Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से UP Driving Licence ऑनलाइन कैसे करें? इसके बारे में हिंदी जानकारी प्राप्त करेगें। इस पोस्ट के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश राज्य के लोगो के लिए ऑनलाइन UP ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, DL बनवाने के लिए आपके पास क्या डॉक्युमेंट्स होने चाहिए? और आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे कर सकतें हैं? आदि सवालों की जानकारी प्राप्त करेंगें। सो यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते है। और आपके पास गाड़ी या आप ड्राइविंग करते है। लेकिन आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है। तो आज की इस पोस्ट को अंत तक पूरा ज़रूर पढ़े यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है।

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi

जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी वाहन जैसे कार,बस, ट्रक, motorcycle आदि को को चलाने के लिए भारत सरकार और वाहन मंत्रालय के नियमानुसार एक ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता  होती है। ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ही व्यक्ति वाहन चला सकता है। Driving लाइसेंस एक प्रमाण पत्र की तरह होता है। जिससे यह पता चलता है कि जिसके पास DL है वह वाहन चलाने योग्य है। और वह वाहन चला सकता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के नियमानुसार अगर आप उत्तर प्रदेश में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़को पर वाहन चलाते है। तो यह कानून अपराध है। और यदि आप पकड़े गए तो आपकी गाड़ी का RTO नियम के तहत चालान काटा जा सकता है। साथ ही कभी कभी आपका वाहन सीज भी किया जा सकता है। इसलिए यदि आपके पास कोई वाहन है। तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवा लें। तभी आप सडक पर वाहन  चलायें। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कही जाने की जरूरत नही है। इसे आप खुद अपने घर बैठकर अपने लैपटॉप या अपने फ़ोन की मदद से ही ऑनलाइन अप्लाई करके बनवा सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है। जिसका आप उपयोग करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है? What Is Driving Licence In Hindi –

सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के वाहन नही चला सकता है। आपको बता दे कि driving Licence भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला वह प्रमाण पत्र है। जो वाहन चलाते समय आपके पास होना अनिवार्य है। जैसे कि अगर आपके पास कोई मोटर साईकल, कार ट्रक आदि कोई भी वाहन है। और आप उसे किसी हाइवे पर चलाते है। तो उसके लिए आपके पास driving लाइसेंस होना जरूरी है। जब आपके पास वाहन को चलाने के लिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस होगा। तभी आप वाहन चला सकते है। So भारत परिवहन मंत्रालय के नियमों का पालन करने और उत्तर प्रदेश पुलिस से बचने के लिए अपना Driving Licence जरूर बनवा ले। अधिक जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें –

Driving Licence ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें –

आज इंटरनेट का जमाना है। तो ऐसे आज व्यक्ति अपना  ज्यादा से ज्यादा काम जैसे बिजली बिल जमा करने और शोपिंग करना रिचार्ज आदि करना सभी काम ऑनलाइन घर बैठे ही करता है। इसलिए भारत सरकार ने इस बढ़ते इंटरनेट के  युग और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक पोर्टल वेबसाइट को तैयार किया है। जहाँ से आसानी से किसी भी वाहन को चलाने के लिए आसानी से उसके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करके ड्राइविंग लाइसेंस को बनाया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन आप आसानी अपने लैपटॉप में इंटरनेट की मदद कर सकते हैं। जिसकी पूरी Step By Step पूरी जानकारी नीचे दी गयी है। जिसे Follow करके आप बड़ी ही आसानी से ड्राइविंग लइसेंस के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेज इकट्ठा करना पड़ेगा। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है –

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी Documens –

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • रॉशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट

Address Proof के लिए –

  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल रसीद
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र

किन किन वाहनों के लिए कर सकतें हैं यह आवेदन –

  • मोटरसाइकिल
  • फोर व्हीलर वाहन
  • ट्रेक्टर
  • थ्री व्हीलर वाहन
  • रोड रोलर
  • ई – रिक्शा
  • कैरिज वाहन
  • बोरिंग रिग
  • इनवैलिड कैरिज वाहन

उत्तर प्रदेश Driving Licence ऑनलाइन यहाँ करें –

यदि आप उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं। तो उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले पहले आपको भारत सरकार राज्य मार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना है। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है।
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
  • यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहाँ आपको driving licence related services पर क्लीक करना है।
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
  • driving licence related services पर क्लीक करने के बाद आपको यहाँ State Select का Option मिलेगा। यहाँ आपको उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है।
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
  • Now  यहां Welcome to Ministry of Road Transport & Highways का एक Form मिलेगा। जहाँ आपको driving licence के नीचे Apply पर क्लिक करके New Learner Licence पर क्लिक करना है।
  • Next यहाँ आपको किस Document की जरूरत होगी उसकी Detail मिलेगी और यही नीचे आपको Continue बटन पर क्लीक कर देना है।
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
  • यहाँ आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी का पेज मिलेगा। जहाँ आपको कंटिन्यू बटन पर क्लीक करना है।
  • अब यहाँ आपके सामने Driving licence Application का Form मिलेगा। जहाँ आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है। इस Form में आपको क्या- क्या जानकारी भरनी है। और किस तरह से भरनी इसके लिए नीचे पढ़ें –

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदन  फॉर्म को 4 भागों में बांटा गया है जो कि इस प्रकार हैं –

1. Fill Applicant Details –

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi
  1. Select State: यहाँ आपको उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है।
  2. Select RTO: यहाँ आपको RTO लिस्ट मिलेगी जहाँ  अपने यहाँ के RTO को चुन लेना है।
  3. Pincode: अपने एरिया का पिन कोड डालें।
  4. Adhar Card: यहां आपको अपने आधार कार्ड के नंबर का डालना है।
  5. Application name: अपना पूरा नाम भरे
  6. Relation: यहां आपको Father/Husband में से एक का विकल्प चुनकर उसका नाम डाले।
  7. Full Name As Per Recards: रिकार्ड में जो नाम हो उसे भरें।
  8. Gender: Gender Select करे।
  9. Date Of Birth: यहां अपनी जन्म तिथि डाले।
  10. Age: कितनी उम्र के वो भरे।
  11. Birth Place: अपने जन्मस्थान का पता लिखे
  12. Country Of Birth: इसमें India लिखे।
  13. Citizenship Status By:  भारत विकल्प Select करे।
  14. Blood Group: अपना Blood Group लिखे
  15. Mobile Number:  अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  16. Email Address: अपना Email Address भरे
  17. State: उत्तर प्रदेश चुने
  18. District: अपनी district को select करे
  19. Flat Number: इसमें flat number लिखे
  20. Flat/House name: अगर है। तो लिखे नहीं तो इसको खाली छोड़ दे
  21. House number: अपना मकान number लिखे
  22. Street: अपने क्षेत्र का name लिखे।
  23. Locality: आपके घर के पास की locality लिखे
  24. Village/Town/City: आपके गाँव /शहर का name लिखे।
  25. Taluka/Mandal: आपके यहाँ कौन सी Taluka/Mandal लगती है। वो लिखे।
  26. Pincode: Pin code एंटर करे।
  27. Duration of Stay At This Address: आप इस Address पर कब से रह रहे है। वो लिखे और फिर continue पर click करे।
  28. Next यहाँ आपको अपने वाहन की  Details देनी होगी। जिस वाहन को चलने के लिए आप लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं।

2. Upload Documents –

  • Final अब यहाँ आपको आपने Documents को upload कर देना है।
  • अब यहाँ आपको Conform मेसेज मिलेगा कि अपने सारे Documents लगा दिए है। आप चेक करके Final Submit बटन पर क्लिक कर दे।

3. Upload Photo and Signature –

नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होगें। फोटो और सिग्नेचर साफ होने चाहिए और 50kb तक हों। आप jpeg, png फॉर्मेट का उपयोग कर सकतें हैं।

4. LL Test Slot Booking –

Driving Licence Form Online भरने के नेक्स्ट स्टेप में आपको टेस्ट स्लॉट की बुकिंग करनी होगी। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी खाली डेट में अपने लिए बुक कर सकतें हैं। आपको दी गई डेट में अपने एप्लीकेशन का प्रिंटआउट के साथ RTO ऑफिस में टेस्ट देने के लिए जाना होगा।

5. Payment of Fee –

जब तक आप सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं करेगें तब तक आपका आवेदन पूर्ण नहीं होगा। इसलिए आपको लास्ट में फीस का पेमेंट करना होगा। फीस का पेमेंट आप एटीएम, इन्टरनेट बैंकिंग आदि से कर सकतें हैं। पेमेंट करने के लिए आपको डैशबोर्ड में जाना होगा। यदि आप लॉगआउट हो गए हैं तो आप अपने एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें। यहाँ आपको डैशबोर्ड में फीस पेमेंट करने का आप्शन मिल जायेगा। जिस पर क्लीक करके आप फीस का पेमेंट कर सकतें हैं।

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare? UP Driving Licence Online Apply Process In Hindi

नोट :- इसके बाद आपको जारी की गई निर्धारित दिनाँक को अपने जरूरी दस्तावेज़ लेकर अपने जिले के आरटीओ कार्यालय  में जाकर अपना टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास कर लेने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग की साइट से वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है। लर्निंग एंव लाइट ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आप यहाँ क्लीक करके पता कर सकतें हैं।

Driving Licence FAQ

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार और वाहन मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाने वाले सरकारी दस्तावेज है। जो प्रमाणित करता है कि यह दस्तावेज जिस व्यक्ति के लिए जारी किया जा रहा है वह गाड़ी चला लेता है।

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

अगर आपके पास आर्टिकल में ऊपर बताया कि सभी जरूरी दस्तावेज और पात्रता है तो आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर के ड्राइवर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Driving Licence कितने दिनों में आता है?

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के बाद परिवहन विभाग के द्वारा 10 दिन के अंदर आवेदन करने वाले व्यक्ति को मिल जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होगी

अगर अब आप ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो वर्तमान समय में आपको ₹150 लर्नर लाइसेंस फीस और ₹50 लर्नर्स टेस्ट फीस के रूप में भुगतान राशि देनी होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस कितनी उम्र में बनवा सकते हैं?

उत्तर प्रदेश राज्य में 18 साल से ऊपर का कोई भी नागरिक डीएल बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है

उत्तर प्रदेश में ड्राइवर लाइसेंस कौन जारी करता है

उत्तर प्रदेश राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन कार्यालय के द्वारा जारी किया जाता है। जिसे english में Transport Office (RTO) कहते हैं।

तो ये थी हमारी UP Online Driving Licence कैसे बनवाएं? आज की पोस्ट उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की हमारी पोस्ट में Driving Licence Online कैसे करे की जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपको पोस्ट में कुछ समझ नही आया हो या फिर UP Driving Licence ऑनलाइन करने में कोई भी समस्या हो तो हमे comment करके पूंछ सकतें हैं। हमारी टीम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी सहायता करेगी।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]