|| Ekart डिलीवरी बॉय कैसे बने? | Ekart delivery boy kaise bane | Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता | Ekart delivery boy eligibility criteria in Hindi | Ekart में डिलीवरी बॉय की जॉब कैसे ले? | Ekart delivery boy job kaise le | Ekart में डिलीवरी बॉय को कितनी सैलरी मिलेगी? | Ekart delivery boy salary in Hindi | Ekart delivery boy job benefits in Hindi ||
Ekart delivery boy kaise bane :- भारत देश में कई तरह की लॉजिस्टिक्स कंपनियां काम कर रही है और इनके द्वारा हर दिन हजारों लाखों सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि चाहे आप किसी को अपनी ओर से समाना भेज रहे हो या आपको कोई सामान भेज रहा हो या फिर आप कोई बिज़नेस करते हो या फिर आप ऑनलाइन सामान मंगवा रहे हो तो उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुँचाने का जिम्मा इन्हीं लॉजिस्टिक्स कंपनियों का ही होता (Ekart me delivery boy kaise bane) है।
अब इसमें भी भारत देश के अंदर कुछ ही लॉजिस्टिक्स कंपनियों का नाम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है या फिर यूँ कहें कि उनका व्यापार भारत में लगभग हर जगह फैला हुआ है और वे प्रतिदिन लाखों सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का कार्य करती है। अब इसमें जो सबसे प्रसिद्ध लॉजिस्टिक्स कंपनी है उसका नाम Ekart है जिसका नाम अवश्य ही आपने सुन रखा होगा। वह इसलिए क्योंकि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे और जब भी आपके यहाँ सामान की डिलीवरी होती होगी तो बहुत बार उसे Ekart के द्वारा ही पहुँचाया जाता (Ekart delivery boy kaise ban sakte hai in Hindi) होगा।
अब आप स्वयं ही यह अनुमान लगा लीजिए कि इस Ekart कंपनी के तहत देशभर में कितने लोग काम कर रहे होंगे जिन्हें हम डिलीवरी बॉय के नाम से जानते हैं। एक अनुमान के अनुसार देशभर में 30 हज़ार से भी अधिक लोग डिलीवरी बॉय के रूप में Ekart के तहत काम कर रहे होंगे। तो यदि आपको भी Ekart कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी है तो आज का यह लेख इसी विषय को ही ध्यान में रख कर लिखा गया है। आइए जाने किस प्रक्रिया के तहत आप भी Ekart कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब पा सकते (Ekart delivery boy ki job kaise kare in Hindi) हैं।
Ekart डिलीवरी बॉय कैसे बने? (Ekart delivery boy kaise bane)
अब यदि आपको देश की जानी मानी लॉजिस्टिक्स कंपनी Ekart के साथ काम करना है और उसके तहत डिलीवरी बॉय की जॉब पानी है तो इसके लिए आपको यह लेख बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा। वह इसलिए क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक हरेक जानकारी साँझा करने वाले हैं जिसकी वजह से आपको Ekart में जॉब पाने में बहुत आसानी (Ekart delivery boy kaise bane in Hindi) होगी।
अब आप यह तो जानते ही होंगे कि कोई भी कंपनी किसी भी व्यक्ति को अपने यहाँ यूँ ही नौकरी पर नहीं रख लेती है और किसी को नौकरी पर रखने से पहले वह उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करती है और उसकी योग्यता का आंकलन करती है। अब यदि वह व्यक्ति सभी तरह के पैमानों पर खरा उतरता है तभी उसे उस कंपनी में नौकरी दी जाती है। तो वही बात इस Ekart कंपनी पर भी लागू होती है और होगी भी क्यों नहीं, आखिरकार यह तो देश की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक (Ekart delivery boy job apply in Hindi) है।
इसीलिए यदि आपको Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी पानी है और आप इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं तो आपको कुछ मापदंडों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा ताकि आप पहली बार में ही Ekart में डिलीवरी बॉय के रूप में चुन लिए जाएं। तो आइए जाने Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अभी से ही क्या कुछ तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता (Ekart delivery boy eligibility criteria in Hindi)
अब यदि आपको Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी है तो आप सोच रहे होंगे तो इसमें तो ज्यादा कुछ होता नहीं है और आपको तो बस सामान को ही एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना है जो कोई भी व्यक्ति कर सकता है। यदि आपके मन भी कुछ इसी तरह की बात है तो आज ही इस बात को मन से निकाल कर फेंक दें क्योंकि Ekart कंपनी के द्वारा अपने यहाँ जॉब देने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना हर किसी के लिए जरुरी होता है।
इसलिए यदि आपको भी Ekart में डिलीवरी बॉय के तहत नौकरी चाहिए तो आपको भी इन बातों को ध्यान में रख कर वहां जॉब के लिए अपना आवेदन देना होगा। तो यह नियम या मापदंड कौन कौन से हैं जिनके तहत आपकी Ekart में नौकरी लग पायेगी, आइए उनके बारे में जाने।
- इसके तहत सबसे पहला नियम तो यही है कि जो भी व्यक्ति Ekart में नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहा है वह भारत का स्थानीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास यहाँ के किसी राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इसी के साथ साथ यदि वह व्यक्ति 18 वर्ष से कम आयु का है तो उसे किसी भी स्थिति में Ekart कंपनी में नौकरी नहीं मिल पायेगी फिर चाहे वह डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन कर रहा हो या किसी अन्य काम के लिए। इसलिए यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तभी आप Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
- अब आपको डिलीवरी बॉय का काम करना है तो यह तो आपको पता ही होगा कि आपको दिनभर बाइक चलाने और उसके तहत डिलीवरी करने का काम करना होगा। तो इसमें ना केवल आपको वाहन चलाना आना चाहिए बल्कि आपका लाइसेंस भी बना हुआ होना चाहिए जिसे जांचने के बाद ही आपको Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी मिल पायेगी।
- अब आप जिस क्षेत्र में डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपको उस क्षेत्र की ही अच्छे से समझ नहीं है तो फिर क्यों ही Ekart कंपनी आपको अपना डिलीवरी बॉय बनाएगी। इसलिए आपको यदि Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी है तो आपको अपने क्षेत्र की अच्छी समझ होनी चाहिए और कौन सा पता कहां हो सकता है, इसका पता होना चाहिए।
- वहीं यदि आप वहां के स्थानीय नागरिक हैं अर्थात जिस क्षेत्र में आप डिलीवरी बॉय की नौकरी लेना चाह रहे हैं और वाप वहां के मूल निवासी है तो आपको अन्य व्यक्तियों की तुलना में Ekart में जॉब देने पर महत्ता दी जाएगी।
- अब आप चुपचाप तरीके से तो डिलीवरी बॉय का काम नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आपको Ekart कंपनी के अधिकारियों सहित जहाँ उस सामान को पहुँचाना है, उन लोगों से भी बात करनी होगी। ऐसे में आपको अपने यहाँ की स्थानीय भाषा सहित हिंदी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है। आपके राज्य में जो भाषा बोली जाती है यदि आपको वह आती है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही हिंदी व अंग्रेजी भी आती है तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट बन कर सामने आएगा।
- आपको कम से कम दसवीं कक्षा तक पढ़े हुए होना चाहिए और यह Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए बहुत ही जरुरी नियम है। वहां पर किसी भी स्थिति में किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर नहीं रखा जाता है जो दसवीं कक्षा तक भी ना पढ़ा हुआ हो।
Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरुरी दस्तावेज (Ekart delivery boy documents required in Hindi)
अब यदि आपको Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी लेनी है तो आपके पास सभी तरह के जरुरी दस्तावेजों का होना भी जरुरी हो जाता है क्योंकि इन्हीं के आधार पर ही तो आपको वहां जॉब देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में आपको अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को पहले से ही तैयार करवा कर रख लेना चाहिए ताकि बाद में चल कर किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए।
यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आपके डाक्यूमेंट्स अधूरे हैं या वह बने हुए नहीं है या उनमे कोई गलती है तो आपकी Ekart में जॉब लगते लगते रह जाएगी और बाद में आपको इसका बहुत दुःख होगा। ऐसे में आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी:
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- दसवीं की अंक तालिका
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Ekart में डिलीवरी बॉय की जॉब कैसे ले? (Ekart delivery boy job kaise le)
अब बात करते हैं Ekart में डिलीवरी बॉय की जॉब लेने के बारे में या उसके लिए आवेदन करने के बारे में। तो यहाँ हम आपको एक बात पहले ही बता दें कि यदि आपको कोई वेबसाइट यह बता रही है कि आप Ekart में डिलीवरी बॉय की नौकरी लेने के लिए कहीं पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो वह पूर्ण रूप से आपको भ्रमित करने का प्रयास कर रही (Ekart delivery boy job kaise paye) है। वह इसलिए क्योंकि Ekart कंपनी के द्वारा डिलीवरी बॉय की भर्ती के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया को जारी नहीं किया गया है और इसके लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से ही अपना आवेदन दिया जा सकता है।
इसलिए यदि आपको अपने एरिया में Ekart के तहत डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा कि आपके यहाँ Ekart का ऑफिस कहां पर स्थित है जहाँ पर सभी तरह के सामान की डिलीवरी का काम किया जाता है। अब जब आपको उनके ऑफिस का पता चल गया है तो आपको वहां पहुंचना होगा और उनके अधिकारी या कोऑर्डिनेटर के साथ संपर्क साधना होगा। उस ऑफिस को कोई एक व्यक्ति संभाल रहा होगा जो वहां का इंचार्ज होगा और आपको उसी के साथ ही बात करनी होगी।
आपको उन्हें बताना होगा कि आप Ekart कंपनी के तहत डिलीवरी बॉय की नौकरी करने को इच्छुक हैं और साथ ही आपको उन्हें अपनी सभी तरह की योग्यता के बारे में भी बताना होगा। आपके बारे में अच्छे से जानने के बाद वह आपसे आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को दिखाने की बात करेगा जिसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बता दिया है। अब जब आप इन डाक्यूमेंट्स को दिखा देंगे तो उनके द्वारा आपका एक छोटा सा इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके द्वारा आपको बारीकी से जांचा जाएगा।
अब यदि सब कुछ सही रहता है और वहां के इंचार्ज को आप जच जाते हैं तो आपको Ekart के तहत डिलीवरी बॉय की जॉब दे दी जाएगी। हालाँकि इसके तहत आपको सीधे नौकरी नहीं दी जाएगी बल्कि उससे पहले आपको एक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे आपको यह दिखाया जाएगा कि Ekart के तहत डिलीवरी बॉय का काम कैसे किया जाता है और उनके किन किन नियमों का पालन किया जाना जरुरी होता है। तो इस तरह से आपकी जॉब Ekart में डिलीवरी बॉय के रूप में लग जाएगी।
Ekart में डिलीवरी बॉय को कितनी सैलरी मिलेगी? (Ekart delivery boy salary in Hindi)
आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आपकी Ekart में डिलीवरी बॉय के रूप में नौकरी लग जाती है तो वहां आपको प्रतिदिन या प्रति महीने के अनुसार कितनी तक सैलरी मिलेगी। तो यहाँ आप एक बात पहले ही जान लें कि चाहे आप Ekart के तहत डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हो या किसी अन्य लॉजिस्टिक्स कंपनी या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के तहत डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हो, आपको जो भी पैसा या सैलरी मिलेगी वह पूर्ण रूप से आपके द्वारा डिलीवर किये जा रहे सामान पर ही निर्भर होगी।
कहने का अर्थ यह हुआ कि आप Ekart में डिलीवरी बॉय के रूप में प्रतिदिन के आधार पर जो भी और जितना भी सामान डिलीवर कर पाने में सक्षम होंगे, आपका वेतन या कमीशन उसी के आधार पर ही तय (Ekart delivery boy ki salary kitni hoti hai) होगा। हालाँकि आप एक महीने में अपने दिए गए लक्ष्य से ऊपर सामान को डिलीवर करते हैं या सही तरीके से उन्हें डिलीवर करते हैं या आपको ग्राहकों के द्वारा अच्छी रेटिंग मिलती है या आपका व्यवहार अच्छा होता है तो आपको समय समय पर Ekart कंपनी के द्वारा बोनस भी दिया जाएगा।
Ekart में डिलीवरी बॉय की जॉब करने के फायदे (Ekart delivery boy benefits in Hindi)
अंत में आपको Ekart में डिलीवरी बॉय की जॉब करने से मिलने वाले फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि आपको यहाँ नौकरी करने में कोई दिक्कत ना हो। तो इसका सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि आपको जॉब करने या पैसा कमाने के लिए अपने शहर से कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं होगी और आप अपने शहर में ही एक अच्छी नौकरी कर पाने में सक्षम (Ekart delivery boy job benefits in Hindi) होंगे।
आप जहाँ अपने शहर में अन्य तरह की निम्न स्तर की नौकरी करते हुए महीने के 8 से 10 हज़ार कमा रहे होंगे तो वहीं Ekart में डिलीवरी बॉय की सही से नौकरी करने पर आपके महीने के 15 हज़ार से भी ऊपर रुपए बन सकते हैं जो अपने आप में बहुत ज्यादा है। इसी के साथ साथ अच्छा काम किये जाने पर Ekart कंपनी आपको समय समय पर बोनस, गिफ्ट इत्यादि भी देती रहेगी जो एक अन्य फायदा उभर कर सामने आता है। इस तरह से Ekart में जॉब करने पर आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।
Ekart डिलीवरी बॉय कैसे बने – Related FAQs
प्रश्न: मैं ekart . के साथ डिलीवरी पार्टनर कैसे बन सकता हूं?
उतर: इसके बारे में समूची जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: ekart रसद का अर्थ क्या है?
उतर: ekart रसद का अर्थ एक कूरियर डिलीवरी सेवा कंपनी है।
प्रश्न: रविवार को ईकार्ट की डिलीवरी होगी?
उतर: हां ईकार्ट की डिलीवरी रविवार को भी होती है।
प्रश्न: क्या मैं अपना पार्सल ईकार्ट के माध्यम से भेज सकता हूं?
उतर: हां आप अपना पार्सल ईकार्ट के माध्यम से भेज सकते हो।
तो इस तरह से आपने Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर लिया है। आपने जाना कि Ekart में डिलीवरी बॉय बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपने Ekart से मिलने वाली सैलरी और फायदों के बारे में भी जानकारी हासिल कर ली है। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।
मैं विकाश कुमार eKart Company में Delivery Boy के रूप में काम करने के लिए इच्छुक हुं।
डिलीवरी ब्वॉय