इमरजेंसी लोन कैसे लें? योग्यता, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया | Emergency loan kaise le

Emergency loan kaise le: हमें पैसों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। अब यदि हमारे पास पैसा है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। कई बार यह देखने में आता है कि परिवार में किसी की दुर्घटना हो जाती है या किसी अन्य कारण से हमें पैसों की जरुरत पड़ जाती है। उस स्थिति में हमें एकदम से पैसों को लिए जाने की आवश्यकता होती है और उसके लिए हम लोन लेते (Mujhe turant loan chahiye) हैं।

अब आपने कई तरह के लोन के नाम सुन रखे होंगे जैसे कि पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, व्हीकल लोन इत्यादि। ऐसे में जो लोन एकदम से लिया जाता है तो उसे हम इमरजेंसी लोन के नाम से जानते हैं। आमतौर पर यह लोन मेडिकल के लिए लिया जाता है। वह इसलिए क्योंकि यह जरुरी नहीं है कि हम में से हर किसी ने अपना बीमा करवाया हो और बीमा भी हर चीज़ का करवाया हुआ हो। ऐसे में भगवान ना करे लेकिन यदि कोई दुर्घटना हो जाती है या कुछ अनहोनी हो जाती है तो पैसों की जरुरत पड़ती ही (Emergency loan kaise milega) है।

ऐसे में यदि आपको भी इमरजेंसी लोन की जरुरत पड़ गयी है और आप उसके लिए विकल्प खोज रहे हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही बात करने वाले हैं। आज के इस लेख में आपको इमरजेंसी लोन लेने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है और वह आप किस तरह से हासिल कर सकते हैं, उसके बारे में जानने को मिलेगा। तो आइये जाने किस तरह से आप अपने लिए इमरजेंसी लोन ले सकते (Emergency loan in Hindi) हैं।

Contents show

इमरजेंसी लोन कैसे लें? (Emergency loan kaise le)

इमरजेंसी लोन की जरुरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। एक तरह से यदि हम सामान्य व स्पष्ट भाषा में समझाना चाहें तो इसे व्यक्ति को एकदम से अधिक पैसों की जरुरत पड़ना कह सकते हैं। वैसे तो हम सभी योजना के तहत चलते हैं और उसी के हिसाब से ही खर्च करते हैं या लोन के लिए आवेदन करते हैं। जैसे कोई अपनी शिक्षा के लिए लोन लेता है तो कोई पिता अपनी बेटी के विवाह के लोए लोन लेता है तो कोई घर बनाने के लिए लोन लेता है तो कोई नयी गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेता (Emergency loan kaise milta hai) है।

Emergency loan kaise le

अब यह परिस्थिति हमेशा एक जैसी ही नहीं रहती है और व्यक्ति को कभी भी दुर्लभ या विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर इमरजेंसी लोन लेने की जरुरत मेडिकल के क्षेत्र में पड़ती है क्योंकि कब किसके साथ कैसी अनहोनी हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में उसे एकदम से अधिक पैसों की जरुरत होती है और उसे ही हम इमरजेंसी लोन के नाम से जानते (Emergency loan kaise liya jata hai) हैं।

ऐसे में यदि आपको किसी कारणवश इमरजेंसी लोन की जरुरत पड़ गयी है तो आज हम आपको इमरजेंसी लोन के लिए क्या कुछ तरीके होते हैं और उसके लिए आप कहाँ से और किस तरह से आवेदन कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देंगे। तो आइये सबसे पहले जानते हैं आप कहाँ कहाँ से इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर सकते (Urgent loan kaise le) हैं।

अपने बैंक से इमरजेंसी लोन लें

यदि आपको एकदम से पैसों की आवश्यकता पड़ ही गयी है तो उसके लिए आपको सबसे जल्दी और सही तरीके से लोन जहाँ से मिल सकता है, वह आपका अपना खुद का बैंक होता है। आज के समय में हम में से हर किसी का अपना पर्सनल बैंक खाता होता है और हम कई वर्षों से उसका उपयोग करते आ रहे होते हैं। ऐसे में आपका भी किसी ना किसी बैंक में खाता होगा या एक से अधिक बैंकों में खाता (Emergency me loan kaise le) होगा।

ऐसे में आपका जिस भी बैंक में सबसे पुराना खाता है, आप तुरंत उनकी शाखा में जाएं और उन्हें अपनी सब जानकारी दें। आप वहां के अधिकारी से इमरजेंसी लोन लेने की अनुमति मांगे। अब आपसे संबंधित हरेक जानकारी और मुख्य तौर पर वित्तीय जानकारी आपके उस बैंक के पास पहले से ही होगी तो पेपर वर्क ना के बराबर होगा। ऐसे में आपको सही और उचित ब्याज दर पर इमरजेंसी लोन मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होगी।

क्रेडिट कार्ड के जरिये इमरजेंसी लोन लें 

आज के समय में तो लोगों के पास अपना खुद का क्रेडिट कार्ड भी होता है। अब किसी के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग होती है तो किसी की अलग। कोई इसमें अधिकतम 50 हज़ार तक ही खर्च कर सकता है तो कोई 5 लाख तक का खर्चा भी कर सकता है। ऐसे में यदि आपको भी इमरजेंसी लोन की जरुरत है तो आप अपने इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी की अनुमति लेने की भी जरुरत नहीं है।

हालाँकि इसके बाद आपको एक महीने के अंदर अंदर उस राशि का भुगतान कर देना होगा और उस पर मामूली ब्याज देना होगा। वहीं यदि आप कुछ कुछ समय में उस राशि का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको अधिक ब्याज देना होगा। इसके लिए आपको पहले से ही अपने बैंक के साथ इसको लेकर बातचीत कर लेनी चाहिए ताकि बाद में चलकर कोई दिक्कत ना होने पाए।

फाइनेंस का काम करने वालों से इमरजेंसी लोन लें 

आपके शहर में कई ऐसे लोग होंगे जो फाइनेंस से जुड़ा हुआ काम करते होंगे। फाइनेंस से जुड़ा हुआ काम होता है बड़े व्यापारी या धनी व्यक्ति के द्वारा अन्य जरुरत मंद लोगों को उचित ब्याज दरों पर पैसा दिया जाना। अब यह पैसा कितना भी हो सकता है और उसकी ब्याज दर भी बाजार के भाव के अनुसार ही तय होती है। ऐसे में आप अपने यहाँ फाइनेंस का काम करने वालों से इसके बारे में संपर्क साध सकते हैं।

अब यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके शहर में इमरजेंसी लोन देने के लिए कितनी ब्याज दर निर्धारित की गयी है या सामने वाला व्यक्ति कैसा है। इसी के साथ ही आपको इमरजेंसी लोन के तौर पर कितना पैसा चाहिए और आप कितने समय में उसका भुगतान कर सकते हैं इत्यादि। इन सभी के आधार पर ही आपको अपने यहाँ के फाइनेंस का बिज़नेस करने वाले व्यक्ति से इमरजेंसी लोन मिल सकता है।

गोल्ड लोन से इमरजेंसी लोन लें 

बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है लेकिन आप अपने पास पड़े सोने के माध्यम से भी इमरजेंसी लोन को प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि हम उन्हें सोना बेचकर इमरजेंसी लोन लेने का कह रहे हैं। अरे जब आप अपना सोना बेच ही देंगे तो फिर इमरजेंसी लोन लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि तब तो आपके हाथ में ही खुद का पैसा आ जाएगा। यहाँ हम सोने को बेचने का नहीं बल्कि उसे गिरवी रखने का प्रस्ताव दे रहे हैं।

इसे गोल्ड लोन भी कहा जाता है जिसके माध्यम से आप इमरजेंसी लोन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यहाँ के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से संपर्क करना होगा जो लोगों का सोना गिरवी रखकर उन्हें इमरजेंसी लोन देता है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आपको जल्द से जल्द इमरजेंसी लोन मिल जाएगा और इसमें कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

संपत्ति के दस्तावेज गिरवी रखकर इमरजेंसी लोन लें 

अब यदि आपके पास सोना नहीं है और फिर भी आपको इमरजेंसी लोन चाहिए तो आप अपनी संपत्ति के कागजात गिरवी रखकर भी इमरजेंसी लोन को प्राप्त कर सकते हैं। आपके नाम पर कोई ना कोई जमीन तो होगी ही होगी और उस जमीन के कागजात भी आपके पास होंगे। ऐसे में बहुत से बैंक या NBFC संस्थाएं ऐसी है जो लोगों को उनकी जमीन के कागजात गिरवी रखने के बदले में इमरजेंसी लोन की सुविधा देती है।

