Do Not Disturb In Hindi – यदि आप अपने मोबाइल पर दिन भर आने वाले विज्ञापन मैसेजों से परेशान है | और ऐसे मैसेजों को अपने मोबाइल पर आने से रोकना चाहते हैं | तो आप Do Not Disturb सेवा का उपयोग कर सकते हैं | टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्राहकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन एजेंसियों और टेलीकॉम एजेंसियों पर ग्राहकों की मर्जी के खिलाफ विज्ञापन मैसेज देने के लिए Do Not Disturb सेवा प्रारम्भ की थी | यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अपने मोबाइल पर DND सेवा कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं |
Do Not Disturb Kya Hai –
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि DND ऐसी सर्विस है | जो आपको परेशान ना करने के लिए बनाई गई है | कुछ वर्ष पहले ट्राई ने यह सेवा शुरू की थी | और टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि जो ग्राहक Do Not Disturb सेवा का उपयोग करेंगे | उन्हें किसी भी प्रकार का प्रमोशनल और विज्ञापन मैसेज ना भेजा जाए | हालांकि कंपनियां और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सेवा को दो भागों में विभाजित किया है | फुल डीएनडी एक्टिवेट- पूर्ण रूप से और पार्टीली DND- आंशिक रुप से | इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है |
- अपने नाम का मोबाइल में फ्री Name Wallpaper कैसे डाउनलोड करे ?
- एंड्राइड मोबाइल में Delete Data Audio, विडिओ और फोटोज कैसे रिकवर करे ?
- किसी Mobile Number Trace करने के Top Working टिप्स l
- Fake Number Se Free Call Kare Kishi Ko Bhi In Hindi
- Laptop Me WiFi Hotspot Kaise Open Karte Hai Aur Mobile Connect Kare
Do Not Disturb सेवा की क्यों आवश्यकता होती है –
जिन ग्राहकों ने Do Not Disturb सेवा का उपयोग नहीं किया है | उन ग्राहकों के पास पूरा दिन लगातार विज्ञापन मैसेज और कॉल वगैरा आती रहती हैं | ऐसे विज्ञापन मैसेज और कॉल को रिसीव करते करते ग्राहक परेशान हो जाते हैं | कभी कभी इन प्रमोशनल मैसेज और कॉल का रिप्लाई करने पर आपके अकाउंट से बैलेंस भी काट लिया जाता है | और आपके जरूरी काम में भी इन काल और मैसेज से बाधा उत्पन्न होती रहती है | इसलिए ग्राहकों की सुविधा के लिए ट्राई ने दो नॉट डिस्टर्ब सुविधा उपलब्ध कराई है | जिसका उपयोग करके ऐसे कॉल और मैसेज पर रोक लगाई जा सकती है |
Do Not Disturb सेवा कैसे एक्टिवेट करें-
आप Do Not Disturbसेवा अपने मोबाइल से मैसेज और कॉल करके एक्टिवेट करा सकते हैं | नीचे हम आपको बता रहे हैं आप किस तरह से अपने मोबाइल पर Do Not Disturb सेवा एक्टिवेट कर सकते हैं |
मैसेज भेज कर Do Not Disturb सेवा एक्टिवेट करना-
यदि आप मैसेज भेज कर Do Not Disturb सेवा एक्टिवेट करना चाहते हैं | तो आप नीचे बताए गए इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |
पूर्ण रूप से Do Not Disturb सेवा एक्टिवेट करना-
इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाना है | और क्रिएट ए न्यू मैसेज पर क्लिक करना है | और उसके बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करना है -START 0 ध्यान रखें कि सभी लेटर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में होना चाहिए | स्टार्ट लिखने के बाद स्पेस दें | और उसके बाद जीरो लिखे | इस मैसेज को आप को 1909 पर भेज दे | कम से कम तीन वर्किंग डेज और ज्यादा से ज्यादा 7 दिन में यह सेवा आपके मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट कर दी जाएगी |
आंशिक रूप से Do Not Disturb सेवा एक्टिवेट करना-
सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें START 1 ध्यान रखें ऊपर बताए गए तरीके से सभी लेटेस्ट अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में होना चाहिए | और साथ ही स्टार्ट लिखने के बाद थोड़ा स्पेस छोड़ दे | उसके बाद 1909 पर भेज दे |
आंशिक रूप से DND एक्टिवेट करने के लिए ध्यान देने योग्य बातें –
डीएनडी सेवा एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा | आंशिक रूप से DND एक्टिवेट करने के लिए आप 1 से लेकर 7 तक अपनी सुविधानुसार डीएनडी सेवा एक्टिवेट कर सकते हैं | यहां पर हम आपको नीचे बता रहे हैं कि 1 से 7 तक रिप्लाई करने पर आप किन किन सेवाओं के विज्ञापन मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं |
- Banking / Insurance / Financial Products / Credit Cards
- Real Estate
- Education
- Health
- Consumer Goods / Automobiles
- Communication / Broadcasting / Entertainment / IT
- Tourism / Leisure
फोन कॉल करके DND सेवा एक्टिवेट करना-
आप चाहें तो अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1909 पर कॉल करके डीएनडी सेवा एक्टिवेट करा सकते हैं | इसके लिए आपको 1909 नंबर पर कॉल करना होगा | और उसके बाद IVR द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा | इसके अलावा आप अपने सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर केयर में कॉल करके भी डीएनडी सेवा अपने मोबाइल पर एक्टिवेट करा सकते हैं |
इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करा सकते हैं | जिससे आपको भविष्य में प्रमोशनल कॉल और SMS आना बंद हो जाएंगे | और आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें || धन्यवाद ||
Great article.
Very easy and helpful
Hi, Nice article keep it up
thanks keep visiting
दोस्तों यहाँ पर मैं आपको पृथ्वी के बारे में Earth in Hindi सामान्यज्ञान की जानकारी दूंगा, सौरमंडल में पृथ्वी ही ऐसा एक ग्रह है, जिस पर जीवन मौजूद है, पृथ्वी ग्रह पर जल ,वायु की उपस्थिति मौजूद है। अन्य किसी भी ग्रह पर जीवन की संभावना अभी तक मौजूद नहीं है। पृथ्वी तीसरे नम्बर का ग्रह है। जैसा मानना है की पृथ्वी का निर्माण गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा सूर्य के आस पास गैस तथा डस्ट के सम्मिश्रण से घूर्णन करते हुए हुआ है। इसका अर्धव्यास लगभग 6,371 किलोमीटर और आकार के अनुसार सौरमंडल में पाँचवा बड़ा पिण्ड माना जाता है।