एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं? एक मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप चलाने का तरीका

Ek mobile par do WhatsApp kaise chalaye:- आजकल हर मोबाइल में ड्यूल सिम का विकल्प आता है। अब जब सिम दो है तो व्हाट्सएप एक क्यों हो भला? कहने का अर्थ यह हुआ कि बहुत से लोग अपने मोबाइल में दोनों सिम के लिए अपना व्हाट्सएप बनाना (Ek mobile par do WhatsApp chalane ka tarika) चाहते होंगे। ऐसा वे कई कारण (WhatsApp clone kaise banaye) से करना चाहते होंगे लेकिन पता नही हो पाने के कारण वे इसका इस्तेमाल नही कर पाते हैं।

तो आज के इस लेख के माध्यम से आज (Ek mobile par do WhatsApp kaise chalate hain) हम आपको वही बताने जा रहे हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप भी अपने मोबाइल पर दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख (Dual WhatsApp kaise chalaye) के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप चला सकते हैं और बेधड़क उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जाने एक ही मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का तरीका।

क्या एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चलाना संभव है? (How does dual WhatsApp work)

शायद अभी तक आपके मन में यह शंका उठ रही होगी कि क्या एक ही मोबाइल में दो दो व्हाट्सएप चलाना संभव है उया हम यूँ ही इस पर बात कर रहे हैं। तो इस बार को पहले ही क्लियर करते हुए हम आपको बता दे कि एक ही मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से संभव हैं और आप बहुत ही आसान तरीके से यह कर भी पाएंगे। तो इस बात की चिंता मत कीजिए कि आप अपने मोबाइल पर दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं एक मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप चलाने का तरीका

क्या एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है? (Is dual WhatsApp safe)

अब आपके मन में यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि कही एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना गैर कानूनी तो नही है या फिर यह व्हाट्सएप की पॉलिसी के विरुद्ध तो नही है। क्या ऐसा करने से व्हाट्सएप के द्वारा आपके ऊपर कोई एक्शन तो नही लिया जाएगा या बैन जैसी कोई कार्यवाही तो नही की जाएगी।

तो आपकी शंकाओं पर पूर्ण विराम लगते हुए आज हम आपको बता दे कि किसी भी मोबाइल पर एक ही व्यक्ति के द्वारा अपने ही दो नंबर या अपने जानने वाले व्यक्ति की अनुमति से उसके नंबर का व्हाट्सएप अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करना पूरी तरह से सही हैं और इससे कानून या व्हाट्सएप की किसी भी पॉलिसी का उल्लंघन नही माना जा सकता हैं। इसलिए अब आप अपने दिमाग से यह सब चिंताएं निकाल दे और अपने मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का तरीका जानिए।

एक मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप चलाने का तरीका (Ek mobile par do WhatsApp kaise chalaye)

तो अब करते है मुद्दे की बात जो है एक ही मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने की बात। तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए चरणों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो। दरअसल इस प्रक्रिया को ड्यूल ऐप्स या ऐप क्लोन के नाम से जाना जाता है। यह फीचर कोई अलग से नही होता है बल्कि आपके मोबाइल में ही दिया गया एक (Double WhatsApp kaise chalaye) फीचर होता है। साथ ही यह फीचर केवल व्हाट्सएप के लिए ही नही बल्कि आपके मोबाइल में इनस्टॉल हर तरह की ऐप के लिए होता हैं।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप अपने मोबाइल पर हर तरह की ऐप को दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं और उनका क्लोन तैयार कर सकते हैं। एक तरह से ड्यूल या क्लोन ऐप का मतलब ही यही होता हैं कि उसके जैसी एक और ऐप आपके मोबाइल में होना लेकिन वह किसी (2 WhatsApp kaise chalaye) अन्य चीज़ या नाम या नंबर या मेल आईडी से रजिस्टर होना। तो इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए अपने मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा। इसलिए सेटिंग वाले विकल्प पर जाए और स्क्रॉल करते हुए नीचे जाए।
  • सेटिंग में आपके मोबाइल की पूरी सेटिंग आ जाती हैं। इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके ऐप्स नाम का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको ऐप्स को मैनेज करने से संबंधित कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे।
  • अब इसी में ही एक ऐप का दो तरीके से इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया होगा। हालाँकि मोबाइल की कंपनी और मॉडल के अनुसार इसका नाम अलग अलग हो सकता हैं।
  • तो या तो यह फीचर आपके मोबाइल में ड्यूल ऐप्स के नाम से दिखाई देगा या फिर यह क्लोन ऐप के नाम से होगा। दोनों का अर्थ एक ही हैं। इसलिए आपके मोबाइल में जो भी फीचर लिखा हुआ हैं बस उस पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
  • अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में जितनी भी ऐप्स इनस्टॉल है, उन सभी की लिस्ट आपके सामने होगी।
  • इन सभी के सामने एक बटन भी दिया गया होगा जो की ऑफ होगा अर्थात बंद होगा। इसका मतलब हुआ कि आप अपने मोबाइल पर किसी भी ऐप की ड्यूल ऐप का इस्तेमाल नही करते हैं।
  • अब यदि आप किसी भी ऐप का ड्यूल ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप बस उसके सामने दिए गए बटन को ऑन कर सकते हैं।
  • यह चीज़ हमने आपको ऊपर ही बता दी थी कि हर मोबाइल में यह फीचर होता हैं जो ना केवल व्हाट्सएप के लिए बल्कि मोबाइल में इनस्टॉल की गयी हर तरह की ऐप के लिए होता हैं।
  • तो आप तो यहाँ 2 व्हाट्सएप को इनस्टॉल करने आये हैं तो अपने मोबाइल में 2 व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए उन ऐप्स की सूची में से व्हाट्सएप को ढूंढे।
  • अब जब आपको व्हाट्सएप मिल जाए तो उसके सामने भी ऐसा ही स्विच वाला बटन दिखाई देगा जो कि पहले से ही ऑफ होगा।
  • आपको बस इस बटन को ऑन कर देना होगा। इसे ऑन करते ही आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा कि “ड्यूल ऐप्स बनाने के लिए गूगल सेवाओं के साथ काम करना आवश्यक है। गूगल सेवाओं के लिए ड्यूल ऐप्स बनाएं?” इसी के साथ आपको दो विकल्प मिलेंगे जिस पर लिखा होगा “रद्द करें” या फिर “चालू करें”।
  • अब यदि आप व्हाट्सएप का ड्यूल ऐप नही बनाना चाहते हैं तो आप रद्द करे पर क्लिक कर सकते हैं। वही यदि आप इसका ड्यूल ऐप बनाना चाहते हैं तो आप चालू करे पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इस पर क्लिक करते ही यह बटन ऑफ से ऑन हो जाएगा और यह व्हाट्सएप ऐप उस फीचर में सबसे ऊपर हो जाएगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिन जिन ऐप्स का ड्यूल फीचर ऑन होगा वह उसमे सबसे ऊपर दिखाई देंगी।
  • अब आप सेटिंग से बाहर जाएंगे तो आप अपने मोबाइल की ऐप्स में एक अन्य आइकॉन बना हुआ भी देख पाएंगे। इसमें एक व्हाट्सएप का आइकॉन और जुड़ जाएगा।
  • इसका मतलब हुआ कि अब आपके मोबाइल में दो दो व्हाट्सएप हो चुके होंगे। व्हाट्सएप का ड्यूल ऐप उसी तरह ही काम करेगा बस इसके आइकॉन को पहले वाले से अलग दिखाने के लिए इसके नीचे बाए कोने में एक निशान दिखाई देगा। यह निशान आपको देखकर ही समझ में आ जाएगा।
  • अब जब आप इस नए बने व्हाट्सएप आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो यह एक दम शुरू से खुलेगा और इसमें आपको किसी नंबर को डालकर या तो लॉग इन करने को या रजिस्टर करने को कहा जाएगा।
  • तो अब आप अपना जो भी नंबर व्हाट्सएप के इस ड्यूल ऐप में डालना चाहते हैं तो आप वह डाल सकते हैं और अपने मोबाइल पर दो दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

क्या ड्यूल व्हाट्सएप असली व्हाट्सएप से अलग होता है?

अब यदि आप सोच रहे हैं कि ड्यूल व्हाट्सएप असली वाले या पहले वाले व्हाट्सएप से अलग होगा तो यह शंका भी हम दूर कर देते हैं। दरअसल इसमें बस एक ही अंतर होता है और वह होता है आपके मोबाइल में दिखने वाला व्हाट्सएप का आइकॉन। यह भी सिर्फ इसलिए किया जाता हैं ताकि आप पहले वाले व्हाट्सएप और दूसरे वाले व्हाट्सएप को खोलते समय उनके बीच में अंतर कर सके और उलझन की स्थिति में ना आये।

यह आइकॉन का फर्क भी बहुत थोड़ा सा ही होता है जिसमें आपको ड्यूल ऐप वाले व्हाट्सएप पर नीचे के बाए कोने में एक निशान दिखाई देगा। इसके अलावा जब आप उस ड्यूल वाले व्हाट्सएप को खोलेंगे तो आपको इसमें किसी भी तरह का अंतर नही दिखाई देगा। साथ ही आप इस पर जिस भी व्हाट्सएप नंबर को डालकर इस्तेमाल करेंगे वह भी सामान्य व्हाट्सएप की भांति ही इस्तेमाल होगा।

सामने वाले को भी यह पता नही चलेगा कि आपका वह नंबर ड्यूल व्हाट्सएप के जरिये रजिस्टर हुआ हैं। एक तरह से आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप की डबल सुविधा का लाभ उठाएंगे। इसलिए इसमें चिंता करने की कोई बात नही होती हैं।

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के फायदे (What is the use of dual WhatsApp in Hindi)

अब जब आप यह जान चुके हैं कि आप अपने मोबाइल पर किस प्रक्रिया का पालन करते हुए दो दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं तो उसके कुछ कारण भी हैं। यह कारण फायदे भी हो सकते हैं और खुद की सुविधा के लिए भी। एक तरह से (Dual WhatsApp benefits in Hindi) इसे एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए जायज ठहराया जा सकता हैं। तो किसी व्यक्ति के द्वारा अपने मोबाइल पर दो दो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के कुछ प्रमुख कारण या फायदे इस प्रकार हैं।

  • आप कोई बिज़नेस करते हैं और आप अपने प्रोडक्ट का सर्विस का प्रचार ऑनलाइन माध्यम से भी करते हैं। अब यदि आप चाहते हैं कि आप उसका प्रचार व्हाट्सएप के माध्यम से भी करें तो आप अपने बिज़नेस वाले नंबर से व्हाट्सएप बनाकर उस पर प्रचार कर सकते हैं।
  • यदि आप कही नौकरी करते हैं और आपने वहां पर अपना दो में से एक नंबर ही दिया हुआ हैं जबकि दूसरा नंबर आपका निजी नंबर हैं। किंतु अब आपके ऑफिस का कुछ काम व्हाट्सएप के माध्यम से भी होता हैं या ऑफिस वालो ने व्हाट्सएप पर अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के समूह बना रखे हैं तो आप उस दूसरे वाले नंबर का व्हाट्सएप बनाकर उसका इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं।
  • बहुत बार ऐसा होता हैं कि हम कुछ लोगों को कोई नंबर देते हैं तो कुछ को कोई। ऐसा हम उन लोगों के बीच में अंतर बनाए रखने या अपना ग्रुप अलग करने के लिए करते हैं। ऐसे में आपका एक ग्रुप आपसे यह शिकायत करता होगा कि आप व्हाट्सएप पर क्यों नही हैं या फिर आपका व्हाट्सएप के लिए कोई अलग नंबर है क्या। तो आप इस स्थिति से बचने के लिए अपने दूसरे नंबर से भी व्हाट्सएप बना सकते हैं।
  • यदि आप किसी से कुछ छुपाना चाहते हैं या फिर आपका जीवनसाथी या पार्टनर आपके व्हाट्सएप स्टेटस को चेक करता रहता हैं या आपके ऑनलाइन आने पर बात करने का दबाव बनाता हैं और उसे दूसरे नंबर के बारे में पता नही हैं तो भी आप ड्यूल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपनी बहुत सी गतिविधियों को छुपाने या एक दोहरी जिंदगी जीने के लिए भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता हैं। तो यह हर व्यक्ति के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकते हैं।

ऊपर हमने आपको जो जो कारण बताये वह अवश्य ही एक ही मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के प्रमुख कारण माने जा सकते हैं लेकिन इसके अलावा हर व्यक्ति के अनुसार और उसकी स्थितियों और जीवन के अनुसार उसके अपने भिन्न कारण हो सकते हैं।

एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप से Related FAQs

प्रश्न: एक नंबर से दो व्हाट्सएप चला सकते हैं क्या?

उत्तर: आप किसी भी स्थिति में एक नंबर से दो व्हाट्सएप नही चला सकते हैं।

प्रश्न: एक मोबाइल पर कितने व्हाट्सएप चला सकते हैं?

उत्तर: एक मोबाइल पर दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।

प्रश्न: डुअल व्हाट्सएप कैसे इंस्टॉल करें?

उत्तर: डुअल व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाए और वहां जाकर ऐप्स में जाकर डुअल व्हाट्सएप का स्विच ऑफ से ऑन कर दीजिए।

प्रश्न: फोन में डबल ऐप कैसे चलाएं?

उत्तर: फोन में डबल ऐप चलाने के लिए सेटिंग में जाए और उसके बाद ड्यूल ऐप पर क्लिक कर किसी भी ऐप का डबल वर्जन इस्तेमाल करें।

तो इस तरह से आज के इस लेख में अपने जाना की क्या एक ही मोबाइल पर दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना कानूनी तौर पर सही होता है या नही। इसी के साथ यदि आप अपने मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कैसे आप ड्यूल ऐप या क्लोन ऐप के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। तो अब आप अपने मोबाइल पर ड्यूल व्हाट्सएप फीचर का भरपूर लाभ उठाए।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment