ई-श्रम कार्ड पैसा कब आयेगा? E Shram Card 1st Installment 2024

|| ई-श्रम कार्ड डेढ़ करोड़ श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये, आपको भी चाहिए जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ई श्रम कार्ड पहली किस्त कब मिलेगी?, ई श्रम कार्ड पहली किस्त Aaj 3 Jan. से मिलना शुरू, ई श्रम कार्ड पहली किस्त कब मिलेगी ?, ई श्रम कार्ड पैसा कब आयेगा, E Shram Card Pahli Kist Kab Ayegi ||

ई-श्रम कार्ड (e-shram card)! जी हां, यदि आप भी श्रमिक अथवा कामगार हैं, तो यह छोटा सा कार्ड आपके लिए खुशियों की चाबी साबित होने जा रहा है। इसके लाभों से तो आप वाकिफ ही होंगे, जैसे-विभिन्न सरकारी जनसुरक्षा योजनाओं का लाभ, दुर्घटना बीमा की सुविधा आदि। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रति माह 500 रुपये भरण-पोषण भत्ता देने की घोषणा की है, जिसने प्रदेश को इस मामले में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।

3 जनवरी, 2024 को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके कामगारों को भरण-पोषण भत्ता राशि देने का शुभारंभ किया है। ऐसे डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खाते में दो माह का भत्ता एक साथ डाला गया है। श्रमिकों को उनके बैंक खाते में कुल 1500 करोड़ रूपये हस्तांतरित किए गए हैं।

क्या आप भी सरकार के इस कदम का लाभ उठाना चाहते हैं? तो देर न करें, ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर (रजिस्ट्रेशन registration) करा लें। क्या कहा? आप इसकी प्रक्रिया नहीं जानते? तो चिंता न करिए दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं और अपने खाते में एक हजार रूपये कैसे पा सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों कामगारों को भरण पोषण भत्ता क्यों दे रही

दोस्तों, बात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों को दिए जाने वाले भरण पोषण भत्ते की करें, तो सबसे पहला सवाल यही दिमाग में आता है कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है? दोस्तों, आप अभी तक कोरोना (corona) की पहली एवं दूसरी लहर में मचे कोहराम को भूले नहीं होंगे। लाखों लोगों का काम धंधा छिन गया था।

ऐसे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे, जिनमें रोजी रोटी का जरिया छिन गया था। इनमें रिक्शेवाले, खोमचे वाले, दिहाड़ी मजदूर आदि तमाम तरह के कामगार एवं श्रमिक शामिल थे। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी अपने घर लौटे थे। उस दौरान देश में उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए अपने श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देने के साथ ही मुफ्त राशन भी मुहैया कराया था।

ई-श्रम कार्ड पैसा कब आयेगा? E Shram Card 1st Installment 2024

अब इसी पहल को बरकरार रखते हुए श्रमिकों एवं कामगारों की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों एवं कामगारों को 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की है।

e-Shram Card Portal 2024 Details

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजना का नामई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन
पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
लाभार्थीभारत के श्रमिक नागरिक
वर्ष2021
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीSarkari Yojana
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटeshram.gov.in

दूसरे चरण में डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों, कामगारों को मिलेंगे एक हजार रूपये

मित्रों, हमने आपको अभी अभी बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता राशि भेजने के पहले चरण में करीब डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खाते में सरकार की ओर से सोमवार को एक-एक हजार रुपये की राशि भेज दी गई।

अब दूसरे चरण में बाकी डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों एवं कामगारों को एक-एक हजार रूपये दिए जाएंगे।

ई-श्रम पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के 3. 81 करोड़ रजिस्ट्रेशन

दोस्तों, आपको बता दें कि जनसंख्या की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुल रजिस्टर्ड श्रमिक एवं कामगारों की तादाद करीब छह करोड़ के आस-पास है।

इसमें से ई-श्रम पोर्टल पर 3.81 लाख से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, भवन निर्माण कर्मकार बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड श्रमिकों एवं कामगारों की संख्या भी करीब 1.27 करोड़ से अधिक है।

यदि आप भरण पोषण राशि के लाभ से वंचित हैं तो देर न करें तुरंत ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं

दोस्तों, यदि आप इस लाभ से वंचित रह गए हैं, तो देर न करें एवं तुरंत ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। आपका ई-श्रम कार्ड बन जाने पर आपको भी सरकार की ओर से एक हजार रुपये की भरण-पोषण भत्ता राशि प्रदान की जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें सबसे अधिक कृषि क्षेत्र
(agriculture field) से संबंधित हैं। घरेलू कामगार दूसरे नंबर पर हैं। निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिक एवं कामगार तीसरे स्थान पर हैं।

भरण पोषण भत्ते के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आप किसी भी सीएससी (CSC) पर जाकर आवेदन (apply) कर सकते हैं अथवा सेल्फ रजिस्ट्रेशन (self registration) कर सकते हैं।

1. सीएससी के जरिए आवेदन कैसे करें?

  • सीएससी के जरिए आवेदन के लिए आपको अपने तमाम दस्तावेजो को लेकर सीएससी सेंटर जाना होगा।
  • वहां संचालक इन दस्तावेजों के जरिए ई-श्रम कार्ड के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा।
  • इसके पश्चात वह आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप (registration slip) दे देगा।
  • श्रम मंत्रालय (labour ministry) द्वारा जांच के पश्चात आपको ई-श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
  • आप सीएससी से इस कार्ड का प्रिंट आउट (print out) ले सकते हैं। यह प्रिंट आउट ब्लैक एंड व्हाइट के साथ कलर भी निकाला जा सकता है।
  • यदि आप चाहें तो पीवीसी कार्ड (pvc card) भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको 30 रूपये की अतिरिक्त फीस चुकानी होगी।

2. ई-श्रम पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-

यह प्रक्रिया भी बेहद आसान है। इसमें आपको करीब 15 मिनट ही लगेंगे। Self registration के लिए आपको ये steps फाॅलो करने होंगे-

  • आवेदक को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ home पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) खुल जाएगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • यहां आपको सर्वप्रथम रजिस्टर आन ई-श्रम (register on e-shram) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आधार से लिंक मोबाइल नंबर के संग कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • साथ ही यह भी बताना होगा कि आवेदक ईपीएफओ (epfo) अथवा ईएसआई (esi) में रजिस्टर्ड है या नहीं।
  • अब आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (otp) आएगा, उसे इसे वेरिफाई (verify) करना होगा।
  • इतना करने के पश्चात आवेदक के सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • सात हिस्सों में विभक्त इस फार्म (form) को अच्छी तरह पढ़कर सही सही भरना होगा। जैसे-नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, बैंक संबंधी ब्योरा, एक स्वघोषणा पत्र आदि।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • अब आपको मांगे गए दस्तावेज (documents) अपलोड करने होंगे एवं save and continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यह सब कुछ करने के बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) पूरी करने के पश्चात आपके सामने ई-श्रम कार्ड डाउनलोड (e-shram card download) का option आएगा। इस पर क्लिक (click) करके आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट (print out) निकाल सकते हैं।

आधार लिंक मोबाइल नंबर न होने पर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

मित्रों, कई ऐसे मजदूरों, श्रमिकों के दिल में एक जरूरी प्रश्न है कि यदि उनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर (aadhar link mobile number) नहीं है तो क्या वे इस ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे तो इसका जवाब हम आपको देते हैं। आप आधार लिंक मोबाइल नंबर न होने की स्थिति में भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

उनका रजिस्ट्रेशन बायो मेट्रिक प्रमाणीकरण (bio metric authentication) के माध्यम से होगा। इसके लिए संबंधित मजदूर अथवा श्रमिक को अपने नजदीकी सीएससी पर जाना होगा। वहां उसके फिंगर प्रिंट (finger print) लिए जाएंगे एवं आंख की पुतली को स्कैन (scan) किया जाएगा।

यह तो आप जानते ही हैं कि गृह आधारित, स्वनियोजित कामगार एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतनभोगी व्यक्ति यदि वह ईएसआईसी अथवा ईपीएफओ का सदस्य नहीं है असंगठित क्षेत्र का कामगार कहा जाएगा। घरेलू नौकरी, ट्यूशन पढ़ाने वाले, दर्जी, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचे वाले आदि तमाम तरह के श्रमिक, मजदूर एवं कामगार इसी श्रेणी में आएंगे।

देश में अब तक 19 करोड़, आठ लाख, 48 हजार ई-श्रम कार्ड जारी किए गए

उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों, कामगारों को 500 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं देश भर में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों एवं कामगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यदि ई-श्रम पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की बात करें तो 3 जनवरी तक 19 करोड़, 8 लाख, 48 हजार, 532 ई-श्रम कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस मामले में अभी सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। इसके पश्चात क्रमशः पश्चिम बंगाल, बिहार एवं ओडिशा बने हुए हैं।

ई-श्रम पोर्टल पर कौन कौन रजिस्ट्रेशन करा सकता है

साथियों, आपको बता देते हैं कि 26 अगस्त, 2021 को शुरू किए गए इस ई-श्रम पोर्टल पर कौन कौन रजिस्ट्रेशन करा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इसकी पूरी सूची जारी की है। इसके अनुसार नरेगा मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, डेयरी वाला, इलेक्ट्रीशियन, चरवाहे, प्लंबर, भूमिहीन कृषक, पशुपालक, ट्यूटर, रिक्शा चालक, घरेलू नौकर, आपरेटर, क्लर्क, नर्स, कुली, कुक, रिसेप्शनिस्ट, हाॅकर, गार्ड, सफाई कर्मचारी, ब्यूटी पार्लर कर्मचारी, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, ड्राइवर, आटो चालक, वेटर, पंचर बनाने वाले, वार्ड ब्वाय, चाय वाला, पुजारी, डिलीवरी ब्वाॅय, चाट ठेले वाले, भेल वाले, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी आदि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्प डेस्क (help desk) से रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई भी मदद ले सकते हैं

यदि आपको रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, अथवा ई-श्रम पोर्टल को लेकर आपकी कोई भी क्वेरी (query) है तो आप ई-श्रम पोर्टल के हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर (helpline number) 14434 जारी किया गया है। आप किसी भी कार्य दिवस पर इस पर काॅल करके सहायता ले सकते हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यह सहायता राशि अहम

मित्रों, दुनिया समेत पूरे देश में इस वक्त ओमिक्रोन (omicron) पैर पसार रहा है। यह कोरोना के डेल्टा वायरस का बदला हुआ रूप है। तीसरी लहर की आशंका में लोग सहमे हुए हैं। श्रमिकों, कामगारों का भी दिल कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में हुए नुकसान को देखते हुए अब तीसरी लहर को देखते हुए भी दहशत में है।

सरकार ऐसे लोगों को सहायता के लिए पहले से ही कदम उठा रही है। भरण पोषण भत्ता राशि बेशक बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन रोजी रोटी की चिंता से घुल रहे ऐसे लोगों को छोटे-मोटे खर्चों से थोड़ी राहत जरूर दे सकती है, जो भविष्य को लेकर सांसत में हैं। सरकार श्रमिकों, कामगारों के बैंक खाते में चरणबद्ध तरीके से यह राशि भेज रही है।

दरअसल, ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों एवं कामगारों के रजिस्ट्रेशन का एक उद्देश्य आपदा अथवा महामारी की स्थिति में श्रमिकों तक सरलता से सहायता पहुंचाना भी है। दोस्तों, आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हर किसी श्रमिक की बारी आएगी। इसीलिए सरकार का जोर अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कामगारों का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर कराने को है।

दोस्तों, उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों के दायरे में आते हैं तो बिल्कुल भी देर न करें तुरंत भरण पोषण भत्ता पाने के लिए ई-श्रम कार्ड को रजिस्ट्रेशन कराएं।

ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिमाह कितना भत्ता देने की घोषणा की है?

ई-श्रम धारक श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिमाह 500 रुपये देने की घोषणा की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के खाते में भरण पोषण भत्ता राशि भेजने की शुरूआत कब की है?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजने की शुरूआत 3 जनवरी, 2024 को की है।

ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों के खाते में यूपी के मुख्यमंत्री ने कितनी राशि हस्तांतरित की है?

यूपी के मुख्यमंत्री ने ई-श्रम धारक श्रमिकों को दो माह की भत्ता राशि के एक हजार रूपये के हिसाब से 1500 करोड़ की राशि हस्तांतरित की है।

उत्तर प्रदेश के कितने श्रमिकों को पहले चरण में भत्ता राशि भेजी गई है?

उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ श्रमिकों को पहले चरण में भरण पोषण भत्ता राशि भेजी गई है।

उत्तर प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन किस क्षेत्र से हुए हैं?

उत्तर प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कृषि क्षेत्र से हुए हैं।

यूपी में भरण पोषण भत्ता राशि प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को क्या करना होगा?

उन्हें जल्द से जल्द ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

देश में अभी तक कितने ई-श्रम कार्ड इश्यू किए जा चुके हैं?

देश में अभी तक 19 करोड़, आठ लाख से भी अधिक ई-श्रम कार्ड इश्यू किए जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त इस ई-श्रम कार्ड के जितने भी लाभ हैं, वे सब आपको कार्डधारक होने पर ही प्राप्त होंगे। यदि आप ऐसी ही अहम जानकारियां हमसे चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में लिख भेजें। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

———————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (5)

Leave a Comment