एजुकेशन लोन कैसे ले? Education Loan Details In Hindi | शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा

Education Loan Details In Hindi – हर किसी का सपना होता है,कि वह अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करके किसी ऊंची पोस्ट पर कार्यरत हो जाए। जिससे उसकी लाइफ आराम से गुजर सके। लेकिन जितना सोचना और कहना आसान है। उतना करना काफी मुश्किल है। यदि आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं। तो भले ही देर में सही लेकिन आपको कामयाबी जरूर हासिल होती है। लेकिन यदि आप शिक्षा ही नहीं प्राप्त कर पाते हैं। तो जिंदगी में कामयाब व्यक्ति बनना थोड़ा मुश्किल का काम हो जाता है। साधारण शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आती है। लेकिन उच्च शिक्षा हासिल करना कई मिडिल क्लास स्टूडेंट के लिए थोड़ा मुश्किल का काम हो जाता है। क्योंकि उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए केवल आपकी मेहनत ही नहीं बल्कि पैसे की भी जरूरत पड़ती है।

पैसे ना होने के कारण बहुत से विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन अब भारत सरकार ऐसे प्रतिभावान छात्रों की मदद के लिए आगे आइ हैं। और कई ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पैसे को लेकर कोई परेशानी नहीं आएगी। क्योंकि भारत सरकार और कई ऐसे बैंक हैं, जो विद्यार्थियों के सपने को पूरा करने के लिए Education Loan उपलब्ध कराते हैं।

कोई भी विद्यार्थी Education Loan प्राप्त करके अपनी शिक्षा को हासिल कर सकता है। और अपने सपने को पूरा करता है। लेकिन Education Loan प्राप्त करना भी इतना आसान काम नहीं है। आज हम यहां पर आपको Education Loan कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। उसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Contents show

स्टूडेंट लोन क्या है? What is an Education Loan?

Education Loan प्राप्त करने के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी है। कि स्टूडेंट लोन क्या है? साधारण भाषा में कहें तो जब कोई विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या प्राइवेट संस्था से लोन लेता है। तो उसे स्टूडेंट लोन कहा जाता है। स्टूडेंट लोन प्राप्त करके कोई भी विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

Education Loan कैसे ले? Education Loan प्राप्त करने की पूरी जानकारी।

शिक्षा ऋण कौन प्राप्त कर सकता है? Who can get an Education Loan?

लोन स्टूडेंट लोन के बारे में जाने के बाद दूसरी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, की स्टूडेंट लोन कैसे मिल सकता है? कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले लोन वापसी के बारे में भी सोचती हैं। साधारण भाषा में कहें तो आमतौर पर उन व्यक्तियों को बैंकों और संस्थानो द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। जो व्यक्ति लोन वापसी की क्षमता रखते हैं। Education Loan को लेने के लिए कुछ मामलों में किसी की गारंटी की जरूरत पड़ती है। गारंटर कोई भी हो सकता है। चाहे वह आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या अभिभावक भी हो सकता है।

Education Loan का दायरा –

भारत में लगभग सभी बैंकों और प्राइवेट संस्थानों द्वारा एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है। लोन विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में होने वाले खर्चे की पूर्ति के लिए उपलब्ध कराया जाता है। लोन के अंतर्गत देश – विदेश में पढ़ाए जाने वाले लगभग सभी कोर्स शामिल हैं। आप कक्षा 12 की स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट,कंप्यूटर कोर्स, CA जैसी उच्च शिक्षा के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए भी प्राइवेट संस्थान और बैंक से एजुकेशन लोन  प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Education Loan

लोन के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –

  • एज प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • ID प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • कोर्स डिटेल्स
  • अभिभावक और विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • अभिभावक की इनकम का प्रूफ

ऊपर बताए गए दस्तावेजों की आवश्यकता आपको एजुकेशन लोन लेते समय पड़ेगी। इन दस्तावेजों के अतिरिक्त अन्य डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि हर बैंक और संस्था के अपने कुछ अलग नियम और शर्तें होती हैं।

शिक्षा ऋण के प्रकार – Types of education loans –

भारत में एजुकेशन को चार प्रकारों में डिवाइड किया गया है। इंहें आप इस तरह से समझ सकते हैं –

Undergraduate Loan – अंडरग्रेजुएट लोन

जैसा की आप नाम से ही समझ चुके होंगे कि इस तरह के लोन अंडर ग्रेजुएट होते हैं। इस तरह के लोन कोई भी विद्यार्थी जो हाई सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करके ग्रेजुएशन के लिए देश विदेश में पढ़ाई करना चाहता है। वह इस प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

Career Education Loan – कैरियर शिक्षा ऋण

इस तरह के लोन ऐसे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है जो किसी सरकारी कॉलेज, संस्थान जैसे – ITI, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी आदि से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे करिए एजुकेशन लोन कहा जाता है।

Professional Graduate Student Loan – व्यावसायिक स्नातक शिक्षा ऋण

इस तरह के लोन केवल उन विद्यार्थियों को भी मिल सकता है। जो अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर के आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

Parents Loan – माता-पिता का ऋण

इस तरह के लोग किसी अभिभावक द्वारा अपने बच्चे के लिए लिया जाता है। जब कोई अभिभावक अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक के संस्थान से लोन प्राप्त करना चाहता है। तो वह फाइनेंस लोन के अंतर्गत आता है।

शिक्षा ऋण के लाभ – Benefits of Education Loan

Education Loan प्राप्त करने के कई फायदे हैं। जो कि निम्नलिखित है –

  • Student Loan का सबसे बड़ी बात यह है की आप लोन आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • एजुकेशन लोन प्राप्त करके कोई भी व्यक्ति विद्यार्थी अपने सपने को पूरा कर सकता है।
  • पहले जहां पैसों की कमी के कारण प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते थे। अब एजुकेशन लोन के द्वारा वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
  • इसके साथ लोन लंबे समय के लिए मिल सकता है। इसलिए वापस करने के लिए काफी समय मिलता है।
  • इसके संबंध का एक और फायदा यह है। कि इस लोन के लिए आपको बहुत कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। कई बैंक और संस्थाएं ऐसी हैं जो कई डिस्काउंट पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराते हैं।

Education Loan के लिए आवेदन करने से पहले ध्यान देने – Attention before applying for an Education Loan

लेने से पहले आपको उस बैंक के संस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। साथी उनके नियम और शर्तों को भी सावधानी पूर्वक पूरी तरह से पढ़ लेना चाहिए। इसके साथ ही साथ हम आपको सलाह देंगे कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही लोन लेना चाहिए। जरूरत से ज्यादा लोन लेने पर आपको लोन की अदायगी पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आजकल मंदी का दौर चल रहा है। और मार्केट की स्थिति काफी अच्छी नहीं है। इसलिए Education Loan प्राप्त करते समय इस की अदायगी के बारे में भी पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए। ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है? How much interest is charged on Education Loan?

आमतौर पर बैको संस्थानों द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं एजुकेशन लोन  पर अन्य लोन की तुलना में ब्याज दर काफी कम होती है। इसके साथ ही कुछ बैंक लड़कियों के लिए ब्याज दर में काफी डिस्काउंट भी प्रदान करती हैं। इसलिए लोन प्राप्त करते समय बैंकों द्वारा Education Loan पर लगाया जा रहे ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

एजुकेशन लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है? What is the processing fee of education loan?

आजकल लगभग सभी बैंक में लोन प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती है। जो कि लोन प्राप्त करने वाले आवेदनकर्ता को ही देनी पड़ती है। लेकिन जब बात Education Loan की आती है। तो एजुकेशन लोन के मामले में कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है। यदि यदि आप से कोई बैंक प्रोसेसिंग फीस की मांग कर रहा है तो उसके आप शिकायत भी कर सकते हैं।

क्या एजुकेशन लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत पड़ती है?

आमतौर पर सभी बैंकों द्वारा किसी भी लोन प्रदान करते समय किसी गारंटी या सिक्योरिटी की मांग की जाती है। लेकिन यदि बात हम एजुकेशन लोन की करें। तो Education Loan में लगभग 4 लाख रुपए तक किसी गारंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन यदि आप इस से अधिक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता पड़ सकती है

एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें? How to get Education Loan?

  • सबसे पहले आपको बैंक या संस्था का चयन करना होगा। जहां से आप एजुकेशन जीवन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • उसके पश्चात आपको उसे बैंक में जाकर Education Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा। और फिर बैंक द्वारा बताए गए सभी चरणों का पालन करके आप। लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • [अप्लाई ऑनलाइन] Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal In Hindi | एप्लीकेशन फॉर्म

तो दोस्तों इस तरह से आप Education Loan प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन लोन प्राप्त करने के बारे में यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (169)

  1. education lone dene ke liye bank bahut darama karta hai, hum ne apni beti ke liye medical(PBT) KI PADHAI KE LIYE LONE APPLY KIYE , SARA DECOMENT JO JO BENK WALON NE MANGA SUB DIYE, 4LAKH PAAS V KAR DIYA PAR DE NAHI RAHA HAI BANK, BANK KA BOLNA HAI KI PAHALA SAAL KA RESULT MANG RAHA HAI, COLLEGE ME ABHI RESULT NAHI NIKLA HAI, LEKIN SECOND YEAR KA CLLAS SURU HO GIYA HAI OUR FEES MANG RAHA HAI, BANK BINA RESULT KE DE NAHI RAHA, COLLEGE FEES DIPOSIT KARNE BOL RAHA , HUM PAGAL HO GAYE KUCH SAMAJH NAHI AA RAH

    प्रतिक्रिया
  2. Education loan is not easy to achieve i have talk to bank mostly bank avoiding to give loan. In Pvt bank they frist ask for deposit fees in paper and on ground is different like sky and earth. That why what even i have face i have wrote to you as a parent it my request to you if you can provide me education loan then only i will believe that you are right and i am wrong. I am waiting for your response. Jai hind

    प्रतिक्रिया
  3. Sir maine bpt(bachelor of physiotherapy) ke liye education loan canra bank men aply kiya poori formality comp ho gyee agreement,stamp paper, joint a/c opening ,form pr signature bete awm mere but manager,sahayak ka transfer ho gaya ab naye manager loan dene se mana kr rahe hai aur naye naye kamiya nikaal rahe hai kh rahe hai marks 60% se kam hai nahi ho sakta,kabhi kahte hai BPT paramedical course hai nahi ho sakta.4month ho gaye ab fee jama krne ka time aa gaya to mana kiya ja raha hai pl hide kare hm kya kare.

    प्रतिक्रिया
  4. Sir mai ek poor family se belong karta hu mai av b.sc final year me hu or mai iske bad PSC ki taiyari karna chahta hu but Mere pas utna Income nhi h ki coaching ki fee pay kr saku to mai loan lena chahta hu ,,mere pas aisi koi kimti chij nhi h ki mai security ke taur pe jama karu ,,but mere father us place me 80 year se nivas kr rhe h , sir kya mujhe loan mil sakta h ,,,,,,,,,,,,please reply jarur dijiyega aapki badi meharbani hogi,,,,,,please sir

    प्रतिक्रिया
    • एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी लेख में उपलब्ध है. बाकी आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एजुकेशन लोन की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

      प्रतिक्रिया
  5. मैंने शिक्षा ऋण बच्ची की इंजीनियरिंग के लिए लिया था जबकि लोन एकाउंट मैं (पिता) का नाम है मैं चाहता हूं लोन अकाउंट में मेरी बच्ची का नाम हो
    कृप्या जानकारी देवें

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment