Best Diwali Gifts Ideas 2024: दिवाली गिफ्ट क्या दें? ऑफिस, फ्रेंड्स, रिलेटिव्स के लिए दिवाली गिफ्ट

दिवाली यानी धूम-धडाम का त्योहार अब बस दस्तक दे रहा है। आपको पता ही है कि यह खुशियों का त्योहार है और खुशियाँ बाँटने से बढती हैं। जी हाँ, दोस्तों इन खुशियों को फ़ैलाने के लिए ही Diwali Gifts देकर ख़ुशी दुगुनी करने का इंतजाम हमारे त्योहारों में किया गया है। आप भी अपने अपनों को इस खास मौके पर उनके पसंदीदा दिवाली गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर खुशियां देखने की इच्छा रखते होंगे।

यूँ तो आप मार्केट से खरीदकर उसकी मनपसंद चीज खुद उन्हें खुद Diwali Gifts कर सकते हैं या फिर यदि चाहें तो ऑनलाइन order भी कर सकते हैं। इन दिनों भी ऑनलाइन shopping platforms पर खूब दिवाली offer चल रहे हैं। यहाँ आपके discount के साथ Diwali Gifts pack, Diwali Gifts hampers का भी offer है।

Contents show

दिवाली गिफ्ट क्या दें? Best Diwali Gifts In Hindi –

अलग-अलग category से आपको Gift select करना होगा। यहाँ diwali gifts amazon, snapdeal, flipkart आदि Online Shopping Websites पर Offers की भरमार है। सब कुछ उपलब्ध है। जैसे गणेश जी की मूर्ति, चांदी के दिए, पूजा की थाली, home décor, home furnishing के साथ ही electric और electronic appliances, kitchen और home appliances, दिवाली snacks Gift pack, dry fruits pack आदि।

आप अपनी जरुरत और पसंद के हिसाब से कुछ भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। यहाँ इस post के जरिये हम आपको इस बार दीप पर्व Diwali Gifts करने के लिए कुछ सुझाव देंगे। इसमें traditional के साथ ही trendy Gift भी शुमार हैं –

माँ लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियाँ दें Diwali Gifts के रूप में –

दिवाली का त्यौहार क्योंकि धन की देवी कहीं जाने वालीं देवी लक्ष्मी और समृद्धि के देव गणेश जी से जुडा है, ऐसे में इनकी मूर्ति से बेहतर Gift क्या हो सकता है? सबसे अच्छी बात यह है कि माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति आप किसी भी उम्र वाले को Gift कर सकते हैं। किसी भी Gift दुकान या decoration items की दुकान से इन मूर्तियों को खरीदा जा सकता है।

Diwali Gifts 2020: Diwali Gifts क्या दें? Best Diwali Gifts In Hindi

आप चाहें तो किसी jweller की दुकान से लक्ष्मी और गणेश की चांदी की मूर्ति खरीदकर भी दिवाली गिफ्ट के रूप में भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य धातु, टेराकोटा, या मिटटी से बनी मूर्तियाँ दिवाली गिफ्ट हो सकती हैं। choice आपकी है कि आप क्या लेना पसंद करते हैं।

चांदी के दीपक या फैंसी दिए का सेट भी दे सकतें हैं Diwali Gifts –

यह भी एक अच्छा Diwali Gifts हो सकता है। चांदी के दीपक खरीदे जा सकते हैं या फिर fancy दिए का set Gift किया जा सकता है। यह एक useful diwali gifts होगा। इन दीपों में दीपावली का प्रकाश शोभायमान होगा। किसी को भी यह Diwali Gifts पाकर अच्छा लगेगा। उसका घर इन दीपों की वजह से रोशन होगा।

चांदी के दीपक या fancy दिए का set भी दे सकतें हैं Diwali Gifts

इसके अलावा candle holder भी अच्छा दिवाली गिफ्ट साबित हो सकता है। यह भी किसी भी decoration items की दुकान से खरीदे जा सकते हैं। या आप अपनी पसंद से इन दीपों को decorate भी करा सकते हैं।

चांदी के सिक्के भी Diwali Gifts के रूप में दे सकतें हैं –

चांदी के सिक्के दिवाली की पूजा में रखे जाने का भी चलन है, और इन्हें शुभ भी मन जाता है। ऐसे में आप इस दिवाली चांदी के सिक्के भी बड़े प्यार से गिफ्ट दे सकते हैं। यह Diwali Gifts हर किसी को पसंद आएगा।

चांदी के सिक्के भी Diwali Gifts के रूप में दे सकतें हैं

हालाँकि कुछ लोग चांदी के सिक्के देते हैं, लेकिन उन पर लक्ष्मी-गणेश का चित्र नहीं बना होता। इसके पीछे उनकी सोच यह होती है कि लक्ष्मी-गणेश का चित्र उनके सौभाग्य का प्रतीक है। इनके सिक्के देने से उनका सौभाग्य भी चला जाएगा। जैसा कि बताया कि ऐसा केवल कुछ ही लोग सोचते हैं, लिहाजा चांदी के इन सिक्कों का बेहतरीन दिवाली गिफ्ट के रूप में लेन-देन बड़े पैमाने पर होता है।

ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट और कुकीज़ के गिफ्ट पैक हैं बेहतरीन दिवाली गिफ्ट आइडिया –

आप इस दिवाली dry fruits के दिवाली गिफ्ट के रूप में भी भेंट कर सकते हैं। वक़्त बदलने के साथ ही मिठाइयों के लेन देन में कुछ कमी आई है, एक तो मिलावट की आशंका और दूसरे इनके जल्दी ख़राब होने का डर। ऐसे में dry fruits देना और लेना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मार्केट में काजू, बादाम, किशमिश जैसी 6 items के pack के साथ ही 4 items के pack Gift pack के तौर पर बहुत पसंद किये जाते हैं। chocolate और cookies Gift Packs भी चलन में हैं।

Dry Fruits, Chocolate और Cookies के Gift Packs

बच्चों के तो यह पसंदीदा Packs होते हैं। ऐसा नहीं है कि मिठाई खरीदे जाने का चलन बिलकुल खत्म हो गया हो, लेकिन अब मिठाई पूजा में रखे जाने के नजरिये से ज्यादा खरीदी जाती हैं। उसे दिवाली पर पूजन के बाद प्रसाद के तौर वितरित किया जाता है।

Traditional Dress, Jewellery, Trendy Watch कर सकते हैं दीपावली पर गिफ्ट –

Diwali को कुछ विशेष बनाने के लिए अपने अपनों को इस ख़ास मौके पर traditional dress Gift की जा सकती है। पहनने वाले की personality और style के लिहाज से। यह बेस्ट दिवाली गिफ्ट उसे जरूर लुभाएगा। इसके अलावा चांदी या सोने की ज्वेलरी भी गिफ्ट की जा सकती है।

jewellers त्योहारों के लिए ख़ास तौर पर तैयारी करके रखते हैं। उनके यहाँ गिफ्ट करने लायक ज्वेलरी की अच्छी range मिल जाती है। कई branded ज्वेलरी शोरूम festive Offers और discount भी देते हैं। आप इनका भी लाभ उठा सकते हैं।

Traditional Dress, Jewellery, Trendy Watch कर सकते हैं दिवाली पर Gift

ज्वेलरी का मन न हो तो कोई अच्छी सी trendy watch या फिर brecellet Gift दिया जा सकता है। त्यौहार के लिए कई brands ने भी discount Offers निकले हुए हैं, जिनका फायदा उठाया जा सकता है। कई Offers के तहत एक निश्चित धनराशि की खरीद पर cash back की भी सुविधा दी जा रही है। उसका भी लाभ लिया जा सकता है।

गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं उपहार में –

गिफ्ट वाउचर भी एक अच्छा दिवाली गिफ्ट साबित हो सकते हैं। आप clothes, spa या खाने पीने से जुड़े Gift वाउचर देकर अपने अपनों को सुखद अहसास करा सकते हैं। इन वाउचर्स के जरिये वह सम्बंधित स्टोर से मनपसंद खरीदारी कर सकेंगे। यूथ को ये Gift वाउचर बहुत भाते हैं।

जरा इन Diwali Gifts पर भी गौर फरमाएं –

अभी तक हमने जिन गिफ्ट्स के बारे में बताया है, उनके अलावा गिफ्ट्स के और भी options हैं जो आप दिवाली wish करते हुए दे सकते हैं। mobile phone, laptop, grooming kit, remote control toyz, pen set, key ring, computer, wallet ऐसे ही गिफ्ट्स के कुछ सुझाव हैं।

आप अपनी जेब को ध्यान में रखते हुए इनमें से कुछ भी गिफ्ट लेने वाले की उम्र और जरूरत को देखते हुए गिफ्ट्स कर सकते हैं। खास तौर से mobile phone और laptop जैसे items पर इन दिनों दिवाली को देखते हुए कई बोनान्जा Offers भी हैं। कहने की जरूरत नहीं कि इन Diwali Gifts items को पाकर कोई भी ख़ुशी जताएगा।

पौधा या Book Diwali Gifts देकर भी कह सकते हैं happy दिवाली –

बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें तड़क-भड़क बहुत पसंद नहीं होती। वह दिवाली पर आतिशबाजी से भी दूर रहते हैं और पर्यावरण की चिंता करते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक पौधा बेहतरीन Diwali Gifts होगा। आप एक खूबसूरत trendy गमले के साथ यह पौधा गिफ्ट कर सकते हैं यह गिफ्ट हर वक़्त उन्हें आपकी याद दिलाएगा।

इसी तरह आपके दोस्त या परिचित या रिश्तेदार या परिजन यदि पढने के शौक़ीन हैं तो आप उन्हें कोई Book भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप उनके लिए Book को ऑनलाइन store पर search कर order भी कर सकते हैं। वहां हिंदी, English के साथ ही अन्य भाषाओँ की किताबें भी उपलब्ध हैं।

इसी तरह बच्चों को Games का बहुत शौक होता है। आप उन्हें Games दिलवा सकते हैं। यह इस तरह के उपहार होंगे जो आपको Gift पाने वाले के दिल के और करीब ले आयेंगे। यदि आप किताब गिफ्ट करने की सोच चुके हैं तो इसके लिए बातों-ही-बातों में किताबों को लेकर संबंधित व्यक्ति का रुझान भी पहले ही मालूम कर सकते हैं।

ताकि मनपसंद गिफ्ट पाकर वह व्यक्ति झूम जाए। इसके अलावा यदि किसी को संगीत का शौक है और आपकी जेब इजाजत देती है, तो उसके लिए music system से बेहतर दिवाली गिफ्ट नहीं हो सकता।

इसके अलावा बच्चों को cycle जैसा गिफ्ट भी दिया जा सकता है। गिफ्ट्स की रेंज बहुत होती है और पसंद अलग अलग। एक ऐसा गिफ्ट जिसे पाकर कोई भी खुशी से नाच उठे, चुनना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन थोड़ा सा सोचकर Diwali Gifts खरीदा जाए तो मुश्किल भी आसान हो जाती है।

कर्मचारियों को Diwali Gifts क्या दें –

यदि आप अपना कोई काम करते हैं, और अपने कर्मचारियों को आपको दिवाली का गिफ्ट देना है तो आप कोई भी डेकोरेशन पीस, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दिवार घड़ी, बर्तनों के सेट आदि दे सकते हैं।

मिठाई का डिब्बा या कोई Gift pack तो आप देंगे ही, इसके अलावा उन्हें एक निश्चित राशि तक envelop में डालकर cash भी गिफ्ट दे सकते हैं, ताकि वह अपनी पसंद से दीपों के इस त्योहार दिवाली पर कुछ खरीदारी कर सकें। उन्हें भी यह cash Gift निश्चित रूप से बहुत पसंद आएगा।

Diwali Gifts Ideas For Corporates –

Corporate Diwali Gifts की बात करें तो यहां diaries, event planner, pen set, coffee mug set photo frame आदि दिए जाने का बेहद चलन है। आप यदि कोई कंपनी चलाते हैं तो इसी तरह के गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं, जो सभी लोगों को काम आएं।

हालांकि ज्यादातर लोग companies से cash Gift की अपेक्षा रखते हैं। dry fruits के Gift pack भी अच्छा तोहफा साबित हो सकते हैं। यह भी ट्रेंड में हैं। greenery को बढ़ावा देने के लिए पौधे भी Gift किये जा सकते हैं।

नसीहत : महंगा Gift देने की होड़ में अपना बजट न बिगाड़ें –

Diwali के त्यौहार पर बेहतरीन Gift के सुझाव के साथ ही हम आपको एक नसीहत भी देंगे। और नसीहत यह है कि इस मामले में आप किसी से होड़ न करें। Diwali Gifts अपने बजट के मुताबिक ही दें। यह भी जरूरी नहीं कि आप महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में अपना बजट बिगाड़ लें।

आप गिफ्ट जरूर दें, लेकिन अपनी क्षमता, अपनी जेब को तोलकर और उसे ध्यान में रखते हुए। ताकि बेतहाशा खर्च की वजह से आपको बाद में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इस मामले में आपको किसी से भी compition करने की जरूरत नहीं। दिवाली एक त्योहार है, लेकिन इसे बहुत महंगा गिफ्ट देकर ‘दीवाले’ का रूप न दें। दिवाली खुशियों का त्योहार है, लिहाजा किसी भी वजह से इस त्योहार की खुशी को कम न होने दें।

बच्चों को भी Diwali Gifts के रूप में दें यह जरूरी सीख –

यूं तो Diwali Gifts पाकर हर किसी को बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बच्चे बेहद उत्साहित महसूस करते हैं। उनके दिल में दिवाली के खास अवसर पर पहले से ही chocolate Packs और खास तौर पर आतिशबाजी को लेकर बहुत उमंग होती है। वह गाहे-बगाहे अपने parents से demand भी करते रहते हैं। इनमें demand तेज आवाज वाले बमों की भी होती है।

यदि आप भी ऐसी demands से दोचार हो रहे हैं तो कृपया इसे पूरा करने से पहले थोड़ा सोचें। न तो तेज आवाज पर्यावरण के लिए ठीक है और न ही बमों से निकलने वाला धुआं। आप उन्हें बजाय कानफोड़ू आवाज के रोशनी पैदा करने वाले पटाखे उपहार में दें, ताकि दिवाली का यह त्योहार और खूबसूरत हो, इसमें और चार चांद लग सकें।

साथ ही उन्हें तेज आवाज वाली आतिशबाजी से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताएं। ताकि आगे चलकर वह एक बेहतर नागरिक भी बन सकें।

Diwali Gift Ideas Handmade –

तो दोस्तों, अपने चाहने वालों को आप Diwali Gifts चाहे कोई भी दें, लेकिन पवित्र मन से दें ताकि आपके और उनके रिश्तों में और मजबूती आए। आप और पास आएं। गिफ्ट ऐसा दें जो लेने वालों को सालों साल याद रहे। सस्ते-महंगे Gift के चक्कर में न पड़कर कुछ भी ऐसा देंगे जो दूसरे के दिल को खुशियों से सराबोर कर दे वही सबसे अच्छा Diwali Gifts साबित होगा।

एक बात और, जो भी गिफ्ट दें, वह बदले में कुछ पाने की गरज से न दें, वर्ना अमूमन ऐसा होता है कि आप return Gift की चाह में Diwali Gifts देते हैं और बदले में उपहार न मिलने पर दुखी होते हैं।

FAQ Related Best Diwali Gifts Ideas

यदि दीपावली पर गिफ्ट देने को लेकर आप अभी भी कंफ्यूज है। तो आप नीचे दिए गए दीपावली गिफ्ट से जुड़े सवाल-जवाब पढ़ सकते हैं। जिससे आपका कुछ कंफ्यूजन जरूर दूर होगा –

दिवाली बेस्ट गिफ्ट कौन-कौन से हैं?

दिवाली पर आपको मां गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, सोने-चांदी के दीपक और सिक्के एवं ड्राई फ्रूट्स आदि गिफ्ट कर सकते हैं।

दिवाली पर क्या महंगे गिफ्ट देना सही है?

किसी भी त्योहार पर दिए जाने वाले गिफ्ट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। अपने बजट एवं अन्य परिस्थितियों को देखकर गिफ्ट देना चाहिए।

दीपावली पर क्या गिफ्ट दें?

दीपावली गिफ्ट देने में सबसे पहले आपको या ध्यान रखना है कि आप किसे गिफ्ट दे रहे हैं। आप अपने दोस्त, ऑफिस एंप्लॉय एवं रिलेटिव के अनुसार गिफ्ट का चयन कर सकते हैं।

क्या ज्वेलरी दिवाली पर गिफ्ट में दी जा सकती है?

आप चाहें तो अपने रिलेटिव अथवा फ्रेंड्स को दिवाली पर ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप उस सोने चांदी एवं आर्टिफिशियल की अच्छी डिजाइन वाली ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।

क्या गणेश जी की प्रतिमा दिवाली पर गिफ्ट में दी जा सकती है?

गणेश लक्ष्मी की प्रतिमान दिवाली पर एक बेहतरीन गिफ्ट हाउस में आप से किसी को भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

कई दफा शिकायत करने से भी नहीं चूकते। आप ऐसा कतई न करें। Diwali Gifts को गिफ्ट की तरह लें और दें, इसे प्रतिष्ठा का विषय न बनायें। Diwali Gifts ख़ुशी को साझा करने के लिए दिया जाता है। लिहाजा, गिफ्ट्स को ख़ुशी का ही वाहक बनाए रखें और ख़ुशी-ख़ुशी दिवाली का यह रंग-बिरंगा त्यौहार मनाएं। अपने अपनों के साथ, खूबसूरत रंगीन रोशनियों के बीच।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment