|| Dropshipping Business in India in Hindi | ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में फायदे | Dropshipping business benefits in Hindi | Dropshipping business kya hota hai | ड्रॉपशीपिंग का उदाहरण क्या है? ||
Dropshipping Business in India in Hindi :- आज के समय में ऑनलाइन व्यापार बहुत अधिक बढ़ गया है और हम सभी इससे बहुत ज्यादा सामान मंगवाने लगे हैं। तो जैसे जैसे ऑनलाइन खरीदारी का काम बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस भी बढ़ता चला जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस क्या होता है और इसमें होता क्या है। तो आज का लेख इसी के ऊपर ही है। अब आपने ड्रॉपशीपिंग को (Dropshipping business kaise start kare) अपने आसपास होते हुए देखा तो बहुत होगा लेकिन आपने कभी इसके बारे में जानकारी नहीं ली होगी।
तो कोई बात नही क्योंकि इसमें अभी देर नहीं हुई है। यदि आप अभी भी ड्रॉपशीपिंग की जानकारी लेना चाहते हैं या इस तरह के बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहते (Dropshipping in Hindi) हैं तो आपका ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में स्वागत है। वर्तमान समय में यह बिज़नेस इतना अधिक बढ़ गया है कि लाखों लोग इसमें काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन लाखों लोगों के द्वारा ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करके करोड़ो करोड़ रुपए भी कमाए जा रहे हैं।
ऐसे में आप किसकी राह देख रहे हैं? आप भी तो इस बढ़ते हुए बिज़नेस में हाथ आजमाकर देख सकते हैं और महीने के ही लाखों रुपए कमाना शुरू कर सकते (Dropshipping business in Hindi) हैं। तो आज के लेख में जानिए कि आखिरकार यह ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस होता क्या है और इसके जरिये कैसे आप एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकते हैं।
ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस क्या होता है? (Dropshipping business kya hai)
सबसे पहले हम ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस के बारे में जान लेते हैं। वह इसलिए क्योंकि यदि आप ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में जाना चाह रहे हैं तो उससे पहले यह ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस होता क्या है, इसके बारे में जानना अति आवश्यक होता है। तो इसे हम आपको एकदम सरल (Dropshipping business kya hota hai) व स्पष्ट भाषा में समझाएंगे ताकि आप जल्द से जल्द ड्रॉपशीपिंग का सही अर्थ समझ सके।
तो आप ऑनलाइन जो भी सामान मंगवाते हैं, उनमे आपको कंपनी के साथ सेलर का नाम भी दिखता होगा। अब यही सेलर ही ड्रॉपशीपिंग का काम कर रहे होते हैं। तो आप या हम या कोई और जो भी ऑनलाइन सामान मंगवाता है, तो वह हमें डिलीवर करने का काम कौन करता है? वह सामान की डिलीवरी करने का काम ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कर रहे व्यक्ति का ही होता है।
तो ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में वह काम आता है जिसमे आपको निर्माता से सामान को लेकर उसके ऑर्डर के अनुसार उसे उसके ग्राहक तक पहुंचा देना होता है। किंतु इसमें आपको सामान को अपने यहाँ स्टोर करके रखने की जरुरत नही होती है। कहने का अर्थ यह हुआ की इसमें आपको सामान को अपने यहाँ किसी गोदाम में रखें जाने की जरुरत नहीं होती है। आपको बस उस सामान को उसके ग्राहक तक पहुँचाने का काम करना होगा।
ड्रॉपशीपिंग क्या है सरल शब्दों में (Dropshipping kya hai in Hindi)
अब यदि हम इसे और भी सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करे तो ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस उस बिज़नेस को कहा जाता है जिसमे आप निर्माता व ग्राहक के बीच का एक माध्यम होते हैं। इसे हम एक उदाहरण के जरिये समझने का प्रयास करते हैं। मान लीजिए एक कंपनी है जिसका नाम है कुमा। अब कुमा कंपनी के द्वारा बच्चों के कपड़े बनाने का काम किया जाता है। उसके लिए वह (Dropshipping business ka matlab) अमेज़न की वेबसाइट पर अपने कपड़े डालती है और उसे बेचने के लिए डाल देती है।
अब यहाँ नोट करने वाली बात यह है कि उसे वह कंपनी सीधे अमेज़न की वेबसाइट पर बेचने के लिए नहीं डालेगी। अब यदि वह सीधे ही उसे बेचने का काम कर रही है तो उसे ग्राहक तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी खुद ही लेनी होगी। तो यदि वह किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा उसे बेचने का काम कर रही है तो उसमे ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाले की एंट्री हो जाती है। तो अब उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुँचाने का काम वह ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाला व्यक्ति ही करेगा और बदले में वह कंपनी उसे उसका कुछ चार्ज देगी।
अब यदि कोई ग्राहक अमेज़न की वेबसाइट से उस बच्चों वाली कंपनी कुमा के किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो यह रिक्वेस्ट ड्रॉपशीपिंग का काम करने वाले व्यक्ति के पास जाती है। वहां से वह रिक्वेस्ट उस कंपनी को भेजी जाती है और वह कंपनी उस प्रोडक्ट को तैयार कर उस ड्रॉपशीपिंग वाले बिज़नेस को दे देती है। अब उस ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाले व्यक्ति या कंपनी का ही यह काम होता है कि वह उस प्रोडक्ट को निर्धारित समय तक उस ग्राहक के गंतव्य स्थल तक पहुंचा दे।
ड्रॉपशीपिंग का उदाहरण क्या है? (Dropshipping examples in India in Hindi)
ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो इसे उदाहरण से समझेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके लिए हम आपके शहर में स्थित किसी कपड़े की दुकान का उदाहरण लेते हैं। तो आपके शहर में कई कपड़ों की दुकान होंगी। तो आपको क्या लगता है जो भी कपड़े की दुकान आपके यहाँ खुली हुई है, वह क्या स्वयं उन कपड़ों का निर्माण करती है? आपका उत्तर होगा नहीं और यह सही भी है। उन कपड़ों का निर्माण कोई और कर रहा होगा और आपको तो बस उन कपड़ों को अपनी दुकान पर बेचने का काम करना होता है।
तो बस इसी तरह का काम ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में हो रहा होता है। इसमें ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को कंपनी के द्वारा बनाया गया सामान ग्राहक को बेचना होता है। इसमें बस यह अंतर होता है कि इसमें ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को वह सामान अपने यहाँ स्टॉक में नहीं रखना होता है और ना ही उसके लिए उसे किसी तरह के गोदाम इत्यादि की जरुरत पड़ती है। हमें आशा है कि ड्रॉपशीपिंग का उदाहरण समझ कर आपको इस बिज़नेस के बारे में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।
ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Dropshipping Business in India in Hindi)
तो अभी तक आपने यह जाना कि ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस क्या होता है और इसमें क्या कुछ किया जा सकता है। अब हम बात करेंगे कि यदि आपको ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करना हुआ तो आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं और उसके क्या क्या माध्यम है। यहाँ हम एक एक करके आपको ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
हालाँकि आपको यह भी जान लेना चाहिए कि ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गयी है और आपको उसका सामना करना (Dropshipping ka business kaise kare) होगा। तो आइए जाने किस तरीके से आप भी खुद का ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस शुरू कर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
- गत्ते के डिब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Carton Box Manufacturer Business in Hindi
एक क्षेत्र चुने
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में जो काम आपको सबसे पहला करना होगा वह होगा किसी एक क्षेत्र का चुनाव जिसे हम Niche भी कहते हैं। इसका अर्थ होता है कि आपको किसी एक या दो प्रोडक्ट्स को बेचने का चुनाव करना होगा। अब ऑनलाइन तो लाखों तरह का समान बिकता है फिर चाहे वह कपड़े हो या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान या खाने पीने से जुड़ा हुआ सामान। तो अब आप सभी तरह के सामान को तो ड्रॉपशीपिंग करने का काम नहीं कर सकते हैं।
ठीक उसी तरह एक ही दुकान में आपको सभी तरह का सामान तो नहीं मिल जाएगा ना। हालाँकि यदि आपका ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस बाद में बहुत बड़ा बन जाता है और एक कंपनी का रूप ले लेता है तो फिर आप कई तरह के श्रेणी के प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने का काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको एक या दो प्रोडक्ट्स की श्रेणियों का चुनाव करना होगा और उन्हें बेचना होगा।
वेबसाइट का चयन
अब जब आपने एक Niche का चुनाव कर लिया है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का चुनाव करना होगा। आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दे रही है जिसमे से कुछ प्रमुख शॉपिंग वेबसाइट के नाम अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, अजिओ इत्यादि है। तो अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इनमे से किस वेबसाइट का चुनाव ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस के लिए करते हैं।
जब आप यह चुनाव कर लेंगे तो आपको उस वेबसाइट पर जाकर ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने के लिए अपना खाता बनाना होगा और उसके लिए अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसी के साथ आपको उस वेबसाइट पर ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने के लिए बनाए गए सभो तरह का नियमों का पालन करना होगा। तो आप इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ ले और उसके बाद ही आगे का काम करे।
कंपनियों से रिश्ते बेहतर करना
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद काम यही पर ख़त्म नहीं होता है। उन वेबसाइट पर हजारों कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को बेचने का काम कर रही होगी और इसमें कई नए उद्यमी व बिज़नेस भी होंगे जिनके द्वारा चीज़ों को बनाने या उन्हें रीसेल करने का काम किया जा रहा होगा। तो आपको अब इन हजारों कंपनियों में कुछ कंपनियों का चुनाव करना होगा जिसमे आपको लगता है आप बेहतर कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको यह भी देखना होगा कि आप यह ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कहां शुरू करने जा रहे हैं, उसके लिए आपके पास क्या कुछ संसाधन है और आप उसे कैसे कर सकते हैं। इसके लिए यह जरुरी नही कि आप हमेशा एक या दो कम्पनियों के सामान को बेचने का काम करे। आप समय के साथ साथ उसमे बदलाव कर सकते हैं।
नए उद्यमियों से संपर्क बनाना
कंपनियों के साथ तो आप डील कर लेंगे और उसमे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट भी आपकी सहायता करेगी लेकिन आपका प्रमुख फायदा अपने यहाँ के नए उद्यमियों से होगा। ऐसे कई बिज़नेस और उद्यमी होंगे जो अपने सामान को ऑनलाइन बेचने का काम कर रहे होंगे। आप जहाँ से ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कर रहे हैं वहां भी लोकल कई बिज़नेस और उद्यमी ऑनलाइन अपने सामान को बेचने का जरिया देख रहे होंगे।
ऐसे में आप उनकी सहायता से अपने बिज़नेस को बढ़ाने के काम कर सकते हैं। आप उनके बनाए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डाले और उन्हें बेच कर लाभ कमाए। इससे दोनों को ही लाभ होगा और ग्राहक भी एक नयी चीज़ पाकर खुश होगा।
कीमत निर्धारित करना
ऑनलाइन आपको कंपनी का समान जो भाव में मिलेगा, यह जरुरी नहीं कि आपको उसी भाव में ही यह सामान बेचना हो। अब यदि आप उसी भाव में ही वह सामान बेच देंगे तो फिर आप कमाएंगे क्या और खायेंगे क्या। इसके साथ ही उस सामान की ड्रॉपशीपिंग में जो खर्चा होगा वह अलग से अपनी जेब से भरना पड़ेगा। तो आपको उस उत्पाद की कीमत ऐसी रखनी होगी जिससे कि आपका ड्रॉपशीपिंग का खर्चा भी निकल जाए और आप लाभ में भी रहे।
उदाहरण के तौर पर यदि उस उत्पाद की कीमत 500 रुपए है तो आप उसे 550 रुपए में बेच सकते हैं। अब मान लीजिए उसे ग्राहक तक पहुँचाने में आपके 30 रुपए खर्च होते हैं तो उसमे 20 रुपए का लाभ आपने कमा लिया। ऐसे में आपको अपने प्रतिद्वंद्वी का भी ध्यान रखना होगा जो ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस ही कर रहा है और उस उत्पाद को बेच रहा है।
ग्राहकों से ऑर्डर लेना
आपको ऑनलाइन सामान बेचने के लिए पहले ग्राहकों से ऑर्डर भी तो लेना होगा ना। यह प्राक्रिया ही तो सबसे महत्वपूर्ण होती है। तो ग्राहक आपके द्वारा ही वह प्रोडक्ट ख़रीदे और किसी अन्य ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कर रहे व्यक्ति से उस ऑर्डर को ना ख़रीदे, यह पक्का करना भी तो आपका ही काम है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक ही कंपनी के उत्पादों को ड्रॉपशीपिंग करने का काम कई लोग कर रहे होंगे और उनके मूल्य भी अलग अलग होंगे।
ऐसे में आपको अपने ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस की मार्केट में वैल्यू अच्छी बनानी होगी। इसके लिए शुरुआत में आपको मूल्य कम रखना होगा और सामान को डिलीवर करने का समय भी। यदि आप ग्राहकों तक समान को जल्द से जल्द पहुंचा देंगे और वो भी कम दाम में तो अवश्य ही वे आपसे उस उत्पाद को खरीदना पसंद करेंगे।
सामान की डिलीवरी करना
अब जब आपको किसी उत्पाद का ऑर्डर मिल जाता है तो उसे ग्राहक तक पहुँचाने के लिए पहले आपको उसकी निर्माता कंपनी से संपर्क करना होगा। उस प्रोडक्ट का निर्माण करने वाली वह कंपनी उसकी पैकिंग करके आपको देगी या फिर यह काम भी आप ही ले सकते हैं तथा पैकिंग का मिलने वाला शुल्क भी लेकर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे तो ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में मुख्य तौर पर निर्माता कंपनी से उस प्रोडक्ट को लेकर उसके गंतव्य स्थल तक पहुँचाना ही होता है। तो आप उस कंपनी से वह पैक्ड प्रोडक्ट उठा ले और जल्द से जल्द उसे उसके गंतव्य स्थल तक पहुंचा दे। तो इस तरह से आप अपना ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस शुरू कर उसके जरिये पैसे कमा सकते हैं।
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए? (Dropshipping business profits in Hindi)
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि किस तरह से आप ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस से पैसे कमाने का काम कर सकते हैं। तो हमने आपको ऊपर कपड़े की दुकान का उदाहरण देकर ड्रॉपशीपिंग का मतलब समझाया था। अब हम ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस से पैसे कमाने के बारे में समझाने के लिए ही उसी दुकान का उदाहरण देना चाहते हैं। तो आप क्या सोचते है कि वह कपड़े का दुकानदार पैसे कैसे कमाता होगा?
अवश्य ही आपका उत्तर होगा कि वह निर्माता कंपनी से जिस दाम में वह कपड़े खरीदता होगा, उससे कुछ ज्यादा दाम में वह आपको बेच देता होगा। इन दोनों भाव के बीच में जो अंतर होता है वही उसका लाभ होता है। तो आपको भी तो ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में यही करना है लेकिन आपको इसमें ड्रॉपशीपिंग का खर्चा भी पहले से ही जोड़ देना है। कहने का मतलब यह हुआ (Is Dropshipping business profitable in India) कि उस सामान को ग्राहक के घर तक पहुँचाने का खर्चा भी तो आपको ही करना होगा ना।
तो मान लीजिए आप किसी कंपनी का सामान बेच रहे हैं और उसकी कीमत 500 रुपए हैं। अब यदि उसे कोई खरीदता है तो उसे ग्राहक के घर तक पहुँचाने में आपका 30 रुपए तक का खर्चा आता है। तो इस हिसाब से आपके लिए उस प्रोडक्ट की कीमत 530 रुपए हो गयी। अब यदि आपको ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में लाभ कमाना है तो आप ऑनलाइन उसकी कीमत 550 रखें या उससे ज्यादा या कम, यह आप पर निर्भर करता है। तो आपके जितने भी रुपए 530 से ऊपर बनेंगे वह शुद्ध रूप से आपका ही लाभ होगा।
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में फायदे (Dropshipping business benefits in Hindi)
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में क्या कुछ फायदे देखने को मिलते हैं, इसके बारे में भी यदि साथ के साथ जानकारी ले ली जाए तो बेहतर रहता है। हालाँकि आपको ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में होने वाले फायदों के बारे में थोड़ा बहुत अनुमान तो हो ही गया होगा। वह इसलिए क्योंकि आपने ड्रॉपशीपिंग के बारे में इतना सब जान लिया है तो उससे होने वाले फायदों के बारे में भी पता ही लग गया होगा। फिर भी हम इसे विस्तार से बता देते हैं ताकि आप ड्रॉपशीपिंग का महत्व अच्छे से समझ सके।
- हर दिन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। पहले जो व्यक्ति एक वर्ष में एक हज़ार की ऑनलाइन शॉपिंग करता था वह आज के समय में 10 हज़ार से भी ऊपर की शॉपिंग ऑनलाइन कर रहा है। अब यदि इतना सामान ऑनलाइन बिक रहा है तो अवश्य ही ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस भी तो बढ़ेगा।
- ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में कोई सीमा नहीं होती है और आप किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवर करने का जिम्मा ले सकते हैं। यदि आपका एक तरह के प्रोडक्ट में हाथ नहीं सेट बैठता है तो आप किसी भी समय उसकी श्रेणी को बदल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपको कपड़ों की ड्रॉपशीपिंग में दिक्कत हो रही है तो आप इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान में जा सकते हैं या अन्य किसी सामान में।
- इसमें आप प्रोडक्ट्स का जो भी मूल्य रखेंगे उस पर केवल और केवल आपका ही नियंत्रण होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस प्रोडक्ट की निर्माता कंपनी आपको यह नहीं कह सकती है कि आप उसका मूल्य क्या रखेंगे। अब आप चाहे 500 रुपए की कीमत वाले प्रोडक्ट का मूल्य 550 रखें या 700, यह आप पर ही निर्भर करेगा।
- इसका एक और बड़ा फायदा यह होता है कि आपको ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस के लिए किसी तरह के गोदाम की जरुरत नहीं होती है। आपको बस कंपनी से वह सामान ऑर्डर पर उठाना होगा और उसे ग्राहक के पास पहुँचाना होगा। आपको अपने यहाँ उस सामान को रखने की कोई जरुरत नहीं है।
- भविष्य में सब शॉपिंग ऑनलाइन ही हुआ करेगी और यह आज के समय में ही दिखने लग गया है। इसमें आपके पास असीमित साधन होने के साथ साथ बिज़नेस को बढ़ाने के भी कई अवसर होते हैं। आप ड्रॉपशीपिंग की एक कंपनी तक का निर्माण कर सकते हैं।
इस तरह से ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने पर आपको इनके अलावा भी कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं। एक बार यदि आप ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में आ गए तो उसके बाद आपको कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखना होगा।
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में नुकसान (Dropshipping business disadvantages in Hindi)
ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में होने वाले फायदे तो आपने जान लिए लेकिन इसमें नुकसान क्या कुछ हो सकते हैं, इनके बारे में भी तो समय रहते जान लिया जाए तो बेहतर रहता है। तो अब हम आपके साथ ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में क्या कुछ नुकसान हो सकते हैं, इसके बारे में कुछ पॉइंट्स साँझा करने वाले हैं।
- ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में जो सबसे बड़ा नुकसान देखने को मिलता है वह प्रतिस्पर्धा ही है। वर्तमान समय में ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस की महत्ता को देखते हुए बहुत लोग इस तरह के बिज़नेस में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अब यदि किसी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा ज्यादा होती है तो अवश्य ही दुकानदार का नुकसान होता है और ग्राहक का फायदा।
- ऐसे में आप ही ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस में दुकानदार की भूमिका निभा रहे होते हैं। अब आप जो प्रोडक्ट बेच रहे होंगे, वही अन्य ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाले लोगों के द्वारा बेचा जा रहा होगा। तो आपकी मार्केट तो वे भी खा जाएंगे क्योंकि सब लोग आपसे ही तो वह प्रोडक्ट खरीदेंगे नही।
- प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए और अपने प्रोडक्ट्स की ज्यादा बिक्री करवाने के लिए आपको उनका मूल्य भी कम करना होगा। अब मान लीजिए आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन 600 रुपए में बेच रहे हैं लेकिन उसी प्रोडक्ट को ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने वाला अन्य व्यक्ति 550 रुपए में बेच रहा है तो ग्राहक तो उसी से ही वह माल खरीदेगा।
- अब यदि आपको ग्राहक तक सामान पहुँचाने में देर हो जाती है या उसमे कोई खराबी होती है या पैकिंग सही नहीं होती है या अन्य कोई कारण होता है तो उसके लिए उस ग्राहक के द्वरा आपके ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस को नेगेटिव रिव्यु दिया जाता है। यह ऑनलाइन सेलिंग की दुनिया में बहुत मायने रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में लोग कंपनी के साथ साथ ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कर रहे लोगों की रेटिंग पर भी ध्यान देते हैं।
- कई बार ग्राहक के द्वारा सामान को वापस लौटा दिया जाता है। हालाँकि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसमें कंपनी के साथ साथ आपका भी नुकसान होगा।
इस तरह से ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस करने में जितने फायदे देखने को मिलते हैं उतने ही इसके नुकसान भी है। हालाँकि इसमें मिलने वाले फायदे इतने शानदार है की लोगों को नुकसान की कोई चिंता नहीं रहती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि उनके द्वारा दिन में 100 प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने का काम किया जा रहा है और यदि उसमे से 5 से 10 प्रोडक्ट रिटर्न भी हो गए तो क्या ही फर्क पड़ता है।
ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs
प्रश्न: फ्री में ड्रॉपशीपिंग कैसे शुरू करें?
उत्तर: फ्री में ड्रॉपशीपिंग करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होता है जो कोई भी नहीं करता है।
प्रश्न: ड्रॉपशीपिंग किस प्रकार का व्यवसाय है?
उत्तर: ड्रॉपशीपिंग में किसी चीज़ के ऑनलाइन ऑर्डर किये जाने पर उसे उसकी निर्माता कंपनी से लेकर उसे ग्राहक तक पहुँचाना होता है।
प्रश्न: ड्रॉपशीपिंग के लिए क्या कदम हैं?
उत्तर: ड्रॉपशीपिंग के लिए जो भी कदम या स्टेप होते हैं उनके बारे में हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें?
उत्तर: ड्रॉपशिपिंग शुरू करने की शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गयी है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपको ड्रॉपशीपिंग के बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी जानने को मिली। आपने यह जाना कि ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस होता क्या है और इसे यदि शुरू करना हो तो वह कैसे किया जा सकता है। तो अब यदि आप भी अपना ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस शुरू करने को तैयार है तो नीचे कमेंट कर हमें अवश्य बताइयेगा।