|| Dr Lal pathlabs franchise kaise le | डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? | Dr Lal pathlabs franchise business model in Hindi | डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने पर कमाई कैसे होगी? | Dr Lal pathlabs franchise profit in Hindi | Dr Lal pathlabs kholne ke fayde ||
Dr Lal pathlabs franchise in Hindi :- मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र होता है जहाँ हर दन के साथ कमाई बढ़ती ही चली जाती है। इसके कई कारण है जिसमे से एक प्रमुख कारण बढ़ती जनसंख्या और उनकी बढ़ती आवश्यकताएं है। अब जितनी ज्यादा जनसंख्या होगी, उतने ही अधिक रोगी (Dr Lal pathlabs dealership in Hindi) होंगे। इसी के साथ पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में आकर जो हम अपने दिन प्रतिदिन के परिश्रम को त्याग कर भौतिक सुख सुविधाओं की ओर अग्रसर हो रहे हैं तो उससे भी बीमार पड़ने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है।
यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में ही देशभर में हजारों अस्पताल व मेडिकल लैब्स खुल चुकी है। पहले किसी व्यक्ति की एक ही मेडिकल लैब हुआ करती थी जहाँ तरह तरह के परिक्षण हुआ करते थे किंतु समय के साथ साथ सब चीज़ों में परिवर्तन देखने को (Dr Lal pathlabs franchise in India in Hindi) मिला। अब कोई यदि किसी क्षेत्र में बड़ा नाम बन जाता है तो उसके द्वारा अलग जगह पर अपनी फ्रैंचाइज़ी खोल ली जाती है। यही काम मेडिकल लैब में भी देखने को मिला है जिसमे एक प्रमुख नाम डॉ लाल पैथ लैब का है।
अब यदि आप देखेंगे तो पाएंगे कि भारत के लगभग हर शहर में डॉ लाल पैथ लैब खुल चुकी है। जहाँ नहीं भी खुली है वहां भी इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इसी के साथ अब तो एक ही शहर में कई डॉ लाल पैथ लैब खुल रही (Dr Lal pathlabs franchise lene ke liye kya kare) है। ऐसे में यदि आप भी इस बढ़ते हुए बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहते हैं और अपने शहर में डॉ लाल पैथ लैब खोलने को इच्छुक है तो उसके लिए पहले आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेनी पड़ेगी। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें और उसकी क्या प्रक्रिया है, इसी के बारे में ही बात करने वाले हैं।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (Dr Lal pathlabs franchise kaise le)
डॉ लाल पैथ लैब मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी हुई है और इसके तहत लोगों के तरह तरह के टेस्ट किये जाते हैं। आपको भी जब कोई टेस्ट करवाना होता है फिर चाहे वह खून की जांच हो या मूत्र की या कुछ और, तो उसके लिए आपको किसी मेडिकल लैब में ही जाना होता होगा। वहां जाकर ही आपका स्वास्थ्य परिक्षण होता है और उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। अब आप इस रिपोर्ट को डॉक्टर को दिखाते हैं और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाती है।
ऐसे में यदि आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना (Dr Lal pathlabs franchise kaise milegi) होगा। यह क्षेत्र भी मेडिकल से जुड़ा हुआ है तो इसके लिए कई अन्य मापदंडों का भी पालन करना होता है। उदाहरण के तौर पर डॉ लाल पैथ लैब के द्वारा उन लोगों को प्रेफर किया जाता है जिनके द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में अनुभव लिया हुआ हो। इसलिए यदि आपने मेडिकल में कोई डिग्री ली हुई है या कोई कोर्स किया हुआ है तो फिर आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी आसानी से मिल सकती है।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी ही क्यों ले? (Dr Lal pathlabs franchise kyo le)
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार क्यों आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी ही लेनी चाहिए। तो इसे हम एक उदाहरण से आपको समझाना चाहेंगे। आप भारत के जिस भी शहर में रहते हैं या कहीं जाते हैं तो वहां आपने कई तरह की मेडिकल लैब खुली हुई देखी होगी। उनमे से कुछ एक ही व्यक्ति के द्वारा संचालित की जा रही होगी तो कुछ को फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तहत खोला गया होगा। तो आप इन फ्रैंचाइज़ी मॉडल को देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें से अधिकतर लैब को डॉ लाल पैथ लैब के तहत ही खोला गया है।
इसी से ही आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों के अंदर अंदर ही डॉ लाल पैथ लैब ने अपने फ्रैंचाइज़ी मॉडल का कितना विस्तार किया है। इसके लिए उनके द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है और सही लोगों का चुनाव कर उन्हें डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी दी जा रही है। तो यदि आप भी इसके तहत अपनी फ्रैंचाइज़ी खोल लेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे।
डॉ लाल पैथ लैब फ्रैंचाइज़ी का बिज़नेस मॉडल (Dr Lal pathlabs franchise business model in Hindi)
अब जब आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इनके बिज़नेस मॉडल के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको फ्रैंचाइज़ी मॉडल को समझना होगा जो डॉ लाल पैथ लैब के द्वारा चलाया जा रहा (Dr Lal pathlabs franchise types in Hindi) है। दरअसल डॉ लाल पैथ लैब की शुरुआत तो आज से कई दशक पहले ही हो गयी थी लेकिन इनके द्वारा अपना फ्रैंचाइज़ी मॉडल पिछले कुछ वर्षों से ही शुरू किया गया है। तो होता क्या है कि इसके तहत अलग अलग जगहों पर डॉ लाल पैथ लैब खोल ली जाती है।
अब हम जो भी टेस्ट करवाने मेडिकल लैब में जाते हैं फिर चाहे वह कैसा भी टेस्ट क्यों ना हो, उसके लिए एक फिक्स दाम होता है। मान लीजिए उस टेस्ट को करवाने का खर्चा 500 रुपए हैं। अब होगा क्या कि इस 500 रुपए में कुछ कमीशन डॉ लाल पैथ लैब कंपनी का होगा तो कुछ कमीशन डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी का होगा। तो यदि उस टेस्ट के लिए डॉ लाल पैथ लैब कंपनी 100 रुपए लेती है और फ्रैंचाइज़ी वाले व्यक्ति को भी उसके कमीशन के तौर पर 100 रुपए दिए जाते हैं तो उस टेस्ट की असली कीमत हम ग्राहकों के लिए 700 रुपए हो जाएगी।
तो इसी तरह से डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी हर जगह काम कर रही है। वहां पर किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट की जो कीमत हमे बताई जाती है वह अंतरिम होती है। इसमें आपका कमीशन और डॉ लाल पैथ लैब का कमीशन फिक्स होता है। यह दाम ऊपर नीचे नहीं होता है और देशभर की डॉ लाल पैथ लैब में एक ही दाम होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप पुणे में स्थित डॉ लाल पैथ लैब में कोई टेस्ट करवाएंगे और वही टेस्ट आप बीकानेर की कोई डॉ लाल पैथ लैब में करवाएंगे तो दोनों का दाम एक ही होगा।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पात्रता (Dr Lal pathlabs franchise terms and conditions in Hindi)
यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं और मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो उसके लिए जो चीज़ सबसे पहले चाहिए होती है वह होती है मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई किया हुआ होना या फिर उसमे अनुभव होना। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप मेडिकल की प्रष्ठभूमि से है तो फिर आपको आसानी से डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल सकती (Dr Lal pathlabs franchise eligibility in Hindi) है। ऐसा नहीं है कि जो व्यक्ति मेडिकल लाइन से नहीं है उसे डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी। फिर भी ऐसे बैकग्राउंड वाले लोगों को डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी देने में महत्ता दी जाती है।
वही यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु भी 21 वर्ष होनी चाहिए। 21 वर्ष की आयु से पहले आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और आपके पास सभी वैध डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इन सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करने के पश्चात ही आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जमीन चाहिए? (Dr Lal pathlabs franchise land required in Hindi)
मेडिकल लैब को सामान्य तौर पर छोटी जगह में ही खोला जाता है और उसके लिए बड़ी जगह की जरुरत भी नहीं पड़ती है। तो यदि आपके पास ज्यादा जमीन नहीं भी है तो भी काम चल जाएगा। इसके लिए जो न्यूनतम जगह का मापदंड रखा गया है वह 200 वर्ग फुट होता है। तो यदि आपके पास अपने शहर में 200 वर्ग फुट की जगह है तो आप आसानी से वहां डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं। वहीं इसके लिए अधिकतम 250 वर्ग फुट की जगह ही चाहिए होती है। तो आपको 200 से 250 वर्ग फुट के बीच में जगह का इन्तेजाम करना होगा।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए लोकेशन व जगह की पात्रता (Dr Lal pathlabs franchise location in Hindi)
आपके पास अपने शहर या गाँव में इतनी जगह कहीं भी होगी तो उसी से ही कम नहीं चल जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको लगता है कि आपने किसी मोहल्ले में या कहीं पर भी 200 से 250 वर्ग फुट जगह का इन्तेजाम कर लिया और वहां डॉ लाल पैथ लैब खोल ली तो ऐसा नहीं (Dr Lal pathlabs franchise area required in Hindi) चलेगा। आप यदि अपने शहर में कहीं पर भी डॉ लाल पैथ लैब खुली हुई देखेंगे तो पाएंगे कि वहां पर इसके लिए खुली व भीडभाड वाली जगह को ही देखा जाता है।
तो आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए शहर की मुख्य जगह या ऐसी जगह जहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता हो, वहां पर इतनी जगह देखनी होगी। इसी के साथ आप जहाँ भी डॉ लाल पैथ लैब खोलने के लिए जगह को देख रहे हैं वह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए। साथ ही उस लैब के अंदर टॉयलेट की सुविधा भी होनी चाहिए। इन सभी की व्यवस्था करने के बाद ही आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल पाएगी।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Dr Lal pathlabs franchise cost)
साथ के साथ यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने में लगने वाला खर्चा भी जान लेंगे तो बेहतर रहेगा। तो इसके लिए आपको जमीन का खर्चा और उस पर बिल्डिंग खड़ा करने का खर्चा तो अपने अनुसार देखना होगा क्योंकि यह पूर्ण रूप से आपके शहर पर निर्भर करने वाला (Dr Lal pathlabs franchise price) है। एक तरह से देखा जाए तो यह आपके शहर की स्थिति और वहां की जमीन के दाम पर ही निर्भर करने वाला है। इसके लिए सामान्य तौर पर 20 से 40 लाख रुपए का खर्च आ जाता है।
वहीं यदि हम डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने में होने वाले खर्चे की बात करें तो उसके लिए आपको 3 से 4 लाख रुपयों का भुगतान करना होगा। इसमें आपके मेडिकल टेस्ट के उपकरण, किट, लैब का सेटअप, सिक्योरिटी फीस इत्यादि सब आ जाएगी। इसी के बाद ही आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी और आप उसके तहत काम शुरू कर पाएंगे।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Dr Lal pathlabs franchise documents required in Hindi)
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए सभी डाक्यूमेंट्स का भी पहले से ही इन्तेजाम करके रखना होगा। इसी के द्वारा ही डॉ लाल पैथ लैब कंपनी आपकी पहचान और अन्य पात्रता मापदंडों का सत्यापन करेगी और उसी के आधार पर ही आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल (Dr Lal pathlabs franchise documents) पायेगी। तो यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को उन्हें दिखाना होगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- बैंक खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
- मेडिकल क्षेत्र में की गयी पढ़ाई के सर्टिफिकेट
- मेडिकल क्षेत्र में किये गए काम की जानकारी
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मेडिकल लैब का लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पिछले दो वर्ष की ITR इत्यादि।
तो यदि आपके पास इनमे से कोई डॉक्यूमेंट नहीं है या वह अपडेट नहीं है तो उसमे आज ही सुधार करवा लें। ऐसा ना हो कि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर दें और उसके बाद आपके अधूरे डाक्यूमेंट्स की वजह से वह काम रुक जाए।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Dr Lal pathlabs franchise process in Hindi)
अब जब आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में इतनी सब जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में डॉ लाल पैथ लैब के साथ काम करने का मन कर रहा (Dr Lal pathlabs franchise application form in Hindi) होगा। तो अब हम आपके साथ डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे और आपको विस्तार से समझाएंगे कि किस प्रक्रिया के तहत आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी पा सकते (Dr Lal pathlabs franchise link in Hindi) हैं, आइए जाने।
- सबसे पहले तो आपको डॉ लाल पैथ लैब की वेबसाइट पर जाना होगा और उसका लिंक https://www.lalpathlabs.com/ है।
- जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंचेगे तो वहां आपको ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई देगा जिसमे कई सारे विकल्प होंगे।
- इसी में एक विकल्प होगा कांटेक्ट अस (Contact Us), जिस पर आपको क्लिक करना होगा या अपना कर्सर लेकर जाना होगा।
- इस पर अपना कर्सर ले जाने पर आपको कई सारे अन्य विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से एक विकल्प होगा Become a Business Partner, आपको इसी पर ही क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने वाला पेज खुल जाएगा।
- इसमें आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में सब जानकारी दी हुई होगी और उसके अंत में Apply Now का एक बटन दिया हुआ होगा।
- आपको इसी अप्लाई नाउ वाले बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन फॉर्म दिया हुआ होगा।
- इस आवेदन फॉर्म में आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सावधानी से भर देना होगा।
- इस आवेदन फॉर्म को भर देने के बाद आप इसे डॉ लाल पैथ लैब को सबमिट कर दे। इस तरह से आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
आपके द्वारा डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उसका आवेदन फॉर्म भरते ही यह डॉ लाल पैथ लैब के अधिकारियों के पास पहुँच जाएगा। उसके बाद यह उन पर निर्भर करता है कि वे आपका आवेदन स्वीकार करते हैं या उसे रिजेक्ट कर देते हैं। यदि उनके द्वारा इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो आपके साथ डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा अन्यथा उसे वही पर रोक लिया जाएगा।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने पर कमाई कैसे होगी? (Dr Lal pathlabs franchise profit in Hindi)
इसके बारे में हमने आपको ऊपर ही थोड़ा बहुत आईडिया दे दिया था कि डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपकी कमाई किस तरह से होगी। फिर भी हम अपनी बात को विस्तार देते हुए आपको बता दे कि यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसमे आपकी हर एक टेस्ट पर निश्चित कमाई होगी जो कि उस पर कमीशन के तौर पर होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि मेडिकल के क्षेत्र में जितने भी टेस्ट लिए जाते हैं उनके दाम डॉ लाल पैथ लैब के द्वारा निर्धारित किये गए हैं।
अब इस दाम में आपका फिक्स कमीशन होता है और डॉ लाल पैथ लैब कंपनी का भी एक फिक्स कमीशन होता है। इस कमीशन में खर्चे को अलग किया गया है। तो आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद अपनी डॉ लाल पैथ लैब में जो भी टेस्ट कर रहे हैं, उस पर आपका फिक्स कमीशन आपको मिला करेगा। इसी के तहत ही आपकी कमाई हुआ करेगी।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Dr Lal pathlabs franchise benefits in Hindi)
यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके तहत आपको क्या कुछ फायदा होगा, यह जानना भी आपका अधिकार है। ऐसे में आपका डॉ लाल पैथ लैब खोलना हर तरीके से फायदेमंद ही रहने वाला है। वह इसलिए क्योंकि बहुत ही कम समय में डॉ लाल पैथ लैब ने फ्रैंचाइज़ी मॉडल में अपना बहुत नाम कमा लिया (Dr Lal pathlabs franchise lene ke fayde) है। इसके द्वारा जिस तेजी के साथ हर शहर में अपनी फ्रैंचाइज़ी खोली जा रही है वह किसी तारीफ से कम नहीं है।
इसी के साथ लोगों के द्वारा भी अपना मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए डॉ लाल पैथ लैब को ही प्राथमिकता दी जा रही है। यही कारण है कि डॉ लाल पैथ लैब का बिज़नेस लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। साथ ही यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके द्वारा समय समय पर कोई ना कोई स्कीम निकाली जा रही है। इसके तहत डॉ लाल पैथ लैब में आकर टेस्ट करवाने वाले लोगों को उसका लाभ दिया जाता (Dr Lal pathlabs kholne ke fayde) है। तो इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी बहुत से लोग यहीं पर ही अपना मेडिकल टेस्ट करवाने आते हैं।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे – Related FAQs
प्रश्न: डॉ लाल पैथ लैब की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर: डॉ लाल पैथ लैब की शुरुआत वर्ष 1949 में हो गयी थी।
प्रश्न: डॉ लाल पैथ लैब का मुख्यालय कहां है?
उत्तर: डॉ लाल पैथ लैब का मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है।
प्रश्न: डॉ लाल पैथ लैब के चेयरमैन कौन है?
उत्तर: डॉ लाल पैथ लैब के चेयरमैन का नाम अरविंद लाल है।
प्रश्न: डॉ लाल पैथ लैब के फाउंडर कौन है?
उत्तर: डॉ लाल पैथ लैब के फाउंडर का नाम एस के लाल है।
इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से यह जाना कि यदि आप डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके तहत किस तरह की प्रक्रिया का पालन आपको करना होगा। वही यदि आपको डॉ लाल पैथ लैब की फ्रैंचाइज़ी मिल भी जाती है तो उसके अंतर्गत डॉ लाल पैथ लैब को खोल कर आपका कितना बड़ा फायदा हो सकता है।