दोस्तों जैसे ही आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन करते होंगे। तो आपके मोबाइल में बहुत सी Notifications आने शुरू हो जाती है। यह नोटिफिकेशन बिना मतलब की आती रहती हैं। कभी-कभी यह नोटिफिकेशंस हमें इतना परेशान कर देती हैं। कि हम कोई जरूरी काम भी नही कर पाते है । यदि आप भी ऐसी फालतू की नोटिफिकेशंस से परेशान हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने मोबाइल में यह बिना मतलब की आनेवाली Notifications को कैसे बंद कर सकते हैं।
मोबाइल में आने वाली फालतू की Notifications को कैसे बंद करें-
दोस्तों मोबाइल में बिना मतलब के Notifications आने से न केवल हम परेशान ही होते हैं। बल्कि हमारा डेटा भी बिना मतलब वेस्ट होता रहता है। और यदि आपके पास लिमिटेड डाटा पैक है। तो ऐसे में आपका डेटा समय से पहले खत्म हो सकता है। तो ऐसे फालतू की नोटिफिकेशंस को अपने मोबाइल में बंद करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेट्स को फॉलो कर सकते हैं।
First Method –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें ।
- सेटिंग में आपको एप्स का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको वह सारे ऐप्स दिखाई पड़ेंगे जो आपके मोबाइल में इंस्टॉल होंगे । इन ऐप्स में आप जिस ऐप्प का Notifications बंद करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह Notifications के ऑप्शन पर जो चेक मार्क दिया हुआ है। उसे हटा दें।
- इस तरह से आप के इस ऐप की नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी।
- इसी तरह आप उन सभी ऐप्स की भी फालतू की आनेवाली नोटिफिकेशंस को बंद कर सकते हैं। जो आप को परेशान करते रहते हैं।
Second Method –
इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी आप से आने वाली नोटिफिकेशंस को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेट्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आप अपनी स्क्रीन को नीचे की तरफ स्लाइड करें।
- अब आप यहां उस ऐड या Notifications पर लॉन्ग प्रेस करें। जो आप को नोटिफिकेशन बार मे दिख है।
- जैसे ही आप लॉन्ग प्लस करेंगे आपको बेल के जैसा आइकन दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करके आप इस एप्प की नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
इस तरह आप को जितने भी ऐड आ रहे हो उन पर लॉन्ग प्रेस करके आने वाली Notifications को बंद कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
नोटीफिकेशन बंद करने का आसान तरी का
मेरी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन वीडियो वाले आते उसे मैं बंद करना चाहता हूं
नोटिफिकेशन बंद करना चाहता हूं डिस्प्ले पर आता है
aap bataye gaye tarike notification band kar sakte hai.
thanks nice work