Diwali Wish कैसे करें? Diwali Wishes In Hindi | Diwali Quotes In Hindi With Name 2024

जीवन को खुशियों के रंग से रोशन करने का त्योहार Diwali अब कुछ ही दिन दूर है। अगर आज से ही गिना जाए तो केवल 20 ही दिन बचे हैं। जो लोग अपने परिवार के पास, अपने शहर में हैं, उनका त्योहार को अलग तरीके से’, कुछ हटके celebration करने के agenda पर जोर शोर से काम चल रहा है। लेकिन जो लोग दीपों और रोशनी के इस festival पर अपने अपनों से, अपने शहर से दूर रहने वाले हैं, वह भी अपने अपनों को Diwali Wish करने के तरीके ढूंढ रहे हैं। जैसी कि उम्मीद की जा रही है, इस बार भी social media के जरिये ही सबसे ज्यादा Diwali Wishes in hindi में ली और दी जाएँगी।

हम आपको इस पोस्ट के जरिये सुझायेंगे कि आप किस तरह अपने दोस्तों, जानने वालों, रिश्तेदारों, office के bosses, collegues को Diwali Wish कर सकते हैं। इसका कोई बंधा बंधाया format नहीं है। बस दिल को जो भाए, उसी अंदाज़ में अपनी Diwali Wishes in hindi अपने अपनों तक पहुंचाए। कुछ तरीके हमारे पास भी हैं। आइये जानते हैं कि अपने अपनों को Diwali कैसे Wish करें।

Whatsapp, facebook messanger के जरिये भेजें Diwali Wishes in hindi, Message, HD photo, video भेजें –

इन दिनों अपनी शुभकामनाएं दूसरों तक पहुंचाने का सबसे लोकप्रिय तरीका व्हाट्सएप है। कुछ ही सेकंड में आपका संदेश दूसरे तक पहुंच जाता है। आप अपना मैसेज लिखकर देवी लक्ष्मी की फोटो के साथ दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। या फिर आप अपनी आवाज में मैसेज रिकॉर्ड करके भी अपनी दिवाली की शुभकामनाएं दूसरों को हिंदी में भेज सकते हैं।

इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप वीडियो बनाकर दूसरों को भी अपना संदेश भेज सकते हैं। अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है। कुछ शायरी जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं –

खुशियाँ हों overflow,
मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार

************

शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो
हर घर में खुशियों की बौछार हो

************

दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको,

आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,

आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं

************

Diwali Wishes In Hindi –

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर

************

आयी आयी दिवाली आयी,

साथ में कितनी खुशियाँ लायी,

मौज मनाओ, धूम मचाओं,

आप सभी को दिवाली की बधाई ।।

************

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

************

“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”

************

“आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ laxmi का वास हो,
संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो,
Wish you a very Happy Diwali”

************

“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का,
लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो,
Happy Diwali !!”

अगर दूसरे व्यक्ति के पास भी smart phone और internet की सुविधा है और उसने भी whatsapp download किया हुआ है तो आप इस feature का इस्तेमाल करके अपनी Diwali Wishes in hindi दे सकते हैं। इसके अलावा, जिन्हें आपको wishes देनी हैं अगर वह facebook और messanger पर activate हैं तो आप इस platform के जरिये भी Diwali wishes भेज सकते हैं।

अगर आपके अपने twitter या instagram use करते हैं तो आप उन्हें Tag करके Diwali Wishes in hindi भेज सकते है। लेकिन यह सब आप तभी कर सकेंगे, जब आपके पास smart phone और net connection होगा।

Diwali कैसे Wish करें? Diwali Wishes In Hindi | Diwali Quotes In Hindi With Name

अपने मोबाइल से शुभकामनाएं देने वाले Banner , Poster कैसे बनाये ? Happy Diwali Wishes

अगर ऐसा नहीं है तो आप mobile phone पर सिंपल Diwali message type करके भेज सकते हो या call करके traditional तरीके से Happy Diwali कह सकते हो। हाँ, लेकिन आपको आगाह क्र दें कि Diwali message के लिए telecom companies सामान्य दर से ज्यादा cost वसूलती हैं। यह भी हो सकता है कि आप अपने mobile पर special sms pack activate करा लें।

कई website देती हैं free messaging Diwali Wishes In Hindi की सुविधा –

ऐसी कई website हैं जो Diwali जैसे festivals पर free messaging की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। अगर आप के पास PC, laptop या smart mobile phone के साथ ही internet connection की सुविधा उपलब्ध है तो आप इन website पर जाकर बड़े पैमाने पर messaging कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सम्बंधित website पर अपना mobile number डालकर registration कराना पड़ता है। OTP के जरिये verification के बाद आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

शायरी भरे शुभकामना सन्देश किये जाते हैं पसंद –

Diwali जैसे शुभ मौके पर जिंदगी को रौशनी से भर देने वाले शेर और शायरी भरे शुभकामना सन्देश बहुत पसंद किये जाते हैं। ऐसे ही कुछ शायरी भरे सन्देश हम आपके लिए लायें हैं। जैसे जैसे आप post पढ़ते जायेंगे, शायरी के अंदाज़ आपको देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसे ही सन्देश हम आपके सामने ला रहे है।

‘आपके जीवन में ये दिवाली रंग लाये हज़ार
आपकी जिंदगी रहे हमेशा खुशियों से गुलज़ार
ग़म का तम न हर पाए कभी आपकी मुस्कान
मुबारक हो दिवाली आपको, कहे ये दिल और जान।’

************

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें

************

‘झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित

ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि

और आशीर्वाद ले कर आए

शुभ दीपावली’

************

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।

************

‘ये रंग ये नूर किसे पेश करू ये रौशनी भरी रात किसे पेश करू

मिले क्यु ना हर खुशी आपको ये दुआ मै पेश आपको करू

दिल तो कहे बस यही रौशनी हो रोज़

इस दिवाली की मुबारकबाद की सुरुवात आपसे करू।

शुभ दिवाली ।’

************

“लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं”

************

इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो ,

दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो

************
देवी महालक्ष्मी की कृपा से…

आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो..

इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥

************

“सजा है घर सभी का दीपो से बनी है रंगोली

रंग बिरंगे रंगो से झिलमिलाते जगमगाते ये सुन्दर दीप

कितने सुहाने लगते जलते दीप सबके चेहरे पे

खिलते रहे ये मुस्कान यही दुआ हम रब से करते है।”

************

New 2024 Diwali Wishes Quotes In Hindi –

“दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।।”

************

“खुशी आसपास घूमती रहे,

यश इतना फैले की कस्तूरी शरमा जाए,

लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएं,

हैप्पी दिवाली”

Best Diwali 2024 Wishes Quotes In Hindi –

इसी तरह का Diwali की शुभकामना से सजा यह सन्देश भी आप किसी को भेज सकते हैं –

‘जब तक है ये जिंदगी का सफ़र
बढ़ते रहें आप हर मंजिल, हर डगर
ये दिवाली भर दे रोशनियों से आपका घर
न लगे आपकी खुशियों पर किसी की नज़र।’

************

“सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार,

मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

हैप्पी दिवाली।”

************

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली

************

“पेट्रोल हाइक है इन्कम टाइट है जेब खाली है

फिर भी आप सबको Happy Diwali”

************

“जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली”

************

Deepavali Quotes in Hindi –

ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

************

“दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास

पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात

हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार

दिवाली की हार्दिक बधाई”

************

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

************

“पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं”

************

“दीपावली आए तो रंगी रंगोली,

दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझडि़यां सबको भाए।।

आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं। ”

दीपावली / दिवाली पर अभिनंदन संदेश Best Happy Diwali Greetings 2024 –

अपने friends को आप इस तरह के message भेजकर भी कर सकते हैं Diwali wish। कह सकते हैं Happy Diwali …

“ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,

धन और शौहरत की बौछार करे,

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। ”

************

“बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं”

************

“बगैर हुए selfish, हम करते हैं ये wish
इस Diwali पूरी हों आपकी सभी ख्वाहिश
सुखों के cocktail में न हो पाए कभी ग़मों का mix
life के stadium में लगते रहें रोज खुशियों के six”

************

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।

************

धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं

************

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।

************

रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली

************

“दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,

बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली। ”

दोस्तों यह शुभकामना सन्देश तो हमने खुद आपके लिए तैयार किये हैं। आप internet पर जाकर searchबार पर Diwali wishes type कर कुछ अच्छे Diwali Wishes quotes in hindi निकल सकते हैं। उनके जरिये Diwali Wishes in hindi कर सकते हैं। यह शुभकामना सन्देश आपको कई भाषा में मिल जाते हैं।

हिंदी या english जिस भाषा में आपका मन करे आप Diwali wish कर सकते है, लेकिन यह बेहतर होगा की जिसे आप बधाई सन्देश भेजना चाहते हैं, उसे उसी की भाषा में सन्देश भेजें, मसलन वह बंगाली है तो बंगाली में, मराठी है तो मराठी में, पंजाबी है तो पंजाबी में। इस तरह के बहुत cards, quotes online उपलब्ध हैं। आप उनकी सहायता ले सकते हैं।

परिजनों और boss को Diwali Wishes In Hindi करने में क्या बरतें सावधानी –

आपके दिल में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि Diwali रोशनी, पटाखों और जिंदगी में रोशनी भरने का दिन है, ऐसे में भला Diwali Wishes In Hindi करने में भी कोई चूक हो सकती है भला? तो जवाब हाँ है। जी हाँ कई लोग Diwali wish करने में भी कई चूक करते हैं।

Diwali पर अगर परिजनों को message के जरिये Diwali Wishes in hindi कर रहे हों तो बड़ों के लिए सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल करें। मसलन papa, mummy को Diwali wish कर रहे हों तो उनके ख़ुशी भरे गौरवमयी जीवें की कामना करें, उनसे अपने लिए आशीर्वाद मांगें। परिवार के अन्य बड़े सदस्यों को भी इसी तर्ज़ पर wish करें।

अगर आप सीधे जाकर उन्हें wish कर रहे हैं तो happy Diwali कहते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना न भूलें। उनके लिए आप कोई gift भी ले जा सकते हैं। सस्ते-महंगे के चक्कर में न पड़कर कोई भी ऐसा gift, जिसको पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाए। आखिर Diwali जैसे त्योहार का मकसद हार चेहरे पर ख़ुशी के रंग खिलाना जो है।

अब दोस्तों को wish करने की तो आप उनको शायरी से भरी या कुछ interesting से सन्देश के साथ Diwali wish कर सकते हैं। GIF के अलावा किसी भी format या style भरी Diwali Wishes in hindi। लेकिन अगर आप अपने boss को Diwali wish send कर रहे हैं तो उनको बगैर किसी formality के प्लेन Diwali Wishes in hindi भेजें। please किसी शायरी या शेर का प्रयोग करने से बचें। उनके साथ Diwali wish को भी फॉर्मल रखें।

Diwali से पहले ही शुरू हो जाता है Diwali Wishes In Hindi का सिलसिला –

इन दिनों होता यह है कि Diwali wish करने के लिए लोग Diwali के रोज का इंतज़ार नहीं करते। बल्कि ऐसा करने का सिलसिला Diwali से दो दिन पहले ही शुरू हो जाता है। लोग advance में ही Diwali के बधाई सन्देश भेजने लगते हैं। और ज्यादातर लोग तो किसी का आया message सभी जानने वालों को forward कर देते हैं।

बिलकुल एक formality की तरह। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं दोस्तों तो इस बार कुछ नया करें। कोई नया सन्देश गढ़ने की कोशिश करें । प्रयास करें कि जिस इंसान को message भेज रहे हों उसका नाम message में ही कहीं उसके लिए की जाने वाली दुआ में आये। मसलन।

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।

************

श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2024

************

दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।

************

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

************

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले

************

“दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं”

************

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार।
॥ शुभ दीपावली ॥

************

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं।

************

Diwali Quotes In Hindi With Name –

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।

************

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।

************

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है…

************

इस Diwali रंजन के घर लगे खुशियों का अंबार
धन, वैभव और बुद्धि विलास की छटा हो अपार
सुखों के गुणांक में बढ़त हो कई हज़ार, और
दुखों को खानी पड़े मुंह की बार बार।

इस message में रंजन का नाम बदलकर उस व्यक्ति को भेजा जा सकता है, जिसे आप wish करना चाहते हैं। यह तो एक छोटी सी मिस्साल थी। कोशिश करे की आपका Diwali wish करने का अंदाज़ थोडा unique हो। कई लोग अनाथाश्रमों, वृद्धाश्रमों में जाकर भी वहां रह रहे लोगों के साथ दिवाली मानते हैं। उनके लिए कपडे और मिठाई ले जाते है। उनके साथ फुलझड़ी छुडाते हैं।

वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उन्हें दीप पर्व पर अपनों की कमी महसूस न हो। कई लोग उनके लिए कविता लिखकर भी ले जाते हैं। ताकि उनको उनकी कीमत का अहसास शब्दों के जरिये कराया जा सके।

