि मोबाइल में भी कई तरह की सुविधाएँ होनी चाहिए अन्यथा आप घर बैठे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते हैं।

तो सबसे पहले तो आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के तहत ही दूसरे लिंक जिस पर मोबाइल लिखा होगा, उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जयेगा जहाँ पर आपको यह बताया गया होगा कि उसके लिए आपके मोबाइल में क्या कुछ सुविधा होनी आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर आपके मोबाइल का एंड्रॉइड वर्जन 5 से ऊपर का होना चाहिए। रैम 4 जीबी और न्यूनतम स्पेस 500 एमबी का होना चाहिए।

कैमरा resolution 5MP या उससे ज्यादा का होना चाहिए। इनके अलावा आपको अपने गूगल के प्ले स्टोर से दो अतिरिक्त ऐप भी इनस्टॉल करनी होगी जिनके नाम AadhaarFaceRd व Jeevan Pramaan Face App है। इसके बाद ही आप अपने मोबाइल पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनाने वाली एप को इनस्टॉल कर पाएंगे और उसकी सहायता से घर बैठे इसे बना पाएंगे।

सरकारी कार्यालय से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना

अब यदि आपको यह सब समझ नहीं आ रहा है और आप अपने पास के किसी सरकारी कार्यालय में जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो वह भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया की तरह ही तीसरे वाले लिंक जिस पर कार्यालयों लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो या पेज खुल जाएगा।

अब आपसे यहाँ पर तीन तरह की चीज़ें पूछी जाएगी। पहले वाली सूची में आपसे लोकेशन का प्रकार पूछा जाएगा जो सामान्य तौर पर पहला या दूसरा ही होगा। दूसरे वाले में आपसे आपका राज्य और तीसरे में आपसे जिले का नाम पूछा जाएगा। इन्हें भरने के बाद आपके आसपास जितने भी सरकारी कार्यालय हैं जहाँ पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी जा रही है, उनकी एक सूची आ जाएगी।

अब आपको जहाँ भी जाना सुविधाजनक लगता है, आप वहां जा सकते हैं और अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसके लिए आपको अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स वहां लेकर जाने होंगे ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना आने पाए।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for digital life certificate in Hindi)

अब यदि आप अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं तो हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इसके लिए आपको सभी तरह के जरुरी दस्तावेज उन्हें दिखाने होंगे या ऑनलाइन सत्यापित करवाने होंगे। तो यह सभी दस्तावेज कौन कौन से हो सकते हैं, आइये उनके नाम जान लेते हैं।

  • आधार कार्ड
  • पेंशन भुगतान आदेश
  • बैंक खाता
  • बैंक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि।

यह सभी तो डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज हो गए लेकिन इनके अलावा भी कुछ अन्य दस्तावेज स्थिति या समय के अनुसार दिखाने को कहा जा सकता है। ऐसे में आप अपने सभी तरह के दस्तावेज पहले से ही तैयार करके रखें ताकि बाद में कोई दिक्कत ना होने पाए।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें? (How can I get my digital life certificate online in Hindi)

अब जब आपने यह जान लिया है कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कहाँ कहाँ से बनवाया जा सकता है या उसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना होगा तो अब हम आपको यह भी बता देते हैं कि आखिरकार इसकी प्रक्रिया किस तरह की होती है या फिर इसे किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है। तो आइये जाने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है।

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार ही अपने सिस्टम में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने वाली ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा या फिर आपको अपने पास के ही किसी अधिकृत सरकारी कार्यालय में जाना होगा जहाँ पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाता है।
  • अब आपको ऐप में या सरकारी कार्यालय में सभी तरह के जरुरी दस्तावेज या तो अपलोड करने होंगे या जमा करवाने होंगे। इन सभी में आपके आधार कार्ड की संख्या सबसे महत्वपूर्ण होगी।
  • इसी के साथ ही आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन रूप से एक फॉर्म भरने को कहा जाएगा जहाँ पर आपको अपनी सभी तरह की निजी जानकारी व अन्य आवश्यक जानकारी भर कर देनी होगी।
  • आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आपकी बायोमेट्रिक पहचान ली जाएगी और उनका सत्यापन किया जाएगा। इसे सत्यापित करने के बाद ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
  • जैसे ही आपकी पहचान व बायोमेट्रिक सत्यापित हो जाते हैं तो आपके अधिकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिस पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की आईडी का नंबर लिखा हुआ होगा। यह आपको सरकारी कार्यालय से भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
  • अब आपको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की यह जो आईडी मिली है, उसके माध्यम से आप डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाइट पर जाकर उसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं या सरकारी कार्यालय से भी उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
  • हालाँकि आप इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की ऑनलाइन कॉपी या पीडीएफ फाइल अपने सिस्टम में अवश्य सेव कर लें क्योंकि यह ऑनलाइन रूप से ही काम आने वाली है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी और आप बस इसे ऑनलाइन दिखाकर अपना काम चला सकते हैं।

तो इस तरह से आप घर बैठे ही या अपने घर के किसी पास के सरकारी कार्यालय में जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और आगे के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का उद्देश्य 

अब हम आपको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का क्या कुछ उद्देश्य है, उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। हालाँकि अभी तक का लेख पढ़कर आपको इसके बारे में आईडिया तो हो ही गया होगा लेकिन फिर भी हम आपके सामने इसको बनाये जाने के पीछे क्या कुछ उद्देश्य निहित हैं, इसकी जानकारी दे देते हैं। तो इसका सबसे पहला और मुख्य उद्देश्य तो यही है कि इसके जरिये सभी तरह के ऐसे कर्मचारी जो रिटायर हो चुके हैं, उन्हें घर बैठे ही पेंशन की सुविधा दे दी जाए।

अब यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र किनके लिए बनाया जा रहा है? इसका उत्तर है ऐसे सरकारी कर्मचारी जो अब रिटायर हो चुके हैं अर्थात जो अब बुजुर्ग या बूढ़े हो चुके हैं। ऐसे में इन्हें सरकारी कार्यालयों में बुलाना बहुत ही गलत होता है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ साथ उनका स्वास्थ्य भी गिरता चला जाता है। यही कारण है कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से उन्हें अब कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और उनकी पेंशन घर बैठे ही आ जाती है।

इसी के साथ ही सरकारी कार्यालयों का बोझ भी कम हो जाता है क्योंकि वहां पर जो कर्मचारी काम कर रहे होते हैं, उनके द्वारा जल्दी काम किया जाता है। वह इसलिए क्योंकि प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के कारण आधा काम तो मशीन ही कर देती है और ऐसे में सरकारी कार्य तेजी के साथ संभव हो पाते हैं। तो इन्हीं दोनों उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सेवा शुरू की गयी है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं- Related FAQs 

प्रश्न: मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

उत्तर: मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र बनाना है तो आप https://jeevanpramaan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हो आवेदन करने की प्रक्रिया को हमने ऊपर के लेख में विस्तार से बताया है।

प्रश्न: मैं घर पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर: घर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाना है तो आप मोबाइल और कंप्यूटर से वह बना सकते हो इसकी प्रक्रिया आपको ऊपर के लेख में विस्तार से जानने को मिल जायेगी।

प्रश्न: बिना बायोमेट्रिक डिवाइस के पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: बिना बायोमेट्रिक डिवाइस के जीवन प्रमाण पत्र बनाना है तो आप मोबाइल का सहारा ले सकते हो जिसकी प्रक्रिया को हमने ऊपर के लेख के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है।

प्रश्न: जीवन प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

उत्तर: जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, बैंक खाता, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए होगी।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि आप डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बना सकते हो उसकी क्या प्रक्रिया है। साथ ही आपने जाना कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र क्या है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन से हैं और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का उद्देश्य क्या है इत्यादि। आशा है कि आपको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के बारे में सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment