How To Check Electricity Bill Online In Hindi – बिजली एक ऐसी जरूरत की वस्तु हो गई है। जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है। आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसार हो चुका है। लेकिन गांव में अभी बिजली के बिल हर महीने बेस पर नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही में यदि आप बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही Electricity Bill Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं।
तो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। साथ ही हम अगली पोस्ट में बताएंगे आप ऑनलाइन बिजली का बिल पेमेंट कैसे कर सकते हैं।
आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। आपका महीने में बिजली का बिल कितना आया है। या कितना बाकी है। इसे चेक करने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। Bijli Bill Kaise Check Kare, Bijli Bill Online Kaise Pata Kare या, Bijli Bill Kaise Dekhe, Mobile Se Bijli Bill Status Kaise Check kare आदि की जानकारी आप बताये गए तरीके से प्राप्त कर सकतें हैं। आप सभी राज्यो जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, राजस्थान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों का बिजली के बिल आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के मेथड | बिजली बिल चेक करने का तरीका –
दोस्तों ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के लिए दो तरीके मौजूद है। पहला तरीका आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। दूसरे तरीके में आप मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। दोनों तरीके के बारे में मैं आपको अलग-अलग बता रहा हूं।
आर्टिकल का नाम | Electricity Bill Status online कैसे चेक करें |
साल | 2022 |
केटेगरी | बिजली का बिल चेक ऑनलाइन |
चेक करने का माध्यम | ऑनलाइन |
लाभार्थी | सभी नागरिक |
ऑफिशियल वेबसाइट | सभी राज्यों की अलग-अलग |
ये भी पढ़े – ग्रामीण Pradhan Mantri Awas Yojana Online List 2024 कैसे देखें?
ऐप्प डाउनलोड करके इलेक्ट्रिसिटी बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to Bijli Bill Check Online by the app?
दोस्तों आज लगभग हर सेवा के लिए मोबाइल ऐप्स मौजूद है। इसी तरह Electricity Bill Status चेक करने के लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स उपलब्ध है। आप अपने राज्य की बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनी का ऑफिसियल अप्प को डाउनलोड कर सकतें हैं। नीचे बताये गए तरीके से आप ऐप्स का उपयोग करके बिजली का बिल पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – ऑनलाइन – ऑफलाइन Aadhar Card – Pan Card से कैसे लिंक करे?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिस्ट में से अपने राज्य के नाम के साथ में ही उस राज्य में सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी के नाम पर क्लीक करना होगा। बिजली बिल अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें।
How To Check Electricity Bill Status Online In Hindi-
- राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब उस बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा जिसमें आपको अपना 10 अंको का BP नंबर डालना होगा।
- जैसे ही आप अपना 10 अंकों का BP नंबर डालकर नेक्स्ट ऐरो के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे। तो
- आपको आगे से पेज में कैप्चा कोड फिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भर देना है।
- कोड करने के बाद नेक्स्ट ऐरो पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- कैप्चा कोड भरने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके पूरे महीने के बिजली बिल की पूरी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी।
- इस डिटेल्स में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है और साथ ही में कितना सर चार्ज आपको देना पड़ेगा। सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर मिलेगी।
नोट – यहां पर आपको मैंने छत्तीसगढ़ Electricity Bill Status को चेक करने के बारे में बताया है। आप इसी तरह से किसी भी राज्य के बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। जिस राज्य का बिल चेक करना चाहतें हैं, आप उपर दिए गए उस राज्य के नाम पर क्लीक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट से इलेक्ट्रिसिटी बिल स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to check electricity bill status from the official website?
दोस्तों आप चाहें तो आप ऑनलाइन बिजली का बिल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की वेबसाइट पर जाना होगा। हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट होती है। जैसे तेलंगाना के लिए www.tssouthernpower.com है। क्योंकि तेलंगाना में TSSPDCL कंपनी की बिजली सप्लाई करती है। नीचे मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूँ कि आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने राज्य का भी अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – अपने मोबाइल से ऑनलाइन RATION CARD LIST कैसे चेक करे?
सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम – Names of companies supplying electricity in all states
दोस्तों ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status चेक करने और पेमेंट करने के बारे में जानने से पहले यहां पर मैं आपको सभी राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाले कंपनियों के नाम बता देना चाहता हूं। क्योंकि हर राज्य के लिए उसी कंपनी की वेबसाइट पर आपको विजिट करना पड़ेगा। नीचे सभी राज्यों के नाम और वहां सप्लाई करने वाली बिजली कंपनियों के नाम की लिस्ट दी जा रही है।
- आंध्र प्रदेश एपीपीडीसीएल, एपीएनपीडीसीएल, ए पी सी पी डी सी एल,
- आसाम – ए पी डी सी एल,
- बिहार- नॉर्थ बिहार में एन बी पी डी सी एल और साउथ बिहार में एस बी पी डी सी एल,
- चंडीगढ़ – चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट,
- छत्तीसगढ़ – सी एस पी डी सी एल,
- दिल्ली – टाटा पावर, बीएसइएस गोवा-
- गोवा – इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट
- गुजरात – डी जी वी सी एल,PGVCL,PGVCL,MGVCL
- हरियाणा – डीएचबीवीएन, UHBVN
- हिमांचल – प्रदेश एचपीएसईबी
- कर्नाटक – BESCOM,HESCOM, HESCOM
- केरला – KSEB
- मध्य प्रदेश – MPPKVVCL,MPMKVVCL
- महाराष्ट् – MAHADISCOM,SNDL नागपुर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा पावर मुंबई
- मणिपुर – एम एस पी डी सी एल
- मेघालय – MEPDCL
- उड़ीसा – NESCO,WESCO, SOUTHCO
- पंजाब – PSPCL
- राजस्थान – JVVNL,AVVNL,JDVVNL
- सिक्किम – एनर्जी एंड पावर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम
- तमिलनाडु – TANGEDCO
- तेलंगाना – TSSPDCL
- उत्तर प्रदेश – UPPCL
- उत्तराखंड – यूपीसीएल
- पश्चिम बंगाल – सीईएससी डब्ल्यूबीएसईडीसीएल
ऊपर हमने सभी राज्यों की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम बताएं हैं। अब हम बात करने जा रहे हैं वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status कैसे चेक करते हैं। और उसका पेमेंट कैसे करते हैं।
तेलंगाना बिजली का बिल चेक ऑनलाइन – Electricity bill check online In Hindi
यहां पर मैं आपको बता दूं कि सभी राज्यों में बिना यूजर अकॉउंट बनाएं ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Electricity Bill Status देख पाना संभव नहीं है। इसके लिए आपको पहले अपने राज्य की वेबसाइट पर जरूरी इंफॉर्मेशन देखकर अपना एक एकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप अपने बिजली के बिल और अन्य इंफॉर्मेशन को चेक कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको तेलंगाना बिजली बिल चेक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। वह बताने जा रहा हूं।
Total Time: 15 minutes
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –
सबसे पहले आपको https://tssouthernpower.com/ पर जाएं। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
Electricity Billing Information ऑप्शन पर क्लिक करें –
ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको होम पेज Electricity Billing Information ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ऑनलाइन बिल इंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करें –
नेक्स्ट पेज पर आपको बिल इंक्वायरी बिल, बिल डिस्क्रिप्शन, बिल हिस्ट्री जैसे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां पर आपको ऑनलाइन बिल इंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
डिटेल सेलेक्ट करें
बिजली बिल डाउनलोड करें –
बिजली बिल पेमेंट करें –
बिजली बिल डिटेल्स मिलने के पश्चात आप चाहे तो यहीं से पेमेंट भी कर सकते हैं। साथ ही यदि आप बाद में पेमेंट करना चाहते हैं तो आप बाद में भी पेमेंट कर सकते हैं।
पेटीएम ऐप से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करें? [How to Check Electricity Bill Online with Paytm App?]
यदि आप पेटीएम ऐप यूज करते हैं और आप पेटीएम ऐप के माध्यम से बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। साथ ही पेमेंट करना चाहते हैं। तो आप नीचे बता जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पेटीएम ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं।
- पेटीएम से बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना पेटीएम एप ओपन करना होगा। यदि आपके पास पेटीएम अप्प नही है तो आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप ओपन होने के पश्चात आपको रिचार्ज एंड पे बिल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- इस आप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी। यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस आप्शन से क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है। स्टेट सेलेक्ट करना करने के पश्चात आपको आपके एरिया में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
- जिसके पश्चात आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर / Consumer Number डालना होगा। और नीचे दी गई प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप ये सभी स्टेप्स फॉलो करेंगे। आपकी स्क्रीन पर आप का संपूर्ण बिजली बिल दिखाया जाएगा। और साथ ही नीचे पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। आप चाहें तो यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
गूगल पे ऐप से बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? How to check electricity bill by Google Pay app?
यदि आप पेटीएम का उपयोग नहीं करते हैं। लेकिन आप गूगल पे का उपयोग करते हैं। और गूगल पे के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके गूगल पे के माध्यम से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। औ
- गूगल पे की माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल पे एप ओपन करना होगा।
- ऐप ओपन करने के पश्चात आपको बिल्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने एक नई इमेज स्क्रीन ओपन होगी। यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपने स्टेट में बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
- अपनी कंपनी का नाम सेट करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट लिंक करने के लिए कहा जायेगा।
- अपना अकाउंट लिंक करने के लिए आपको Consumer Number और अपने नाम को दर्ज करना होगा। और फिर आख़िर में Get Stared पर क्लिक देना है।
- जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपका बिजली बिल का विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जिसका आप यहीं से पेमेंट भी कर सकते हैं।
फोनपे से बिजली बिल कैसे चेक करें? [How to Check Electricity Bill with PhonePe?]
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने एवं जमा करने के ऑप्शन में एक ऑप्शन फोनपे भी है। फोनपे ऐप के माध्यम से भी आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं, एवं ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल फोन में फोनपे ऐप इंस्टॉल है, तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली का बिल फोन पर के माध्यम से जमा एवं चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपना फोनपे ऐप ओपन करना होगा। यदि आपके मोबाइल में फोनपे ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप यहां क्लिक करके अपने मोबाइल में फोन पर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
- ऐप ओपन करने के पश्चात आपको अपने डैशबोर्ड में Recharge & Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Recharge & Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको तीसरे नंबर लाइन में इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आगे ओपन होने वाले पेज पर आपको अपने राज्य एवं क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करना होगा।
- बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात नेक्स्ट पेज पर आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Pay Bill Button पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Pay Bill Button पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर आपकी बिजली बिल की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
- यहां पर आपको आप पर बकाया बिजली बिल, नाम पता एवं अन्य सारी जानकारी दिखाई देगी। आप यहां पर पे बिजली बिल ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
बिजली बिल चेक और जमा करने वाले एप्प [Electricity bill check and deposit apps] –
बिजली बिल चेक करने के पश्चात दूसरा महत्वपूर्ण कार्य होता है बिजली का बिल जमा करना। पहले जहाँ बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। घंटों लंबी लाइनों में खड़े होने के पश्चात आपका नंबर आता था। उसके बाद आप अपना बिजली का बिल जमा कर पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
आज लगभग सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके ही अपने मोबाइल से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए कई सारे एंड्राइड और आईओएस के अप्प उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से आप बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। साथ ही आप कुछ कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले निम्नलिखित है-
- Paytm
- Phonepay
- Google pay
- Bhim
- Mobikwik
- FreeCharge
- Oxigen Wallet App
- PayUmoney
स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें – मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें?
बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से जुड़े सवाल जवाब –
क्या ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने से कैशबैक मिलता है?
जी हां, कई मोबाइल ऐप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर कैशबैक प्रदान करती हैं। इनमें पेटीएम फोनपे, गूगलपे, मूवीक्विक आदि शामिल है।
मैंने ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर दिया लेकिन फिर भी ऑफिशल वेबसाइट पर बिजली बिल बकाया दिखाई दे रहा है?
ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने के पश्चात भी ऑफिशल वेबसाइट पर यदि बिजली का बिल बकाया दिखाई दे रहा है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बिजली का बिल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट होने में 5-7 वर्किंग डेज का टाइम लगता है। इस टाइम के बीच में आपको पिछला बकाया बिजली बिल पेमेंट करने के बावजूद भी दिखाई देता रहता है।
बिजली बिल पेमेंट करते टाइम ट्रांजैक्शन फेल्ड हो जाए तो क्या करें?
यदि बिजली का बिल पेमेंट कर रहे थे, और आप का ट्रांजैक्शन किसी कारणवश फेल हो गया है। तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप का कटा हुआ पैसा ऑटोमेटिक 3 से 5 वर्किंग डेज में आपके अकाउंट में वापस जमा हो जाएगा।
बिजली बिल से जुड़ी कोई शिकायत हो तो कहां करें?
यदि आप तो बिजली बिल से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी आदि पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप यूनिवर्सल हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
गलत बिजली बिल आए तो क्या करें?
कई बार बिजली मीटर खराब होने एवं अन्य किसी कारण से बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है जिससे हम परेशान हो जाते हैं आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आप का बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है, तो आप अपने डीएसओ ऑफिस में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराएं। आपका बिजली का बिल सही कर दिया जाएगा। आप इसके बारे में और अधिक स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहां क्लिक करें।
यूपी का बिजली बिल कैसे चेक करें?
यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए आपको यूपीपीसीएल ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें।
महाराष्ट्र लाइट बिल कैसे चेक करें?
महाराष्ट्र लाइट बिल चेक करने के लिए आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है?
आमतौर पर बिजली यूनिट 5 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट है। लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों एवं राज्यों में बिजली प्रति यूनिट दर अलग-अलग निर्धारित की जाती है। इसके साथ ही बीपीएल अंतोदय राशन कार्ड धारकों को बिजली सस्ते रेट पर प्रदान की जाती है।
यूपी में कमर्शियल बिजली कितने रुपए यूनिट है?
यूपी में कमर्शियल बिजली प्रति यूनिट ₹5 80 पैसे है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली प्रति यूनिट की दर अलग-अलग भी हो सकती है।
बिजली बिल ऑनलाइन चेक वीडियो देखें [Electricity Bill Online Check Watch Video] –
यदि आपको किसी भी ऑप्शन में कोई प्रॉब्लम आ रही है। या आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है। तो आप नीचे दिया गया वीडियो देखकर आसानी से समझ सकते हैं। और अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –
इस तरह से आप अपने Electricity Bill Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं। यदि आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।। धन्यवाद।।
ये भी पढ़े – अपने मोबाइल से ऑनलाइन, SMS भेजकर GAS Booking कैसे करे?
Recommended For – बिजली का बिल कैसे चेक करे, बिजली का बिल चेक करना up, बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up, बिजली का बिल चेक ऑनलाइन mp, बिजली का बिल चेक करना है, बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश, लाइट बिल चेक, बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2020, बिजली बिल देखे राजस्थान, Online Bijli Bill Kaise Check Kare, bijli bill check, bijli ka bill check online up, bijli ka bill check karna up, north bihar bijli bill check, bijli ka bill check online bihar, www.nbpdcl.co.in check bill, electric bill online, bijli ka bill online।
I love the blog.
mostly I like your content.
best wishes for your next goal.
@Regards
Sagar Chauhan
धन्यवाद सागर जी ।
धन्यवाद सागर जी । ऐसे ही हमारे साथ बने रहे
light bill checking
Nice post, ab me bhi online hi bill pay karugai
Uppcl ka serivce number se kaise nikale sir
Mere 8th me A grad ayi hai kya mujhe leptop milega please reply to
aap kaha se hai,
Reeta Nigam
2018 के बिल कैसे देखें उनकी पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें ब भरे हुए बिल की रसीद कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
Allahabad
7041288547
sir bill aane k baad mobile m Pura pdf file m kese dekhege
aapko upr sabhi jankari di gai hai . aap isi trike se dekh skte hai
acchi jaankari annop ji
thanks sir
पिछले साल 2018 का अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे देखें महीने 2 महीने व अपने बिल की जमा रसीद कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
Aap kis state air power supply company ka dekhana chahte hai. Aur online rasid aap vahi se prapt kar skte hai. Jaha aapne jama kiya hoga. Ydi direct official website pr jakar jama kiya yo vaha mil jayegi aur ydi aapne paytm jaise app se jama kiya tha to aapko rasid paytm jaise app me hi milegi.
A fascinating discussion is worth comment. I do think that you should publish more on this topic, it may not be a taboo subject but generally folks don’t discuss such topics. To the next! Kind regards!!
Bijli bill ka account no nahi hai aur na miter lagaya hai ham kaise pata kare
Bro Aap ne Bahut Acchey se Jankari di hai . Dhanyawad .
बिजली बिल
Aap bataye gaye tarike se check kar skte hai
Bhut hi badhiya jankari diye hai apne
thanks brow
Kripya aap se nivedan hai ki Vidyut sambandhi Lage Abhi mobile par Dekha Ja sake Is Tarah Ki vyavastha ki jai Jis Se Diye Gaye parso ka vivran De Shamil Ho CSA customer ko Badi aasani Oggy dhanyavad Naresh Kumar post rupaidiha district Bahraich
Comment:
sir
naya account no. kaise jane
Account banane ki jarurat nahi hoti hai. Jo aapka bijili bill account number hai vahi aapka account number hai.
Accha hai
Lakin bijli bill humse cheak nahi ho pa raha hai
Please help
aap kaha ka check kr rhe hai
hamne online bill bhara tha lekin o bill vapas lagu hokar aagaya to phir ab kya kare
aap apne area ke office se sampark kare
Jankari share karne ke liye dhanyabad
Thanks sir ji
kafi badhiya….. itna kuch nahi pta tha mujhe
dhnyvad
राजा
आपका धन्यवाद भाई क्या आप एक बात बताएंगे घर पर जो बिजली का बिल काटने आता है क्या वह व्यक्ति अपने मन से बिजली का बिल ज्यादा काट सकता है क्योंकि मेरे घर के मीटर में केवल 14 यूनिट ही खर्चा हुआ है लेकिन वह व्यक्ति बिजली का बिल हजारों में काट के जाता है क्या हमें इसका उपाय बता सकते हैं
जितनी मीटर में यूनिट होगी उसी के हिसाब से बिल आएगा ज्यादा नही काट सकता. लेकिन यदि मीटर में कोई खराबी है तो आपको मीटर चेंज करवाना होगा ये जिम्मेदारी आपकी है और मीटर ख़राब होने की स्थिति में ज्यादा बिल आएगा सामान्य बिल की तुलना में .
Bro Aap ne Bahut Acchey se Jankari di hai . Dhanyawad
Bahut bahut dhanyvad gopal g
Hello sir,bina bijli bill ke account number aur consumer number kaese Jane ?