अब आप इसमें इस बात का ध्यान रखें कि वह जमीन या घर आपके नाम पर ही होना चाहिए। आप किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर इमरजेंसी लोन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। सोने की तरह ही जमीन के कागजात पर भी इमरजेंसी लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

ओवरड्राफ्ट से इमरजेंसी लोन लें 

यह विकल्प पहले वाले विकल्प के जैसा ही है जिसमें आपका बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपका बैंक में बचत खाता है तो वहां पर आप इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन करें। बैंक आपकी गतिविधि व स्थिति को देखकर आपको आपके बचत खाते में उपलब्ध राशि से ज्यादा राशि को निकालने की सुविधा प्रदान करता है और इसी कारण इसका नाम ओवरड्राफ्ट रखा गया है।

उदाहरण के तौर पर यदि आपके बचत खाते में 10 हज़ार की राशि जमा है तो बैंक आपको 50 हज़ार तक की राशि को निकालने की अनुमति प्रदान करता है। हालाँकि आपको एक निश्चित सीमा के भीतर इस राशि को ब्याज सहित बैंक को वापस भी देना होता है।

किसी जानकार से इमरजेंसी लोन लें 

यदि ऊपर के दिए सभी विकल्प काम नहीं आते हैं तो फिर आपको अपने संपर्कों से सहयोग लेना होगा। आपके कई जानकार ऐसे होंगे जिनके पास धन की कमी नहीं होगी या उनके पास अच्छा खासा पैसा होगा। तो आप उनसे भी संपर्क साध सकते हैं और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं। जरुरत पड़ने पर अपने ही अपनों के काम आते हैं लेकिन आप उन्हें बताएं कि आप उनका पैसा ब्याज सहित उन्हें वापस कर (Can I get an emergency loan in Hindi) देंगे।

इसके लिए आप अपने रिश्तेदारों या किसी मित्र से संपर्क साध सकते हैं। या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी संपर्क कर सकते हैं जो फाइनेंस का काम करता हो और वह आपका परिचित भी हो। इससे आपको इमरजेंसी लोन मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने परिचित को इमरजेंसी लोन देने में हिचकेगा (Emergency loan lene ke liye kya karna padega) नहीं।

इमरजेंसी लोन लेने के लिए पात्रता

वैसे तो इसमें पात्रता को लेकर कोई ज्यादा मापदंड नहीं होते हैं क्योंकि बहुत बार ऐसा भी देखा जाता है कि जिस व्यक्ति ने आज तक कोई लोन ही नहीं लिया है, उसे भी इमरजेंसी लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है। अब इसमें यह देखा जाएगा कि आप कहां से इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं क्योंकि उसी के आधार पर ही आपको पात्रता संबंधित शर्तों का पालन करना होगा।

अब यदि आप बैंक या किसी वित्तीय संस्था से इमरजेंसी लोन लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसी के साथ ही आपका पैन कार्ड भी बना हुआ होना चाहिए क्योंकि इनके बिना ये आधिकारिक संस्थाएं आपको लोन नहीं (Emergency loan requirements in Hindi) देंगी। वहीं यदि आप फाइनेंस का बिज़नेस करने वाले या ऐसे ही किसी व्यक्ति से इमरजेंसी लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो वह समझौता केवल और केवल विश्वास या डर के आधार पर तय होगा।

इमरजेंसी लोन के लिए दस्तावेज (Emergency loan lene ke liye kya kya documents chahiye)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आपको इमरजेंसी लोन लेना है तो यह आप कहाँ से ले रहे हैं, उस पर ही संपूर्ण कार्यप्रणाली निर्भर करती है। ऐसे में यदि आप आधिकारिक संस्था या बैंक से इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता इत्यादि सभी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा। वहीं यदि आप अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर इमरजेंसी लोन लेने जा रहे हैं तो उस स्थिति में तो स्वाभाविक तौर पर संपत्ति के कागजात ही दस्तावेज के तौर पर देने होंगे।

सोने को गिरवी रखा जा रहा है तो शायद किसी भी तरह के कागजात को देने की जरुरत नहीं होती है। वहीं यदि आप किसी जानकार से इमरजेंसी लोन ले रहे हैं तो वह तो पूर्ण रूप से विश्वास पर किया गया समझौता ही होता है। ऐसे में यह पूर्ण रूप से आप पर और इमरजेंसी लोन देने वाले व्यक्ति या संस्था पर निर्भर करता है कि वह आपसे किन किन डाक्यूमेंट्स को दिखाने के लिए कहता है।

इमरजेंसी लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें?

सबसे पहले तो आपको अपनी स्थिति को समझना होगा और यह देखना होगा कि आखिरकार किस चीज़ के लिए आपको एकदम से पैसा चाहिए। अब बहुत से लोग बिना कुछ सोचे समझे ही इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर देते हैं और फिर बाद में जाकर उन्हें इस बात का दुःख होता है कि उन्होंने इमरजेंसी लोन लिया ही क्यों। ऐसे में आप स्थिति का सही से आंकलन करें और देखें कि कहाँ से बिना इमरजेंसी लोन लिए काम चल सकता है।

क्या आपके पास इतना पैसा पड़ा है कि काम चल जाएगा। वहीं कुछ पैसे का इन्तेजाम हो जाए और कुछ पैसा आप किसी से उधार के रूप में भी ले सकते हैं। फिर भी यदि आपको इमरजेंसी लोन लेने की जरुरत महसूस होती है तो आप ऊपर बताये गए किसी भी तरीके का पालन करते हुए इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं। यदि आपको बैंक से लोन लेना है तो हर बैंक की आवेदन प्रक्रिया अलग होती है। आपको उनकी प्रक्रिया के अनुसार ही चलना होगा और तब जाकर आपको इमरजेंसी लोन मिलेगा।

वहीं यदि आप किसी व्यक्ति विशेष या फाइनेंस का काम करने वाली संस्था या समूह से लोन लेने जा रहे हैं तो वहां तो आपको उनसे जाकर निजी बातचीत ही करनी होगी। फिर वे लोग आपकी स्थिति के अनुसार ही उचित ब्याज दर पर आपको इमरजेंसी लोन दे देंगे। तो इसकी प्रक्रिया आपके द्वारा चुने गए विकल्प पर निर्भर करने वाली है।

इमरजेंसी लोन में ब्याज कितना लगेगा?

यह सबसे जरुरी बात है क्योंकि आपको इमरजेंसी लोन के तहत पैसा तो मिल जाएगा। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में इमरजेंसी लोन या अन्य कोई भी लोन देने के लिए हजारों लोग तैयार बैठे हैं। अब बैठे बिठाए किसी को ब्याज मिल रहा है तो यह किसे ही बुरा लगेगा। किन्तु यहाँ आप यह भी जान लें कि अन्य लोन की तुलना में इमरजेंसी लोन पर लगने वाला ब्याज दर ज्यादा होता है। वह इसलिए क्योंकि यह आपको त्वरित रूप से मिला हुआ लोन होता है।

अब इस दुनिया में लोगों की मज़बूरी का फायदा उठाना कौन नहीं चाहता है। ऐसे में जो भी व्यक्ति एकदम से पैसों की माँग करता है तो अवश्य ही उससे ब्याज भी अधिक ही माँगा जाता है। सामान्य तौर पर इमरजेंसी लोन पर लगने वाले ब्याज की दर 10 से 20 प्रतिशत के आसपास की होती है।

इमरजेंसी लोन कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: इमरजेंसी लोन लेने के लिए क्या करें?

उत्तर: इमरजेंसी लोन लेने के लिए आप अपने बैंक जाकर संपर्क कर सकते हो और वहां से इमरजेंसी लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो।

प्रश्न: तत्काल लोन कैसे मिलता है?

उत्तर: तत्काल लोन के लिए आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हो पर ध्यान रहे कि आपको पूरी रकम को क्रेडिट कार्ड को एक महीने में वापिस चुकाना होगा।

प्रश्न: तुरंत लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

उत्तर: तुरंत लोन लेने के लिए आप ओवरड्राफ्ट से इमरजेंसी लोन ले सकते हो।

प्रश्न: इमरजेंसी लोन कैसे लें?

उत्तर: इमरजेंसी लोन लेने के लिए आप फाइनेंस का काम करने वालों से संपर्क कर उनसे लोन की मांग कर सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर आपको कभी इमरजेंसी लोन लेना हुआ तो वह आप कैसे और कहां से ले सकते हो। साथ ही आपने जाना कि इमरजेंसी लोन लेने के लिए पात्रता क्या है और दस्तावेज क्या चाहिए इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी एकत्रित करने के लिए आप यहां आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment