|| Ecom Express Franchise in Hindi, ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?, ईकॉम एक्सप्रेस क्या है, Ecom Express franchise Cost, Ecom Express franchise income, Ecom Express franchise contact number, Ecom Express franchise registration ||
क्या आपने कभी विचार किया हैं कि आप और आपके जैसे हजारों लोग जो ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करते हैं वह (ecom express courier franchise apply in Hindi) एकदम सही तरीके और जल्द से जल्द कैसे डिलीवर हो जाता हैं। फिर चाहे आपने किसी भी वेबसाइट से वह सामान क्यों ना मंगवाया हो? तो इस सामान को डिलीवर करने में जिस कंपनी का नाम मुख्य रूप से आता है वह है ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी का नाम।
आज भारत देश में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी का नाम बहुत ही बड़ी कंपनी के नाम में रजिस्टर हो चुका (ecom express courier ki franchise kaise le) हैं जो देश के लगभग हर हिस्से में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसका मुख्य कारण शहर शहर में इसकी फ्रैंचाइज़ी खुलना हैं। तो यदि आप भी ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोलने को इच्छुक हैं तो आज के इस लेख में हम आपको उसी के बारे में ही विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि आप भी ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर बहुत सारा पैसा कमा सके। आइए जाने ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Ecom Express Franchise in Hindi)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ निर्धारित मापदंडो का पालन करना होगा। इसके साथ ही आपको इस कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए और यह जानना चाहिए कि आखिर किस तरह से इस कंपनी के द्वारा काम किया जा रहा हैं। यदि आप किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में विस्तार से जान लिया जाए तो बहुत सही रहता हैं।
इसी के साथ आज के इस लेख में हम आपको ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी से संबंधित अन्य सभी जानकारी देंगे जैसे कि आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ेगी, आपको क्या क्या सबमिट करना होगा इत्यादि। तो आइए जाने ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर एक जानकारी।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के बारे में जानकारी (ecom express courier information in Hindi)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो पहले यह जान ले कि यह कंपनी है क्या और इसकी स्थापना कब हुई थी इत्यादि। तो इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी जिसका श्रेय टी ए कृष्णन को जाता हैं। ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम शहर में हैं।
वर्तमान में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के 3800 से ज्यादा फैसिलिटी सेंटर कार्य करते हैं। इनके 30 हज़ार से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर हैं। इसने देश के 27 हज़ार से ज्यादा पिन कोड कवर किये हैं। 10 लाख से ज्यादा सामान की डिलीवरी इनके द्वारा प्रतिदिन की जाती हैं। तो अब आप इसी से अनुमान लगा लीजिए कि यह कंपनी कितनी बड़ी हैं और इसके द्वारा कितना बड़ा व्यापार किया जाता हैं।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्किट स्कोप (ecom express courier franchise market scope)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्किट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमने ऊपर ही बताया कि इस कंपनी के द्वारा प्रतिदिन देशभर में लगभग 10 लाख से ज्यादा सामान की डिलीवरी की जाती हैं। अब एक दिन में 10 लाख से ज्यादा पैकेज की डिलीवरी करना कोई छोटा मोटा काम नही होता हैं।
साथ ही इस कंपनी के साथ देश की कई बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां भी जुड़ी हुई हैं जो अपने सामान की डिलीवरी इसके द्वारा करवाती हैं। उनके नाम है अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नेपडील, मंत्रा, इत्यादि। तो अब आप ही सोचिये कि देश की लगभग हर बड़ी शॉपिंग वेबसाइट इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं तो आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर कितना बड़ा फायदा होगा।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी में काम कैसे करे (ecom express courier franchise ka kam)
अब आपने यह तो जान लिया हैं कि ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर आपको सामान की डिलीवरी करनी होगी। तो मान लीजिए कि आपको अपने शहर में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति मिल जाती हैं क्योंकि वहां पर पहले से इसकी कोई फ्रैंचाइज़ी नही थी। तो अब आपका काम दो तरीके से होगा। इसमें आपको एक गोदाम की आवश्यकता पड़ेगी पर कई तरह के कर्मचारियों की भी।
इन सभी के द्वारा आप कंपनियों से सामान लेकर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर करने का काम करेंगे। अब यह सामान बाहर से भी आ सकता हैं और आपके शहर में ही यदि किसी कंपनी की फैक्ट्री हैं तो वहां से भी आ सकता हैं। यह सामान आपके पास पैक होकर भी आ सकता हैं और बिना पैक हुआ भी। या फिर यह पैकिंग सिर्फ थोड़ी बहुत होगी और आपको ऊपर से ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की पैकिंग करनी होगी ताकि उस सामान को सुरक्षित रखा जा सके।
अब आपके पास केवल वही सामान आएगा जो आपको डिलीवर करना होगा और वो भी अपने ही एरिया में। एक तरह से यह आपका गोदाम होगा जहाँ से आपको केवल सामान को डिलीवर करना होगा और डिलीवर करने से पहले उनकी पैकिंग करनी होगी। साथ ही साथ जो जो सामान डिलीवर हो गया हैं, उनका स्टेटस कंप्यूटर में अपडेट कर देना होगा ताकि सब जानकारी ऑनलाइन सबमिट हो जाए और कोई भी उसे जांच सके।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए जगह (ecom express courier franchise location)
अब जब आप यह जान चुके हैं कि आपको अपने शहर में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के द्वारा भेजा गया सामान डिलीवर करना होगा तो उसके लिए आपको एक वेयरहाउस या गोदाम की आवश्यकता पड़ेगी। इसी गोदाम में आप सब सामान को रखेंगे और उन्हें जब डिलीवर करना हैं तब उसे करना होगा। तो यह जगह तो आप शहर में कहीं भी ले सकते हैं क्योंकि उससे कंपनी को कोई अंतर नही पड़ेगा लेकिन यह जगह बड़ी अवश्य होनी चाहिए।
तो यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 300 वर्ग फुट से ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके पास सामान बहुत ज्यादा मात्रा में आया करेगा। अब आप इस सामान को रखने के लिए कोई जगह की व्यवस्था तो करेंगे ही। तो इसके लिए आपको इतनी बड़ी जगह तो देखनी ही पड़ेगी। बाकि आपके शहर के ऊपर निर्भर करेगा कि यह जगह कितनी बड़ी हो।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीज़े (ecom express courier franchise important things)
अब जब आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको केवल जगह ही नही बल्कि कई अन्य चीज़ों की भी आवश्यकता पड़ेगी। आपको प्रतिदिन के बेसिस पर सामान को डिलीवर करना होगा। तो सामान को लाने और ले जाने के लिए वाहन की आवश्यकता होगी। यह वाहन भी कई तरह के होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब दूसरे शहर से सामान आएगा तो उसके लिए वन या ट्रक की आवश्यकता होगी।
उसी तरह आपको सामान को डिलीवर करवाने के लिए बाइक, स्कूटर या कार की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको प्रतिदिन का हिसाब किताब अपडेट रखने के लिए कंप्यूटर, स्थायी इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि की भी आवश्यकता पड़ेगी। उसके अलावा पैकिंग का सब सामान, स्कैनर, बार कोड स्कैनर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन इत्यादि की आवश्यकता पड़ेगी। तो इन सब चीज़ों की पहले से ही तैयारी करके रख लेंगे तो आगे चलकर समस्या नही होगी।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (ecom express courier franchise investment)
अब यदि आप इतनी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो खर्चा भी मोटा करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप बहुत बड़े ब्रांड के नीचे रहकर काम कर रहे होंगे। तो ऐसे में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के द्वारा आपसे कई तरह की जानकारी और पैसे मांगे जाएंगे ताकि उनकी सिक्यूरिटी हो सके। ऐसे में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी को सिक्यूरिटी के रूप में आपको कम से कम 5 लाख रुपयों का भुगतान करना होगा।
इसी के साथ आपको कई तरह के वाहन खरीदने होंगे और बाकि खर्चे भी करने होंगे। तो इन सभी खर्चों को यदि मिला दिया जाए तो एक तरह से आपको 20 से 30 लाख रुपए निवेश करने पड़ेंगे तब जाकर आपको ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए कर्मचारी (ecom express courier franchise workers)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो सब काम खुद तो कर नही पाएंगे। इसके लिए आपको आवश्यक रूप से कुछ कर्मचारी रखने होंगे जो कंपनी को चलाने में आपका सहयोग कर सके। आपको तो बस अपनी दुकान पर बैठना होगा और सब हिसाब किताब देखना होगा और कर्मचारियों पर नज़र बनाए रखनी होगी।
इसके लिए आपको कम से कम 4 से 5 कर्मचारी काम पर रखने होंगे। उनमे से कुछ पैकिंग का तथा सामान को लाने का काम देखेंगे तो कुछ प्रतिदिन के बेसिस पर उस सामान को संबंधित व्यक्ति के घर या ऑफिस पहुँचाने का काम करेंगे। तो आपको उन कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था भी करनी होगी और उन्हें संबंधित काम के लिए ट्रेनिंग भी देनी होगी।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी आवेदन प्रक्रिया (ecom express courier franchise kaise le)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ों का पालन करना होगा और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए एक आवेदन प्रक्रिया हैं जिसके तहत आप उनकी फ्रैंचाइज़ी ले पाएंगे।
नोट – हमारे एक क्वेरी में कंपनी ने रिप्लाई किया है की वो अभी इस समय फ्रैंचाइज़ी बेस्ड वर्क नही कर रहें हैं।
Thank you for your query. We regret to inform you that as of now we do not have a franchisee-based network model. Thank you.
- तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://ecomexpress.in/ है। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट खोलेंगे तो आपको सबसे ऊपर ही Contact Us विकल्प दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं और आगे बढ़ना हैं। आप चाहे तो सीधा इस https://ecomexpress.in/contact-us/ लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
- अब इस पर क्लिक करते ही आपसे ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो आपको भरकर देनी होगी। यह आपको सीधे ही नही दिखाई देगा बल्कि आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाना होगा।
- यहां आपको चार तरह से संपर्क करने के माध्यम दिखेंगे जिसमे से आपको Business Enquiries का विकल्प चुनना होगा। अब आपसे कुछ जानकारी भरने को कहा जाएगा जो होगी:
- Name
- Designation
- Product Interested In
- Company Name
- Website URL
- Email Address
- Contact Number
- Address with pin code
- Message
जब आप यह सब जानकारी भर दे तो आखिर में ही आपको Submit का बटन दिख जाएगा जिस पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएंगे। तो इस तरह से आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर देंगे। उसके बाद ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के द्वारा आपसे अपने आप ही संपर्क कर लिया जाएगा और सब सही रहने पर आपको ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी भी दे दी जाएगी।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की कांटेक्ट डिटेल्स (ecom express courier franchise contact details)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले रहे हैं तो अवश्य ही आपको उनसे कुछ पूछना भी होगा या किसी अन्य चीज़ की जानकारी चाहिए होगी। तो ऐसे में यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं तो उसके लिए ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की ओर से सुविधा दी गयी हैं। आप चाहे तो उनके फोन नंबर +91-8826398220 पर फोन कर उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं।
यह नंबर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक एक्टिव रहता हैं। तो आप दिए गए समय में उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं और जानकारी पा सकते हैं। अब यदि आप उनसे ईमेल के जरिये संपर्क करते हैं तो आप उन्हें sales@ecomexpress.in पर मेल भी कर सकते हैं।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (ecom express courier franchise documents)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को भी जमा करवाना होगा। उन डॉक्यूमेंट को देखकर और उनकी जांच पड़ताल करके ही ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देगी। तो यह डाक्यूमेंट्स होंगे:
- आधार कार्ड
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- TIN नंबर
- GST नंबर
- बैंक खाता
- पैन कार्ड
- जगह के डाक्यूमेंट्स
- आय प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (ecom express courier franchise benefits in Hindi)
अब यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए अपना मन पक्का कर ही चुके हैं तो आज आप यह भी जन ले कि इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर आप बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं। एक तरह से आपको बस फ्रैंचाइज़ी लेनी होगी और उसके बाद आपका काम ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी ही लेकर आएगी।
आज के समय में आप खुद ही देख ले कि लोग ऑनलाइन सामान कितनी ज्यादा मात्रा में मंगवाने लगे हैं। तो ऐसे में लोगों को ऑनलाइन मंगवाया हुआ सामान डिलीवर करने के लिए किसी कंपनी की आवश्यकता होगी तो उसमे सबसे बड़ा नाम है ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी का। तो ऐसे में आपके शहर में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर के द्वारा भेजा गया सब सामान का उत्तरदायित्व आपका ही होगा और उसका उचित कमीशन भी आपको मिलेगा। तो आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर फायदे में ही रहने वाले हैं।
ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: ईकॉम एक्सप्रेस क्या होता है?
उत्तर: ईकॉम एक्सप्रेस के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में सामान को डिलीवर किया जाता है।
प्रश्न: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी कितने में मिलेगी?
उत्तर: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी 20 से 30 लाख रुपए में मिलेगी।
प्रश्न: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी लेना सही है या नही?
उत्तर: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी का काम बहुत ही लाभदायक रहेगा क्योंकि इनके द्वारा प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा पैकेज की डिलीवरी की जाती है।
प्रश्न: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी कैसे ली जा सकती है?
उत्तर: ईकॉम एक्सप्रेस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए इनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
तो इस तरह से आज आपने जाना कि ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी क्या है, यह कैसे काम करती है, इसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा और पहले से क्या व्यवस्था करनी पड़ेगी ताकि आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी आसानी से मिल जाए। साथ ही आपने यह भी जान लिया कि यदि आप ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं तो आपको क्या क्या फायदा हो सकता हैं।