|| 100 बेहतरीन दिवाली स्टेटस हिंदी में, Diwali Status 2024 In Hindi, दिवाली स्टेटस इन हिंदी – Deepavali Wishes, SMS, Diwali Quotes – Diwali status in Hindi for WhatsApp ||
दिवाली का त्यौहार आते ही हर ओर खुशियाँ ही खुशियाँ छा जाती हैं। इस दिन हर कोई अपने चाहने वालों को शुभ संदेश भेज रहा होता हैं या पोस्ट कर रहा होता हैं। जहाँ देखो वहां दिवाली से जुड़े स्टेटस लग रहे होते हैं। फिर चाहे आप फेसबुक चलाये या उसकी स्टोरी देखे, व्हाट्सऐप चलाये या उसकी स्टोरी देखे या फिर कोई अन्य (Happy Diwali status Hindi) सोशल मीडिया। आपकी फ्रेंड लिस्ट में कोई चुनिंदा ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसने दिवाली से जुड़ा स्टेटस या स्टोरी ना डाली हुई हो।
ऐसे में अवश्य ही आपका मन भी करता होगा कि आप भी दिवाली से जुड़ी कोई अच्छी पोस्ट स्टेटस के रूप में लगाए ताकि लोग उसे पढ़ सके और आपको भी दिवाली की बधाई दे सके। अब आप यह भी चाहते होंगे कि आप किसी अन्य (Diwali wishes status Hindi) व्यक्ति का स्टेटस कॉपी ना करे बल्कि खुद का कुछ नया पोस्ट करे। तो यदि आप दिवाली से जुड़ा कोई नया स्टेटस लगाना चाहते हैं तो आज हम आपकी इसमें सहायता करेंगे।
आज के इस लेख में आपको दिवाली से जुड़े कई तरह के स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे जिन्हें आप भी अपने फेसबुक वाल या प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकते (Diwali whatsapp status in Hindi) हैं। इनमे से जो भी स्टेटस आपको अच्छा लगे बस आप बिना सोचे समझे उसे कॉपी करें और उसे अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे। तो चलिए पढ़ते हैं दिवाली से जुड़े हुए ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टेटस के बारे में।
दिवाली स्टेटस हिंदी में (Diwali status in Hindi)
दिवाली पर स्टेटस लगाना आजकल अनिवार्य हो गया हैं। वह इसलिए क्योंकि हर कोई दिवाली के लिए स्टेटस लगा रहा हैं तो आप क्यों पीछे रहे। यदि आप दिवाली का स्टेटस नही लगाएंगे तो लोग समझेंगे कि आप दिवाली नही मना रहे हैं। तो ऐसे में आपको भी दिवाली से जुड़ा हुआ स्टेटस लगाना चाहिए।
अब आप कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होंगे। कोई फेसबुक पर होगा तो कोई टिकटोक पर तो कोई ट्विटर पर तो कोई व्हाट्सऐप पर। बहुत से लोग तो इनमे से एक से अधिक प्लेटफार्म पर भी होंगे या उन पर उनकी प्रोफाइल बनी हुई होगी। तो यदि आप इन सभी पर एक जैसा ही स्टेटस लगाएंगे तो शायद आपको लाइक कम मिले। वही यदि आप अलग अलग स्टेटस लगाएंगे तो अवश्य ही आपको लाइक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसे में आइए पढ़ें दिवाली से जुड़े कुछ चुनिंदा स्टेटस के बारे में जो आप अपनी सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं।
श्रीराम उस दिन भी आये थे, वे आज भी आएंगे,
अयोध्या उस दिन भी सजी थी वह आज भी सजी हैं,
अंतर बस इतना हैं कि तब केवल श्रीराम रावण को मरकर आये थे,
जबकि आज के समय में रावण एक नही अनेक हैं और उन्हें हमें मारना हैं,
दूसरा अंतर यह हैं कि तब केवल अयोध्या सजी थी आज पूरी दुनिया सज चुकी हैं।
दिवाली का पर्व हम सभी को यही संदेश देकर जाता हैं कि बुराई की कभी भी विजय नही हो सकती हैं,
फिर चाहे वह कितनी ही शक्तिशाली क्यों ना हो जाए और अच्छाई की कभी हार नही हो सकती फिर चाहे उसे कितना ही दबाने के प्रयास किये जाए।
इसी के साथ आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
दिवाली का पर्व अच्छाई का पर्व हैं,
इसलिए इस दिन ना केवल एक दिन के लिए अपनी बुराई का त्याग करें बल्कि अपनी एक बुरी आदत को छोड़ने का संकल्प भी ले लेंगे तो अवश्य ही जीवन में सुधार आ जाएगा।
इसी आशा के साथ मेरी ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिस प्रकार त्रेता युग में पापी रावण का अंत हुआ था उसी प्रकार हर युग में पापियों का अंत करने भगवान अवश्य आते हैं। प्रमाण हैं इस बात का कि बुराई कभी भी विजयी नही हो सकती फिर चाहे वह कितने ही षड़यंत्र रच ले। इसलिए इस दिवाली बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में अपने मन से भी पापी रावण के अवगुणों को निकाल बाहर कर दे और श्रीराम के गुणों को आत्मसात करें।
इसी आशा के साथ आपको और आपके परिवार को दिवाली की बहुत बहुत बधाई हो।
दिवाली ना केवल रोशनी का पर्व हैं बल्कि यह हमें कई तरह की शिक्षाएं देकर जाता हैं। इस दिन हमें स्वच्छता रखने की प्रेरणा मिलती हैं तो वही दूसरी ओर श्रीराम को अपने मन मंदिर में बसने की सीख भी मिलती हैं। इसलिए इस दिवाली को बनाए अपने मन के लिए कुछ खास।
रोशन हो गया हैं सारा जहाँ,
रोशन हो गया हैं हर एक घर,
उसी तरह से रोशन कर लीजिए अपने मन मंदिर को,
क्योंकि उससे ही होगा आपका जीवन रोशन।
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार-द्वार आए दीपावली,
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस दिवाली पर हमारी ईश्वर से बस यही एक दुआ है कि
आपका हर सपना पूरा हो,
आपकी हर इच्छा का फल मिले,
दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो,
और आपकी हर खुशी में हम साथ हो।
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को यह दीपावली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
आपको हमारी ओर से शुभ दीपावली।
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर में मनें खुशिया, हर घर में हो दिवाली।
मैं माचिस तुम पटाखा,
अगर हम दोनों मिल जाए तो होगा डबल धमाका।
आई आई दीपावली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लाई,
धूम मचाओ, मौज मनाओ,
दीपावली के उत्सव पर सभी की खुशियाँ बढ़ाओ।
हमारी ओर से आपको शुभ दीपावली।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हो जाए,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
और आप सफल हो जाए।
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से रोशन होता आसमान हो,
ऐसे आये झूम के इस बार की दिवाली,
कि आपके जीवन में हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं कि,
मेरा दिया हवा के खिलाफ ही क्यों जलता हैं।
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,
अपने घर आंगन को रोशनी से जगमगाओ,
आप और आपके परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
हर बच्चे के चहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी इस बार की दिवाली होनी चाहिए।
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर।
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये,
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें।
वो कोई और दिये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं।
दिवाली का त्यौहार होता हैं सबसे ज्यादा खास,
क्योंकि इस दिन की होती हैं सबके मन में एक आस,
जैसे ही होता हैं दिवाली का पावन त्यौहार का आगाज,
हो जाता है हर जगह उमंग का हर्षोल्लास।
श्रीराम के जीवन से जो ले ले हम सीख,
अपना ले उनके जीवन के आदर्श,
तो हो जाएगा हमारा जीवन एकदम धन्य,
बस यही हैं दिवाली की एकमात्र सबसे बड़ी सीख।
दिवाली पर देखो घर में हैं मिठाइयाँ आई,
अपने साथ चोकलेट और अन्य चीज़े लेकर आई,
ऊपर से हैं मम्मी ने कई तरह के पकवान बनाए,
यह देख हम सभी के मुहं में पानी हैं आया,
बस कुछ इसी तरह मनाया जाता हैं दीपावली का त्यौहार।
हर वर्ष आने वाली दिवाली हमें और आपको यही सीख देकर जाती हैं कि बस अब बहुत हो गया,
अधर्मियों के विरुद्ध आवाज उठानी ही पड़ेगी। हर बार श्रीराम हमें नही बचाने आएंगे,
इन पापी रावणों की बलि अपने हाथों ही देनी पड़ेगी।
जिन माता सीता के केवल अपहरण मात्रा से श्रीराम ने रावण का उसकी राक्षस सेना सहित संहार कर दिया था, वही आज के समय में कई दुराचारी खुले आम घूम रहे हैं, उन्हें कब तक सजा मिल पायेगी। न्याय में देरी न्याय नही होती हैं बल्कि यह पीड़ित पर अन्याय और दुराचारी पर वरदान होती हैं।
दिवाली हमें सीख देती हैं कि लालच व अहंकार का सर्वनाश होता ही हैं।
लालच वह जो कैकयी ने किया था और अहंकार वह जो रावण का था।
आखिर इन दोनों का अंत करके ही तो श्रीराम अमावस्या की रात पुनः अयोध्या लौटे थे।
दिलवा तो दिया था कैकेयी ने श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास लेकिन उसे क्या पता था कि वह अप्रत्यक्ष रूप से वन के लोगों का उद्धार करने जा रही हैं। जो ऋषि मुनि इतने वर्षों से रावण के राक्षसों से कुपित थे, उसे क्या पता था कि वह उन पर कभी ना उतरने वाला कर्ज चढ़ाने जा रही हैं।
दिवाली मनाओ तो कुछ इस तरह से मनाओ कि सामने वाले का दिल आपके लिए प्रेम से भर जाए,
ना रहे उसके मन में किसी भी तरह का आपके प्रति बैर,
बस फिर दिवाली का फल सिद्ध हो जाए।
दिवाली हो और कोई दुखी रहे, ऐसा हो नही सकता,
दिवाली हो और कोई भूखा सो जाए, ऐसा हो नही सकता,
दिवाली हो और कही अँधेरा हो, ऐसा हो नही सकता,
दिवाली हैं ही एक ऐसा पर्व जब कुछ बुरा हो ही नही सकता।
दिवाली आई हैं तो अपने साथ बहुत खुशियाँ ही लेकर आएगी,
जिनके यहाँ होगा कुछ भी दुःख तो वह इसे भी अपने साथ ले जाएगी,
हर घर को भर देगी यह खुशियों से,
बस कुछ इस तरह का चमत्कार इस बार की दिवाली कर जाएगी।
दिवाली स्टेटस हिंदी में – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: सरल शब्दों में दीपावली की विश कैसे करें?
उत्तर: सरल शब्दों में दीपावली की विश देने के लिए आप शुभ दीपावली या दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं या फिर आपके और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत बधाई करके भेज सकते हैं।
प्रश्न: दीपावली का संदेश कैसे लिखें?
उत्तर: दीपावली का संदेश लिखने के लिए आप अपना मोबाइल उठाए और ऊपर हमारे द्वारा सुझाये गए 30 संदेशों में से कोई एक संदेश चुनकर उसे टाइप करें और भेज दे।
प्रश्न: आप किसी को एक लाइन में दीपावली की शुभकामनाएं कैसे देते हैं?
उत्तर: किसी को एक लाइन में दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें लिखे कि यह दिवाली आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो।
प्रश्न: दीपावली का नारा क्या है?
उत्तर: दीपावली का नारा है जय श्री राम या राम राम।
तो इस तरह से आज आपने दिवाली से जुड़े स्टेटस पढ़ लिए हैं और उनका अर्थ भी जान लिया हैं। हमें पक्का विश्वास हैं कि आपको इसमें से कई स्टेटस पसंद आये होंगे और अब आप दुविधा में होंगे कि आखिरकार किस स्टेटस को अपनी फेसबुक पोस्ट में डाला जाए। तो चिंता मत कीजिए, आप इसमें से कुछ को फेसबुक पर डाल दे तो कुछ को व्हाट्सऐप पर तो कुछ को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर। और यदि फिर भी कुछ बच जाए तो आप इसे अपने जानने वालों के साथ बधाई संदेश के रूप में भी तो शेयर कर सकते हैं।