दो दशक पहले तक greeting cards से करते थे Diwali Wishes In Hindi –

करीब दो दशक पहले तक Diwali wish करने के लिए greeting cards बेहद जरूरी माने जाते थे। लोग बेहतरीन quote लिखे greeting cards अपने अपनों के लिए, दोस्तों, परिचितों, boss के लिए खरीदते थे। नीचे अपना नाम लिखकर Diwali wish करते थे। उस वक़्त post के जरिये भी greeting cards से Diwali Wishes in hindi करने का चलन जोरों पर था।

Archies जैसी कम्पनियां Diwali के मौके पर एक पूरी रेंज wish cards की मार्केट में उतार देती थीं। जिसकी price range भी अलग अलग होती थी। school, college में friends भी greeting card के बीच कलम तोड़ शायरी लिख एक दूसरे को Diwali wish करने में पीछे नहीं रहते थे।

कुछ तो मार्केट से greeting card खरीदते नहीं थे, बल्कि घर पर ही art paper की मदद से तैयार करते थे। इस पर खूबसूरत design बनाते थे। कभी flower sticker लगाकर तो कभी रंग और कूंची की मदद से। और वह भी एक दो नहीं, कई-कई। इस पर खुद ही बधाई सन्देश लिख उसे एक दूसरे को प्रदान करते थे, या दूर रहने वाले दोस्तों को post कर देते थे। लेकिन तकनीक के साथ ही वक़्त भी बहुत तेजी से बदल गया। अब लोग greeting cards का नाम तक लेते नहीं दीखते।

अब केवल corporate की formality भर बनकर रह गई हैं greeting card wishes –

greeting cards से wish करना अब केवल corporate की formality बनकर रह गया है। company की तरफ से client को इस festival पर   gift और बुके भेजा जाता है, जिसके साथ Diwali wishes के quote से चस्पा एक greeting card भी use कर लिया जाता है। वह इसलिए कि हाथो से इन उपहारों पर ताकि कोई शुभकामना सन्देश न उकेरना पड़े। साफ़ है कि यह केवल Diwali की official formality के तौर पर भेजा जाता है।

अगर युवाओं को छोड़ भी दें तो भी दूसरे खरीदार अब greeting cards की खरीद में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते। आलम तो यह है कि greeting cards के बिज़नेस से फली फूली कंपनियाँ भी अब अपना फोकस केवल gift items पर किये हुए हैं। इनके लिए अब यही फोकस फायदे का सौदा बना हुआ है।

Diwali पर इनकी पौ बारह हो भी जाती  है।यह कम्पनियाँ दिए, मोमबत्ती सेट, ऐपन, बर्तन सेट, electric items की विस्तृत range मार्केट में ग्राहकों का रुझान देखते हुए उतरती है ताकि इसके जरिये Diwali पर अपने बिजनेस को भी अच्छी तरह चमका सकें।

तो दोस्तों इस post के जरिये अपने यह जरूर जाना होगा कि जितना जरूरी Diwali celebration है उतना ही जरूरी दूसरों को यह festival wish किया जाना भी है। इसी से लोग एक दूसरे के नज़दीक आते हैं। आखिर Diwali जैसे त्योहार ही तो वह जरिया हैं जो लोगों के दिलों के बीच दूरियां पाटने का काम करते हैं। यह होता भी है। कई बार मामूली बात पर लोगों की आपसी बोल-चाल बंद हो जाति है तो फिर वह त्योहार के मौके पर फिर से शुरू होती है।

एक छोटी सी Diwali Wishes in hindi इस मुश्किल काम को भी बेहद आसान बना देती है। मान लीजिये आपका कोई बहुत प्यारा इंसान आपसे नाराज है तो आप भी हठ छोड़िये।  Diwali के festival  से बेहतर कोई जरिया नहीं उसे मनाने के लिए। । उसे करिए एक Diwali की मीठी सी wish एक खूबसूरत सन्देश के साथ, या फिर internet से ही कोई theme download कर उसके साथ। क्या मजाल कि फिर नाराजगी पल भर भी रह जाए।

जरूरत रिश्तों को जिंदगी में उनके मुताबिक जगह देने की है। और यह पाठ किसी पाठशाला में नहीं पढाया जाता। यह सबक festivals ही पढ़ाते हैं। Diwali wish कीजिये, एक नई और खूबसूरत life की Diwali Wishes in hindi कीजिये। चाहे किसी भी भाषा में या किसी भी अन्दाज में। लेकिन करिए जरूर। हंसिये, मुस्कुराइए और अपनों के साथ दीपों के इस festival का जी भरकर लुत्फ़ उठाइए। खूब दीपक जलाइए, उजियारा लाइए और  और दूसरों के जीवन में भी खुशियों का प्रकाश फैलाइए।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment