आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनाएं? राशन कार्ड नकल ऑनलाइन /ऑफलाइन प्रिंट

|| आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनाएं? (how to make duplicate ration card easily? डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड, पुराना राशन कार्ड, राशन कार्ड PDF Download, राशन कार्ड कैसे चालू करें?, आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ||

सस्ती दरों पर राशन लेने के लिए राशन कार्ड आवश्यक है। सरकार ने निर्धन, पिछड़ों, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सस्ता अनाज मुहैया कराने के साथ ही साथ कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्डधारक (ration card holder) होना अनिवार्य किया हुआ है।

यह आईडी प्रूफ (id proof) की तरह भी काम करता है। लेकिन क्या हो यदि आपका राशन कार्ड गुम हो जाए, चोरी चला जाए अथवा कटा-फटा, क्षतिग्रस्त हो जाए? तो आपको बता दें कि ऐसे में घबराने की आवश्यकता कतई नहीं।

आप आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड (duplicate ration card) बनवा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

राशन कार्ड की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (Why ration card is needed?)

दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित सस्ती दरों यानी सब्सिडी (subsidy) का राशन लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणी जैसे बीपीएल (BPL) आदि के अंतर्गत आने वाले लोग गेहूं, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि प्राप्त कर सकते हैं।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को बहुत सारी सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यद्यपि सभी के पास राशन कार्ड (ration card) होना आवश्यक नहीं है।

आर्टिकल का नाम डुप्लीकेट राशन कार्ड
विभागखाद्य रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराशन कार्ड धारक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट सभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट
आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनाएं? (how to make duplicate ration card easily

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं? (What are the documents required for duplicate ration card?)

दोस्तों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि यदि आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड (duplicate ration card) बनवाना है तो इसके लिए आपको किन किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ये इस प्रकार से हैं-

  • परिवार के मुखिया द्वारा भरा गया डुप्लीकेशन राशन कार्ड आवेदन पत्र।
  • इस आवेदन पत्र को राजपत्रित अधिकारी/पार्षद/सरपंच से सत्यापित (verify) कराया गया हो।
  • गुम हुए राशन कार्ड (lost ration card) का नंबर।
  • यदि राशन कार्ड पर लिखी जानकारी धुंधला गई हो अथवा कार्ड कट फट गया हो तो कार्ड की आरिजिनल काॅपी (original copy)।
  • यदि राशन कार्ड चोरी (ration card theft) हो गया है तो एफआईआर (fir) की फोटो काॅपी (photo copy)।
  • आवेदक के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • परिवार के सदस्यों का सत्यापित पासपोर्ट साइज अथवा ग्रुप फोटो।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र। जैसे-बिजली/पानी का अद्यतन बिल, आधार कार्ड की काॅपी आदि।
  • डिपोधारक (depot holder) की रिपोर्ट (report)।
  • दो चालान फाॅर्म (challan form)।
  • पेनल्टी फीस (penalty fee)।

डुप्लीकेशन राशन कार्ड के लिए आफलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply offline for duplicate ration card?)

दोस्तों, हम आपको अब जानकारी देंगे कि आप राशन कार्ड के लिए आफलाइन अप्लाई (offline apply) कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • आप अपने जिले/तहसील के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (food and supply department) के कार्यालय में अथवा ग्राम पंचायत/ब्लाॅक में जाएं।
  • यहां से डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र (application form) अथवा डीवाई फाॅर्म (DY form) लें।
  • यहां फोटो के स्थान मुखिया की फोटो लगा दें। कई जगह परिवार की ग्रुप फोटो भी मांगी जाती है।
डुप्लीकेशन राशन कार्ड के लिए आफलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply offline for duplicate ration card)
  • अब इस आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी। जैसे-
  • * आवेदक का नाम।
  • * माता/पिता/पति का नाम।
  • * घर का पूरा पता मकान नंबर, वार्ड नंबर, मोहल्ला/गली, गांव/शहर के नाम के साथ।
  • * गुम राशन कार्ड की संख्या।
  • * आवेदक का फोन नंबर।
  • * गैस कनेक्शन है या नहीं? यदि है तो उपभोक्ता क्रमांक/ सिलेंडरों की संख्या/ गैस एजेंसी का नाम।
  • * परिवार के सदस्यों का पूरा विवरण। जैसे-नाम, उम्र, पिता/पति का नाम, आवेदक के साथ संबंध, जिस स्थान/ राज्य से आए हैं, वहां का नाम एवं वहां से आने की तिथि।
  • * राशन कार्ड गुम/खराब हो जाने संबंधी तिथि एवं घोषणा पर हस्ताक्षर/अंगूठा।
  • डिपोधारक से डिपो होल्डर रिपोर्ट भरवाएं। इसमें लिखा होगा कि राशन कार्ड संख्या…, यूनिट…, डी-4 नंबर…, रजिस्ट्रेशन संख्या…, इस राशन कार्ड पर …महीने तक का राशन दिया गया है। जो … श्रेणी का है। प्रार्थी का राशन कार्ड गुम हो गया है। यदि मेरे डिपो पर आया तो मैं जमा करवा दूंगा।
  • इसमें सबसे नीचे डिपो होल्डर के हस्ताक्षर होंगे।
  • फाॅर्म पूरी तरह से भरने के बाद आपको डीएसओ (DSO) द्वारा निर्धारित पेनल्टी फीस का भुगतान करना होगा। फार्म के साथ इसकी दो रसीद अटैच करनी होंगी।
  • इसके बाद अपने फाॅर्म को संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।
  • यहां वेरिफिकेशन (verification) के पश्चात फाॅर्म का आखिरी हिस्सा कार्यालय द्वारा भरा जाएगा।
  • इस हिस्से में पेन्ल्टी फीस का ब्योरा होगा। जिस पर
  • तिथि सहित राशन कार्ड बनाने वाला कर्मचारी, इंद्राज डी-4 रजिस्टर में नाम दर्ज करने वाला अधिकारी एवं वितरण कार्ड जारी करने वाले अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे।
  • आपके आवेदन पत्र के सत्यापन (verification) के पश्चात आपको सूचना दे दी जाएगी।
  • इसके बाद आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड (duplicate ration card) आपको जारी कर दिया जाएगा।
  • आपको डीएसओ आफिस से जाकर अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड ले लेना होगा।

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें?

मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन (online apply) कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal
  • सबसे पहले आपको उपर दी गई टेबल में से अपने राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट (website) पर जाना होगा।
  • यहां होमपेज (homepage) पर आपको अप्लाई फाॅर डुप्लीकेट राशन कार्ड (apply for duplicate ration card) का लिंक (link) दिखेगा। आपको इस पर क्लिक (click) करना होगा।
  • इतना करने के पश्चात आपके सामने एक फाॅर्म खुल जाएगा। आपको इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • अब आपको मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स (documents), जिनकी सूची हमने आपको ऊपर बताई है, स्कैन (scan) करके अपलोड (upload) करने होंगे।
  • इसके बाद सबमिट (submit) के आप्शन (option) पर क्लिक कर दें।
  • डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • आपके भरे मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर )reference number) आएगा, जिसके जरिए आप कभी भी अपने राशन कार्ड का स्टेटस (status) जांच सकेंगे।
  • सत्यापन के पश्चात आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड आपको जारी कर दिया जाएगा।

ई राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download e-ration card?)

इन दिनों इंटरनेट का जमाना है। आप चाहें तो अपना ई-डुप्लीकेट राशन कार्ड (e-duplicate ration card) भी डाउनलोड (download) कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पर भी वही सारा ब्योरा अंकित होता है, जो आपके राशन कार्ड (ration card) में होता है। यह भी सभी जगह मान्य है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-

  • सबसे पहले एनएफएसए (NFSA) की आफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको ration cards का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद नीचे ration card details on state portals का आप्शन चुनें।
  • अब आपको सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • आप जिस राज्य के निवासी हैं, उसका नाम चुनें।
  • राज्य का नाम चुनते ही आपके सामने संबंधित राज्य का खाद्य विभाग का पोर्टल खुल जाएगा।
  • यहां आपको सभी जिलों की लिस्ट दिखेगी। आपको इसमें से अपने जिले (district) का चुनाव का करना है।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो रूरल (rural) को चुनें, शहरी क्षेत्र से हैं तो अरबन (urban) का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने आपके जिले के सभी ब्लाॅकों (blocks) के नाम आ जाएंगे। इसमें से अपना ब्लाॅक चुन लें।
  • यदि आपने रूरल चुना है तो ब्लाक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों की सूची खुल जाएगी।
  • इसमें से अपनी ग्राम पंचायत एवं उसके बाद गांव का नाम चुनें।
  • अब आपके सामने गांव की राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी। इसमें अपना नाम देखें।
  • नाम दिखाई दे तो उसके राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट (select) कर लें।
ई राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download e-ration card?)
  • इतना करते ही आपके सामने आपका राशन कार्ड खुल जाएगा।
  • इसमें राशन कार्ड के ब्योरे (details) के साथ ही सदस्यों का नाम भी दिखाई देगा।
  • अब ई-राशन कार्ड डाउनलोड (e-ration card download) करने के लिए प्रिंट पेज (print page) के विकल्प का चुनाव करें।
  • अब आप अपना ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

राशन कार्ड किस लिए आवश्यक है?

सरकारी सस्ती दरों पर राशन लेने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड आवश्यक है।

क्या राशन कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर भी काम करता है?

जी हां, कई जगह आईडी प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड मांगा जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

राशन कार्ड के गुम हो जाने, क्षतिग्रस्त हो जाने अथवा इसकी लिखाई धुंधली पड़ जाने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन आनलाइन किया जा सकता है अथवा आफलाइन?

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन दोनों तरीकों से संभव है।

क्या डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए कोई जुर्माना फीस भी वसूली जाती है?

जी हां, डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए बेहद मामूली जुर्माना फीस वसूली जाती है।

राशन कार्ड चोरी हो जाने पर डुप्लीकेट काॅपी के लिए क्या एफआईआर की काॅपी आवश्यक है?

जी हां, ऐसे में आवेदक को राशन कार्ड चोरी हो जाने की एफआईआर की काॅपी लगानी होगी।

डिपो होल्डर रिपोर्ट क्या होती है?

इसमें डिपो होल्डर की ओर से लिखा जाता है कि आवेदक की राशन कार्ड की प्रति गुम हो गई है। यदि उसके पाय यह आई तो वह उसे जमा करा देगा।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट में डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारी प्रद पोस्ट हमसे चाहते हैं अथवा आपके दिमाग में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का हमेशा की भांति स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

—————————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment