डीजे सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? लागत, मुनाफा नियम व शर्ते (DJ Business Plan in Hindi)

DJ Business Plan in Hindi:- क्या आप अपना खुद का डीजे बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं? आज के समय में कोई भी उत्सव या फंक्शन हो, वहां यदि डीजे नही हैं तो वह फंक्शन फीका फीका सा लगने लगता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आज के समय की मांग (DJ ka business kaise shuru kare) हैं कि चाहे फंक्शन छोटा हो या बड़ा, यदि उसमे डीजे लगा हुआ हैं तो इसका मतलब वहां रौनक लगनी तय हैं। हर किसी को खुशी के अवसर पर गानों पर थिरकने के मन करता हैं।

तो यदि आप भी डीजे बिज़नेस की बढ़ती हुई मांग को देखकर उसमे काम करने के इच्छुक (DJ ka business kaise kare) हैं और अपना खुद का डीजे बिज़नेस सेटअप करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ डीजे बिज़नेस शुरू करने के ऊपर ही चर्चा करने वाले हैं। इसे पढ़कर आप जान (DJ business ideas in Hindi) पाएंगे कि कैसे आप अपना खुद का डीजे बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Contents show

डीजे बिज़नेस क्या होता है (DJ business in Hindi)

डीजे से आप क्या समझते हैं? अब आप अपने मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर लैपटॉप पर गाने तो सुनते ही होंगे लेकिन इनमे आवाज एक सीमा से ऊपर नही जा सकती हैं। यदि आप स्पीकर भी लगा लेंगे तो भी यह एक सीमा तक ही आवाज को लेकर जाता हैं। वही डीजे में बड़े बड़े स्पीकर और अन्य उपकरणों के माध्यम से गाने बजाए जाते हैं। यह एक तरह का ऐसा बिज़नेस होता हैं जिसमें किसी भी पार्टी या फंक्शन में रंग ज़माने का काम किया जाता हैं।

डीजे सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें

इसमें विभिन्न तरह के स्पीकर, डांस फ्लोर, एम्पलीफायर तथा अन्य जरुरी उपकरणों की सहायता से नए तथा पुराने गानों का रीमिक्स, पैरोडी इत्यादि बजाए जाते हैं। यह गाने ज्यादातर ऐसे गाने होते हैं जिन पर डांस किया जा सकता हैं या जो गाने नाचने के लिए ही प्रसिद्ध होते हैं। तो यह काम जो व्यक्ति या कंपनी के द्वारा किया जाता हैं उसे ही डीजे बिज़नेस की संज्ञा दी जाती हैं।

तो एक तरह से देखा जाये तो जिस व्यक्ति के द्वारा किसी पार्टी या फंक्शन में डीजे का काम संभाला जा रहा हैं, उसे ही डीजे का बिज़नेस करने वाला कहा जाएगा। उस पार्टी या फंक्शन में सभी तरह के गानों को बजने का उत्तरदायित्व केवल और केवल उसी व्यक्ति पर ही होता हैं।

डीजे बिज़नेस की मांग (DJ business ki demand)

जैसे जैसे आमय आगे बढ़ता जा रहा हैं वैसे वैसे ही डीजे बिज़नेस की मांग भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। आज के समय में लोगों के अंदर नए गानों को सुनना या उन पर नाचने में इतनी रुचि हैं कि हर पार्टी या उत्सव में डीजे वाले को बुलाने को लेकर हौड सी लगी रहती हैं। फिर चाहे वह जन्मदिन की पार्टी हो या किसी की वर्षगाँठ की। हर जगह डीजे वाले भैया का बोलबाला रहता हैं। यहाँ तक कि बॉलीवुड में तो डीजे वाले भैया या बाबु के ऊपर कई गाने तक बन चुके हैं।

तो आप इसी से ही अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी पार्टी या फंक्शन में डीजे वाले भैया की कितनी अहम भूमिका होती हैं। वह इसलिए भी मुख्य भूमिका में आ जाता हैं क्योंकि उस पार्टी में रंग ज़माने का पूरा का पूरा उत्तरदायित्व ही उसी के कन्धों पर ही होता हैं। यदि किसी पार्टी में कोई बेकार डीजे वाला आ जाता हैं तो उस पूरी पार्टी का माहौल ही बिगाड़ जाता हैं और यदि कोई पार्टी सामान्य सी भी हैं या उसमे ज्यादा खर्चा नही किया गया हैं तो भी यदि डीजे वाला बढ़िया हैं तो भी वह उस पार्टी में रंग जमा देता हैं।

तो इस तरह से डीजे बिज़नेस की मांग समय के साथ साथ बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं और इन्हें हर तरह की पार्टी, फंक्शन, कार्यक्रम व उत्सव में बुलाया जाता हैं ताकि उनकी शान बढ़ सके और पार्टी का भी अच्छे से आयोजन हो सके। तो अब आप डीजे बिज़नेस के बारे में इतना सब कुछ जान चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में इस बिज़नेस में हाथ आजमाने को लेकर इच्छाएं उठ रही होंगी। तो आइए अब इसी के बारे में ही चर्चा कर लेते हैं।

डीजे सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें (DJ Business Plan in Hindi)

अब जब आप डीजे सर्विस बिज़नेस के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो अब आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार किस तरीके से आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। दरअसल यदि आप डीजे सर्विस का बिज़नेस करना ही चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरुआत से ही कई चीज़ों का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी और बहुत सारी चीज़े भी खरीदनी होगी। यदि आप शुरुआत से ही सब बातों का ध्यान रखेंगे तो अवश्य ही आपका बिज़नेस आगे बढ़ता चला जाएगा।

तो यदि आप डीजे सर्विस में काम करने का या इसका बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो आपको बाजार की मांग को देखते हुए चलना चाहिए और उसी के अनुसार ही सब निर्णय करने चाहिए। आज हम आपको एक एक करके सभी तरह की बाते बताएँगे ताकि आपको शुरू से लेकर अंत तक सब समझ में आ सके।

डीजे सर्विस बिज़नेस के लिए सामान की व्यवस्था

अब यदि आप डीजे सर्विस का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए सभी तरह के सामान की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी। इसमें आपको कई तरह की चीज़े मंगवानी होगी जो आपको डीजे का बिज़नेस करने के लिए चाहिए होगी या गाने बजाने में उनका इस्तेमाल होगा। तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी चीज़ों को मंगवाना होगा और साथ ही उनका इस्तेमाल भी लिखा गया होगा।

  • सबसे पहले तो आपको डीजे सर्विस में गानों को बजाने के लिए बड़े बड़े स्पीकर की आवश्यकता होगी। इन स्पीकर की मदद से ही आप गानों को तेज आवाज में बजा पाएंगे और लोगों को उन गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर पाएंगे। ऐसे में उन स्पीकर की आवाज की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। फिर चाहे वह महंगे क्यों ना हो लेकिन आप इन पर अच्छा खर्चा करेंगे तो यह आपके लिए ही बेहतर रहेगा।
  • अब इसमें दूसरा नंबर आता हैं लैपटॉप का। इस बात का ध्यान रखे कि आप डीजे सर्विस के लिए कंप्यूटर कभी ना ले क्योंकि कंप्यूटर को आप एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर नही जा सकते हैं जबकि लैपटॉप के साथ ऐसी कोई बाध्यता नही होती हैं। इसलिए आप एक अच्छी गुणवत्ता वाला लैपटॉप ले ले और उसमे सभी तरह की चीज़े डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।
  • डीजे सर्विस का बिज़नेस करने के लिए आपको एम्पलीफायर की भी आवश्यकता पड़ेगी। यह गाने की गुणवत्ता और आवाज को बढ़ा देता हैं और उसका साउंड सिस्टम ठीक करता हैं। इसलिए आप एक बढ़िया सा एम्पलीफायर भी ले लेंगे तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।
  • डीजे बिज़नेस में लाइटिंग का भी बहुत महत्व देखा जाता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जहाँ भी गाना बजा रहे होंगे वहां आसपास लोग भी उन गानों पर डांस करने के लिए आएंगे। ऐसे में आपकी ओर से वहां अच्छी लाइटिंग और रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की गयी हैं तो इससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
  • एक अच्छा सीडी प्लेयर भी डीजे सर्विस के बिज़नेस में आवश्यक होता हैं। हालाँकि आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन और इंटरनेट के माध्यम से ही होने लगा हैं लेकिन फिर भी सीडी प्लेयर की जरुरत पड़ ही जाती हैं। साथ ही बहुत से लोग अपनी पेनड्राइव या मोबाइल देते हैं ताकि उस पर गाना चलाया जा सके। तो ऐसे में आपके पास पहले से ही इसके लिए प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए।
  • सभी तरह के केबल की भी जरुरत पड़ेगी क्योंकि इन्ही केबल की ही सहायता से आप कनेक्शन कर पाएंगे और सभी को पास में जोड़ पाएंगे। ऐसे में उच्च गुणवत्ता वाली केबल ही लेकर आये तो बेहतर रहेगा।
  • डीजे सर्विस में माइक की भी आवश्यकता होती हैं क्योंकि आप जो भी अनाउंसमेंट करेंगे उसके लिए माइक ही काम आएगा। ऐसे में एक अच्छा सा माइक भी ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।

इसके अलावा भी आपको कई छोटे मोटे सामान की जरुरत पड़ सकती हैं जो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर डांस फ्लोर, डीजे मिक्सर, साउंड रिकॉर्डर, इत्यादि। इसलिए जो जो सामान आपको चाहिए उसकी सूची पहले ही बना लेंगे तो बेहतर रहेगा।

डीजे सर्विस बिज़नेस की योजना बनाना (DJ business planning in Hindi)

अब जब आप डीजे सर्विस का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसकी एक योजना बनाना बहुत जरुरी हो जाता हैं। इसमें आप किस तरह से अपना बिज़नेस सेटअप करेंगे और उसके लिए क्या कुछ करने वाले हैं, यह सब देखना पड़ेगा। किसी भी बिज़नेस को लांच करने से पहले उसकी योजना पर अच्छे से काम कर लिया जाए तो यह उस बिज़नेस को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण हो सकता हैं।

ऐसे में आप डीजे बिज़नेस के लिए कौन कौन सा सामान खरीदने जा रहे हैं, वह सामान किस कंपनी का होगा और उसे आप कहां से खरीदेंगे, उसके लिए पैसों की व्यवस्था कहां से होगी और डीजे सर्विस में काम करने के लिए किस किस व्यक्ति को रखेंगे और उनमे क्या क्या गुण देखेंगे इत्यादि की व्यवस्था और योजना भी आपको पहले ही बनानी होगी।

तो डीजे सर्विस का बिज़नेस चलाने के लिए या इसे शुरू करने से पहले अपनी योजना को अंतिम रूप दे देंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे आपको यह समझने और जानने में सहायता मिलेगी कि आगे आपको क्या कुछ करना चाहिए और किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

डीजे बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस (DJ business registration and licence)

अब आप साउंड सिस्टम से जुड़ा हुआ काम करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए भारत सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए मापदंडों को ध्यान में रखते हुए और उनके द्वारा बनाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक लाइसेंस लेना जरुरी होता हैं और अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरुरी होता हैं। यदि आप बिना रजिस्ट्रेशन के यह काम करेंगे तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं।

ऐसे में यह पहले ही देख ले कि आप जहाँ भी डीजे सर्विस का बिज़नेस करने जा रहे हैं वहां के नियम के अनुसार आप सभी तरह के लाइसेंस पहले ही प्राप्त कर ले और उसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा ले। तभी आपका डीजे सर्विस का बिज़नेस सही से चल पाएगा।

डीजे बिज़नेस के लिए सही व्यक्तियों का चुनाव

अब आप डीजे सर्विस का बिज़नेस अकेले तो संभाल नही सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें कई तरह के काम होते हैं जैसे कि लोगों की पसंद के अनुसार गाने चलाना, उन गानों को एडिट करना, उनका रीमिक्स बनाना, स्पीकर तथा अन्य सामान को एडजस्ट करना, उन्हें लाना ले जाना, उनकी केबल सही करना, साउंड सिस्टम को सही करना, अन्य सब सेटअप करना और लगाना इत्यादि।

तो ऐसे में यह सब काम एक व्यक्ति के बस की बात नही होती हैं। इसके लिए आपको कई लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपको डीजे का अच्छा खासा अनुभव हैं तो आप मुख्य काम अपने हाथ में ले सकते हैं और खुद डीजे बन सकते हैं। किंतु यदि आपको इसमें अच्छा अनुभव नही हैं तो आपको एक अनुभवी डीजे वाले को नौकरी पर रखना होगा और उसे इसके काम का भुगतान करना होगा। इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि यदि आपका डीजे वाला व्यक्ति सही नही हुआ तो आपका यह बिज़नेस कुछ भी करके नही चल पाएगा।

ऐसे में सही व्यक्तियों का चुनाव करना बहुत आवश्यक हो जाता हैं। जब भी आप अपने डीजे बिज़नेस के लिए व्यक्तियों का चुनाव करें तो उनमे यह गुणवत्ता अवश्य देखें कि के वे इस बिज़नेस को चलाने में या आपका साथ निभाने के लिए सही व्यक्ति हैं भी या नही। यदि आपको सही व्यक्ति मिल जाता हैं तो अवश्य ही आपका डीजे का बिज़नेस बहुत तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।

डीजे बिज़नेस के लिए वाहन

अब यदि आप डीजे का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको एक वन या मिनी ट्रक की जरुरत पड़ेगी। वह इसलिए क्योंकि आपको जहाँ भी डीजे के काम के लिए बुलाया जाएगा वहां तक अपना डीजे का सब सामान पहुँचाना और फिर उसे वापस लेकर आने की जिम्मेदारी आपकी ही होगी। तो आप यह सब बड़े बड़े स्पीकर तथा अन्य सामान कैसे ले जाएंगे? इसके लिए आवश्यक रूप से किसी ना किसी बड़े वाहन की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी।

तो यदि आपके पास पहले से ही कोई मिनी ट्रक हैं तो बहुत बढ़िया अन्यथा यह आप किसी से किराये पर या सेकंड हैंड भी ले सकते हैं और अपना काम चला सकते हैं। इसी के द्वारा ही आप अपने सब सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जा पाएंगे।

डीजे बिज़नेस में अनुभव (DJ business experience)

डीजे का बिज़नेस करने के लिए इसमें अनुभव होना बहुत आवश्यक हो जाता हैं। जो डीजे वाला अनुभवी होता हैं उसे दर्शकों की मांग अच्छे से पता होती हैं और उसे यह भी पता होता हैं कि किस तरह की पार्टी में या माहौल में किस तरह के गाने बजाए जाने उत्तम होते हैं। वह चल रही पार्टी या वहां मौजूद दर्शकों के दिलों को अच्छे से भांप लेता हैं और मूड को देखते हुए ही गानों को बजाता हैं।

ऐसे में यदि डीजे वाला अनुभवी हुआ तो वह आसानी से अपने दर्शकों का दिल जीत सकता हैं और उनकी पसंद के अनुसार गाने चलाकर सभी का दिल जीत सकता हैं। तो आप अपने डीजे वाले के लिए किसी ऐसे व्यक्ति का ही चुनाव करें जिसका अनुभव अच्छा हो या जिसे दूसरों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता हो। या फिर आप खुद यह सब सीखकर और अनुभव लेकर खुद भी यह काम कर सकते हैं।

डीजे के बिज़नेस में गानों का कलेक्शन (DJ business songs collection)

डीजे के बिज़नेस में सबसे मुख्य चीज़ क्या होती हैं? आप कहेंगे कि उसमे गानों का बजना और उनकी गुणवत्ता या उन्हें किस तरह से रीमिक्स किया गया हैं। अब आप जहाँ भी डीजे का काम करने जा रहे हैं वहां आप इंटरनेट की सहायता से सब गाने ऑनलाइन तो बजा देंगे और जो आपको वहां कहां जाएगा, उसे भी बजा देंगे लेकिन यह असली डीजे की पहचान नही होती हैं।

एक असली डीजे वाला वही होता हैं जो विभिन्न तरह की पार्टियों और लोगों की उम्र और रुचि के अनुसार अपने पास कई तरह के गानों के कलेक्शन को पहले से ही तैयार रखें। फिर उन पार्टी में वह उन कलेक्शन को बजाकर सभी की वाहवाही लूट सकता हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आपका डीजे का बिज़नेस सही से चले तो आप कई तरह के गानों का कलेक्शन बनाकर पहले से ही तैयार कर ले ताकि आगे चलकर समस्या ना हो।

डीजे बिज़नेस का किराया (DJ business ka kiraya)

जब आप डीजे का बिज़नेस करेंगे तो सामने वाला व्यक्ति जो चीज़ आपसे सबसे पहले पूछेगा वह होगी आपका भाव या आप डीजे बजाने का कितना किराया ले लेते हैं। तो ऐसे में आपको अपना किराया पहले से ही तय करके रखना चाहिए और वह भी अलग अलग पार्टी, आवश्यकता और समय के अनुसार। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई दिन में डीजे बजवाना चाहता हैं तो उसके लिए अलग भाव और रात में बजाने के लिए अलग भाव।

इसी के साथ कोई व्यक्ति कितने समय के लिए डीजे बजवाना चाहता हैं और किस तरह के गाने बजवाना चाहता हैं, इस पर भी आपका किराया निर्भर करेगा। तो इन सभी बातों को देखकर आप डीजे बजाने के अलग अलग भाव फिक्स कर ले और उसे पहले ही स्पष्ट कर दे ताकि सामने वाले के मन में किसी तरह की शंका ना रहने पाए।

डीजे के बिज़नेस में कमाई (DJ business benefits in Hindi)

अब यदि आप डीजे का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इस बिज़नेस में होने वाली कमाई के बारे में भी जान ही लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति डीजे के बिज़नेस में जाता हैं और वह अच्छे से काम कर लेता हैं और उसके बजाए गाने और उसका प्रबंधन लोगों को पसंद आ जाता हैं तो फिर देखते ही देखते उसके ग्राहक बढ़ते ही चले जाते हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि आपने किसी एक पार्टी में भी डीजे का बिज़नेस सही से कर लिया तो आप उस पार्टी में आने वाले हर एक व्यक्ति की नज़र में आ जाएंगे। फिर इसके बाद जब भी वे व्यक्ति अपने यहाँ किसी पार्टी या फंक्शन को आयोजित करवाएंगे तो अवश्य ही वे आपको डीजे के काम के लिए बुलाना पसंद करेंगे। तो यह पूर्ण रूप से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह से अपना डीजे का काम करते हैं और पार्टी में आने वले लोगों को कितने पसंद आते हो।

डीजे बिज़नेस की मार्केटिंग (DJ business ki marketing)

डीजे के बिज़नेस में शुरूआती तौर पर आपको मार्केटिंग और उसका प्रमोशन करने की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए आप अपने आसपास के इलाकों में अपने डीजे सर्विस के पोस्टर छपवाकर बांटे और उसके बड़े बड़े बैनर लगवाए। इससे आप लोगों की नज़र में आएंगे और वे अपना यहाँ होने वाले कार्यक्रम में आपको भी बुलाएँगे। शुरूआती तौर पर आप अपने भाव भी कम रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको बुलाये और आपकी डीजे सर्विस का आनंद उठाए।

किसी भी बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए उसकी सही मार्केटिंग और प्रमोशन किया जाना बहुत जरुरी होता हैं। यदि आपने यह काम सही से कर लिया तो अवश्य ही आगे चलकर बहुत उन्नति करेंगे। एक बार आपका डीजे का बिज़नेस चल पड़ा तो फिर कभी आपको पीछे मुड़कर नही देखना पड़ेगा।

डीजे सर्विस का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: डीजे बनवाने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: डीजे बनवाने में 3 से 4 लाख रुपए का खर्चा आता है।

प्रश्न: 4 घंटे के लिए डीजे कितना चार्ज करना चाहिए?

उत्तर: 4 घंटे के लिए डीजे का 10 हज़ार रुपए चार्ज करना चाहिए।

प्रश्न: सबसे अच्छा डीजे स्पीकर कौन सा है?

उत्तर: सबसे अच्छा डीजे स्पीकर सोनी कंपनी का है।

प्रश्न: डीजे स्पीकर खरीदते समय क्या देखना चाहिए?

उत्तर: डीजे स्पीकर खरीदते समय उसकी साउंड क्वालिटी देखनी चाहिए।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि डीजे बिज़नेस क्या होता हैं और इसे कैसे किया जाता हैं। इसके साथ ही आप इसको करते समय क्या कुछ कर सकते हैं और इसे किस तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। तो हो जाइए तैयार अपना स्वयं का डीजे बिज़नेस शुरू करने को।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment